यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 21 जून 2020

आखिर क्या हुआ LAC पर और क्या हो सकता है?

आखिर क्या हुआ LAC पर और क्या हो सकता है?

#क्या_हुआ_था_गलवान_घाटी_में?

12 बिहार रेजिमेंट के कर्नल,एक जेसीओ और एक सूबेदार के साथ चीनी खेमे को ये संदेश देने गए कि आप हमारे भू भाग पर हो, और #आपको_वापस_जाना_होगा। इस पर चीन और भारत के अग्रिम पंक्ति के बीच बातचीत का दौर चलते चलते अचानक चीनी खेमा उग्र हो कर कर्नल साहब पर नुकीले खील लगे बेस बैट और रॉड से हमला कर देता है। कर्नल साहब बुरी तरह घायल होते हैं। अपने कर्नल को घायल होता देख उनका जेसीओ और सूबेदार सामने आता है, और उनके माथे और पेट पर नुकीले कीलों वाले बेस बैट और लोहे के पंचों से हमला कर के उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया जाता है। पीछे आ रही भारतीय जवानों के पेट्रोलिंग पार्टी के ट्रक के ऊपर बड़ी चट्टान गिरा कर उनके वाहन को घाटी के नीचे नदी में गिरा दिया जाता है। उस ट्रक में 17 जवान मौजूद थे। अंजाम आप कल्पना कर लीजिये। दरबारी मीडिया ये सब सच कभी बताती नहीं,और कई बार सरकार कुछ जरूरी प्रोटोकॉल के वजह से इन सब खबरों को सामने नहीं लाता।

#सीन_नम्बर_2

इस घटना के तुरंत बाद पीछे आने वाली भारतीय फौज की 12th Bihar Regiment और Punjab Battalion की एक बड़ी टुकड़ी ने #रिइंफोर्समेंट किया। बिहार रेजिमेंट के कर्नल गम्भीर रूप से घायल है सुनकर बिहार रेजिमेंट के जवान आंदोलित हो उठे, साथ में पंजाब रेजिमेंट (पंजाब रेजिमेंट का मतलब सिख रेजिमेंट नहीं है) भी थे। फिर क्या था, चीनियों के तंबू और टेंट पर पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने #आग_लगाना_शुरू_किया, और जैसे ही #क़ौमग्रेस_के_यार_चीनी_छुछुन्दर बाहर निकलते बिहार रेजिमेंट के खूंखार बिहारी जवान, "#बजरंगबली_की_जय" बोल कर गर्दन धड़ से अलग करते। पीछे से पंजाब रेजिमेंट के जवान #जो_बोले_सो_निहाल, #सत_श्री_अकाल" की युद्ध उदघोष कर बदस्तूर अपनी कार्यवाही जारी रखते रहे। 

उसके बाद 
देखते ही देखते भारतीय जवान 112, जी हां 112 चीनियों को मौत के घाट उतार चुकी थी। भारत के सिर्फ 3 फौजी (अफसर सहित) देश पर न्योछावर हुए, बाकी 17 जवान दुर्घटना के शिकार हुए। कुल 20 अमूल्य प्राण न्योछावर हुए।

#क्या_किया_चीन_ने??

चीन ने बीजिंग के सारे मिलिट्री हस्पतालों को रातों रात खाली करवाया। डेढ़ दिन लगातार लाशें जली। #डेढ़_दिन ??? #चीन_के_पालतू_कुत्ते और #भारत_के_रंडीटीवी_टाइप एक न्यूज चैनल जिसका नाम #ग्लोबल_टाइम्स है, ने लिखा कि चीन को बेहद "#भारी_नुकसान" हुआ। अब ये भारी नुकसान क्या था ? चीन ने स्वीकार किया कि उनके 43 जवान मारे गए, अगर चीन 43 जवानों के मरने की पुष्टि करता है तो आप 43X4 कर लीजिएगा। चीन जैसा देश #डरपोक और #दब्बू,  आंकड़े ऐसे ही बताया करता है। वैसे भी 43 शव उठाने के लिए 47 हेलीकॉप्टर नहीं भेजना पड़ता है।

#एक_बात_और

चीन 1970 से One Child की policy चलाता आया है। फलस्वरूप चीन में जो #लौंडे_भूले_भटके_पैदा_होते_हैं, अपने देश के #पप्पू_जैसे, वो बेहद ऐशोआराम और लाड़ प्यार में पल कर बड़े होते हैं। काम-धाम न मिलने से चीन की #फर्जी_आर्मी में आ कर ऐश करते हैं। और जब वास्तविक जंग हो तो "बिहार रेजिमेंट" टाइप प्रॉफेशनल किलर को सामने देख #कपड़ों_पर_हग_देते_हैं। कमोबेश चीन की पूरी आर्मी #पिछले_45_साल_से_कोई_जंग_न_लड़_सकी। वहीं आप हिंदुस्तान की फौज का मेरिट रिकॉर्ड जानते हैं। बेवजह इंडियन आर्मी के बहादुरी के किस्से नहीं सुनाऊंगा, क्योंकि इंडियन आर्मी का एक पर्यायवाची शब्द "#बहादुर" ही है। यकीन न हो तो ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनक़री खोल लीजिएगा। आगे बढें?? चलिए फिर गंतव्य से आगे।

अगर युद्ध पर आया चीन!

