यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 12 अगस्त 2012

भारत की मीडिया भी काले धन , लोकपाल जैसे मुद्दों पर सरकार के साथ ही भाग लेती है

मीडिया तो पहले ही बिक चुकी है कांग्रेस के हाथोँ ...पर अब हम पहली बार विस्तृत रूप से मीडिया की पोल खोल रहेँ हैँ कृपया इसे पूरा पढ़िये

क्या आप जानते है कि हर मीडिया समूह बाबा रामदेव आर एस एस बजरंग दल भाजपा आदि हिन्दू संघठनोँ के प्रति इतना बैरभाव क्यों रखता है. ?
जवाब है कि भारत में चलने वाले न्यूज़ चैनल,अखबार वास्तव में भारतके है ही नहीँ और ना ही इनके मालिक हिन्दू हैँ और जो हिन्दू नहीँ है वो हिजड़े सेकुलर बनते हैँ पैसोँ के दबाव पर क्योँ आप अचरज मेँ पड़ गये ना आप लोग पर सच्चाई यही है

सन 2005 में एक फ़्रांसीसी पत्रकार  भारत दौरे पर  आया उसका नाम फ़्रैन्कोईस था उसने भारतमें हिंदुत्व के ऊपर हो रहे अत्याचारों के  बारे में अध्ययन किया और  उसने फिर बहुत हद तक इस कार्य के लिए
मीडिया को जिम्मेदार ठहराया. और पूरे अध्ययन के बाद तो वह आश्चर्य चकित रह गया

उसी के शब्दोँ मेँ उसके अध्ययन के मुख्य बिन्दु निम्नलिखित हैँ

नीचे निम्न बातेँ लिखी हुई हैँ

विभिन्न मीडिया समूह और उनका आर्थिक स्त्रोत और उनके मालिकोँ के नाम और उनका धर्म और सबसे महत्वपूर्ण उनका देश

१-द हिन्दू The Hindu … जोशुआ सोसाइटी , बर्न,
स्विट्जरलैंड , इसके संपादक एन राम , इनकी पत्नी ने अपना धर्म हिन्दू से ईसाई में परिवर्तित कर लिया है

२-एन डी टी वी NDTV गोस्पेल ऑफ़ चैरिटी, स्पेन , यूरोप

३-सी एन एन CNN , आई बी एन ७ IBN 7,सी एन बी सी CNBC इन तीनोँ चैनलोँ का 100% आर्थिक सहयोग
साउदर्न बैपिटिस्ट चर्च यूरोप करता है

४-द टाइम्स ऑफ़ इंडिया, नवभारत , टाइम्स नाओ… यूरोप की बेनेट एंड कोल्मान संस्था द्वारा संचालित होते है ,80% फंड वर्ल्ड क्रिस्चियन काउंसिल द्वारा दिया जाता है और बचा हुआ 20% एक अँगरेज़ और इटैलियन उद्योगपति द्वारा दिया जाता है अंग्रेज व्यक्ति का नाम ज्ञात नहीँ है और इटैलियन व्यक्ति का नाम रोबेर्ट माइन्दो है जो यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गाँधी का निकट सम्बन्धी है।

५-स्टार टीवी ग्रुप सेन्ट पीटर पोंटिफिशियल चर्च , मेलबर्न,ऑस्ट्रे लिया

५-हिन्दुस्तान टाइम्स,दैनिक हिन्दुस्तान इन दोनोँ अखबारोँ के मालिक बिरला ग्रुप हैँ लेकिन इन्हेँ जबरदस्ती कांग्रेस के दबाव मेँ टाइम्स ग्रुप के साथ जोड़ दिया गया है वो भी सिर्फ 37% हिस्से के साथ

६-इंडियन एक्सप्रेस…इसे दो भागो में बाँट दिया गया है , दि इंडियन एक्सप्रेस और न्यू इंडियन एक्सप्रेस
(दक्षिण भारतीय संस्करण) -Acts Ministries has Major Stake in the Indian Express and Later is Still with the Indian Group

