यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

जिसने करोड़ो रुपया इस नेटवर्क व्यापार से कमाया।।

डायरेक्ट सेलिंग कांसेप्ट का पाठ बेशक आज भारत और हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा हो या फिर चाहे दुनिया के लगभग 90% प्रोफेशन से जुड़े करोड़ो लोग नेटवर्क मार्केटिंग में किस्मत आजमाते हों लेकिन कुछ पुरानी पद्धति के लोग आज भी नेटवर्क मार्केटिंग को देख कर पता नहीं क्यों नज़र टेढ़ी कर लेते हैं।। 

इन्हें पता धता कुछ नहीं और अपनी मनगढ़त राय नेटवर्क व्यापार के बारे में पेश कर देते हैं।। 

जब ये लोग किसी नेटवर्किंग व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति को एक लाख , 2 लाख , 10 लाख , 50 लाख या उससे भी बड़ा चैक उठाते हुये देखते हैं तो बस इनके दिल पर कितने साँप लौटते हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।।

कुछ पढ़े लिखों को तो लगता हैं कि हमने ज्यादा पढ़ाई लिखाई की है और डिग्रीयां हासिल की हैं।। इसलिये ज्यादा पैसा कमाने का हक हमको हैं।।

वैसे तो पढ़ाई लिखाई का, ज्यादा पैसा कमाने से कोई खास लेना देना नहीं है।।

किन्तु फिर भी एक लीडर की बात याद आती हैं जिसने करोड़ो रुपया इस नेटवर्क व्यापार से कमाया।। 


जब उस लीडर से पूछा गया कि आपने इतना पैसा कमाया है यह किस्मत से कमा लिया या फिर इसके लिये कुछ पढ़ाई लिखाई भी की है।।

हँसी मजाक में यह प्रश्न पूछ लिया गया।।

और फिर उस लीडर ने भी मुस्कुराते हुये जवाब दे दिया कि पुरानी पद्धति का पढ़ा लिखा व्यक्ति नौकरी पाने के लिये एक या दो बार इंटरव्यू देता हैं और हम लोगों को तो रोजाना दिन में पता नहीं कितनी बार इंटरव्यू देने होते हैं।। 
क्योंकि जब हम प्लान शो करते हैं तो एक से लेकर एक हज़ार प्रश्न हमसे पूछ लिये जाते हैं।। 
इसलिए इनका जवाब देने की तैयारी भी करनी पड़ती है।। 
और रही बात किताब पढ़ने की तो जितनी किताबें मैंने पढ़ी हैं उतने में तो मैं कई बार इंजीनियर, कई बार डॉक्टर या कई बार पी0एच0डी0 कर चुका होता।।

उस लीडर ने बताया कि 40 लाख से ज्यादा वह खर्च कर चुका है किताबों के ऊपर और इस व्यापार को सिखाने वाली ट्रेनिंग में जा जाकर।।
कुंतलो वजन है उन किताबों का जो उसके घर पर रखी हुई हैं।।

उस लीडर ने बात को जारी रखते हुये कहा कि दुनिया का चाहे जो भी प्रोफेशन हो हर जगह दो तरह के लोग मिलेंगे एक रिस्क उठाने वाला और दूसरा रिस्क ना उठाने वाला और मजे की बात है कि कामयाबी को रिस्क उठाने वाले लोग ज्यादा पसंद आते हैं।

वाकई में दुनिया का कोई भी प्रोफेशन हो आपको दो तरह के लोग मिलेंगे। लेकिन एक बहुत साधारण जीवन गुजरेगा और दूसरा वो जीवन गुजरेगा जिसको दुनिया किस्मत कहती हैं लेकिन जिसकी उत्पत्ति Risk की बुनियाद पर होती है।।

मैं अपने प्रोफेशन को सलाम करता हूँ क्योंकि दुनिया के बहुत कम ऐसे प्रोफेशन हैं जहाँ आम आदमी भी बड़े बड़े ख्वाबों को पूरा करने का हौसला रखते हुये कामयाबी की हर दहलीज को पार कर सकता है और इसमें कोई दो राय नही की जब नेटवर्क व्यवसाय में एक आदमी कामयाब होता है तो उसके साथ साथ हज़ारों जिंदगियां भी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ जाती हैं।। 