भारत के साथ कूटनीतिक मोर्चे पर, रूस, अमेरिका, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, ताइवान, फिलीपींस, इंडोनेशिया,विएतनाम, अफ़ग़ानिस्तान, कजाकिस्तान, और सबसे बढ़ कर इज़राइल (जो ये कहता है कि भारत पर हमला करने से पहले हमसे लड़ना होगा) साथ होंगे। भारत, रूस, अमेरिका और जापान मिल कर साउथ चीन कॉरीडोर को ब्लॉक कर देंगे। और फिर शुरू होगा "विशुद्ध भारतीय प्रहार" कैसा होगा ये ??

भारत सिर्फ अपने दो हथियारों से लड़ेगा। 3700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला #ब्रम्होस मिसाइल, जिसकी काट दुनिया के किसी दूसरे देश के पास नहीं, यहां तक कि अमेरिका के पास भी नहीं। जो मैक 7 की रफ्तार से चलता है। जिसे खुली आँखों से देखना भी संभव नहीं, न दुनिया का कोई रडार इसे पकड़ सकता है। लो एल्टीट्यूड पर उड़ने वाला ये मिसाइल बेहद घातक और बदनाम है।इस मिसाइल को नज़र पर कोई इस ग्रह का प्राणी रख ही नहीं सकता। आगे आप समझदार हैं।

दूसरा हथियार!

भारत एक ऐसा शांत और चमत्कारी देश है, जिनके अभिनव हथियार और उनकी मारक क्षमता को कोई आंकलन कर ही नही सकता। काली 5000 और काली 10000 एक चमत्कार ही हैं, जिसे भारत के अलावा कोई दूसरा देश जानता भी नहीं। अवाक्स और ए एन 32 श्रेणी के विमानों पर इनकी त्वरित तैनाती हो सकती है। सेकंड के 10वें भाग में काली क्या कहर मचा सकती है ये पाकिस्तान ने 2012 अप्रेल को देख लिया है।मैं इस हथियार के बारे में ज़्यादा कुछ बोलना उचित नहीं समझता। आप खुद शोध और रिसर्च कीजिये, गूगल बाबा के द्वारा।

#क्या_करेगा_ब्रम्होस

चीन जब तक सोच विचार करेगा तब तक उसके सैकड़ों शहर ब्रम्होस लील चुका होगा। ब्रम्होस दुनिया का एकमात्र ऐसा मिसाइल सिस्टम है जो "#Fire_And_Forget" पद्धति पर काम करता है।पहला ब्रम्होस मिसाइल लांच करने के लिए 3 मिनट लगते हैं। और उसके बाद लगातार 20 ब्रम्होस मिसाइल हर 3 सेकंड में आकाशीय बिजली की गति से हमला करते हैं। पहले जो ब्रम्होस मिसाइल बनी थी वो 3000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 290 किलोमीटर तक मार करती थीं अब जो ब्रम्होस मिसाइल में डीआरडीओ ने फेरबदल किया है तो वो लगभग 470 किलोमीटर की दूरी और लगभग 3700 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से मार कर सकती है। और ये मार नभ, जल या स्थल कहीं से भी हो सकती है।

क्या हो अगर चीन परमाणु बम दागने की सोचे??

चीन जैसा दब्बू राष्ट्र अव्वल तो ऐसा करेगा नहीं, और अगर करने की योजना भी बनाये तो परमाणु बम लांच होने के पहले 25 मिनट का एक चार्जिंग सेशन होता है,जिसमें अपरम्पार धुंआ और रोशनी निकलती है। और इसे पकड़ने के लिए अंतरिक्ष में भारतीय शूरवीर #सेटेलाइट पहले से ही मौजूद है जो अग्नि और ब्रम्होस टाइप के मिसाइल सिस्टम को फारवर्ड कर देंगे। और फिर क्या करेगा भारत ये मुझे अपने किसी मित्र को समझाना नहीं पढ़ेगा।

#अंततः

ये हम नव युवाओं का भारत है, सशक्त प्रधानमंत्री मोदी का भारत है। 1962 का नहीं 2020 का भारत है। भारत को किसी भी तरह किसी भी क्षेत्र में कम आंकना विश्व समुदाय की भारी भूल होगी। 2020 के खत्म होते होते निश्चित तौर पर विश्व समुदाय को और हमारे घर में बैठे कुछ "#भटके" हुए को इसका एहसास हो जाएगा।

शनिवार, 13 जून 2020

रामायण महाभारत का प्रभाव कोरोना के संदर्भ में

*जिसने भी इसे लिखा उसे साष्टांग दंडवत*


पत्नी ने पतिदेव को आवाज़ लगाई.... "यह क्या ! आप यहां बालकनी में अकेले - अकेले *'क्वारंटाईन'* हुए खड़े हैं और एक मै हूं जो आपको ढूंढने के लिए हर कमरे में *स्क्रीनिंग* करवा रही हूं। पहले ड्राइंग रूम में ढूंढा, लेकिन टेस्ट में आप *'नेगेटिव'* निकले। डायनिंग रूम में भी रिज़ल्ट नेगेटिव ही था, फिर बेडरूम और किचन तक की *'स्क्रीनिंग'* करवाई तब जाकर आप इस बालकनी में *'पॉजिटिव'* निकले हैं । घर में इतना काम पड़ा है और आप यहां बालकनी की शुद्ध हवा से अपनी *'इम्यूनिटी'* बढ़ाने में लगे है  ! कहीं आप फिर से आस-पड़ोस वाली सुंदरियों के सौंदर्य से *संक्रमित* होकर तो यहां नहीं खड़े हैं ? याद है ना कि मै आपको पहले भी उनसे *सोशल डिस्टेंसिंग* मेनटेन करने की चेतावनी जारी कर चुकी हूं और आप है कि उन सौंदर्य युक्त *वायरसों* से मुक्त नहीं हो पा रहे है ? यदि वे सब ब्यूटी क्वीन है तो मै भी किसी *हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन* से कम नहीं हूं। सच- सच बताओ कि इस *इम्यूनिटी* के बहाने से कहीं महिलाओं की *कम्युनिटी* में आप दिलों का *ट्रांसमिशन* तो नहीं बढ़ा रहे हो ना ? याद रखना कि यदि मेरा शक एक *कनफर्म्ड केस* निकला तो इसी बालकनी में लॉक लगाकर आपको जिंदगी भर के लिए घर के अंदर *लॉकडाउन* कर दूंगी।

अच्छा चलो, अब कुछ काम की बात। बर्तनों को मैंने *'सेनेटाईज'* कर दिया है, किन्तु कपड़ों के ढेर का *सेनेटाईजेशन* अभी बाकी है। जल्द ही आटा गूंदने से लेकर सब्जी काटने तक के कई *'प्रकरण'* भी सामने आने वाले है। इससे पहले कि सारे काम एक साथ पेंडिंग होकर किसी *महामारी* का रूप ले लें, आप एहतियात बरतते हुए अपनी इच्छाओं को *मास्क* से ढक कर यह बालकनी छोड़ो और सारे काम निबटाना शुरू कर दो। घर की सफाई की स्थिति भी कोई बहुत अच्छी नहीं है। धूलकणों के आधार पर सिर्फ ड्राइंग रूम ही *ग्रीन जोन* में दिखाई देता है, बाकी बेडरूम *ऑरेंज जोन* तो डायनिंग रूम *रेड जोन* में बने हुए है। बाथरूम तो गंदगी का *हॉटस्पॉट* बन चुका है। इसकी दीवार की जिस दरार में से कॉकरोच निकल रहे हैं ,उसे मैंने पूरी तरह से *'सील'* कर दिया है। दवाई  तो डाली किन्तु *कॉकरोचों की मृत्यु दर*  बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। आपको ही कुछ करना पड़ेगा।

अरे हां ! सुना है आप संदिग्ध होकर भी अपनी *'हिस्ट्री'* छुपा रहे है ! मैं सब जानती हूं कि कल पूरी दोपहर किचन में बैठकर आलू के पराठे आपने ही उड़ाए थे। इसलिए आज से मैंने  किचन को दोपहर के समय में *'कंटेंटमेंट एरिया'* घोषित कर दिया है। शाम होने से पहले किचन में जाना पूर्णतया *'प्रतिबंधित'* है । रसोई बनाने से पहले घर के सभी सदस्यों का *'मास टेस्टिंग'* करके यह जरूर पूछ लेना कि शाम के खाने में उन्हें कौन-सा टेस्ट चाहिए, ताकि एक जैसी रसोई बन पाए। यदि मेरी बातें कुछ असर कर रही हो तो जल्दी से काम शुरू करो, वरना गुस्से में रूठकर यदि मैं *'सेल्फ आइसोलेशन'*  में चली गई तो तुम्हारे मनाने का कोई भी *'वैक्सीन'* काम नहीं करेगा।"

माइ डियर *करोनी* मुझे सब हिदायतें अच्छी तरह याद है, इसीलिए तो मैं तुम्हारी डांट *चुपचाप* सुन रहा हूं और *अनलोकन २* की राह देख रहा हूं।  प्रिये, मैं जानता हूं कि यह तुम्हारे गुस्से का *'इनक्यूबेशन पीरियड'* है, बाद में तो हालात और बेकाबू हो जाएंगे।" कहते हुए पतिदेव घर के काम निबटाने चले गए।

