यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

फिटकरी- फेफड़े की तमाम दिक्कतों में रामबाण दवाई है यह ।

⚫⚫⚫

फिटकरी....
100 ग्राम फिटकरी तवे पर रखिये। पिघल जाए तो उसे ठंडा कर लीजिए। उसे तवे से उतार कर कूट कर डिब्बी में डालकर रख लें। 

यह आपकी रामबाण दवाई है।

◾जो फेंफड़े सीज हों, दमा हो या दिल कमजोर हो, बलगम हो उसे दी जा सकती है।

◾किसी के दांत में दर्द हो तो इससे कुल्ला करो।

◾किसी घाव पर लगाओ।

◾इसे बाल्टी में डालकर उस पानी से नहाओ।

◾सब्जियां धो लो आदि।

यह एकमात्र ऐसा सेनिटाइजर है जिसका सेवन किया जा सकता है।

एक चुटकी फिटकरी का भुना हुआ पाउडर लें। 1चम्मच शहद लें, पांच बूंद अदरक के रस की डालें और पीड़ित को चटा दें। 

एक dose सुबह एक dose शाम। कुल दो दिन में चार dose.
फेफड़े की तमाम दिक्कतों में रामबाण दवाई है यह ।

इस दवाई ने डेथ बेड से रोगी को उठाया जब उनके फेफड़े न्यूमोनिया और बलगम से सीज हो गए थे और डाक्टर ने जवाब दे दिया था । 

आप समझ गए न यह किस बीमारी की दवाई है। इसuलिए अपनी बीमारी का इलाज खुद कीजिए घरेलू चिकित्सा से...

function disabled

Old Post from Sanwariya