यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

कैप्चा इंसान और रोबोट में कैसे फर्क करता है?

कैप्चा कोड इंसान और रोबोट में कैसे फर्क करता है?

आइये आपको आसान शब्दों में बताता हूँ

कई बार आपने इंटरनेट साइटों पर ऐसे कैप्चा कोड देखे होंगे :-

ये आमतौर पर गूगल द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं. इसमें आपको तस्वीरें चुन कर आगे बढ़ना होता है

  • गूगल एक प्रणाली के तहत आपके माउस की मूवमेंट, यानि आप माउस को कैसे चलाते हैं, इस डाटा का नमूना अपने पास सुरक्षित रखता है
  • एक आम इंसान इन तस्वीरों को सेलेक्ट करने के लिए अपनी उँगलियों से माउस को अलग-अलग दिशाओं में घुमाता है. इसका मतलब, माउस एक सीधे लाइन में नहीं चलता.
  • एक रोबोट या कृत्रिम मशीन अगर इन तस्वीरों को सेलेक्ट करने कि कोशिश करता है तो वह एक ही लाइन में माउस को मूव करता है. या यूं कहिये, वह माउस को एक बार में अलग-अलग दिशाओं में नहीं घुमा पाता, जैसा कि इंसान करते हैं.
  • इसमें मुख्य फर्क इस बात से आता कि इंसान की अंगुलियाँ होती हैं पर रोबोट या कृत्रिम बुद्धिमता की नहीं.
  • इस आधार पर गूगल यह पता करता है कि उपयोगकर्ता मनुष्य है या रोबोट.

कई लोगों को कैप्चा से फोटो चुनना व्यर्थ और उबाऊ काम लगता है.

यकीन मानिए, यह हाल-फिलहाल में हैकिंग से बचने का सबसे आसान और उपयोगी तरीका है जिससे हमारा और इंटरनेट साइटों का काफी समय बचता है.

पढ़ने के लिए धन्यवाद

स्रोत : कैप्चा की कार्य-प्रणाली

लैपटॉप के प्रयोग में क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिये?

लैपटॉप अब हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है | चूँकि आजकल सारे कार्य इसी के माध्यम से होते हैं इसलिए हमें यह जानना बहुत ही ज़रूरी है कि हम इसकी देखभाल किस तरह करें जिससे लैपटॉप लम्बे समय तक हमारा साथ दे सके |

अगर अपनी बात करूँ तो अब तक मैं चार लैपटॉप का उपयोग कर चुका हूँ जिसमे सोनी, एसर , डैल से लेकर अब HP शामिल हैं | मैं इसका उपयोग मुख्यतः फोटो एडिटिंग , विडियो एडिटिंग , गेम्स और ऑफिस के कामों के लिए करता हूँ |

मुख्य विषय पर जाने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि आप लैपटॉप का उपयोग किस लिए कर रहे हैं क्योंकि यह भी लैपटॉप के जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है | हम एक एक कर के उन विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे जो लैपटॉप का जीवन बढाने में सहायक हो सकते हैं |

१. हार्ड डिस्क की देखभाल करें

मेरे इन 15 सालों का लैपटॉप अनुभव यह कहता है कि हार्ड डिस्क ख़राब होने (corrupt / bad sectors) के कारण बहुत सारे लैपटॉप लम्बे समय तक साथ नहीं दे पाते | ये तो तयं बात है कि किसी भी हार्ड डिस्क का जीवन निर्धारित रहता है |

यदि हम हार्ड डिस्क कंपनियों जैसे Seggate , WD, Toshiba इत्यादि की बात करें तो पाएंगे कि उनका औसत जीवन लगभग 4–6 वर्ष होता है क्योंकि उनके सेक्टर पर read/write की सीमा नियत रहती है |

एक बहुत बड़ी बैकअप कंपनी ‘बैक ब्लेज़ ‘ ने अपने रिसर्च (25,000 हार्ड डिस्क पर ) में यह खुलासा किया है कि चार सालों के बाद तकरीबन 80 % हार्ड डिस्क ही जीवित रहते हैं |

इसका क्या मतलब हुआ कि मेरी हार्ड डिस्क चार सालों में ही ख़राब हो जाएगी ? हो भी सकता है और नहीं भी और यह सब निर्भर करता है हमारे रख रखाव पर |