मुझे गर्व है कि मैं इस महान नेटवर्क व्यवसाय का एक हिस्सा हूँ।।
😊🙏

जितने भी पढ़ें लिखे
लोग है 
एक ही बात कहना चाहूंगा
आप मानो या ना मानो
आनेवाला वक़्त
सिर्फ और सिर्फ
नेटवर्क मार्केटिंग का ही है

आज यदि खुशी से नहीं आए तोह
कल
मजबूरी लाएगी आपको

फैसला आपका

यदि इस सुंदर व्यवसाय के बारे में ज़्यादा जानने के इच्छुक हो तो संपर्क करे।

9352174466

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

Adobe Fill & Sign app का वर्णन

Adobe Fill & Sign का वर्णन


The free Adobe Fill & Sign app streamlines the paperwork process and enhances productivity with contracts, business documents, and more.

The app lets you fill, sign, and send any form fast and reliably. You can even snap a picture of a paper form and fill it in on your phone or tablet, then e-sign and send. It’s that easy: no physical document, no printing or faxing needed.

HOW IT WORKS:

• FILL. The Adobe Fill & Sign app allows you to scan paper forms with your camera or open a file straight from your email. Simply tap to enter text or checkmarks in form fields. The app’s custom autofill entries let you fill forms even faster.

• SIGN. With the document signer, easily create your signature with your finger or a stylus, then apply it or your initials directly to the form.

• SEND. Save your forms, contracts, and business documents easily, and send to others immediately via email.


With the sleekest pdf editor and signature app out there it’s that easy.


WHAT CAN ADOBE FILL & SIGN DO FOR YOU?

• GET IT DONE NOW. Adobe Fill & Sign is an intuitive, easy-to-use platform suited to every situation. As long as you have an internet connection, the app allows you to sign documents, anytime, anywhere.

• GO GREEN. Our document signing and editing app allows you to go truly paperless. With Adobe Fill & Sign, send forms by email and avoid wasting paper.

• STAY ORGANIZED. No more messy paperwork with Fill & Sign. The app allows you to store your forms after signing and sending them. With your documents all in one place, simply access the app to consult your forms at a later date.

• GET IT DONE NOW. Adobe Fill & Sign is an intuitive, easy-to-use platform suited to every situation. As long as you have an internet connection, the app allows you to handle any forms, anytime, anywhere.

रविवार, 21 जून 2020

आखिर क्या हुआ LAC पर और क्या हो सकता है?

आखिर क्या हुआ LAC पर और क्या हो सकता है?

#क्या_हुआ_था_गलवान_घाटी_में?

12 बिहार रेजिमेंट के कर्नल,एक जेसीओ और एक सूबेदार के साथ चीनी खेमे को ये संदेश देने गए कि आप हमारे भू भाग पर हो, और #आपको_वापस_जाना_होगा। इस पर चीन और भारत के अग्रिम पंक्ति के बीच बातचीत का दौर चलते चलते अचानक चीनी खेमा उग्र हो कर कर्नल साहब पर नुकीले खील लगे बेस बैट और रॉड से हमला कर देता है। कर्नल साहब बुरी तरह घायल होते हैं। अपने कर्नल को घायल होता देख उनका जेसीओ और सूबेदार सामने आता है, और उनके माथे और पेट पर नुकीले कीलों वाले बेस बैट और लोहे के पंचों से हमला कर के उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया जाता है। पीछे आ रही भारतीय जवानों के पेट्रोलिंग पार्टी के ट्रक के ऊपर बड़ी चट्टान गिरा कर उनके वाहन को घाटी के नीचे नदी में गिरा दिया जाता है। उस ट्रक में 17 जवान मौजूद थे। अंजाम आप कल्पना कर लीजिये। दरबारी मीडिया ये सब सच कभी बताती नहीं,और कई बार सरकार कुछ जरूरी प्रोटोकॉल के वजह से इन सब खबरों को सामने नहीं लाता।

