यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

चॉकलेट डे* (व्यंग्य) - आनन्द जोशी, जोधपुर

*चॉकलेट डे* (व्यंग्य)
बीते कल (08.02.22) की लेखनी से आगे ....
*..... राम रक्षा स्त्रोत्र कर ही रहा था, कि  घर के मुख्य द्वार की कुण्डी खुलने  की अवाज आई,  रात्रि  का द्वितीय  प्रहर बीत चुका था ... युवा पोते को  देखकर   चित्त शांत हुआ  ... मन ही मन मैने सोचा  आज का युवा अपने घर को रेन बसेरा समझने लगा है  ...... सुुबह बिना स्नान के निकला, ओर अब रात को   बिना  जूते उतारे अपने  कमरे की ओर  चल दिया ... अनुभवी बुढी  आँखे अपनी लाचारी को टक टक लगाये देख रही थी .... संभवत  बडो का बच्चों पर अति-विश्वास, व लाड प्यार ही बच्चों को बिगाड दिया करती है  .... अभी भी वो  मोबाईल से ऐसे   चिपके हुए था   मानो कि फेविकोल का पक्का जोड़ ...... दादी को  पोते के भूख की चिन्ता थी .... कपकपाते हाथों से,   रात के अन्धियारे में   खाना पोते के  सम्मुख रखा, उसने  दादी माँ  को  बिना देखे ही  एक हाथ मे खाना पकडा .... दूसरे हाथ से  बिना रुके मोबाईल चलाता रहा .....*

 *कलयुगी रात्री का प्रहर बीत रहा था ओर मैं  उसका  साक्षी बन रहा था .... मुझे   अपने बचपन की बातें याद आने लगी.....  देर  रात्री तक अगर हम जागते तो घर  वाले उल्लू  बोलते..... लेकिन   आज का युवा   वाटस एप्प,  फेस बुक टिवटर पर इतने अस्त- व्यस्त   है  कि  वो परिवार, समाज व  राष्ट्र  को  ही उल्लू😢  बनाए जा रहे है ...*

*... अगली सुबह .. दैनिक दिनचर्या  के हिसाब से गुलाब की माला पुराने दाम में   खरीदी ....आज की सुबह  युवाओ की भीड़ , माली की दुकान के सामने जनरल स्टोर  वाली दुकान के आस पास थी,   भीड़ होने का  कारण पूछा तो  ज्ञात हुवाए आज  का दिन चॉकलेट वाला है ....*. 

 *मेरे लिए चॉक  लेट  का डे होना एक प्रश्न था,  वहां खडे युवाओं से मैने पुछा, क्या होता यह दिन...., किनकी होती है आज के दिन पूजा, क्या होता है इसका व्रत.... पास खडे युवा बोला, आप नही समझोगें बाबा , आगे चलो   .... सही तो कहा उस युवा ने आज के युवाओं जितनी समझ हम बुजर्गो में कहा ? वैसे भी आाजकल   भारत में बुजर्गाे  को समझना ओर समझाना कौन  चाहता है? अगर  सभी की  समझ आ जाती तो देश में वृद्वाश्रम का निर्माण ही क्यों होता  ....*

*चॉकलेट डे की बात युवाओं से जानकर   मेरा ध्यान आज की तारीख पर गया तो पता चला कि आज 09 फरवरी है  बाबा आमटे  जिसने भारत वर्ष में कुष्ट रोगियों की  सेवा सुश्रसा  की ...उस महान आत्मा की पुण्य तिथी  है  ... फिर मैने मन ही मन सोचा कि   पिछले दो दिन से ये  युवा  अंग्रेजो वाले दिन  भारत में मना रहे है इसलिए  मैने  अपनी हिंदी के साथ  अंग्रेजी वाली बुद्धि का प्रयोग करते हुए चॉकलेट शब्द  का सन्धि विच्छेद  हिंदी व अंग्रेजी दोनो भाषाओं में सयुक्त रूप से   किया  ....... चॉकलेट  शब्द में  ... लेट  शब्द आया... जिसका अर्थ मुझे  ज्ञात  था .....क्यों कि स्वर्गीय दादाजी के  नाम  से अंग्रेजी में जब भी कोई   चिटठी पत्री आती  तो  उसके आगे लेट शब्द का प्रयोग किया जाता .....    चॉक के बारे में तो  बचपन से  ही मैं जानता था .... श्याम पटट पर मास्टरजी  से  हमेशा इसी से  लिखा करते थे .....   अब मेरी समझ  में आ गया  कि आज के इस कलयुग में  चॉक  का स्वर्गवास हो गया  है ओर ये सभी युवा मिलकर  चॉकलेट  का दिन दिवस  मना रहे है  .......पर साथ ही साथ मन मे विचार था कि फिर ये पढ़ेंगे कैसे.... फिर ख्याल आया आजकल पढ़ाई और हिजाब को लेकर देश के टीवी चैनलों में बहस जो छिड़ी हुई है.....*

