यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

मोबाइल के पर्सनल डेटा को चोरी होने से बचाएं




 4 टिप्सइनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन का डेटा को चोरी होने से बचा सकते हैं।
1.
अपने फोन में लॉक लगा दें, यह एक आसान प्रक्रिया होती है। पैटर्न लॉक या कोडलॉक लगा सकते हैं लेकिन उसे किसी अन्‍य के साथ शेयर न करें। आसान सा पैटर्न या कोड न डालें, जैसे - खुद का नाम आदि।
2.
डिवाइस के डेटा को इनक्रप्‍ट कर लें। इससे अगर आपका फोन खो जाता है तब भी आपके पास आपकी जानकारी रहेगी। लेकिन पिन आदि को जल्‍दी ही बदल दें।
3.
ऐसा करके भी आप डेटा को सेफ रख सकते हैं। सेटिंग में जाएं और प्राईवेसी में जाकर इसे सेट कर दें। अगर कभी आपका फोन चोरी हो जाता है और लॉक को खोलने की कोई कोशिश करता है तो आपके दूसरे नम्‍बर पर मैसेज आ जाएगा और आप उस फोन से अपने डेटा को डिलीट कर सकते हैं। इससे आपके फोन का डेटा किसी दूसरे के हाथ में नहीं पहुँचेगा।
4.
अगर आप एंड्रायड डिवाइस मैनेजर के इस्‍तेमाल से भी अपने फोन के डेटा को रिमूव नहीं कर पा रहे हैं या आपका फोन ही चोर ने बंद कर दिया या सिम निकाल दिया, तो आप इस एप की मदद से अपने फोन को सुरक्षित बना सकते हैं।
इस एप को फोन में इंस्‍टॉल करके हाइड कर दें ताकि चोरी होने के बाद उसे चोर डिलीट न कर पाएं। इस एप से सारा डेटा, दूसरी डिवाइस में गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्‍स में सेव हो जाएगा और उस फोन से सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

मोबाइल फोन के लिए कुछ रोचक एप्लिकेशन कौन से हैं जिनकी मदद से हम अपने दैनिक जीवन को सरल बना सकते हैं?

मोबाइल फोन के लिए कुछ रोचक एप्लिकेशन कौन से हैं जिनकी मदद से हम अपने दैनिक जीवन को सरल बना सकते हैं?

अस्वीकरण: फ़ोन की लोकेशन बदलने के बारे में बताने का मेरा मकसद केवल जानकारी देना है। इसका कोई भी दुरूपयोग न करें।
आज की पीढ़ी को सुबह उठने के बाद चाय से पहले मोबाइल की याद आती है। यहां पर आपको 5 रोचक एप्लिकेशन के बारे में बता रहा हूं जो आपके daily life की गतिविधियों को सरल बनाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे।
  • Evernote[1] :
  • प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 100+ मिलियन डाउनलोड हैं
    • यह एक Most Popular Note Taking App है। Evernote Cloud-based Application है, जिसमें आपके सारे Notes Real Time में online स्टोर होते हैं।
    • इसमें आप Text, Sketch बना सकते हैं, ऑडियो, फोटो, वीडियो या PDF फाइल भी Notes के तौर पर कर रख सकते हैं। यह भी काफी interesting android Apps है जिसका उपयोग आप दैनिक जीवन में कर सकते हैं।
  • कम्पलीट स्क्रीन रोटेशन ऐप्प[2]
    • यह एप्लीकेशन खासकर आपके लिए तब उपयोगी होगा जब आप मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगा कर उपयोग करते हैं वैसे तो फोन को चार्ज करते हुए हमें उपयोग करने से बचना चाहिए
    • मोबाइल फोन में अक्सर चार्जिंग Cable नीचे की तरफ दी हुई होती है। चार्ज में लगाकर फोन का उपयोग करते हुए यह बीच-बीच में बाधा डालती है।
    • इसका उपयोग करके अपने फोन की स्क्रीन को पूरा उल्टा घूमा सकते हैं। जिससे आपके फोन का चार्जिंग की Pin ऊपर की तरफ चली जाएगी और आप आसानी से अपना फोन चार्जिंग में लगा कर भी उपयोग कर सकते हैं।
  • फोन की लोकेशन को बदलने का Fake GPS[3]
    • अस्वीकरण: मेरा मकसद केवल इसके बारे में जानकारी देना है, इसका कोई भी गलत तरीके से उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
    • इसकी मदद से आप अपने फोन की लोकेशन को अपने अनुसार सेट (location change) कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहे गूगल मैप में अपनी लोकेशन देखें, या फिर आप किसी को व्हाट्सएप, फेसबुक पर लाइव लोकेशन अगर शेयर करते हैं तो वह लोकेशन शेयर होगी जो आपने खुद अपने आप सेट की हुई है।
    • यहां देख सकते हैं मैंने एप्लीकेशन के द्वारा अपने फोन की लोकेशन बंगाल की खाड़ी में सेट की हुई है। गूगल मैप में भी मेरे फोन की लोकेशन सटीक उसी जगह दिखाई दे रही है। आप अपने दोस्त या किसी को भी लोकेशन भेज करके चौंका सकते हैं, उनके साथ मज़ाक कर सकते हैं।
    • लेकिन यहां पर कोई भी गलत काम बिल्कुल भी ना करें। ऐसा नहीं है कि आप Location बदल देंगे तो पता नहीं चल पाएगा कि आप फोन कहां से उपयोग कर रहे हैं। क्योंकि गलत काम करने पर पकड़ने के और भी कई सारे तरीके होते हैं।
    • अपने PC से मोबाइल को कनेक्ट करें
      • कुछ Application ऐसे होते हैं जो बिना Cable के wi-fi Hotspot के जरिए आपके कंप्यूटर से मोबाइल फोन में फाइल भेज सकते हैं या फिर मोबाइल फोन से कंप्यूटर में फाइल भेज सकते हैं।
      • आप Cable के द्वारा डाटा भेजते हैं या फिर Gmail, WhatsApp के द्वारा डाटा भेजते हैं तो उसमें आपका समय व्यर्थ खर्च होता है।
      • Software Data Cable[4]: प्ले-स्टोर पर इसके अभी तक 10+ मिलियन डाउनलोड हैं
        • इसके द्वारा आप बिना इंटरनेट के भी hotspot या wi-fi के द्वारा अपने फोन को PC से Connect करके फाइल Transfer कर सकते हैं।
      • AirDroid[5]: प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 10+ मिलियन डाउनलोड हैं
        • Files ट्रांसफर के अलावा भी अगर आप चाहते हैं, आपके फोन के कैमरा, मोबाइल की स्क्रीन, नोटिफिकेशन, मैसेज, कांटेक्ट या फिर यह कह सकते हो पूरा फोन आप अपने PC से रीमोटली Access कर सकते हैं।
  • एक बेहतरीन न्यूज़ ऐप्प: InShorts – 60 words News Summary[6]