😃😄😄
😀😀😀

सोमवार, 8 जून 2020

फेसबुक अकाउंट हेक करना और किसी की भी निजी जानकारी को चुराना एक क्राइम है


ये जरुरी नही के आप जिसका अकाउंट हेक करने के बारे मे बात कर रहे हो उनका पासवर्ड इतना आशान हो और वो इतना टेकी बंदा ना हो ।
अगर मान के चले की उनको इतना ज्यादा टेकनोलोजी का ज्ञान नही है और वो आपके झांसे मे आ सकता है तो मे आपको 10 तरीके बता सकता हु जो हेकर फेसबुक अकाउंट हेक करने के लिये इस्तेमाल करते थे / है ।
फेसबुक अकाउंट हेक करना और किसी की भी निजी जानकारी को चुराना एक क्राइम है । मे आपको ये तरीके सिर्फ आपका ज्ञान बढाने के लिये बता रहा हु ।
Facebook ID Hack Karane Ke 10 Tarike
  • Phishing
  • Keylogging
  • Stealer’s
  • Session Hijacking
  • Sidejacking With Firesheep
  • Mobile Phone Hacking
  • DNS Spoofing
  • USB Hacking
  • 5 Minute Trick
How To Hack Facebook Account In Hindi
1) Phishing – फिशिंग से ID Kaise Hack करते है
Vector के द्वारा इस्तिमाल किया जानेवाला सब से Most Popular Attack Phishing है. जहा Different-Different Method का इस्तिमाल कर के Victim के किसी भी Social Networking साइट के Login Page को हैक किया जा सकता है
जैसे की अगर किसी Hacker को किसी User का Facebook Account ID Hack करना है तो वो Simple एक Facebook का Fake Login Page Create करेगा जिसे देखने से Same Facebook जैसे ही दिखेगा और उसे किसी Hosting के साथ Connect कर देगा
जिसका Web Address छोड़कर पूरा Home Page Facebook जैसे ही होगा अब Next वो हैकर जिस भी Victim का Facebook Account हैक करना चाहता है उसे वो किसी भी बहाने Fake Link भेज देगा
और जैसे ही Victim उस Fake Link पर Click करेगा वैसे ही उसके सामने Hacker का बनाया Fake Page दिखाई देगा जो पूरी तरह से Original Facebook जैसे ही दिखाई देता है और इसी धोके में आकर Victim हैकर के बनाये Fake पेज में Login लेता है
और जैसे ही Victim उस Fake Page में Login लेता है वैसे ही उस Victim का Real Facebook का Email और Password Hacker के पास चला जाता है
दोस्तों Phishing का इस्तिमाल केवल Facebook ID Hack करने के लिए नहीं तो Other Account भी हैक करने के लिए किये जाते है |
बहोत से User हमे पूछते है की क्या Phishing से केवल Facebook Id Hack कर सकते है तो नहीं दोस्तों आप Phishing Script से Gmail ,Tweeter,Instagram भी हैक कर सकते है
2) Keylogging – ID Kaise Hack करते है
किसी के भी Facebook Account का PasswordID Hack करने का सब से Easiest तरीका Keylogging है.
कभी-कभी की Keylogging इतनी खतरनाक हो सकती है कि कंप्यूटर के अच्छे ज्ञान वाले व्यक्ति भी इसमें धोका खा सकते है दोस्तों Keylogger एक Basically एक Small Program है
जिसे Victim के Computer या Laptop में Install किया जाता है जिस के बाद Targeted कंप्यूटर पर Victim जितने भी बार Keyboard पर Key Press करेगा उस Key के Record को यह Program Save कर लेगा
जैसे की मानलो हम ने आप के Computer में Keylogger Install कर रखा है और आप आपने समय के अनुसार उस Computer में Facebook Account में Login के लिए Email और Password टाइप करोगे तो उस Email और Password को यह Keylogger आपने Database में Text Format में Save कर लेगा तो इसी तरह यह Keylogging काम करता है
दोस्तों Keylogger के मदत से केवल Facebook ही नहीं तो Victim अपने Computer में जितने भी Account में Login लेगा उन सारे Account के ईमेल और Password का Report Keylogger आप को देगा तो इसीलिए यह Keylogging Method सब से आसान और खतरनाक है जिस से भी कोई इंसान इस्तिमाल कर के किसी का भी Facebook Hack कर सकता है
3) Stealer’s – Id Hack Kaise Karte Hai
दुनिआ में Almost 80% Percent लोग आपने Facebook Account ID का Passwords Browser में Store करते है क्यों की यह एक Fast तरीका है जिस से आप Quickly आपने Account में Login ले सकते है
पर कभी कभी यह तरीका आप के लिए बहोत Dangerous साबित हो सकता है क्यों की Stealer’s नाम का जो Program है उसे Specially Browser में Save किये Facebook Account का Password Capture करने के हिसाब से ही Design किया गया है
जिस से अगर Hacker को किसी भी Victim का Facebook ID Hack करना है तो वे सरल उसके Computer पर यह Stealer प्रोग्राम को Run कर देगा और अगर उस Victim ने अपने Browser में Facebook का Password Save कर के रखा है तो यह Stealer कुछ ही Second में Victim के Browser में Save Password को Capture कर के Hacker को दिखा देगा
4) Session Hijacking से Facebook Id Hack Karne Ka Tarika
दोस्तों अगर आप Https को छोड़ कर (HTTP )Non Secure तरीके से Log In or Sign Up तक पोहच रहे है तो आप के Facebook Account पर Session Hijacking का Attack हो सकता है