(शेष कल ... अगर सोचने का समय मिला तो लिखने का प्रयास करूंगा)

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

ममता का यूपी आना… बंगाल की तर्ज पर मुसलमानों को हिंदुओं के नरसंहार के लिये उकसाना है

 ममता का यूपी आना… बंगाल की तर्ज पर मुसलमानों को हिंदुओं के नरसंहार के लिये उकसाना है

हर हिंदू… 10 हिंदुओं को योगी को वोट देने के लिए तैयार करे… ये धर्मयुद्ध है… हार गए तो सब कुछ हिंदुओं के हाथ से निकल जाएगा


-हिंदू विरोधी छवि होने के बाद भी अखिलेश ने ममता को इसलिये बुलाया है ताकि यूपी के मुसलमानों को ये संदेश दिया जा सके कि जैसे बंगाल में मुसलमानों का एकमुश्त वोट टीएमसी को गया… वैसे ही मुसलमानों का एक मुश्त वोट अगर अखिलेश की तरफ गया तो ना सिर्फ अखिलेश की सरकार बनेगी बल्कि जिस तरह ममता के मुस्लिम गुंडों ने हिंदुओं का नरसंहार किया… हिंदू औरतों को सड़क पर खींच कर रेप किया और हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया और फिर गांव में वापस लौटने के लिए टीएमसी के मुस्लिम गुंडों ने ये शर्त रखी की पहली काफिर औरतें हमारे हवाले कर दो… ठीक इसी तरह बंगाल की तर्ज पर यूपी के मुसलमानों को माल-ए-गनीमत की लूट और दंगे फ़साद का मौका मिलेगा


- मुसलमान हमेशा अपने वोट की पूरी क़ीमत वसूलता है बंगाल का चुनाव जीतने के बाद अपने वोट की क़ीमत मुसलमानों ने इस तरह से वसूली की हिंदुओं को असम पलायन करना पड़ा… इसीलिेए आपसे अनुरोध है कि अब हर हिंदू को जागना है और योगी जी के लिए वोट करना है जो संत हैं उनका कोई परिवार नहीं है… देश ही उनका परिवार है… योगी जी को सपोर्ट कीजिए.. थोड़ी बहुत तकलीफ़ भी हो तो उसके ऊपर हिंदुत्व की भावना को रखिए

-यूपी में वोटिंग शुरू हो गई है… इंतज़ार मत कीजिए कि जब पन्ना प्रमुख आएंगे और आपको कहेंगे कि वोट देने चलिए तब आप आराम से राजा की तरह उठेंगे और वोट डालने जाएंगे… ऐसा मत कीजिए…. सबसे पहले जाकर वोट डालिए… और कार्यकर्ताओं का काम आसान कीजिए…. कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाना आपका मक़सद होना चाहिए


-आप जिस तरह से भी मदद कर सकते हैं योगी जी की मदद कीजिए… बीजेपी वर्कर्स के लिए अपनी गाड़ियाँ ही दे दीजिए कि भाई इस गाड़ी में बैठाकर लोगों को ले जाइए… या उनको कम से कम पेट्रोल का खर्च ही दे दीजिए…. जैसा भी हो सके जो बन सके… बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मदद कीजिए जो बिना स्वार्थ देश की सेवा में लगे हुए हैं




-एक बात और ध्यान रखनी है इस बार मुस्लिमों के ना तो कोई फ़तवे आए ना तो किसी मुसलमान ने कोई ऐसी टिप्पणी की जिससे हिंदू एकजुट होकर वोट करे… उल्टा मुसलमान मोदी योगी की तारीफ़ में मीठी बातें कर रहे हैं ताकी हिंदू वोट ध्रुवीक्रत ना हो… और अखिलेश की जीत हो जाए…. मुस्लिमों की इस चालाकी को समझकर एकतरफ़ा योगी को जी को जिताने के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दें


-अपने बच्चों के चेहरे को देखें… वो तभी सुरक्षित रहेंगे जब मुसलमानों पर नियंत्रण होगा….  और ये क्षमता सिर्फ योगी जी में ही है