  • लैपटॉप /कंप्यूटर को कभी भी सीधे बंद न करें उन्हें सही से शट डाउन करें |
  • एंटीवायरस का प्रयोग करें जिससे bad sectors न आयें |
  • हार्ड डिस्क का पार्टीशन करें | नए कंप्यूटर बस एक ही हार्ड ड्राइव पार्टीशन - C: -के साथ आते है इसलिए ज़रुरत के हिसाब से २ या ३ पार्टीशन करें | वैसे तो हम लोग विंडोज से भी पार्टीशन कर सकते है पर कुछ फ्री सॉफ्टवेर भी हैं जिनका प्रयोग मैं करता हूँ | Active Partition Manager
और EaseUS Partition Master Freeअपने बूट पार्टीशन मतलब - C: - को ज़रुरत से अधिक न भरें | बूट होने के लिए तकरीबन 25 प्रतिशत से अधिक जगह रखें | अपने रीसायकल बिन को समय समय पर खाली करते रहें | टेम्पररी फाइल को डिलीट करने के लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेर है जिसका मैं करीब बीस सालों से उपयोग कर रहा हूँ - CleanUp!
  • विंडोज में दिए गए CHKDSK टूल का प्रयोग करें और error को दूर रखें | अपनी हार्ड डिस्क के पार्टीशन पर राईट क्लिक करें और - Properties > Tools > Error check पर जाएँ | इसे महीने में दो बार प्रयोग करें |
  • CHKDSK से उन्नत एक टूल है जिसका नाम है SMART - मतलब - Self-Monitoring, Analysis and Reporting Technology | आज कल की SSD-हार्ड डिस्क (Solid State Drive) इस फीचर से लैस रहती है जो साधारण हार्ड डिस्क से भिन्न रहती है | इस तकनीक के भीतर कई टूल रहते हैं जो समय समय पर अपने आप हार्ड डिस्क को चेक कर के उनकी रिपोर्ट देते रहते हैं | ख़राब होने के तयं समय से पहले ही यह सूचना दे देता है कि हार्ड डिस्क बदलने का समय आ गया है | यदि आप के पास SSD है तब यहाँ से SMART एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं |
  1. Seagate
Western DigitalHitachiFujitsu
  • यदि आप के पास SSD नहीं है और आप एक विस्तृत टूल का उपयोग करना चाह रहे है तब ‘CrystalDiskInfo
    • ’ का प्रयोग करें | यह मेरे लैपटॉप का एक स्क्रीनशॉट है -

    २. बैटरी पर ध्यान दें

    यह भी लैपटॉप का एक बहुत ही आवश्यक भाग है जिसपर ध्यान देना ज़रूरी है | हार्ड डिस्क की तरह ही सभी बैटरियों का charge cycle निर्धारित रहता है (500–600 बार )| charge cycle मतलब एक बार पूरा चार्ज से लेकर पूरा डिस्चार्ज होना | इसे जान कर हम अपनी बैटरी की दशा बता सकते हैं |

    अपने विंडोज के सर्च बार पर जा कर ‘CMD’ टाइप करें और कमांड प्रांप्ट खोलें | फिर वहां टाइप करें - powercfg /batteryreport

    नीचे मेरे लैपटॉप का स्क्रीनशॉट देखें

    इसके बाद पूरी बैटरी रिपोर्ट - C:\Users\USERNAME\battery report.html पर सेव हो जाएगी जिसे आप देख सकते हैं जिसमे बैटरी के बारे में कई जानकारियाँ रहेंगी जैसे - कितने बार चार्ज और डिस्चार्ज हुई, बैटरी की डिजाईन कैपेसिटी इत्यादि

    मेरे लैपटॉप का स्क्रीनशॉट देखें -

    • अब इसका क्या मतलब हुआ ? इसका मतलब हुआ कि charge cycle बचाइए और बैटरी बचाइए | मतलब ज़रुरत पड़ने पर ही चार्ज करें | इसे पूरे समय चार्जिंग पर लगाने से बचें | न तो इसे फुल चार्ज करें न ही पूरा ख़तम करें | अधिक चलने के लिए करीब 80 % तक चार्ज करें और 35 % तक जाने दें फिर दोबारा चार्ज करें | मेरे सोनी लैपटॉप की बैटरी ज़रुरत से अधिक चार्ज के कारण ही दो साल में ख़त्म हो गयी थी | फिर इन तरीकों के उपयोग से मेरे 5 साल पुराने डैल लैपटॉप की बैटरी अभी भी करीब 45 मिनट से 1 घंटे का बैकअप दे जाती है |
    • बैटरी को बहुत गर्म होने से बचाएं और लैपटॉप को अपेक्षाकृत ठन्डे स्थान पर रखें |
    • समय समय पर बैटरी की दशा चेक करते रहें | मैं इसके लिए BATExpert
    • का भी उपयोग करता हूँ |