अब यह Session Hijacking होता क्या है उसके बारे में Short में बताने की कोशिश करते जैसे की अगर आप आपने Facebook Account में Login लेते हो और जब आप अपने Account में Enter करते हो तो वो आप का Session होता है
और जैसे की हम सभी को Cookie के बारे में पता ही है जो हमारे Browser के Password को Save कर के रखता है क्यों की अगर हम Next Time जभी अपने किसी भी Account में Login करे तो हमे बार -बार Password डालना ” ना ” पड़े
अब Session Hijacking में Hacker किसी भी Victim के Cookie वाले Session को Hijack करते है और उसके Account का Access खुद के पास ले ले ते है |
दोस्तों Session Hijacking Widely LAN, And WiFi Connections में किया जाता है जहा Multiple Computer एक ही Network में जुड़े रहते है जहा से आपने According किसी भी Computer को टारगेट बना कर उसके Cookie वाले Session को Hijack किया जाता है
5) Sidejacking With Firesheep से Facebook Id Hack Kaise Kare
2010 के आखिर में Sidejacking हमला आम हो गया था हालांकि यह अभी भी लोकप्रिय है। Firesheep का व्यापक रूप से Side Jacking हमलों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है
Firesheep केवल तभी काम करता है जब हमलावर (Attacker) और पीड़ित(Victim) एक ही WiFi Network पर होते है.
Sidejacking Attack को Basically Http Session Hijacking भी कहा जाता है पर इसका इस्तिमाल ज्यादातर एक ही WiFi के साथ जुड़े लोगों के Account Hack करने के लिए किया जा सकता है
6) Mobile Phone Hacking
Millions Of User’s मोबाइल पर Facebook का इस्तिमाल करते है यदि किसी Hacker को Victim के Facebook Account का Password पता करना है तो वो Direct Victim के Mobile को Hack कर लेगा
अब किसी के भी Mobile को हैक करने के बहोत सारे Method है जिस में से सबसे Popular Method का नाम Mobile Spy है जहा हैकर Victim के Mobile में एक Virus Install कर देता है
जिस के बाद Victim के Mobile का सारा Control उसे हैकर के पास चला जाता है . तो अगर आप को भी किसी का भी Mobile हैक करना है तो निचे दिए Link पर Click करे जहा “किसी का भी Mobile कैसे Hack करे” उसकी पूरी जानकारी Step By Step शेयर की है
7) DNS Spoofing से Facebook Ka Password Kaise Hack Kare
अगर Attacker और Victim एक ही Network में होंगे तो Attacker उस Victim पर DNS Spoof कर के उसका Original Facebook को Fake Facebook Page के साथ Replace कर सकता है और उस Victim का Facebook Account हैक कर सकता है
अब आप सोचोगे की यह कैसे Possible है तो दोस्तों Actually इंटरनेट पर जितने भी Websites है उनके Behind में एक IP Address काम कर रहा होता है जैसे की अगर आप Browser के Address Bar पर 157.240.13.35 यह IP Address टाइप कर के Enter करोगे तो आप के सामने Facebook खुलेगा क्यों की Server IP Address’s पर Deal करता है
तो ऐसे में हमारे Computer की भी एक Personal IP Address होती है और अगर हम उस Address से Google पर Facebook के लिए Request कर रहे है तो Return में Server हमारे IP Address पर Facebook को भेज देगा और हमारे कंप्यूटर पर फेसबुक चालू होगा
तो दोस्तों यहा होता क्या है ? Attacker हमारे Personal IP Address को Spoof कर देते है याने नक़ल करते है और हमारे Spoof IP से Server को किसी भी Website के लिए Request भेजते है
और Server उनके Request को पूरा कराती है। तो अगर Attacker Server को Facebook के लिए Request कर रहा है और हम Google के लिए Request कर रहे है तो हमारे Computer पर Facebook खुलेगा तो इसी तरह Attacker एक Phishing Page बनाकर खुदका सर्वर बनाते है और उसे हमारे Real Facebook के साथ Replace कर देते है और हम Facebook Phishing का शिकार बन जाते है
8) USB Hacking से FB ID Kaise Hack Kare
USB Hacking के लिए Attacker को Physically आप के Computer या Laptop के पास आना पड़ता है और उस Programmer USB को आप के System में लगाना पड़ता है जिस से आप के Computer में Save सारे Password Automatic Attacker के USB (Pendrive) में Save हो जाते है
Usb Hacking Program Name :- USB Stealer
9) Man In The Middle Attacks से Account Hack Kaise Kare
मानलो 2 कंप्यूटर आपस में एक Server से जुड़े है जो एक दूसरे को डाटा भेजते रहते है और ऐसे में अगर कोई Man याने Attacker इस Server को Hack कर के उन दोनों Computer के डाटा Modify कर के एक दूसरे को भेज रहा है याने “Man In The Middle Attacks“
जहा एक आदमी 2 नेटवर्क के बिच में आकर उनका डाटा चुराता है ! और यह बात इन Network में लगे इन दो कंप्यूटर (Victim) को पता भी नहीं चलता है की कोई उनका डाटा बिच में बैठकर चुरा रहा है या Modify कर रहा है
तो दोस्तों यह Man In The Middle Attacks कैसे करते है और इस से कैसे बचा जा सकता है यह सब हम आने वाले Post में जानेंगे फिलाल तो आप यह समझ ने की कोशिश करे की Man In The Middle Attacks से भी Facebook को हैक किया जा सकता है.