-योगी जी को 300+ दिलाना है इससे कम सीट आई तो ब्रांड योगी ख़तरे में आ जाएगा

-अहम बात ये कि मायावती का कोर जाटव वोट अब कानून व्यवस्था के नाम पर योगी जी की तरफ शिफ्ट हो रहा है…. आप लोग उनको और प्रेरित करेंगे तो योगी जी की मदद होगी


हर ग्रुप में शेयर कर दें
वोटिंग से पहले हर वोटर के मोबाइल में ये मैसेज होना ही चाहिए
क्रॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट झड़ी लगा दो

जय श्री राम

मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे

 [1] मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे |

[२] सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है |

[३] छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |

[४] फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |

[५] माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है |

[६] माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |

[७] रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |

[८] वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |

[९] रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें |

[१०] स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |

[११] कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |

ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी |

Kuchh vaastu tips🔴🔴🔴🔴


💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।

💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |

💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1

💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।

💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |

💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |

💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |

💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।

💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |

💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |

💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |

💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |

💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |

💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

नदियों को साफ मत कीजिए, बस गंदा करना बंद कर दीजिए।

 🍀 जय श्री कृष्ण 🍀
नदियों को साफ मत कीजिए, बस गंदा करना बंद कर दीजिए। साफ तो वो खुद अपने आप को कर लेगी।

जंगल मत उगाइए, बस पेड़ काटना बन्द कर दीजिए,जंगल खुद उग जाएगा।

शांति स्थापित मत कीजिए, अशांति फैलाना बंद कर दीजिए, शांति खुद हो जाएगी।

व्यवस्था मत बनाइए, व्यवस्थित रहिए, व्यवस्था खुद हो जाएगी ।                                
            🙏❤️🙏
🌹आपका का दिन मंगलमय हो। 🌹

बाबाआम्टे पुण्य तिथी 9 फरवरी - आनन्द जोशी, जोधपुर

*बाबाआम्टे पुण्य तिथी 9 फरवरी*

*महाराष्ट्र के निकट #ब्राह्मण जागीरदार परिवार में आपका जन्म हुआ । बचपन में सोने के पालने में सोने वाले बाबा आम्टे को चांदी के चम्मच से खाना खिलाया जाता था । बडा होकर यही बालक समाज सुधारक एवं देश भक्त हुवा...* 

*1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वकील आम्टे जेल गए । नेताओं के मुकदमें लड़ने के लिए आपने अपने साथी वकीलों को संगठित किया । उस दरमियान आप मे जबरदस्त बदलाव देखने को मिला । एक दिन राह चलते आपने सड़क किनारे कीड़ों से भरे #कुष्ठ रोगीयो को पहली बार देखा, उन्हें देखकर इनके जीवन जीने की धारा ही बदल गई । आपने अपना वकालती चोगा और सुख-सुविधा जीवन शैली त्यागकर कुष्ठरोगियों और दलितों के बीच उनके कल्याण के लिए काम करना प्रारंभ कर दिया । उस समय भारतवर्ष में कुष्ठ रोगियो के लिए जो सेवा आपने की , ऐसी सेवा शायद ही किसी दुसरे ने की होगी।*

*कुष्ठ रोगियों के लिए बाबा आम्टे ने सर्वप्रथम ग्यारह साप्ताहिक औषधालय स्थापित किए, फिर 'आनंदवन' नामक संस्था की स्थापना की । कुष्ठ रोगियों की चिकित्सा का प्रशिक्षण आपने लिया । बाबा आम्टे के प्रयत्न से महाराष्ट्र में दो अस्पताल बने, एक #अनाथालय खोला गया , #नेत्रहीनों के लिए एक स्कूल बनाई गई और तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में भी आपके प्रयासो से नई व्यवस्था हुई ।*

*आज ही के दिन यानि 9 फरवरी 2008 को 94 साल की आयु में #चन्द्रपुर ज़िले के #वड़ोरा में आपका निधन हो । भारत की धरा पर अनेक सेवार्थीयो ने जन्म लिया, ओर दीन, दुःखियों की सेवा व देखभाल की , जिसमे एक नाम #महात्मा गांधी का भी सेवार्थीयो की अग्रणी पंक्ति में लिया जाता है ।*

*भारत राष्ट्र के इस महान सेवार्थी की पुण्य तिथि पर नमन ।*

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

function disabled

Old Post from Sanwariya