यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 22 नवंबर 2011

सोच रहा हूँ मैं भी नेता बन जाऊं,

सोच रहा हूँ मैं भी नेता बन जाऊं,
मंच पर खड़े होकर सबको बेवकूफ बनाऊं,
अगर भूले से जीत गया ,
समझो फिर तो देश गया,
खूब ही मौज उड़ाऊंगा,
रिश्वत भी जमकर खाऊंगा,
सांसद निधि का क्या सोचना है,
वो तो माल ही अपना है,
शुरु करूँगा बड़ी बड़ी योजनायें,
सब खाएं और सबसे ज्यादा मुझको खिलाएं,
एक बार के कार्यकाल में ,
जिन्दगी भर रहूँगा भौकाल में,
नहीं होगा कोई मेरा सानी,
पलक झपकते ही बन जाऊंगा अम्बानी,
जनता से मुझको क्या मतलब,
दिखाऊंगा एक से एक करतब,
ख़बरों में रोज मैं आऊंगा ,
झूठे इल्जाम लगाऊंगा,
होगा सब तरफ मेरा ही चर्चा,
लाखों में होगा मेरा रोज का खर्चा,
पर देखता हूँ जब फूटपाथ पर पड़े बच्चे को,
भूख से बिलखते देश के भविष्य को ,
चूर चूर हो जाता है नेता बनने का सपना,
लूटता है जो देश को बोलकर अपना,
गरीब पिसता रहता है राजनीति के खेल में,
नेता मौज उड़ाते है कभी संसद में कभी जेल में,
क्या मैं ईमानदार नेता बन पाऊंगा,
क्या देश की सच्ची सेवा कर पाउँगा,
अरे मैं कुछ भूल रहा हूँ,
हाँ सुन लो सब मैं पूछ रहा हूँ,
क्या कोई पार्टी देशभक्त को टिकट देगी?
और दे भी दी तो जनता भी क्या ईमानदार को वोट देगी? ........ दिव्येन्द्र कुमार


नोट : इस ब्लॉग पर प्रस्तुत लेख या चित्र आदि में से कई संकलित किये हुए हैं यदि किसी लेख या चित्र में किसी को आपत्ति है तो कृपया मुझे अवगत करावे इस ब्लॉग से वह चित्र या लेख हटा दिया जायेगा. इस ब्लॉग का उद्देश्य सिर्फ सुचना एवं ज्ञान का प्रसार करना है

रविवार, 20 नवंबर 2011

दिन की शुरुआत करें इस विष्णु मंत्र से..पैसों से भरी रहेगी जेब व तिजोरी

परिवार, व्यवसाय हो या कार्यक्षेत्र, मुखिया के रूप में जिम्मेदारियों का वहन करते वक्त कार्य कुशलता, अच्छे व्यवहार, बोल व विचारों के साथ सबसे महत्वपूर्ण होता है धन का सही प्रबंधन। इसमें की गई किसी भी प्रकार की कोताही परिवार को बिखरने, व्यवसाय को चौपट करने या कार्यक्षेत्र में अपयश का कारण बनती है।

यही कारण है कि हर इंसान पारिवारिक  या व्यावसायिक तरक्की के लिए आर्थिक रूप से मजबूत बने रहने की कोशिश व कामना करता है। ऐसे ही प्रयासों में धार्मिक उपाय भी अपनाए जाते हैं।

शास्त्रों में धन संपन्न बने रहने के लिए ही जगत पालक व लक्ष्मीपति भगवान विष्णु की उपासना बहुत ही मंगलकारी व कामनासिद्धि करने वाली मानी गई है। विशेष रूप से आर्थिक दुर्दशा से बचने के लिए ज्ञानशक्ति रूप वेदों में बताया गया एक मंत्र बहुत ही प्रभावी माना गया है।

मान्यता है कि यह वेद मंत्र सुबह विष्णु की पूजा के साथ बोलने पर तमाम आर्थिक कष्ट दूर करता है। कर्ज, रोजगार या आजीविका के अभाव से भी मुक्ति मिलती है। जानते हैं यह मंत्र विशेष -

- प्रात: स्नान के बाद देवालय या वैष्णव मंदिर में भगवान विष्णु को पंचामृत (दूध, दही, शहद, शक्कर व घी का मिश्रण) या जल से स्नान कराएं। बाद केसरिया चंदन, पीले फूल, पीले वस्त्र, तुलसी के पत्तो की माला या मंजरी के साथ दूध की बनी मिठाई का भोग लगाएं।

- पूजा के बाद पीले आसन पर बैठ दीप जलाकर तुलसी के दानों की माला से नीचे लिखे मंत्र का स्मरण धन संपन्नता व दरिद्रता से मुक्ति की कामना से यथासंभव 108 या विषम संख्याओं जैसे 11, 21 बार करें -

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।

इस मंत्र का उच्चारण न आने पर इस नीचे बताए सरल शब्दों में अर्थ से पवित्र भावों के साथ प्रार्थना कर सकते हैं -

हे लक्ष्मी के स्वामी, आप सबसे बड़े दाता हैं। आपकी कृपा से धन्य भक्तों ने कहा है कि पूरे संसार में सारी कोशिशों में असफलता से निराश प्राणी जब आपसे याचना करे तो आप उस पर कृपा कर हर आर्थिक पीड़ा का अंत कर उसे संपन्न कर देते हैं। हे परमेश्वर, मुझे भी आर्थिक कष्टों से छुटकारा दें।

- मंत्र जप या प्रार्थना के बाद धूप, दीप व कर्पूर से विष्णु आरती करें। बुद्धि की शुद्धि के साथ चंदन मस्तक पर लगाएं, चरणामृत व प्रसाद ग्रहण करें।



नोट : इस ब्लॉग पर प्रस्तुत लेख या चित्र आदि में से कई संकलित किये हुए हैं यदि किसी लेख या चित्र में किसी को आपत्ति है तो कृपया मुझे अवगत करावे इस ब्लॉग से वह चित्र या लेख हटा दिया जायेगा. इस ब्लॉग का उद्देश्य सिर्फ सुचना एवं ज्ञान का प्रसार करना है

function disabled

Old Post from Sanwariya