आज इंडिया में ऐसा कोई रिटायरमेंट प्लान उपलब्ध नहीं है,

रिटायरमेंट प्लानिंग

आज इंडिया में ऐसा कोई रिटायरमेंट प्लान उपलब्ध नहीं है, जहा पर आप अपने वर्किंग पीरियड के दौरान इन्वेस्टमेंट करके आपके रिटायरमेंट के दौरान हर माह निश्चित रकम पा सके |

इसके लिए आपको आपकी इनकम शुरू होने के साथ ही उसका प्लानिंग शुरू करना जरूरी है| इसकी जरुरत क्यों है, ये आपको निचे बताई गई कुछ बातो से पता चलेगा,

1.. पहले बैंक  ऍफ़.डी का इंटरेस्ट रेट करीब 13% था, पोस्ट आफिस के सर्टिफिकेट में करीब 14%, पी.पी.ऍफ़. में करीब 12% था जबकि इन्फ्लेशन करीब 10% रहता था तो नेट इंटरेस्ट पॉजिटिव मिलता था |

2. आज से 15 - 20 साल पहले ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी करते थे और वो जब रिटायर होते थे उसके बाद उनको पेंशन मिलता था जो की इन्फ्लेशन के साथ बढ़ता था |

3, आज से 15 - 20 साल पहले से हमारा खर्चा लाइफस्टाइल में ज्यादा बढ़ा है, जिसके कारन हम इन्फ्लेशन कम रहने के बावजूद कई बार तंग अवस्था पैदा करते है |

अगर आज कोई फॅमिली का मंथली एक्सपेंस 25000 रूपये है, तो आज से 25 साल बाद यही खर्चा अगर 6% इन्फ्लेशन को भी ध्यान में ले तो वो करीब 112000 रूपये हो सकता है, 

क्या आपको लगता है 25 साल बाद आपके इन्वेस्टमेंट पे आपको 6% इंटरस्ट मिलेगा? बिलकुल नहीं शायद ज्यादा से ज्यादा 2% से 2.50% मिल सकता है और अगर यही हुआ तो आपको हर महीने रिटायरमेंट के बाद के इन्फ्लेशन को ध्यान में न ले फिर भी 112000 रूपये के खर्च के लिए आपको 56,00,000 की वेल्थ आपके पास होनी चाहिए, और अगर आप इन्फ्लेशन को ध्यान में ले तो ये शायद 75,00,000 हो जायेगा |

यही 75,00,000 लाख की वेल्थ बनाने के लिए अगर आजसे आप 8% की इंटरेस्ट में इन्वेस्ट करते हो तो आप हर महीने 8250/- का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा, मगर यही इन्वेस्टमेंट अगर आप 5 साल बाद शुरू करोगे तो आपको हर महीने 13200/- का और अगर 10 साल बाद शुरू करोगे तो आपको हर महीने 22200/- का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा |*ABSLI कम्पनी की लाईफ टाईम पेंशन योजना*
-------------------
( *विजन लाईफ़ इनकम प्लान* )
1. यह प्लान 1 से 60 वर्ष की उम्र का व्यक्ति ले सकता हैं ।
2 . बीमा आपकी 100वर्ष की उम्र तक चलेगा।
3 . प्रीमियम आप 15 से 40 वर्ष तक जमा करा सकते हैं या *आप 8, 10, 12 वर्ष की टर्म भी ले सकते है जिसमे मिनिमम किश्त एक लाख रुपये आयेगी*
4 . कम से कम किश्त साल की 15000/-Rs आयेगी व् बीमा (200000/-) दो लाख का होगा।
5. माना कि आपकी उम्र 30 वर्ष है तो..और आप. 25 साल के लिये ये स्कीम ले रहे है, तो आपकी किश्त 50 हजार रुपये आएगी व् 12लाख का बीमा होगा और 25 वर्ष बाद मैच्यूरिटी पर एक मुश्त 15 लाख रूपये 10(10)D मे टेक्स फ्री आपकोे दे दिये जायेंगे।
6 . फिर आपकी 55 वर्ष की उम्र से 100 वर्ष तक 1,20,000/- सालाना पेंशन मिलती रहेगी एवं आपका 12 लाख का बीमा भी फ्री चलता रहेगा।
7 .यदि पॉलिसी लेने वाले की 1 से 55 वर्ष में किसी भी तरह ( प्रथम वर्ष में आत्महत्या को छोड़कर) मौत होती है तो बीमा + बोनस मिलेगा व् पॉलिसी बन्द हो जायेगी ।
8. यदि 55 से 100 वर्ष के बीच में पोलिसी धारक की मौत होती है तो 12 लाख रुपये मिल जायेंगे व् पॉलिसी बन्द हो जायेगी।
9 .पॉलिसी लेने के 25 वर्ष बाद आपको जो रकम 15 लाख तो गारंटीड मिलेगी ही पर 100 वर्ष पूरे होने पर 12लाख + बोनस (10 (10)D मे भी टेक्स फ्री मिलेगा।
10 . वर्तमान में बैंक ब्याज दर 6.25 से ज्यादा नही है और आगे आने वाले वर्षों मे केंद्र सरकार की योजना अनुसार ब्याज दर लगभग 2℅ या 3℅ रह जायेगी।
11. विकसित देशों में ब्याज दर आज भी 0.25 से 2℅ ही है जो भारत देश में भी आने वाले वर्षों में शत प्रतिशत हो जायेगा।
12 .इस पॉलिसी में 8 -9.5℅ रिटर्न आगामी 100 वर्ष तक पड़ रहा हैं।
13. इस समय रिटायरमेन्ट के बाद इनकम आधी हो जाती है व् खर्चे बढ़ जाते हैं तब ये प्लान आपकी सारी जरूरते पूरी करता हैं।
14 ..माना कि आज आपके घर का खर्च सालाना 1,20,000 हैं , तो 6℅ भी महंगाई माने तो 20 वर्ष बाद आपको 3.84 लाख सालाना खर्च करना पड़ेगा जिससे आपको 60 वर्ष की उम्र मे वित्तिय परेशानी होगी।
15. इस पॉलिसी में 3 वर्ष बाद कभी भी भरे हुए पैसों के सरेंडर वेल्यु का 80℅ लोन ले सकते हैं।
16. इस पॉलिसी में वेवर प्रीमियम (WOP) भी ले सकते है, जिसमे पॉलिसी धारक के नियमानुसार दो अंग भंग होने या अगर बच्चों के नाम से पॉलिसी लेने पर पिता की मृत्यु होने पर आगे के सारे प्रीमियम माफ़ हो जायेंगे , किन्तु मेच्योरिटी मे कुछ भी फर्क नही पड़ेगा।
17. कुछ लोग बिना सोचे समझे कह देते है कि FD में ज्यादा फायदा रहता हैं, तो ये बात बिल्कुल गलत है क्युकि FD 10 वर्ष से अधिक की नही होती है व् उसमे बीमा भी नही होता है।
👉👉👉👉अधिक जानकारी हेतु आज ही *आदित्य बिड़ला लाईफ़ इन्स्योरेन्स सलाहकार* से सम्पर्क करे!
KAILASH Chanda Ladha
9352174466
Bhupendra ji
9785008009

