यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

12-12-2012 के दिन ग्रहों का प्रभाव :- कौशल पाण्डेय

12-12-2012 के दिन ग्रहों का प्रभाव :- कौशल पाण्डेय
12-12-12- तारीख के मोह से बचें कही ये पसन्द आजीवन के लिए दुखदायी न हो जाये .
माया सभ्यता के कैलेंडर के अनुसार 12 -12- 2012 को दुनिया के खत्म हो जायेगी ,ऐसा कुछ नहीं होगा ये भविष्यवाणी सही नहीं है।
12-12-12 इस शताब्दी की अनूठी तारीख होगी इस दिन का भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व के लोग बढे हर्ष के साथ इन्तजार कर रहे है क्योंकि आज के दिन किसी को डिलिविरी करवानी है तो किसी को शादी के बंधन में बंधना है , कोई इस दिन वहां लेना चाहता है तो माकन जो की शुभ नहीं होगा .
आइये देखते है ज्योतिष के माध्यम से 12.12.2012 को दिन बुधवार ,कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी है जहां चन्द्रमा पूर्ण क्षीण एवं कमजोर माना जाता है। इसके अलावा वृश्चिक राशि में पहले से ही चार ग्रह सूर्य, राहु, बुध तथा शुक्र चल रहे होंगे। ऐसे में चन्द्रमा का उनके साथ प्रवेश होने पर पांच ग्रहों की युक्ति बनेगी। राहु स्वयं नीच के हैं तथा बुध, शुक्र एवं राहु तीनों चन्द्रमा के शत्रु है तथा सूर्य की परिधि में आने से चन्द्रमा स्वयं अस्त समान हो जाएगा।

कई ज्योतिषी इस दिन को 12-12-12 =9 का योग मान रहे है जो की गलत है,
12-12-2012 का योग 11 =2 होगा .
12-12-2012 का मूलांक 3 और भाग्यक 2 होगा ,3 अंक का स्वामी:- बृहस्पति है . इस दिन बृहस्पति वृष राशी में केतु के साथ रहेगा , भाग्यक 2 अंक है , दो अंक का स्वामी ग्रह चंद्रमा है जो आज के दिन वृश्चिक राशी में सूर्य , बुध, शुक्र एवं राहु के साथ रहेगा, वृश्चिक राशी का चन्द्र अशुभ होता है साथ ही चन्द्र के शत्रु ग्रह बुध, शुक्र एवं राहु की युति होने और भी अशुभ हो गया है ,बारह लग्नों की बारह कुंडलियां बनेगी उनमें वृश्चिक राशि एवं चन्द्र सहित इन पांचों ग्रहों की युक्ति कुंडली के जिस भी भाव में आएगा जातक को उन भावों के फल से विमुख कर देगी।

इस दिन पैदा हुए बच्चे संघर्षशील और डरपोक हो सकते हैं,क्योंकि चन्द्रमा मन एवं मस्तिष्क का कारक होता है और चन्द्र का मानव जीवन पर सर्वाधिक प्रभाव माना गया है। चन्द्रमा पूर्ण अस्त, क्षीण एवं पाप प्रभाव ग्रस्त आजीवन कुण्डली में रहेगा जिसके परिणाम स्वरूप इस तारीख को पैदा होने वाले शिशुओं के कमजोर मन मस्तिष्क, डरपोक किस्म तथा बीमार रहने एवं जीवन में भारी संघर्ष की स्थिति रहेगी इसलिए आज के दिन जबरजस्ती डिलिविरी करने से बचे .क्योंकि वृश्चिक राशि में ही शुक्र, बुध, चंद्रमा, राहु और सूर्य का पंचग्रही योग बना रहे है .

<<<<विशेष प्रभाव >>>>>
चंद्रमा दिनमान वृश्चिक राशि में है। उस दिन मार्गशीष कृष्ण की चर्तुदशी तिथि भी है। जिस कारण इस दिन अचानक मौसम में परिवर्तन होगा और ठंड बढ़ेगी साथ ही बूंदा बांदी व तेज हवाएं, समुद्र में तूफान आदि का भी योग इस दिन बन रहा है.
इसके अलावा तुला राशि में शनी स्वक्षेत्री है तथा सूर्योदय के समय शनि व्यय भाव में अवस्थित है इसलिए खाद्य पदार्थ, सोना, चांदी, वस्त्र आदि के भाव बढ़ेंगे.
भारत में राजनीतिक विवाद के साथ ही आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा।
गुजरात में बड़ी उथल-पुथल हो सकती है।
पांच ग्रहों का योग एक साथ एक राशि में शुभ नहीं है। हालांकि इस पर गुरु की दृष्टि बनी रहेगी जिससे कोई बड़ी हानि होने की संभावनाएं नहीं है।
इस दिन अनुराधा नक्षत्र है जिसका स्वामी स्वय शनि देव है जो तुला राशी में चल रहे है ,कार्य-सिद्धि योग सूर्योदय से रात्रि 8.47 तक रहेगा
मूलांक 3 साथ ही बुधवार होने से विद्या ,यात्रा आदि में सफलता मिलेगी
12-12-2012 influence of the planets on the day of: 12-12-12 09968550003-skill Pandey-avoid date of infatuation for these preferences is not cumbersome lifetime said.
According to the Maya civilization's calendar 12-12-2012 will be the end of the world, will be nothing like it is not accurate. 12-12-12 date of this century in the day's unique not only India but also the people of the whole world with its harsh and wait because today is the day to apply for a delivery in the marriage bond is bandhana There is a need to take this day maken the good.
Come see 12.12.2012 through the day Wednesday is astrology, full moon party is where Krishna faded and weak chatudarshi. also in Scorpio Sun, Rahu, already four planets Mercury and Venus are on the moon with them. when the five planets of the vile Rahu and mercury to your own will.The enemy of all is the Moon, Venus and Rahu and the circumference of the Sun will be the moon itself will. this day many astrologers 12-12-12 = total value of 9 are wrong, 12-12-2012 total 11 = 2.
12-12-2012 bhagyak 2, 3 and the radix owns 3 points:-Jupiter. Ketu in this day will remain with Jupiter vrish assured, bhagyak owns two points 2 points, is the day the Planet Moon in Scorpio assured Sun, mercury, Venus and Rahu will, with Scorpio is assured of the enemy of the Lunar Lunar ominous planet Mercury, Venus and Rahu is yuti and also of the sinister twelve, twelve lagnon of Scorpio and them including kundalini will planetary device these celebrated Lunar horoscope which will in a sense of the Jataka Tales from the fruits of those alienated sentiment.

Child born this day sangharshashil and sneaky, because Moon is mind and brain factors and human life were most Lunar impact faded and the full moon came, sin is suffer lifelong Sun sign will result which in effect the date the cause of weak mind brain infants, the sick living & sneaky variety and life situation of conflicts will remain so to avoid jabrajasti delivery day. because the Scorpio Venus, mercury, moon, Rahu and Sun panchagrahi of making yoga. <विशेष प्रभाव="">Scorpio Moon > > > > dinman. chartudshi date of majorities that day Krishna. the reason this day will be a sudden change in the weather freezing drizzle and strong winds, as well as sea storm is the sum of the day etc.
Also Libra is shani in svakshetri and Sunrise is located in foods sat expenses sense, gold, silver, clothing etc. of stream.
Political controversy in India as well as the burden of price rise on the general public. in big upheaval. the sum of the five planets is not a good amount of the master while a large possibilities of loss remain. the day is Anuradha nakshatra Lord Saturn in Libra dev residual hearing is due are on the By night, the Sunrise Yoga-accomplishment will be Wednesday 3 as well as 8.47 from radix lore, travel etc. will succeed</विशेष>

एक पत्र माता पिता का अपनी संतान के लिए

मेरे बच्चे जब तुम हमें एक दिन बूढा और कमज़ोर देखोगे,
तब संयम रखना और हमें समझने की कोशिश करना।


 
 ___अगर हम से खाना खाते वक्त कपड़े गंदे हो जाएं,
अगर हम खुद कपड़े न पहन सकें तो जरा याद करना,
जब बचपन में तुम हमारे हाथ से खाते और कपड़े पहनते थे।

___अगर हम तुमसे बात करते वक्त एक ही बात बार बार दोहराएं तो गुस्सा खाकर हमें मत टोकना,
धैर्य से हमें सुनना, याद करना, कैसे बचपन में कोई कहानी या लोरी तब तक तुम्हे सुनाते थे जब तक तुम सो नहीं जाते थे।

___अगर कभी किसी कारण वश हम न नहाना चाहें तो हमें गंदगी या आलस का हवाला देते हुए मत झिड़कना,
क्योंकि यह उम्र का तकाजा होगा।
याद करना बचपन में तु्म नहाने से बचने के लिए कितने बहाने बनाते थे और हमें तुम्हारे पीछे भागते रहना पड़ता था।

___अगर आज हमें कंप्यूटर या आधुनिक उपकरण चलाने नहीं आते .. तो हम पर झल्लाना नहीं नाहीं शर्मिंदा होना,
समझना कि इन नयी चीजों से हम वाकिफ नहीं हैं और याद करना कि तुम्हे कैसे एक-एक अक्षर हाथ पकड-पकड कर सिखाया था।

___अगर हम कोई बात करते करते कुछ भूल जाएं तो हमें याद करने के लिए मौका देना, हम याद न कर पाएं तो खीझना मत।
हमारे लिए बात से ज़्यादा अहम है बस तुम्हारे साथ होना और ये अहसास कि तुम हमें सुन रहे हो समझ रहे हो।

___अगर हम कभी कुछ न खाना चाहें तो जबरदस्ती मत करना, हम जानते हैं कि हमें कब खाना है और कब नहीं खाना।

___अगर चलते हुए हमारी टांगे थक जाएं और लाठी के बिना हम चल न सकें तो अपना हाथ आगे बढ़ाना,
ठीक वैसे ही जब तुम पहली बार चलना सीखते वक्त लड़खड़ाए थे और हमने तुम्हे थामा था।___
___
एक दिन तुम महसूस करोगे कि हमने अपनी गलतियों के बावजूद तुम्हारे लिए सदा सर्वेश्रेष्ठ ही सोचा,
उसे मुमकिन बनाने की हर संभव कोशिश की।
___
हमारे पास आने पर क्रोध, शर्म या दुख की भावना मन में कभी मत लाना, हमे समझने और वैसे ही मदद करने की कोशिश करना जैसे कि तुम्हारे बचपन में हम किया करते थे।
___
हमे अपनी बाकी की ज़िंदगी प्यार और गरिमा से जीने के लिए तुम्हारे साथ की जरूरत है।
हमारा साथ दो, हम भी तुम्हे मुस्कुराहट और असीम प्यार से जवाब देंगे,
जो हमारे दिल में तुम्हारे लिए हमेशा से रहा है।
बच्चे, हम तुमसे प्यार करते हैं।
~~~~~~~~~ पापा-मम्मी ~~~~~~~~~

function disabled

Old Post from Sanwariya