मानव शरीर के अंदर के कुछ दुर्लभ तस्वीरें हैं जो बहुत कम देखने को मिलती हैं





मानव शरीर के अंदर के कुछ दुर्लभ तस्वीरें हैं जो बहुत कम देखने को मिलती हैं
दिल
आँख की सर्जरी
आर्टिफिशियल दिल
spinal cord (मेरुदण्ड)
आँखों की नसें
दिमाग के अंदर की तस्वीर
गर्भाशय
फेफड़ों का कैंसर
इंसान की खोपड़ी
हमारे दिल के अंदर का चित्र
गले की नली
फेफड़ा
मस्तिष्क की नसें
गुर्दा
मानव मस्तिष्क और उनकी प्रणाली
बाल प्रत्यारोपण
उंगली
मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र
हमारे पैरों की नसें
हमारे पूरे शरीर की नसें
हड्डी का कैंसर
मस्तिष्क के प्रकार

आशा है कि ये चित्र आपकी सहायता करेंगे। तो चलिए शुरू करते है..


आशा है कि ये चित्र आपकी सहायता करेंगे।
तो चलिए शुरू करते है..
इसके गीले होने पर इसे घुमाया जा सकता है जिधर सूखा हुआ है
घर के पीछले भाग में होने का सपना
मरमेड कंबल
एक ही स्थान पर विभिन्न आकारों के चाकू
कीबोर्ड क्लीनर
आप अपनी पसंद के अनुसार आकार बदल सकते हैं
यह नेबिया शावर 70% पानी बचा सकता है
फूलों का पानी वाले बादल
छत्ता जिसमें मधुमक्खियां होती हैं और आपको शहद निकालने की अनुमति देता है।
इसमें जगह कम लगती है
दराज की सीढ़ियाँ
रात की सवारी के लिए चमकता हुआ रास्ता
यह कुर्सी आपका बैग रख सकती है
पारदर्शी स्केटबोर्ड
घास की बेंच
दोगुनी जगह
कुंजी वाला साफ़ दीखता है
यह संतोषजनक है
बोतल संदेश
चिप्स को ऊपर उठाने के लिए एक टैब है, ताकि आपको अपना हाथ ट्यूब के अंदर न रखना पड़े
आइसक्रीम होल्डर
माचिस के साथ बना हुआ
धन्यवाद❤

function disabled

Old Post from Sanwariya