जय श्री कृष्णा
अगर आप आदित्य बिरला के किसी भी प्लान के बारे में ऑनलाइन आकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुझसे या आदित्य बिरला के एजेंसी मैनेजर से बात करके अपने किसी डाउट को क्लियर करना चाहते हैं तो
पहले अपने मोबाइल में zoom-in डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=us.zoom.videomeetings

जूमिन डाउनलोड होने के बाद गूगल आईडी से लॉगिन करें और मीटिंग में आने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अब हमसे ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं
click here for aditya birla online video meeting

https://us04web.zoom.us/j/8191552439

Meeting ID: 819 155 2439
और ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पहले एक बार मुझे कॉल जरूर कीजिए
9352174466
आपकी सुविधा अनुसार उपयुक्त समय पर जूमिन में एक बार लॉगइन कीजिए और उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आप हमसे वीडियो कॉलिंग में बात कर सकते हैं

18 लाख रुपये का पैकेज यानी डेढ़ लाख महीना ?

इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर फैमिली आत्महत्या केस से सभी को सबक लेना चाहिए 

इसे मेरी सलाह नहीं समय की चेतावनी समझिए कि ये किसी के साथ भी हो सकता है:-

18 लाख रुपये का पैकेज यानी डेढ़ लाख महीना...
इनके दोनों बच्चे DPS में पढ़ते थे.. 
Work from Home की सुविधा थी तो काम के साथ 
शेयर बाजार में ट्रेडिंग का भी धंधा..
पिछले महीने नौकरी गई... 
और इस महीने पूरे परिवार ने की खुदकुशी... 
जबकि मां को पेंशन मिलती थी... 
ससुराल वालों की भी आर्थिक स्थिति अच्छी थी...!

दरअसल इकोनॉमी की आज जैसी हालत है... 
अभी और हज़ारों-लाखों लोगों की नौकरी जाएगी... 
वैसे भी जैसे-जैसे उम्र और सैलरी बढ़ती जाती है... 
पुरानी नौकरी जाने की संभावना उतनी ही ज़्यादा और नई नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही कम रहती है... 
तो फिर क्या करें ?

1- बचत.
आज भी इसका कोई विकल्प नहीं है.. 
आपकी सैलरी 2,00,000 हो या 20,000 की। 
एक निश्चित रकम हमेशा बचाएं।
 कम से कम 6 महीने का बफर स्टॉक तो रखें।
अगर आप डेढ़ लाख महीना कमाने के बावजूद नौकरी जाने के महज एक महीने के भीतर आत्महत्या कर लें.. आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड खाली हो तो ये मानिए पूरी तरह से गलती आपकी रही होगी। 

2- शौक 
शौक के हिसाब से नहीं ज़रूरत के हिसाब से रहें.. आदत मत पालिए ...
ब्रांडेड कपड़े पहनना, रेस्तरां में खाना, मॉल और मल्टीप्लेक्स में जाना अच्छा लगता है 
लेकिन इनके बगैर ज़िंदगी नहीं रुकती..
अगर इस मद में कटौती की जाए तब भी 
कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

3- मां-बाप आज भी पैसों से ज़्यादा आपको चाहते हैं। क्या हो गया अगर आप बड़े हो गए ? 
अगर आप अपने माता-पिता को अपनी आर्थिक स्थिति की सही जानकारी देंगे तो आपको आर्थिक और भावनात्मक दोनों तरह की मदद मिलेगी..
 उनसे मदद मांगकर आप छोटे नहीं हो जाएंगे.. 
आत्मसम्मान बाहर वालों के लिए होता है.. 
घर वालों से मदद मांगने में नाक छोटी नहीं हो जाएगी.. 
इंदौर वाले केस में भी मां को पेंशन मिलती थी.. 
ससुराल वाले भी मदद कर सकते थे 
लेकिन मदद मांगी तो होती। 
बॉस की गाली खा सकते हैं तो 
अपनों से मदद मांगने में क्या बुराई है ?

