यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 18 नवंबर 2012

कम उम्र में गंजेपन के कुछ प्रमुख कारण - उपाय

आजकल कम उम्र में ही युवाओं के बाल तेजी से झडऩे की समस्या अब आम हो चली है। झड़े हुए बालों की जगह नए बाल नहीं आ पाते हैं। इसी कारण कई लोग गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। बाल झड़ने का मुख्य कारण रोमकुप का बंद होकर सिर की त्वचा सपाट हो जाना है। वैसे बाल गिरने का कोई विशेष कारण नहीं होता हैं लेकिन रक्त विकार, किसी विष का सेवन कर लेने, उपदंश (गर्मी), दाद, एक्जिमा आदि कम उम्र में गंजेपन के कुछ प्रमुख कारण माने गए हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जो बहुत कारगर सिद्ध हुए हैं।

हरे धनिए का लेप लगाने से बाल आने लगते हैं।

केले के गूदे को नींबू के रस में पीस लें और लगाएं, इससे लाभ होता है।

अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर होता है।

नमक का अधिक सेवन करने से गंजापन आ जाता है। पिसा हुआ नमक, काली मिर्च एक-एक चम्मच और नारियल का तेल पांच चम्मच मिलाकर लगाने से बाल आने लगते हैं।

अगर किसी जगह से बाल उड़ जाए तो गंजेपन वाली जगह पर नींबू रगड़ते रहने से बाल दुबारा आने लगते हैं।

प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल आने लगते हैं।

बालों में नीम का तेल लगाने से भी राहत मिलती है।

लहसुन का खाने में अधिक प्रयोग करें।

उड़द की दाल उबाल कर पीस लें और सोते समय सिर पर लेप लगाएं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya