यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

नेटवर्क मार्केटिंग के 15 फायदे - Network Marketing Benefits in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग के 15 फायदे -
Network Marketing Benefits in Hindi

आजकल लोग नेटवर्क मार्केटिंग के पीछे क्यों पड़े हुए हैं? आखिर इसमें ऐसी क्या बात है जिसकी वजह से लोग इस व्यवसाय की तरफ आकर्षित हो रहे हैं? आखिर नेटवर्क मार्केटिंग के क्या फायदे हैं?

अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल आ रहे हैं तो आपको यह पोस्ट पूरा पढना चाहिए।

नेटवर्क मार्केटिंग एक गजब का व्यवसाय है और यदि इसे ठीक तरीके से किया जाए तो यह आपकी जिंदगी बदल सकता है, आप इससे अपने सारे सपने पूरे कर सकते हैं, अपनी सारी तकलीफों को दूर कर सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग (MLM) केवल पैसे कमाने का बिज़नेस नही है, यह हमें एक खुशहाल जिंदगी जीने का तरीका सिखाता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग की मदद से धन-दौलत, ऐश्वर्य, मान-सम्मान सब कुछ पाया जा सकता है। अब सवाल आता है की इस बिज़नेस में ऐसा क्या है जो यह अन्य व्यवसाय से अलग है? 

आज हम नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे बताने वाले हैं जिससे आपको यह पता चल जायेगा की यह बिज़नेस कैसे हमारी जिंदगी बदल सकता है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे - Network Marketing Benefits in Hindi

1. अतिरिक्त आमदनी कमाने का मौका (Extra Income Opportunity)
यदि आप नौकरी करते हैं, या आपका व्यवसाय है और आप उसे छोड़ना नहीं चाहते लेकिन कोई side income का source ढूंढ रहे हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है, इससे  आप अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं।

2. स्वयं का व्यवसाय: 
नेटवर्क मार्केटिंग करने वाला व्यक्ति एक स्वतंत्र बिज़नेस मैन होता है उसका कोई बॉस नही होता, आप यहाँ अपने समय और सामर्थ्य के अनुसार करते हैं और यह आपका स्वयं का व्यवसाय होता है।

3. कम लागत वाला बिज़नेस: 
नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए होते हैं? सबसे पहली बात यहाँ joining की कोई फीस नही होती, फ्री जोइनिंग होती है। बस आपको अपनी जरुरत के अनुसार कुछ प्रोडक्ट्स लेने होते हैं और यही इस business का investment है। 

4. बिना रिस्क का व्यवसाय: 
जैसा की हमने ऊपर आपको बताया की आपको यहाँ सिर्फ प्रोडक्ट खरीदने होते हैं आपको किसी प्रकार का investment नही करना पड़ता, कंपनी को पैसे नही देने पड़ते तो ऐसे में इस व्यवसाय में रिस्क कुछ भी नही है।

5. इस बिज़नेस के लिए ऑफिस खोलने या स्टाफ रखने की जरुरत नही: 
आप कोई भी बिज़नेस शुरू करें तो उसके लिए ऑफिस, दूकान और स्टाफ की जरुरत पड़ती है और अधिकांश पैसे इन्हीं पर खर्च हो जाते हैं लेकिन इस बिज़नस में आपको इनकी जरुरत ही नही है।  


6. सामान स्टोर करने की जरुरत नही: 
जैसा की आपको पता है यह प्रोडक्ट का बिज़नस है, यहाँ प्रोडक्ट की खरीदी-बिक्री होती है लेकिन यह सामान बेचने वाला व्यवसाय नही है इसलिए आपको सामान स्टोर करने की जरुरत ही नही है। हाँ यदि आप चाहें तो स्टोर ओपन कर सकते हैं।

7. ऑफिस जाने से पायें छुटकारा: 
यहाँ नौकरी नही है जहाँ 9-5 आपको ऑफिस में बैठना पड़े या किसी को हिसाब देना पड़े आपको ऑफिस जाने से आजादी मिल जाती है।

