यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

आज का पंचांग 26 July 2018

.           ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5120
विक्रम संवत्................2075
शक संवत्...................1940
मास..........................आषाढ़
पक्ष.............................शुक्ल
तिथी........................चतुर्दशी
रात्रि 11.16 पर्यंत पश्चात पूर्णिमा
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय...........05.55.01 पर
सूर्यास्त............07.11.54 पर
सूर्य राशि.......................कर्क
चन्द्र राशि.......................धनु
नक्षत्र......................पूर्वाषाढ़ा
रात्रि 09.17 पर्यंत पश्चात उत्तराषाढ़ा
योग...........................वैधृति
प्रातः 09.39 पर्यंत पश्चात विष्कुम्भ
करण.............................गर
प्रातः 10.00 पर्यंत पश्चात वणिज
ऋतु.............................वर्षा
दिन..........................गुरुवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
26 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 02.11 से 03.50 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
दक्षिणदिशा -
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक.................8
🔯 शुभ रंग................पीला

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 05.58 से 07.36 तक शुभ
प्रात: 10.53 से 12.32 तक चंचल
दोप. 12.32 से 02.10 तक लाभ
दोप. 02.10 से 03.49 तक अमृत
सायं 05.27 से 07.06 तक शुभ
सायं 07.06 से 08.27 तक अमृत
रात्रि 08.27 से 09.49 तक चंचल |

📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ धात्रे नमः ||

📢 *सुभाषितम्* :-
महाजनस्य संसर्गः,
कस्य नोन्नतिकारकः।
पद्मपत्रस्थितं तोयम्,
धत्ते मुक्ताफलश्रियम् ॥
अर्थात :-
महापुरुषों का सामीप्य किसके लिए लाभदायक नहीं होता, कमल के पत्ते पर पड़ी हुई पानी की बूँद मोती जैसी शोभा प्राप्त कर लेती है।

🍃 *आरोग्यं* :-
*फ्लू से लड़ने के लिए आसान घरेलू उपचार -*

*3. लहसुन -*
लहसुन अपने एंटी-बायोटीक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-हाइपरटेंसिव, एंटी-फंगल, एंटी-वायरल, एंटी-ऑक्सीडेंट और यहां तक कि कोलेस्ट्रॉल-कम करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। लहसुन सर्दी-जुकाम से लड़ने में काफी मददगार होता है। फ्लू होने पर सुबह उठकर शहद और लहसुन का मिश्रण आपको सर्दी से निजात दिलाएगा।

*4. दूध में हल्दी -*
ऐसा देखा गया है कि फ्लू या सर्दी होने या शा‍रीरिक पीड़ा होने पर घरेलू उपाय के रूप में हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल किया जाता है। प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम को मजूबूत करने के लिए हल्दी में बहुत ही क्षमता है और यह एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरिया और एंटी-फंगल गुणों के लिए जाना जाता है। हल्दीा दूध बीमारियों के साथ दर्द से तुरंत आराम देता है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-परिवार की चिंता रहेगी। व्यापार लाभदायी रहेगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। घर-परिवार की चिंता रहेगी। कार्यसिद्धि से आशाजनक परिणाम आएंगे।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी न करें। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
दौड़धूप अधिक रहेगी। घर-परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी से बाधा होगी। शोक समाचार मिल सकता है। व्यापार में इच्छित सफलता मिलेगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
धन प्राप्ति सुगम होगी। थकान रहेगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी, निवेश व यात्रा लाभ देंगे।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
वरिष्‍ठजनों का सहयोग मिलेगा। धनलाभ होगा। झंझटों में न पड़ें। विवाद से बचें। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
रोजगार मिलेगा। नौकरी, निवेश व यात्रा मनोनुकूल रहेंगे। अस्वस्थता संभव है। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। भूमि, जायदाद के सौदों में लाभ होगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय होंगे। लाभ कम होगा। व्ययवृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। संतान की तरक्की होगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। धनलाभ होगा। बेचैनी रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा, प्रयास करें।थकान रहेगी। कार्य की गति बढ़ेगी।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
योजना फलीभूत होगी। जोखिम जल्दबाजी से बचें। हानि हो सकती है। कार्यस्‍थल पर परिवर्तन संभव है। आर्थिक स्थिति कष्टकारी होगी।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
राजकीय बाधा दूर होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। जल्दबाजी से बचें। प्रमाद न करें। पूजा-पाठ में मन लगेगा। विशेष कार्य बन जाने से हर्ष होगा।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
जोखिम व जमानत के कार्य टालें।वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। *शुभम भवतु* ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya