इजराइल का एक युवक नैट एंडरसन इजराइल में एंबुलेंस चलाता है और बेहद गरीबी में जिंदगी जीता था
वह बेहतर जिंदगी की तलाश में अपने चाचा के पास न्यूयॉर्क आ गया न्यूयॉर्क में यहूदी लॉबी शेयर बाजार ट्रेडिंग मेटल ट्रेडिंग हीरे और दूसरे कीमती पत्थर तथा एंटीक चीजों के व्यापार में एकाधिकार है
एंडरसन अपने एक रिश्तेदार के शेयर बाजार की फॉर्म में नौकरी करने लगा और धीरे-धीरे उसने शेयर बाजार की बारीकी को जान लिया फिर वह समझ गया कि जब किसी कंपनी का शेयर गिर जाए तब उसे खरीद लेना सबसे बड़ा फायदा होता है शेयर बाजार की भाषा में इसे शॉर्ट सेलिंग कहते हैं
उसके बाद एंडरसन ने एक फर्म बनाई जिसका नाम हिडेनबर्ग रखा गया उसने हिडेनवर्ग नाम भी एक ऐतिहासिक आपदा पर रखा जिसमें एक हीलियम से भरा एयरशिप क्रैश हो गया था और 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे
फिर हिडेनबर्ग अमेरिका में कई कंपनियों के बारे में फर्जी रिपोर्ट प्रकाशित की यह कंपनी के फाइनेंसियल चीजों में काफी गड़बड़ी है और फिर रिपोर्ट आने के बाद जब उस कंपनी के शेयर गिर जाते थे तब एंडरसन उस कंपनी के शेयर काफी खरीद लेता था और कुछ समय के बाद जब शेर बढ़ जाते तब उन्हें बेचकर काफी मुनाफा कमाता था
अदानी के बारे में हिदेनबर्ग की रिपोर्ट आ गई सारे वामपंथी और सेकुलर सूअर घाघरा उठा कर डांस कर रहे हैं लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि भाई इस हिडेनबर्ग फर्म के खिलाफ अमेरिका में 3 क्रिमिनल जांच चल रही है और इसके बैंक अकाउंट लंबे समय तक सीज किए गए थे और इसे अब अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड किसी भी कंपनी के बारे में कोई भी रिपोर्ट प्रकाशित करने से प्रतिबंधित किया गया है
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि हिडेनबर्ग फॉर्म जानबूझकर सिर्फ शार्ट सेलिंग के लिए कंपनियों की नेगेटिव रिपोर्ट प्रकाशित करती है ताकि उसके शेयर गिर जाएं और बाद में इस कंपनी के डायरेक्टर लोग और उनके रिश्तेदार उस शेयर को खरीद लेते थे
अमेरिका में हिडेनबर्ग फार्म के मालिक एंडरसन को 15 दिनों तक हिरासत में भी रहना पड़ा था
सोचिए एक विदेशी अपराधी के फर्जी रिपोर्ट पर इस देश में कितना नंगा नाच हो रहा है लेकिन कोई पूरी सच्चाई नहीं बता रहा आप गूगल पर हिडेनबर्ग के बारे में पूरी सच्चाई जानिए एंडरसन के बारे में पूरी सच्चाई जानीये यह बंदा कितना बड़ा खिलाड़ी है
ये ऐसे ही है जैसे कोई रियल एस्टेट एजेंट यह अफवाह फैलाने मकान में भूत है या फलाने मकान में कई लोगों ने आत्महत्या किया था फिर उसकी कीमत गिर जाए और वह उस मकान को खरीद ले
बाबा जे पी सिंह✍🏻✔️