8. पैसिव इनकम (Passive Income):  
यह बहुत ही बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं। पैसिव इनकम का मतलब है, आपके पास ऐसा कोई सिस्टम हो जहाँ से लगातार पैसे आते रहें, आप काम करें या न करें, आप रहें या न रहें आपकी इनकम नही रूकती। हाँ लेकिन आपको इस सिस्टम को बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।

9. समय की आजादी किसे नही चाहिए?: 
नौकरी करने वाले या किसी अन्य व्यवसाय में दिनभर काम करने वालों की यही शिकायत होती है की उनके पास खुद के लिए, अपने परिवार के लिए समय नही है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग का फायदा यह भी है आपके पास भरपूर समय होता है और आप अपने समय के अनुसार काम करते हैं। 

10. आर्थिक स्वतंत्रता (Financial Freedom): 
यदि आपको किसी चीज को खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ता है तो आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र नही हैं। network marketing आपके लिए financial freedom को पाने में आपकी मदद कर सकता है। यहाँ से आप सही तरह से काम करके इतना पैसा कमा सकते हैं जितना नौकरी से नही कमा सकते। 

11. नाम कमाने का मौका: 
जो व्यक्ति सफल होता है उसको मान सम्मान की कोई कमी नही होती। लेकिन यहाँ अगर आप सफल हो गये तो आपकी पूरी टीम आपका सम्मान करती है, कंपनी आपको सम्मानित करती है और समाज में भी आपको इज्जत मिलती है।

12. लोगों की मदद करना: 
इस बिज़नेस की सबसे कमाल की बात यह है की आप नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे स्वयम तो लेते ही हैं इसके साथ आप दूसरों की भी मदद करते हैं, और उन्हें भी सफल बनाते हैं।

13. अपनी तरह महत्वकांक्षी और उत्साही लोगों से मिलना: 
इस व्यवसाय के लोग सबसे ज्यादा motivated होते हैं, जूनून और उत्साह से भरे होते हैं। और ऐसे लोगों के बीच अगर आप रहते हैं तो आप भी जिंदगी में आगे बढ़ते रहेंगे।

14. देश-विदेश घूमने का मौका पायें:  
लभग हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में साल में एक बार या उससे भी अधिक बार अपने associates को देश-विदेश घूमने का मौका देते हैं। आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

15. इन्टरनेट का सही उपयोग करना:  
यह इन्टरनेट का युग है लेकिन इसका   फायदा तभी है जब आप इसका सही उपयोग करें। आप सोशल मीडिया का उपयोग कर नये लोगों से दोस्ती कर सकते हैं और   उन्हें   अपने बिज़नस के बारे में बताकर अपने साथ शामिल कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है आपको नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं और उन्हें भी इसके बारे में बता सकते हैं

 

आईएमसी एलो नोनी जूस के 20 फायदे

आईएमसी एलो नोनी जूस के 20 फायदे - IMC Aloe Noni Juice Benefits in Hindi

नोनी एक प्रकार का फल है जो दिखने में हरे रंग का होता है और इसका कार आलू के समान होता है। आयुर्वेद में इसे आच के नाम से भी जाना जाता है। नोनी का पौधा ज्यादातर समुद्री इलाके में पाया जाता है। नोनी के फल में 160 से भी अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं।


नोनी का फल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और इसके अलावा यह कई सारी बीमारियों के लिए बहुत ही कारगर दवा है।


IMC नोनी जूस के फायदे  - IMC Aloe Noni Juice Benefits in Hindi

  1. यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है और रोगों से लड़ने में हमारी मदद करता है।
  2. साँस की की बिमारी से पीड़ित व्यक्ति को हर रोज सुबह-शाम इसका सेवन करने से लाभ मिलता है।
  3. नोनी जूस एक प्रकार से इन्सुलिन की तरह भी काम करता है जिससे शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।
  4. नोनी जूस याददाश्त को बढाने में सहायक है।
  5. जोड़ों के दर्द, कमर दर्द और जकड़न को कम करता है।
  6. सर दर्द, तनाव, माइग्रेन को कम करता है और शरीर को तरोताजा रखता है।
  7. इसके सेवन से ट्यूमर बढ़ना रुक जाता है और कैंसर से लड़ने में मदद मिलती है।
  8. यह मधुमेह, अस्थमा, गठिया जैसी बीमारियों में बेहद कारगर है।
  9. नोनी बालों की समस्याएं जैसे: बालों का रुखापन, गंजापन आदि को ठीक करता है और बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।
  10. यह शरीर की कोशिकाओं के अंदर जाकर उसे रिपेयर करता है।
  11. नोनी जूस प्राकृतिक रूप से शरीर के detoxification में मदद करता है।
  12. शरीर के दर्द में नोनी बहुत ही बढ़िया काम करता है यह अन्य दर्द निवारक दवाओं की तुलना में बेहद सुरक्षित है यह सिर्फ उन्ही तत्वों को खत्म करता है जिससे दर्द होता है और इससे कोई साइड इफ़ेक्ट होते।
  13. त्वचा सम्बंधित रोग जैसे: दाद-खाज, खुजली, एक्जीमा, चेचक आदि में भी फायदेमंद है।
  14. खांसी-जुकाम की समस्या में लाभकारी है।
  15. नोनी जूस शराब के प्रभाव को कम करता है।
  16. नोनी जूस नर्वस सिस्टम को सुधारता है और मासपेशियों को आराम देता है।
  17. स्त्रियों की बांझपन की समस्या को भी ठीक करने में सहायक है।
  18. स्त्री-पुरुष के यौन सम्बन्धित समस्याओं में बेहद लाभकारी है।
  19. शीघ्रपतन और नपुंसकता को दूर करता है।
  20. एड्स के रोगियों के लिए भी यह एक प्रभावशाली दवा है।
  21. नोनी के अंदर घुलनशील फाइबर होते हैं जो की आँतों के दबाव को कम करता है और आंतों की सुरक्षा करता है।
  22. IMC नोनी जूस को बच्चा-बूढा, जवान किसी भी उम्र का व्यक्ति ले सकता है यह एक हेल्थ ड्रिंक की तरह है।
  23. आईएमसी नोनी जूस को स्वस्थ हो या बीमार कोई भी व्यक्ति ले सकता है।

नोनी जूस की विशेषताएं


नोनी का उपयोग हजारों वर्षों से विभिन्न प्रकार के रोगों को ठीक करने में किया जा रहा है यह बेहद प्रभावशाली औषधि है जो की हमारे शरीर की लगभग हर बिमारी को ठीक करने में सक्षम है।

नोनी में एंटीवायरस, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, anti-inflammatory और एंटी रिंकल के गुण पाए जाते हैं।

इसमें विटामिन C, E, B1, B2, B3, B5, B6, B12 आदि पाए जाते हैं। 

नोनी फल में कई प्रकार के मिनरल्स जैसे: आयरन, कैल्शियम, पोटाशियम, मैग्नीशियम, और फास्फोरस की मात्रा पायी जाती है।

आईएमसी एलो नोनी जूस में क्या-क्या मिलाया गया है?

वैसे तो नोनी जूस अपने आप में बेहद प्रभावशाली और स्वास्थ्यवर्धक है लेकिन इसकी गुणवक्ता को और बढाने के लिए IMC ने कुछ और भी सामग्री डाली हैं जैसे:
  • नोनी सत्
  • एलोवेरा सत्
  • आंवला सत्
  • त्रिकुट सत्
  • ब्राम्ही सत् 
  • अश्वगंधा सत्
  • अंगूर सत्
  • विधारीकंद सत्
  • आर.ओ.वाटर

IMC Aloe Noni Juice Price 

आप IMC की नोनी जूस किसी भी IMC store से खरीद सकते हैं यदि आपके पास Associate या customer ID है तो आप इसे discount price पर खरीद सकते हैं इसके अलावा आप अपनी ID से ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर भी कर सकते हैं।

इसकी कीमत कुछ इसप्रकार है:

IMC Noni Juice (500 ml) -  MRP : 650/-


हमें उम्मीद है आपको आईएमसी की एलो नोनी जूस के बारे में जानकारी मिल गयी होगी।


नोट: किसी भी बिमारी में इस औषधि का उपयोग करने से पहले एक बार चिकित्सकीय सलाह जरूर ले लेवें।

डिस्काउंट के बारे में भी जानें

IMC भारत में एक बहुत ज़ोरों से विस्तृत होती एक कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को प्रतिस्पर्धा में उतारने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए हर प्रोडक्ट के साथ एक बेहतरीन Business oppurtinity मुहैया करवाई है जिससे हज़ारों ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के सामान के साथ उन्हें एक अवसर भी मिला है |

एक बार डिस्काउंट कार्ड बन जाने पर IMC के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का प्रावधान है |

डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में प्राप्त करने के लिए आपके पास कोई एक ID PROOF होना जरुरी है |

अगर डिस्काउंट कार्ड के बारे में और imc busniess के बारे में इस लिख में लिखा गया तो यह लेख काफी बड़ा हो सकता है इसलिए डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में बनवाने के लिए दिए हुए नंबर पर अपना नाम पता और id proof को 9352174466 whatsapp करें |

Whatsapp link  https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1

सावधानी - इसे किसी भी सम्मानित store या किसी सम्मानित website से ही ख़रीदे | यहाँ पर सुझाया गया प्रोडक्ट सैकड़ो बार उपयोग में लिया गया है इसलिए ख़राब और डुप्लीकेट प्रोडक्ट से बचने के लिए इसे चुनें |


Call for Pure Organic and Ayurvedic and Herbal Products
in in all over India
ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करे
click on link
https://d-p4shop.dotpe.in

हमारे प्रॉडक्ट यहां देखे

for Telegram channel
https://t.me/p4dukan

facebook page
https://www.facebook.com/p4digitalambulance/
 
व्हाट्सएप पर नए product ki जानकारी प्राप्त करने के लिए
व्हाट्सएप करे
just whatsapp on 9352174466

Whatsapp link  https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1

Hemant Bajpai  9414129498

#organic 
#Sanwariya 
#chemicalfree 
#organicfood 
#organicproducts
#chemicalfreeskincare 
#chemicalfreeliving 
#chemicalfreeproducts 
#ayurveda

IMC हिमालयन बेरी जूस के फायदे खुद मोदी जी ने बताए


IMC हिमालयन बेरी जूस के फायदे 
Himalayan Berry Benefits in Hindi


हिमालयन बेरी जूस के फायदे खुद मोदी जी ने बताए





रामायण काल में युद्ध के दौरान जब लक्ष्मण जी बेहोश हुए तो हनुमान जी जिस "संजीवनी बूटी" को लाने हिमालय पर्वत पर गये थे वो दरअसल हिमालयन बेरी ही है जो की लेह-लद्दाख में पायी जाती है।

Himalayan Berry को अंग्रेजी में Sea Buckthorn कहा जाता है। यह एक प्रकार की औषधि है जिसके बारे में यह माना गया है की यह धरती पर लगभग 30 अरब वर्षों से मौजूद है।

खट्टे स्वाद वाला यह रसीला फल खाने में स्वादिष्ट तो होता ही है इसके साथ ही इसके फल, फूल, पत्तियां और बीज औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।

सी बकथोर्न (हिमालयन बेरी) में 428 प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं और इसीलिए इसे "पोषण तत्वों का खजाना" कहा गया है।



हिमालयन बेरी में क्या-क्या पाया जाता है?
इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जैसे:
  • विटामिन - सी
  • विटामिन - ए
  • विटामिन - इ
  • फोलिक एसिड
  • ओमेगा 3,6 और 9
  • 18 प्रकार के एमिनो एसिड
  • 24 प्रकार के मिनरल्स पाए जाते हैं   
हिमालयन बेरी में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन पाया जाता है इसलिए लेह-लद्दाख और सिन्धु नदी के आसापास के लोग ऑक्सीजन की कमी से बचने के लिए इसका उपयोग करते हैं।

IMC Himalayan Berry Juice के बारे में

आप IMC company के बारे में जानते ही होंगे, यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित कंपनी है जो की organic products बनाती और हर्बल के क्षेत्र में इसका बहुत बड़ा नाम है।

IMC company के products बहुत ही असरदार होते हैं। यह कंपनी स्वाथ्य और रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम कर रही है।

यदि आप हिमालयन बेरी जूस का उपयोग करना चाहते हैं तो आप आईएमसी की हिमालयन बेरी जूस का ही उपयोग करें।

IMC हिमालयन बेरी जूस के फायदे | Himalayan Berry Benefits in Hindi 

  1. यह हर उम्र के लोगों के लिए लाभप्रद है।
  2. यह एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट, एंटीएजिंग और एंटी डिसीस है।
  3. इसमें एंटी-कैंसर के गुण भी पाए जाते हैं।
  4. यह हार्ट-अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है।
  5. सर्दी-जुकाम और श्वास रोगों को ठीक करता है।
  6. त्वचा के रोगों के लिए बेहद लाभकारी है।
  7. कील-मुहासे, एक्जिमा, शुष्क त्वचा को ठीक करता है।
  8. त्वचा को निखारता है।
  9. यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है।
  10. संसार के जितने भी विटामिन -सी वाले फल हैं उनके मुकाबले हिमालयन बेरी में 4 से 100 गुना अधिक विटामिन -सी पाया जाता है।
  11. यह रक्तचाप को सुधारने का काम करता है।
  12. गैस्ट्रिक और पेट की समस्याओं को ठीक करता है।
  13. यह शरीर के बुरे कोलेस्ट्रोल (bad cholesterol) को खत्म करता है।
  14. यह ब्लड-शुगर और उच्च-रक्तचाप को नियंत्रित करने का अच्छा स्त्रोत है।
  15. इसका उपयोग गठिया के रोगों के लिए भी होता है।
  16. संक्रामक बीमारियों से त्वचा में पड़े चकतों को भी ठीक करता है।
  17. अल्सर में फायदेमंद है।
  18. अस्थमा, छाती दर्द में लाभकारी है। 
  19. शरीर के फ्री रेडिकल्स को बेअसर करता है।
  20. रोगाणुओं और विषाणुओं को मारता है।
  21. घावों के संक्रमण को रोकता है।
  22. एंटी-इन्फ्लेमेटेरी गुणों की वजह से जोड़ों और मांसपेशियों का दर्द ठीक करता है।
  23. बुढापे की प्रक्रिया को कम करता है।
  24. कई लोग इसे सन स्क्रीन की तरह उपयोग करते हैं।
  25. मानसिक और यौन कमजोरी को भी दूर करता है।
  26. वजन कम करने में अत्यधिक प्रयोग किया जाता है।
  27. इसमें कैरोटीनॉइड नाम का महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है जो की नजर को सुरक्षित रखने में लाभकारी है।

IMC Himalayan Berry का उपयोग कैसे करें?

हिमालयन बेरी जूस का dose कितना होना चाहिए? आप इसे दिन में दो बार ले सकते हैं। 10ml जूस को 250ml पानी में मिलाकर एक बार सुबह और एक बार रात को खाने से पहले लेवें।


नोट: इन जानकारियां कंपनी के द्वारा जारी किताबों और ट्रेनिंग videos आदि से ली गयी हैं। इनका उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरुर ले लेवे।

उम्मीद है आपको IMC हिमालयन बेरी के फायदे के बारे में पता चल गया होगा।
डिस्काउंट के बारे में भी जानें

IMC भारत में एक बहुत ज़ोरों से विस्तृत होती एक कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को प्रतिस्पर्धा में उतारने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए हर प्रोडक्ट के साथ एक बेहतरीन Business oppurtinity मुहैया करवाई है जिससे हज़ारों ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के सामान के साथ उन्हें एक अवसर भी मिला है |

एक बार डिस्काउंट कार्ड बन जाने पर IMC के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का प्रावधान है |

डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में प्राप्त करने के लिए आपके पास कोई एक ID PROOF होना जरुरी है |

अगर डिस्काउंट कार्ड के बारे में और imc busniess के बारे में इस लिख में लिखा गया तो यह लेख काफी बड़ा हो सकता है इसलिए डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में बनवाने के लिए दिए हुए नंबर पर अपना नाम पता और id proof को 9352174466 whatsapp करें |

Whatsapp link  https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1

सावधानी - इसे किसी भी सम्मानित store या किसी सम्मानित website से ही ख़रीदे | यहाँ पर सुझाया गया प्रोडक्ट सैकड़ो बार उपयोग में लिया गया है इसलिए ख़राब और डुप्लीकेट प्रोडक्ट से बचने के लिए इसे चुनें |