७-दैनिक जागरण ग्रुप इसके मुख्य प्रबंधक समाजवादी पार्टी से राज्य सभा में सांसद है और आप सब तो जानते ही हैँ समाजवादी मुल्लायम सरकार का हिन्दुओँ के प्रति नजरिया क्या है

८-दैनिक सहारा .. इसके प्रबंधन सहारा समूह देखती है इसके निर्देशक सुब्रतो राय भी समाजवादी पार्टी के
बहुत मुरीद है

९-आंध्र ज्योति मीडिया ग्रुप को हैदराबाद की एक मुस्लिम पार्टी एम् आई एम् (MIM ) ने इसे कांग्रेस के एक
मंत्री के साथ कुछ साल पहले खरीद लिया

१०- दि स्टेट्स मैन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित करती है

इस तरह से एक लम्बी लिस्ट हमारे सामने है जिससे ये पता चलता है की भारत की मीडिया भारतीय
बिलकुल भी नहीं है.. और जब इनकी फंडिंग विदेश से होती है है तो भला भारत के और उसके हिन्दुओँ के बारे में कैसे सोच सकते है..
अपने को पाक साफ़ बताने वाली मीडिया के भ्रष्टाचार की चर्चा करना यहाँ पर पूर्णतया उचित होगा बरखा दत्त जैसी वेश्या जिसने भ्रष्टाचार के नये नये आयाम स्थापित किये हैँ इसके अलावा आप लोगो को शायद न मालूम
हो पर आपको बता दूं कि NDTV की एंकर बरखा दत्त ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है वेश्याऐँ और कर भी क्या सकती हैँ

प्रभु चावला जो आज तक न्यूज चैनल पर सीधी बात किया करते वो कितने ढेड़े है जो की खुद रिलायंस के मामले में सुप्रीम कोर्ट में फैसला फिक्स कराते हुए पकडे गए और उनका शराबी बेटा आलोक चावला, अमर
उजाला के बरेली संस्करण करोड़ोँ का में घोटाला करते हुए पकडा गया

दैनिक जागरण ग्रुप ने अवैध तरीके से एक ही रजिस्ट्रेसन नोटिस पर बिहार में कई जगह पर गलत ढंग से स्थानीय संस्करण प्रकाशित किया जो की कई साल बाद में पकड़ में आया और इन अवैध संस्करणों से सरकार को २०० करोड़ का घाटा हुआ वाह कमाल कर दिया इसे कहते हैँ अखबार के 20 पन्नोँ से 200 करोड़ कमाना

दैनिक हिन्दुस्तान ने भी जागरण के नक्शेकदम पर चलते हुए यही काम किया उसने भी 153 करोड़ रुपये का घोटाला मध्यप्रदेश मेँ किया जिसकी पोल वहाँ कि शिवराज सरकार ने आर एस एस की मदद से खोली इस घोटाले के लिए हिन्दुस्तान के मुख्य संपादक शशि शेखर के ऊपर मुक़दमा भी दर्ज हुआ है शायद यही कारण है की भारत की मीडिया भी काले धन , लोकपाल जैसे मुद्दों पर सरकार के साथ ही भाग लेती है

पेज एडमिन्स का सभी लोगो से अनुरोध है की इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगोँ के पास
पहुचायेँ शेयर करेँ टैग करेँ ताकि दूसरो को नंगा करने वाले मीडिया की भी सच्चाई का पता लग सके।

और आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि बाबा रामदेव जी के संबंध मेँ मीडिया द्वारा फैलाई जा रही अनर्गल बांतोँ पर ध्यान मत देँ उन पर भरोसा रखेँ वो आतंकवादी नहीँ हैँ जैसा दिग्विजय सिँह कहता है वो हिन्दूवादी हैँ देशभक्त है सच्चे देशभक्त
जय श्री राम


function disabled

Old Post from Sanwariya