    ३. बढ़िया इलेक्ट्रिक कनेक्शन का प्रयोग करें |

    इसका मतलब आप बढ़िया गुणवत्ता वाला surge protector और extension cable का प्रयोग करें जिससे किसी भी प्रकार की शार्ट सर्किट की समस्या न आये |

    ४. एक बढ़िया पॉवर सेवर प्लान बनायें |

    लैपटॉप को लम्बे समय तक चलाने के लिए अपने पॉवर सेटिंग को बदलें | कण्ट्रोल पैनल में जा कर power option को खोलें और recommended सेटिंग पर रखें | इसको आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से बदल भी सकते हैं |

    ५. विंडोज और सॉफ्टवेर को हमेशा अपडेट रखें |

    • आप विंडोज को हमेशा ऑटो अपडेट में रखें जिससे समय समय पर यह अपडेट हो सके | इसके अलावा सारे सॉफ्टवेर और ड्राईवर को भी अपडेट रखें | वैसे तो ड्राईवर को अपडेट रखने के लिए कई सारे पेड सॉफ्टवेर हैं जैसे driver booster , driver easy इत्यादि पर मैं मुख्यतः एक फ्री टूल का उपयोग करता हूँ जिसका नाम है - Free Driver Scout
    कोई ज़रूरी नहीं है कि आप एक पेड एंटीवायरस का उपयोग करें | साधारण उपयोग के लिए AVG
  • का फ्री वर्शन ही काफी है | ध्यान रहें दो या दो से अधिक एंटीवायरस इनस्टॉल न करें जिससे सॉफ्टवेर conflict बढ़ता है और फिर समस्या आ सकती है |
  • हम लोग अक्सर ही सभी सॉफ्टवेर के cracks और patches खोजते रहते हैं जिसे हम पूरा सॉफ्टवेर मुफ्त में प्रयोग कर सकें | इसे बंद करें क्योकि इसमें वायरस की समस्या आती है और सॉफ्टवेर का सपोर्ट भी नहीं मिलता है |
  • अपने ब्राउज़र में हमेशा adblock एक्सटेंशन का प्रयोग करें जिससे फालतू के विज्ञापन न दिखाई दें. | इससे spyware की समस्या भी हल हो जाएगी | एक एंटी स्पयवार टूल जैसे malwarebytes
    • भी इनस्टॉल कर सकते हैं |

    ६. लैपटॉप का दैनिक मेंटेनेंस करते रहें |

    इसके लिए या तो आप कोई सॉफ्टवेर जैसे Iolo System Mechanic या AVG TuneUp का प्रयोग कर सकते हैं जो एक पेड टूल है | मैं AVG TuneUp का प्रयोग करता हूँ |

    यदि आप कोई पेड टूल नहीं प्रयोग करना चाहते हैं तब आप ये सब कार्य खुद ही कर सकते हैं -

    • अनावश्यक स्टार्टअप प्रोग्राम को चालू होने से रोकें | अपने टास्कबार पर राईट क्लिक कर के टास्क मेनेजर खोलें और start up तब में जाएँ | जो अनावश्यक हो उसे डिसएबल कर दें | इससे आपका कंप्यूटर जल्दी बूट होगा और उसका जीवन भी बढेगा |
    • अनचाही सर्विस चालू होने से रोकें | इसके लिए विंडोज सर्च बार पर जा कर ‘MSCONFIG’ टाइप करे और फिर सर्विसेज पर जाये | अनचाही सर्विस यहाँ से बंद कर सकते हैं | नीचे स्क्रीनशॉट देखें
    • विंडोज का "Disk Cleanup" और "Defragment" टूल का महीने में दो बार प्रयोग करें |

    ७ . आम रख- रखाव

    • धूल और गन्दगी से बचाएं
    • स्क्रीन गार्ड और कीबोर्ड गार्ड का प्रयोग करें |
    • कोई भी पेय पदार्थ नज़दीक न ले जाएँ |
    • बाहर ले जाने के लिए लैपटॉप बैग का प्रयोग करें |
    • अपने लैपटॉप को किसी बड़े इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के पास न रखें |
    • स्क्रीन को कभी भी किसी क्लीनर से साफ न करें | इसके लिए केवल साफ और सूखे सूती कपड़े का ही प्रयोग करें |
    • हवा के सही बहाव के लिए लैपटॉप कूलर पैड का प्रयोग करें |

    मेरे हिसाब से इन सब तरीकों का प्रयोग कर के आप निश्चित ही अपने लैपटॉप/कंप्यूटर का जीवन बढ़ा सकते हैं |

    इसके अलावा कोई और युक्ति जो छूट गयी हो तो आप कमेंट कर के बताएं

    स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक भूल गया हूँ इसे कैसे तोड़ा जा सकता है ?

    मैं अपने स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक भूल गया हूँ इसे कैसे तोड़ा जा सकता है ?


    मोबाइल के लॉक को ब्रेक करने के दो या तीन तरीके हैं, परंतु उन सब तरीकों में एक सबसे बेस्ट तरीका आज मैं आपको बताने जा रहा हूं।


    आपको बता दें कि फोन का लॉक ब्रेक करने के लिए तीन तरीके होते हैं -
    हार्ड रीसेट. {Hard reset (Factory reset)} :- इसमें आपको अपने फोन को स्विच ऑफ करने के बाद अपने फोन की पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन को कुछ समय के लिए एक साथ दबाया जाता है। उसके बाद वॉल्यूम बटन के माध्यम से ऑप्शन कलेक्शन करके फैक्ट्री रिसेट किया जाता है। इस विधि द्वारा फैक्ट्री रिसेट करने पर आपके फोन में एफआरपी लॉक लग जाता है, जिसे बाईपास करने की आवश्यकता पड़ती है। उसके बाद आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर के डेवलपर ऑप्शन को एनेबल करके उसमें ओ ई एम अनलॉक को इनेबल करना पड़ता है उसके बाद अपने फोन को रिबूट करने के बाद आपका लॉक हट जाता है।
    ओटीजी थ्रू (OTG through) :- यह तरीका बिल्कुल फैक्ट्री रिसेट की तरह है इसमें आपको फोन को हार्ड रिसेट करने के बाद ओटीजी लगाने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन शो करता है जिसके माध्यम से आप सेटिंग में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं और डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करके उसमें ओ ई एम अनलॉक को इनेबल कर देते हैं और रिबूट करने के बाद आपका फोन लॉक ब्रेक हो जाता है।

    गूगल अकाउंट (Google account) :- इसमें गूगल अकाउंट से किसी भी स्मार्टफोन का लॉक को आसानी के ब्रेक किया जा सकता है।इसमें आपको अन्य प्रक्रियाओं से ज्यादा समय नहीं लगता है। इसमें आप जिस मोबाइल फोन में लॉक लगा कर भूल गए हैं, पर उसका पासवर्ड पता है, तो ऐसे में अगर आपको उस फोन की ईमेल आईडी और पासवर्ड याद है तब आप अपने फोन के लॉक को आसानी से हटा सकते हैं ।

    इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है :-
    सबसे पहले आप उस फोन(लॉक डिवाइस) के ईमेल आईडी दूसरे फोन में FIND MY DEVICE ऐप्स में ओपन करें।
    उसके बाद उसमें आपको उस फोन की ईमेल आईडी और पासवर्ड को इंटर करना है।
    फोन की ईमेल आईडी और पासवर्ड उस ऐप्स में इंटर करने के बाद आपको setup secure & Erase एक ऑप्शन दिखता है वहां पर आपको क्लिक कर देना है।👇

    setup secure & Erase बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फोन ऑटोमेटेकली रिबूट होने लगता है और थोड़ी देर के पश्चात आपका फोन स्वत: ही ओपन हो जाता है तथा उसमें आपको स्क्रीन लॉक लगा हुआ नहीं दिखता है।

    आशा है, यह तरीका आपके काम आ जाए… !

    !! धन्यवाद !!

    व्हाट्सएप ट्रिक -पूरे चैट को मीडिया के साथ किसी दूसरे को पीडीएफ के रूप में भेजना है तो

     हर मोबाइल फोन में वह कौन सी सेटिंग है, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं?

    आज मैं आपको व्हाट्सएप की एक ट्रिक बताने वाला हूं।

    मैं ये नहीं कहूंगा कि यह ट्रीक सिर्फ मुझे पता है।

    इस व्हाट्सएप ट्रिक में मैं आपको बताऊंगा कि आप जैसे कि किसी से चैटिंग करते हैं उसमें और आपको पूरे चैट को मीडिया के साथ किसी दूसरे को पीडीएफ के रूप में भेजना है तो आप उसे कैसे भेजेंगे तो आगे आप हमारे साथ बने रहिए।

    इसके लिए आपको पहले व्हाट्सएप में जाना पड़ेगा और जिसके भी चैट और मीडिया को पीडीएफ के रूप में भेजना है? उसके चैटिंग वाले जगह पर जाइए।

    उसके बाद आपको ऊपर दाहिने ओर तीन बिंदु दिखाई देंगे उस तीन बिंदु पर दबाइए।

    उसके बाद आपको कुछ लिस्ट दिखाई देगा उस लिस्ट में से उसके बाद आपको कुछ लिस्ट दिखाई देगा उस लिस्ट में से आपको मोर ऑप्शन को चुनना है।

    मोर ऑप्शन को चुनने के बाद फिर से एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको एक्सपोर्ट करके लिखा हुआ होगा उसे चुनना है।

    एक्सपोर्ट ऑप्शन को चुनने के बाद आपको कुछ एक्सपोर्ट ऑप्शन को चुनने के बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें बहुत सारे आइकन दिखाई देंगे उसमें से आप किसी भी आइकन को चुन सकते हैं मैं इसमें व्हाट्सएप को चुनता हूं ,तो आपको इसमें से व्हाट्सएप को चुनना है।

    व्हाट्सएप को चुनने के बाद आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा फिर उसमें व्हाट्सएप को चुनने के बाद आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा फिर उसमें से आपको जिसको भी इस एक्सपोर्ट हुए पीडीएफ को भेजना है उसे सेंड कर सकते हैं।


    स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाएँ?

    स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाएँ?

    जब स्मार्टफोन कि बात आती है तब सबकुछ संभव है। स्मार्टफोन को cctv कैमरा बनाने के लिए आप ipwebcam का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप कोई स्पाई ऐप्स कि मदद से भी अपने समेटफोन as a CCTV कैमरा कि तरह प्रयोग में ला सकते हैं।

    चलिए मैं बताता हूं कि आप कैसे अपने फोन को CCTV कैमरा कि तरह प्रयोग कर सकते है?

    जैसा कि मैंने बताया कि आप ipwebcam के जरिए उस फोन को कैमरे का प्रयोग निगरानी के तौर पर कर सकते हैं।

    चलिए जानते है कैसे अपने फोन को CCTV कैमरा कि तरह प्रयोग करे?

    • इसके लिए आपको ipwebcam को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की आवश्यकता है।
    • उसके बाद अपने फोन और लैपटॉप same wi-fi नेटवर्क से कनेक्ट करने जरूरत है।
    • आपके फोन जितने भी कैमरे कि ऐप्स डाउनलोड है उन सबको बंद यानी Force Stop कर देना है।
    • IP Webcam ऐप लॉन्च करें और नीचे तक स्क्रॉल करें और स्टार्ट सर्वर पर टैप करें।
    • ऐप अब आपके फोन के कैमरे को लगाएगा और एक यूआरएल प्रदर्शित करेगा। हमारा URL http://171.32.15.110:8080 था।
    • अपने कंप्यूटर पर किसी भी ब्राउज़र में इस URL को दर्ज करें और Enter दबाएं।
    • उसके नीचे, आपको ऑडियो रेंडर दिखाई देगा। HTML wav चुनें।

    अब आप अपने ब्राउज़र में एक लाइव वीडियो फ़ीड देखेंगे। आप इस फोटो को ब्राउजर के जरिए रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, बस वीडियो के नीचे लाल रिकॉर्ड बटन दबाएं। यह MP4 के रूप में फोटो को देखते है। यदि आप ब्राउज़र में HTML wav ऑडियो सक्षम करते हैं तो यह एक हल्का अंतराल होगा। आप फ्लैश विकल्प का चयन कर सकते हैं (सभी कंप्यूटरों पर काम नहीं करता है) या वीएलसी मीडिया प्लेयर में एक ही URL खोलें।

    !! धन्यवाद !!

    function disabled

    Old Post from Sanwariya