4- खानदानी प्रॉपर्टी.. 
आप भले ही मूर्ख हों और बचत नहीं करते हों लेकिन आपके माता-पिता और दादा-दादी ऐसे नहीं थे..
उन्होंने अपनी सीमित कमाई के बावजूद बचत कर कुछ प्रॉपर्टी जोड़ी होती है... 
गांव में कुछ ज़मीन ज़रूर होती है...
तो याद रखिए कोई भी प्रॉपर्टी या ज़मीन-जायदाद ज़िंदगी से बड़ी नहीं है... 
मुसीबत के वक्त उसे बेचने में कोई बुराई नहीं है।

5- धैर्य और धीरज रखें..
आपकी कंपनी के गेट पर जो सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता हैं 
उनमें से ज़्यादातर की सैलरी 10 से 20 हज़ार के बीच रहती है... 
देश में आज भी ज़्यादातर लोग 20 हज़ार रूपये महीने से कम ही कमाते हैं.. 
कभी सुना है किसी कम सैलरी वाले को आर्थिक वजह से आत्महत्या करते हुए ? 
खुदकुशी के रास्ता अमूमन ज़्यादा सैलरी वाले लोग और व्यापारी ही चुनते हैं. 
पैसा जितना ज्यादा आता है। 
ज़िंदगी की जंग लड़ने की ताकत उसी अनुपात में कम होती जाती है। 
पैसा कमाइए लेकिन जीवटता को भी जिंदा रखिए। 
इमरजेंसी में काम आएगी।

6- हालात का सामना करें- 
इसमें कोई शक नहीं कि बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का फैशन है लेकिन सरकारी स्कूल अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुवे हैं... 
याद रखिए आपमें से कई लोग सरकारी स्कूल में पढ़कर ही यहां तक पहुंचे हैं... 
अब भी कई लोग हैं जो सरकारी स्कूल में पढ़कर 
UPSC Crack कर रहे हैं... 
इसलिए अगर नौकरी ना रहे तो 
बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ने को 
बेइज़्ज़ती मत समझिए... 
हो सकता है शुरू में बच्चों को अजीब लगे 
लेकिन बाद में वो भी समझ जाएंगे।

7-  लचीलापन रखिए...
अगर आपको पिछली नौकरी में 75 हज़ार या एक लाख रुपये सैलरी मिलती थी तो ज़रूरी नहीं कि नई भी इतनी की ही मिले... 
मार्केट में नौकरी का घोर संकट है..और इस गलतफहमी में मत रहिए कि आप बहुत टैलेंटेड हैं। टैलेंट बहुत हद तक मालिक और बॉस के भरोसे पर रहता है 
मालिक या बॉस ने मान लिया कि आप टैलेंटेड हैं तो फिर हैं।
 एक बार रोड पर आ गए तो टैलेंट धरा का धरा रह जाएगा।
 आपसे टैलेंटेड लोग मार्केट में खाली घूम रहे हैं।

8- असफलता का स्वाद... 

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है,
 इसको हम सभी को पूरा करना चाहिए। 
हमारे जीवन में सफलता का जितना महत्व है उतना ही असफलता का भी होना चाहिए। 
हमें अपने आप को, अपने बच्चों को और परिवार को यह बताना चाहिए कि 
हमें किसी भी कार्य में, परीक्षा में, बिजनेस में, खेल में, कृषि में असफलता भी मिल सकती हैं। 
असफलता का स्वाद हमें हमारे बच्चों को बचपन में ही सिखा देना चाहिए। 
अगर आप बच्चे के साथ कोई गेम खेल रहे हैं, 
कुश्ती लड़ रहे हैं, 
तो उस गेम में हमेशा उसको जीताए नहीं, 
उसे हराए और उसे हार का सामना करना भी सिखाएं।
 उसे बताएं कि सिक्के के दो पहलू होते हैं- 
कभी एक ऊपर रहता है, 
कभी दूसरा ऊपर रहता है अर्थात 
समय हमेशा एक सा नहीं रहता है।

अगर वह हमेशा जीतेगा या आप उसे जिताएंगे तो उसे यह कभी पता ही नहीं चलेगा कि 
जीवन में असफलता भी मिलती है और 
भगवान ना करें बड़ा होने पर 
उसे कोई असफलता मिलती है तो 
वह उसका सामना ही ना कर पाएं 
और हिम्मत हार जाएं।

इसे साकारात्मक लें,
 हमलोगो को जीवन भर कुछ न कुछ 
हमेशा सिखते रहना है 
यही बताया गया है।
लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लाकडाउन ने जो सिखाया
 उसके बारे में हम ने कभी सोचा भी नहीं था, 
लेकिन जीवन का आनंद इसी में है कि 
व्यक्ति हर विपरित परिस्थितियों मे भी
 मुस्करा कर आगे बढ़ें...

ये ज़िन्दगी बहुत रुलाएगी
ये ज़िन्दगी बहुत सताएगी
ये ज़िन्दगी बहुत हंसाएगी, 

लेकिन आपको साकारात्मक ही रहना होगा। 

इसलिए बचत करने की आदत आज से ही शुरू करें!!

सरकार के भरोसे न रहें... 
वास्तविक जीवन जीने की कोशिश करें।

function disabled

Old Post from Sanwariya