Call for Pure Organic and Ayurvedic and Herbal Products
in in all over India
ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करे
click on link
https://d-p4shop.dotpe.in

हमारे प्रॉडक्ट यहां देखे

for Telegram channel
https://t.me/p4dukan

facebook page
https://www.facebook.com/p4digitalambulance/
 
व्हाट्सएप पर नए product ki जानकारी प्राप्त करने के लिए
व्हाट्सएप करे
just whatsapp on 9352174466

Whatsapp link  https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1

Hemant Bajpai  9414129498

#organic 
#Sanwariya 
#chemicalfree 
#organicfood 
#organicproducts
#chemicalfreeskincare 
#chemicalfreeliving 
#chemicalfreeproducts 
#ayurveda

नोट: इन जानकारियां कंपनी के द्वारा जारी किताबों और ट्रेनिंग videos आदि से ली गयी हैं। इनका उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरुर ले लेवे।

15 अगस्त को 2 बजे लॉंच हो रही है ओला ई-स्कूटर

ओला ई-स्कूटर
दुनिया की सबसे बड़ी ई-स्कूटर मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी।
प्रत्येक वर्ष 10 मिलियन (1 करोड़) स्कूटर प्रोडक्शन।
जो विश्व का 15% अकेले कवर करेगा।
सबसे बड़े कैम्पस में से एक। 500 एकड़ कैम्पस।
इस प्लांट में 10,000 वर्कर्स के साथ काम करने लिए 3,000 से ज्यादा रोबोट भी इस्तेमाल किए जाएंगे। ओला फैक्ट्री की छत को सोलर पैनलों से ढंका जाएगा, जिससे कंपनी को अपनी खुद की बिजली का उत्पादन करने में मदद मिलेगी।
कंपनी के फाउंडर और सीईओ है भाविश अग्रवाल।
इस ई-स्कूटर का अब तक का सबसे बड़ा क्रेज देखा गया इंडियन मार्केट में।
प्रीबुकिंग ओपन होते ही 24 घण्टे के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा बुक हो गए जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हो गया।

इसके पीछे क्रेज होने का कारण है इसके फीचर्स ...!
पहला कि इसमें 'हाइपर-चार्जर' है जो कि सबसे फास्टेस्ट चार्जिंग नेटवर्क है।
दूसरा ये कि ये सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर दौड़ेगा।
तीसरा ये कि केवल 18 मिनट के चार्जिंग में ये 50% चार्ज हो जाएगा। मतलब कि मात्र 18 मिनट चार्ज करिये और 75 किलोमीटर तक दौड़िये।
चौथा ये कि इसकी स्पीड। अभी रिवॉल्ट ई-बाइक का क्रेज है गुजरात में जिसकी मैग्जिम्म स्पीड 85 KMPH है.. वहीं इस स्कूटर की स्पीड 100 KMPH है। दैट्स रियली अमेजिंग। इतना तो नॉर्मल पेट्रोल वाले बाइक/स्कूटर में भी मुश्किल हो जाता है। मतलब 60-70 तक की स्पीड में प्रॉब्लम न होनी है इसमें।
पाँचवा ये कि इसमें रिवर्स सिस्टम है। मने फोरव्हीलर जैसा। मतलब आपके पीछे खींचना नहीं है स्कूटर बस बटन प्रेस करना है।
छठा ये कि ये मोबाइल से कनेक्ट होता है।
सातवाँ ये कि इसकी बैटरी स्वैपेबल है। मतलब बैटरी उसमें से निकाल के कहीं बाहर चार्ज कर सकते हैं।

और इस प्रकार कई और फीचर्स हैं.. फिलहाल जो ऊपर है वो एक आम इंडियन चाहता है! बेहतर चार्जिंग स्पीड, लांग डिस्टेंस और स्पीड।
जो इसमें पूरा कम्बाइंड है।
कीमत सवा लाख के आस पास रहनी है... जिसमें कि मोदी बाबा के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत मने पेट्रोल पे निर्भरता खत्म करने की परियोजना के अंतर्गत सब्सिडी मिलनी है जो 50 हजार तक हो सकती है। मने आपको ये स्कूटर 70-75 हजार में आ जानी है।
और का चाहिए ??
पयोरली मेड इन इंडिया है। मालिक भी इंडियन है।
और गल्फ कंट्रीज की बजानी भी है तो बढ़िया विकल्प है ☺️  
और लॉंच 15 अगस्त को हो रही है 2 बजे तो इसमें शायद कुछ बरनोल मोमेंट्स हो सकते हैं। 😎

 बाकी लाख रुपये की पेट्रोल बाइक खरीद कर वो भी मैग्जिम्म दहेज में और पेट्रोल के लिए मोदिया को दहंजने से अच्छा है कि पर्यावरण को बचाते हुए हवा से बात करो बिंदास।
वैसे भी बिजली तो सरकार फिरिये करवा देगी 😎

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

क्षत्रियो शूद्रों ब्राह्मणो वैश्यों में किसी भी जाति का अपमान करना, वेदों का अपमान करना है

क्षत्रियो शूद्रों ब्राह्मणो वैश्यों में किसी भी जाति का अपमान करना, वेदों का अपमान करना है ।।



वह क्षत्रिय जिनकी 18 साल से ऊपर की नस्ल ही एक समय जिंदा रहनी बन्द हो गयी ।। देश के लिए इतने सिर कटाएँ । कहावते तक बन गयी ..

" बारह बरस कुकुर जियें, तेरह लो जियें सियार

बरस अठारह क्षत्रिय जीवें, ज़्यादा जीवें तो धिक्कार "

अर्थात देश के लिए सिर कटाने को जो अपनी शान समझते हो, उस जाति का अपमान करना, क्या वेदों और मानवता का अपमान करना नही है ??

काशी में जब सल्तनत काल शुरू हो गया था । तो ब्राह्मणो में अपने घर मे ही गुरुकुल खोल लिए थे । चोरी छुपे बच्चो को पढ़ाया करते थे । वेदों जो जब जलाया गया, तो ब्राह्मणो ने वेदों को कण्ठस्थ कर लिया ।।
एक बार तो घर मे गुरुकुल जलाने के आरोप में एक ब्राह्मण को दिल्ली के सुल्तान ने उनकी लकड़ी की मूर्ति के साथ ही जलाकर मार डाला । ब्राह्मण के सामने शर्त रखी गयी, की इस्लाम स्वीकार कर, या इस्लाम की पशुता में जलने को तैयार हो जा । ब्राह्मण ने कहा, भस्म होना स्वीकार है, मेरी राख भी मुस्लमान नही हो सकती । ऐसे धर्मभक्त जाति का अपमान करना, वेदों तथा मानवता का अपमान करना नही है ??
ब्राह्मणो के कारण ही आज वेद सुरक्षित है ।

वैश्यों ओर राजाओ की अनबन किस बात पर होती थी, क्या आप जानते है ..??
मंदिर बनाने को लेकर, दान करने को लेकर,
राजा कहता था, मंदिर का खर्च मेरा,
सेठ राजा से नाराज होता था, की आप राजा है तो क्या अपनी मनमर्जी करेंगे ?
इस मंदिर में तो धन वैश्यों का लगेगा,
यही बात दान दक्षिणा के समय लागू होती थी ।।

यह एक शतरंज के खेल की तरह था, जिसमे कभी राजा जीतता, तो कभी बनिया ।
बणियो की बनाई लाखो धर्मशालायें करोड़ो हिंदुओ को सुख दे रही है ??

क्या ऐसे धर्मभक्तो का अपमान करना, राष्ट्र वेद मानवता का अपमान करना नही है ??

आज हम जितने भी प्राचीन मंदिर आदि देखते है, यह किसने बनवाये ?

कौन था इंजीनियर ?

अगर वह इंजीनियर/ मजदूर/कारीगर देश से प्यार नही करता,

तो क्या इतने सुंदर मंदिर बन पाते,

इन्ही मंदिरो , कलाकृतियों के कारण ही तो हम सीना चौड़ा करके घूमते है । याद रहे, शुद्र सनातन धर्म की नींव है, अगर नींव ढह गई, तो कुछ शेष नही बचेगा । शुद्र रक्षा ही सनातन धर्म की रक्षा है ।।

ऐसे शूद्रों का अपमान करना, क्या वेदों का अपमान करना नही ह

function disabled

Old Post from Sanwariya