#सीन_नम्बर_2

इस घटना के तुरंत बाद पीछे आने वाली भारतीय फौज की 12th Bihar Regiment और Punjab Battalion की एक बड़ी टुकड़ी ने #रिइंफोर्समेंट किया। बिहार रेजिमेंट के कर्नल गम्भीर रूप से घायल है सुनकर बिहार रेजिमेंट के जवान आंदोलित हो उठे, साथ में पंजाब रेजिमेंट (पंजाब रेजिमेंट का मतलब सिख रेजिमेंट नहीं है) भी थे। फिर क्या था, चीनियों के तंबू और टेंट पर पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने #आग_लगाना_शुरू_किया, और जैसे ही #क़ौमग्रेस_के_यार_चीनी_छुछुन्दर बाहर निकलते बिहार रेजिमेंट के खूंखार बिहारी जवान, "#बजरंगबली_की_जय" बोल कर गर्दन धड़ से अलग करते। पीछे से पंजाब रेजिमेंट के जवान #जो_बोले_सो_निहाल, #सत_श्री_अकाल" की युद्ध उदघोष कर बदस्तूर अपनी कार्यवाही जारी रखते रहे। 

उसके बाद 
देखते ही देखते भारतीय जवान 112, जी हां 112 चीनियों को मौत के घाट उतार चुकी थी। भारत के सिर्फ 3 फौजी (अफसर सहित) देश पर न्योछावर हुए, बाकी 17 जवान दुर्घटना के शिकार हुए। कुल 20 अमूल्य प्राण न्योछावर हुए।

#क्या_किया_चीन_ने??

चीन ने बीजिंग के सारे मिलिट्री हस्पतालों को रातों रात खाली करवाया। डेढ़ दिन लगातार लाशें जली। #डेढ़_दिन ??? #चीन_के_पालतू_कुत्ते और #भारत_के_रंडीटीवी_टाइप एक न्यूज चैनल जिसका नाम #ग्लोबल_टाइम्स है, ने लिखा कि चीन को बेहद "#भारी_नुकसान" हुआ। अब ये भारी नुकसान क्या था ? चीन ने स्वीकार किया कि उनके 43 जवान मारे गए, अगर चीन 43 जवानों के मरने की पुष्टि करता है तो आप 43X4 कर लीजिएगा। चीन जैसा देश #डरपोक और #दब्बू,  आंकड़े ऐसे ही बताया करता है। वैसे भी 43 शव उठाने के लिए 47 हेलीकॉप्टर नहीं भेजना पड़ता है।

#एक_बात_और

चीन 1970 से One Child की policy चलाता आया है। फलस्वरूप चीन में जो #लौंडे_भूले_भटके_पैदा_होते_हैं, अपने देश के #पप्पू_जैसे, वो बेहद ऐशोआराम और लाड़ प्यार में पल कर बड़े होते हैं। काम-धाम न मिलने से चीन की #फर्जी_आर्मी में आ कर ऐश करते हैं। और जब वास्तविक जंग हो तो "बिहार रेजिमेंट" टाइप प्रॉफेशनल किलर को सामने देख #कपड़ों_पर_हग_देते_हैं। कमोबेश चीन की पूरी आर्मी #पिछले_45_साल_से_कोई_जंग_न_लड़_सकी। वहीं आप हिंदुस्तान की फौज का मेरिट रिकॉर्ड जानते हैं। बेवजह इंडियन आर्मी के बहादुरी के किस्से नहीं सुनाऊंगा, क्योंकि इंडियन आर्मी का एक पर्यायवाची शब्द "#बहादुर" ही है। यकीन न हो तो ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनक़री खोल लीजिएगा। आगे बढें?? चलिए फिर गंतव्य से आगे।

अगर युद्ध पर आया चीन!

भारत के साथ कूटनीतिक मोर्चे पर, रूस, अमेरिका, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, ताइवान, फिलीपींस, इंडोनेशिया,विएतनाम, अफ़ग़ानिस्तान, कजाकिस्तान, और सबसे बढ़ कर इज़राइल (जो ये कहता है कि भारत पर हमला करने से पहले हमसे लड़ना होगा) साथ होंगे। भारत, रूस, अमेरिका और जापान मिल कर साउथ चीन कॉरीडोर को ब्लॉक कर देंगे। और फिर शुरू होगा "विशुद्ध भारतीय प्रहार" कैसा होगा ये ??

भारत सिर्फ अपने दो हथियारों से लड़ेगा। 3700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला #ब्रम्होस मिसाइल, जिसकी काट दुनिया के किसी दूसरे देश के पास नहीं, यहां तक कि अमेरिका के पास भी नहीं। जो मैक 7 की रफ्तार से चलता है। जिसे खुली आँखों से देखना भी संभव नहीं, न दुनिया का कोई रडार इसे पकड़ सकता है। लो एल्टीट्यूड पर उड़ने वाला ये मिसाइल बेहद घातक और बदनाम है।इस मिसाइल को नज़र पर कोई इस ग्रह का प्राणी रख ही नहीं सकता। आगे आप समझदार हैं।

दूसरा हथियार!

भारत एक ऐसा शांत और चमत्कारी देश है, जिनके अभिनव हथियार और उनकी मारक क्षमता को कोई आंकलन कर ही नही सकता। काली 5000 और काली 10000 एक चमत्कार ही हैं, जिसे भारत के अलावा कोई दूसरा देश जानता भी नहीं। अवाक्स और ए एन 32 श्रेणी के विमानों पर इनकी त्वरित तैनाती हो सकती है। सेकंड के 10वें भाग में काली क्या कहर मचा सकती है ये पाकिस्तान ने 2012 अप्रेल को देख लिया है।मैं इस हथियार के बारे में ज़्यादा कुछ बोलना उचित नहीं समझता। आप खुद शोध और रिसर्च कीजिये, गूगल बाबा के द्वारा।

#क्या_करेगा_ब्रम्होस

चीन जब तक सोच विचार करेगा तब तक उसके सैकड़ों शहर ब्रम्होस लील चुका होगा। ब्रम्होस दुनिया का एकमात्र ऐसा मिसाइल सिस्टम है जो "#Fire_And_Forget" पद्धति पर काम करता है।पहला ब्रम्होस मिसाइल लांच करने के लिए 3 मिनट लगते हैं। और उसके बाद लगातार 20 ब्रम्होस मिसाइल हर 3 सेकंड में आकाशीय बिजली की गति से हमला करते हैं। पहले जो ब्रम्होस मिसाइल बनी थी वो 3000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 290 किलोमीटर तक मार करती थीं अब जो ब्रम्होस मिसाइल में डीआरडीओ ने फेरबदल किया है तो वो लगभग 470 किलोमीटर की दूरी और लगभग 3700 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से मार कर सकती है। और ये मार नभ, जल या स्थल कहीं से भी हो सकती है।

क्या हो अगर चीन परमाणु बम दागने की सोचे??

चीन जैसा दब्बू राष्ट्र अव्वल तो ऐसा करेगा नहीं, और अगर करने की योजना भी बनाये तो परमाणु बम लांच होने के पहले 25 मिनट का एक चार्जिंग सेशन होता है,जिसमें अपरम्पार धुंआ और रोशनी निकलती है। और इसे पकड़ने के लिए अंतरिक्ष में भारतीय शूरवीर #सेटेलाइट पहले से ही मौजूद है जो अग्नि और ब्रम्होस टाइप के मिसाइल सिस्टम को फारवर्ड कर देंगे। और फिर क्या करेगा भारत ये मुझे अपने किसी मित्र को समझाना नहीं पढ़ेगा।

#अंततः

ये हम नव युवाओं का भारत है, सशक्त प्रधानमंत्री मोदी का भारत है। 1962 का नहीं 2020 का भारत है। भारत को किसी भी तरह किसी भी क्षेत्र में कम आंकना विश्व समुदाय की भारी भूल होगी। 2020 के खत्म होते होते निश्चित तौर पर विश्व समुदाय को और हमारे घर में बैठे कुछ "#भटके" हुए को इसका एहसास हो जाएगा।

शनिवार, 13 जून 2020

रामायण महाभारत का प्रभाव कोरोना के संदर्भ में

*जिसने भी इसे लिखा उसे साष्टांग दंडवत*


पत्नी ने पतिदेव को आवाज़ लगाई.... "यह क्या ! आप यहां बालकनी में अकेले - अकेले *'क्वारंटाईन'* हुए खड़े हैं और एक मै हूं जो आपको ढूंढने के लिए हर कमरे में *स्क्रीनिंग* करवा रही हूं। पहले ड्राइंग रूम में ढूंढा, लेकिन टेस्ट में आप *'नेगेटिव'* निकले। डायनिंग रूम में भी रिज़ल्ट नेगेटिव ही था, फिर बेडरूम और किचन तक की *'स्क्रीनिंग'* करवाई तब जाकर आप इस बालकनी में *'पॉजिटिव'* निकले हैं । घर में इतना काम पड़ा है और आप यहां बालकनी की शुद्ध हवा से अपनी *'इम्यूनिटी'* बढ़ाने में लगे है  ! कहीं आप फिर से आस-पड़ोस वाली सुंदरियों के सौंदर्य से *संक्रमित* होकर तो यहां नहीं खड़े हैं ? याद है ना कि मै आपको पहले भी उनसे *सोशल डिस्टेंसिंग* मेनटेन करने की चेतावनी जारी कर चुकी हूं और आप है कि उन सौंदर्य युक्त *वायरसों* से मुक्त नहीं हो पा रहे है ? यदि वे सब ब्यूटी क्वीन है तो मै भी किसी *हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन* से कम नहीं हूं। सच- सच बताओ कि इस *इम्यूनिटी* के बहाने से कहीं महिलाओं की *कम्युनिटी* में आप दिलों का *ट्रांसमिशन* तो नहीं बढ़ा रहे हो ना ? याद रखना कि यदि मेरा शक एक *कनफर्म्ड केस* निकला तो इसी बालकनी में लॉक लगाकर आपको जिंदगी भर के लिए घर के अंदर *लॉकडाउन* कर दूंगी।

अच्छा चलो, अब कुछ काम की बात। बर्तनों को मैंने *'सेनेटाईज'* कर दिया है, किन्तु कपड़ों के ढेर का *सेनेटाईजेशन* अभी बाकी है। जल्द ही आटा गूंदने से लेकर सब्जी काटने तक के कई *'प्रकरण'* भी सामने आने वाले है। इससे पहले कि सारे काम एक साथ पेंडिंग होकर किसी *महामारी* का रूप ले लें, आप एहतियात बरतते हुए अपनी इच्छाओं को *मास्क* से ढक कर यह बालकनी छोड़ो और सारे काम निबटाना शुरू कर दो। घर की सफाई की स्थिति भी कोई बहुत अच्छी नहीं है। धूलकणों के आधार पर सिर्फ ड्राइंग रूम ही *ग्रीन जोन* में दिखाई देता है, बाकी बेडरूम *ऑरेंज जोन* तो डायनिंग रूम *रेड जोन* में बने हुए है। बाथरूम तो गंदगी का *हॉटस्पॉट* बन चुका है। इसकी दीवार की जिस दरार में से कॉकरोच निकल रहे हैं ,उसे मैंने पूरी तरह से *'सील'* कर दिया है। दवाई  तो डाली किन्तु *कॉकरोचों की मृत्यु दर*  बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। आपको ही कुछ करना पड़ेगा।

अरे हां ! सुना है आप संदिग्ध होकर भी अपनी *'हिस्ट्री'* छुपा रहे है ! मैं सब जानती हूं कि कल पूरी दोपहर किचन में बैठकर आलू के पराठे आपने ही उड़ाए थे। इसलिए आज से मैंने  किचन को दोपहर के समय में *'कंटेंटमेंट एरिया'* घोषित कर दिया है। शाम होने से पहले किचन में जाना पूर्णतया *'प्रतिबंधित'* है । रसोई बनाने से पहले घर के सभी सदस्यों का *'मास टेस्टिंग'* करके यह जरूर पूछ लेना कि शाम के खाने में उन्हें कौन-सा टेस्ट चाहिए, ताकि एक जैसी रसोई बन पाए। यदि मेरी बातें कुछ असर कर रही हो तो जल्दी से काम शुरू करो, वरना गुस्से में रूठकर यदि मैं *'सेल्फ आइसोलेशन'*  में चली गई तो तुम्हारे मनाने का कोई भी *'वैक्सीन'* काम नहीं करेगा।"

माइ डियर *करोनी* मुझे सब हिदायतें अच्छी तरह याद है, इसीलिए तो मैं तुम्हारी डांट *चुपचाप* सुन रहा हूं और *अनलोकन २* की राह देख रहा हूं।  प्रिये, मैं जानता हूं कि यह तुम्हारे गुस्से का *'इनक्यूबेशन पीरियड'* है, बाद में तो हालात और बेकाबू हो जाएंगे।" कहते हुए पतिदेव घर के काम निबटाने चले गए।

😃😄😄
😀😀😀

सोमवार, 8 जून 2020

फेसबुक अकाउंट हेक करना और किसी की भी निजी जानकारी को चुराना एक क्राइम है


ये जरुरी नही के आप जिसका अकाउंट हेक करने के बारे मे बात कर रहे हो उनका पासवर्ड इतना आशान हो और वो इतना टेकी बंदा ना हो ।
अगर मान के चले की उनको इतना ज्यादा टेकनोलोजी का ज्ञान नही है और वो आपके झांसे मे आ सकता है तो मे आपको 10 तरीके बता सकता हु जो हेकर फेसबुक अकाउंट हेक करने के लिये इस्तेमाल करते थे / है ।
फेसबुक अकाउंट हेक करना और किसी की भी निजी जानकारी को चुराना एक क्राइम है । मे आपको ये तरीके सिर्फ आपका ज्ञान बढाने के लिये बता रहा हु ।
Facebook ID Hack Karane Ke 10 Tarike
  • Phishing
  • Keylogging
  • Stealer’s
  • Session Hijacking
  • Sidejacking With Firesheep
  • Mobile Phone Hacking
  • DNS Spoofing
  • USB Hacking
  • 5 Minute Trick
How To Hack Facebook Account In Hindi
1) Phishing – फिशिंग से ID Kaise Hack करते है
Vector के द्वारा इस्तिमाल किया जानेवाला सब से Most Popular Attack Phishing है. जहा Different-Different Method का इस्तिमाल कर के Victim के किसी भी Social Networking साइट के Login Page को हैक किया जा सकता है
जैसे की अगर किसी Hacker को किसी User का Facebook Account ID Hack करना है तो वो Simple एक Facebook का Fake Login Page Create करेगा जिसे देखने से Same Facebook जैसे ही दिखेगा और उसे किसी Hosting के साथ Connect कर देगा
जिसका Web Address छोड़कर पूरा Home Page Facebook जैसे ही होगा अब Next वो हैकर जिस भी Victim का Facebook Account हैक करना चाहता है उसे वो किसी भी बहाने Fake Link भेज देगा
और जैसे ही Victim उस Fake Link पर Click करेगा वैसे ही उसके सामने Hacker का बनाया Fake Page दिखाई देगा जो पूरी तरह से Original Facebook जैसे ही दिखाई देता है और इसी धोके में आकर Victim हैकर के बनाये Fake पेज में Login लेता है
और जैसे ही Victim उस Fake Page में Login लेता है वैसे ही उस Victim का Real Facebook का Email और Password Hacker के पास चला जाता है
दोस्तों Phishing का इस्तिमाल केवल Facebook ID Hack करने के लिए नहीं तो Other Account भी हैक करने के लिए किये जाते है |
बहोत से User हमे पूछते है की क्या Phishing से केवल Facebook Id Hack कर सकते है तो नहीं दोस्तों आप Phishing Script से Gmail ,Tweeter,Instagram भी हैक कर सकते है
2) Keylogging – ID Kaise Hack करते है
किसी के भी Facebook Account का PasswordID Hack करने का सब से Easiest तरीका Keylogging है.
कभी-कभी की Keylogging इतनी खतरनाक हो सकती है कि कंप्यूटर के अच्छे ज्ञान वाले व्यक्ति भी इसमें धोका खा सकते है दोस्तों Keylogger एक Basically एक Small Program है
जिसे Victim के Computer या Laptop में Install किया जाता है जिस के बाद Targeted कंप्यूटर पर Victim जितने भी बार Keyboard पर Key Press करेगा उस Key के Record को यह Program Save कर लेगा
जैसे की मानलो हम ने आप के Computer में Keylogger Install कर रखा है और आप आपने समय के अनुसार उस Computer में Facebook Account में Login के लिए Email और Password टाइप करोगे तो उस Email और Password को यह Keylogger आपने Database में Text Format में Save कर लेगा तो इसी तरह यह Keylogging काम करता है
दोस्तों Keylogger के मदत से केवल Facebook ही नहीं तो Victim अपने Computer में जितने भी Account में Login लेगा उन सारे Account के ईमेल और Password का Report Keylogger आप को देगा तो इसीलिए यह Keylogging Method सब से आसान और खतरनाक है जिस से भी कोई इंसान इस्तिमाल कर के किसी का भी Facebook Hack कर सकता है
3) Stealer’s – Id Hack Kaise Karte Hai
दुनिआ में Almost 80% Percent लोग आपने Facebook Account ID का Passwords Browser में Store करते है क्यों की यह एक Fast तरीका है जिस से आप Quickly आपने Account में Login ले सकते है
पर कभी कभी यह तरीका आप के लिए बहोत Dangerous साबित हो सकता है क्यों की Stealer’s नाम का जो Program है उसे Specially Browser में Save किये Facebook Account का Password Capture करने के हिसाब से ही Design किया गया है
जिस से अगर Hacker को किसी भी Victim का Facebook ID Hack करना है तो वे सरल उसके Computer पर यह Stealer प्रोग्राम को Run कर देगा और अगर उस Victim ने अपने Browser में Facebook का Password Save कर के रखा है तो यह Stealer कुछ ही Second में Victim के Browser में Save Password को Capture कर के Hacker को दिखा देगा
4) Session Hijacking से Facebook Id Hack Karne Ka Tarika
दोस्तों अगर आप Https को छोड़ कर (HTTP )Non Secure तरीके से Log In or Sign Up तक पोहच रहे है तो आप के Facebook Account पर Session Hijacking का Attack हो सकता है
अब यह Session Hijacking होता क्या है उसके बारे में Short में बताने की कोशिश करते जैसे की अगर आप आपने Facebook Account में Login लेते हो और जब आप अपने Account में Enter करते हो तो वो आप का Session होता है
और जैसे की हम सभी को Cookie के बारे में पता ही है जो हमारे Browser के Password को Save कर के रखता है क्यों की अगर हम Next Time जभी अपने किसी भी Account में Login करे तो हमे बार -बार Password डालना ” ना ” पड़े
अब Session Hijacking में Hacker किसी भी Victim के Cookie वाले Session को Hijack करते है और उसके Account का Access खुद के पास ले ले ते है |
दोस्तों Session Hijacking Widely LAN, And WiFi Connections में किया जाता है जहा Multiple Computer एक ही Network में जुड़े रहते है जहा से आपने According किसी भी Computer को टारगेट बना कर उसके Cookie वाले Session को Hijack किया जाता है
5) Sidejacking With Firesheep से Facebook Id Hack Kaise Kare
2010 के आखिर में Sidejacking हमला आम हो गया था हालांकि यह अभी भी लोकप्रिय है। Firesheep का व्यापक रूप से Side Jacking हमलों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है
Firesheep केवल तभी काम करता है जब हमलावर (Attacker) और पीड़ित(Victim) एक ही WiFi Network पर होते है.
Sidejacking Attack को Basically Http Session Hijacking भी कहा जाता है पर इसका इस्तिमाल ज्यादातर एक ही WiFi के साथ जुड़े लोगों के Account Hack करने के लिए किया जा सकता है
6) Mobile Phone Hacking
Millions Of User’s मोबाइल पर Facebook का इस्तिमाल करते है यदि किसी Hacker को Victim के Facebook Account का Password पता करना है तो वो Direct Victim के Mobile को Hack कर लेगा
अब किसी के भी Mobile को हैक करने के बहोत सारे Method है जिस में से सबसे Popular Method का नाम Mobile Spy है जहा हैकर Victim के Mobile में एक Virus Install कर देता है
जिस के बाद Victim के Mobile का सारा Control उसे हैकर के पास चला जाता है . तो अगर आप को भी किसी का भी Mobile हैक करना है तो निचे दिए Link पर Click करे जहा “किसी का भी Mobile कैसे Hack करे” उसकी पूरी जानकारी Step By Step शेयर की है
7) DNS Spoofing से Facebook Ka Password Kaise Hack Kare
अगर Attacker और Victim एक ही Network में होंगे तो Attacker उस Victim पर DNS Spoof कर के उसका Original Facebook को Fake Facebook Page के साथ Replace कर सकता है और उस Victim का Facebook Account हैक कर सकता है
अब आप सोचोगे की यह कैसे Possible है तो दोस्तों Actually इंटरनेट पर जितने भी Websites है उनके Behind में एक IP Address काम कर रहा होता है जैसे की अगर आप Browser के Address Bar पर 157.240.13.35 यह IP Address टाइप कर के Enter करोगे तो आप के सामने Facebook खुलेगा क्यों की Server IP Address’s पर Deal करता है
तो ऐसे में हमारे Computer की भी एक Personal IP Address होती है और अगर हम उस Address से Google पर Facebook के लिए Request कर रहे है तो Return में Server हमारे IP Address पर Facebook को भेज देगा और हमारे कंप्यूटर पर फेसबुक चालू होगा
तो दोस्तों यहा होता क्या है ? Attacker हमारे Personal IP Address को Spoof कर देते है याने नक़ल करते है और हमारे Spoof IP से Server को किसी भी Website के लिए Request भेजते है
और Server उनके Request को पूरा कराती है। तो अगर Attacker Server को Facebook के लिए Request कर रहा है और हम Google के लिए Request कर रहे है तो हमारे Computer पर Facebook खुलेगा तो इसी तरह Attacker एक Phishing Page बनाकर खुदका सर्वर बनाते है और उसे हमारे Real Facebook के साथ Replace कर देते है और हम Facebook Phishing का शिकार बन जाते है
8) USB Hacking से FB ID Kaise Hack Kare
USB Hacking के लिए Attacker को Physically आप के Computer या Laptop के पास आना पड़ता है और उस Programmer USB को आप के System में लगाना पड़ता है जिस से आप के Computer में Save सारे Password Automatic Attacker के USB (Pendrive) में Save हो जाते है
Usb Hacking Program Name :- USB Stealer
9) Man In The Middle Attacks से Account Hack Kaise Kare
मानलो 2 कंप्यूटर आपस में एक Server से जुड़े है जो एक दूसरे को डाटा भेजते रहते है और ऐसे में अगर कोई Man याने Attacker इस Server को Hack कर के उन दोनों Computer के डाटा Modify कर के एक दूसरे को भेज रहा है याने “Man In The Middle Attacks“
जहा एक आदमी 2 नेटवर्क के बिच में आकर उनका डाटा चुराता है ! और यह बात इन Network में लगे इन दो कंप्यूटर (Victim) को पता भी नहीं चलता है की कोई उनका डाटा बिच में बैठकर चुरा रहा है या Modify कर रहा है
तो दोस्तों यह Man In The Middle Attacks कैसे करते है और इस से कैसे बचा जा सकता है यह सब हम आने वाले Post में जानेंगे फिलाल तो आप यह समझ ने की कोशिश करे की Man In The Middle Attacks से भी Facebook को हैक किया जा सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya