हर वर्ग के व्यक्ति की हर प्रकार की डिजिटल समस्याओं के समाधान - P4
19. BroadBand Connection, Banner, Flex, Photo print (Jodhpur only)
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
सबसे पहले समझें कि यदि कोई व्यक्ति आपसे शेयर बाजार में बिना जोखिम(रिस्क) के पैसे कमाने की बात करते हैं तो वो सिर्फ अपनी उल्लू सीधे करने में लगे हुए हैं। मैं इस बाजार में 10 वर्षों के अनुभव में कई रणनीति के साथ काम कर चुकी हूं। इस अनुभव के आधार पर मैं कहना चाहूंगी कि रणनीति रिस्क को कम करने में सहायक जरूर होती हैं । लेकिन इसका कतई ये अर्थ नहीं है कि आप रिस्क मुक्त हो जाते हैं।अतः मैं इस पोस्ट में जोखिम को कम करने के साथ मुनाफा कैसे कमा सकते हैं, पर चर्चा करूंगी।
शेयर बाजार में मुनाफा व्यक्ति के बेहतर मनी मैनेजमेंट, विश्लेषण और धैर्य पर निर्भर करती है। यदि आप सुरक्षित बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको सब्स ज्यादे फोकस मनी मैनेजमेंट और विश्लेषण पर करनी होगी। धैर्य आपको अनुभव के आधार पर आएंगी। जब आप वास्तविक रूप से बाजार में निवेशित होंगे तो धैर्य प्राप्त करने तक आपके निवेश की सुरक्षा बेहतर मनी मैनेजमेंट करेंगी।
अब बात करती हूं रणनीति कि:
इस रणनीति के लिए आपको एक दिन पहले स्टडी करनी है। जिस स्टडी में आपका फोकस तीन चीजों पर होनी चाहिए।
स्ट्रेंथ और वॉल्यूम&प्राइस के लिए आप क्रमशः RSI और VWAP इंडीकेटर्स का उपयोग कर सकते हैं। RSI मापने के लिए आपको 30 मिनट की चार्ट खोलनी है। VWAP के लिए आप 5 मिनट कि चार्ट का उपयोग करें।ब्रेकआउट के लिए आपके पास आज के बाजार की क्लोजिंग मूल्य और आखिरी बाजार कि हाई और low वैल्यू होनी चाहिए।
अब कंडीशन पर बात करती हूं।
1)यदि किसी स्टॉक की 30 मिनट चार्ट पर RSI स्ट्रेंथ 60 से अधिक है। VWAP की वैल्यू 5 मिनट चार्ट पर 0 से कम है। तथा आज के बाजार के क्लोजिंग मूल्य , आखिरी बाजार के हाई से यदि अधिक है तो उस स्टॉक में आपको अगले दिन खरीदारी देखने को मिलेगी।
2)यदि किसी स्टॉक की 30 मिनट चार्ट पर RSI स्ट्रेंथ 40 से कम है। VWAP की वैल्यू 5 मिनट चार्ट पर 0 से अधिक है। तथा आज के बाजार के क्लोजिंग मूल्य , आखिरी बाजार के low से यदि कम है तो उस स्टॉक में आपको अगले दिन बिक़बाली देखने को मिलेगी।
उदाहरण:
इस रणनीति का उपयोग मैं व्यक्तिगत रूप से करती हूं। कल बाजार बंद होने के बाद मैं निम्नलिखित स्टॉक्स को खरीदारी के उद्देश्य से सेलेक्ट की थी। इस सिलेक्शन में ऊपर दी गयी रणनीति का ही उपयोग हुआ है। आप उपरोक्त स्टॉक्स की परफॉरमेंस आज के बाजार में देख सकते हैं।
1)Auropharma:
2)Cadilahc:
3)SUNPHARMA:
4)DABUR:
जरूरी नोट:
हमें इस विश्लेषण के दौरान एक बात हमेशा ध्यान देनी है की सेलेक्ट की गई स्टॉक्स की ट्रेंड सिर्फ 1-2 दिन ही रही हो। यदि ट्रेंड खुद को लगातार 3-4 ट्रेडिंग सेशन में एक जैसी रखती है। तो ऐसे में ये रणनीति काम नही करेंगी।
स्रोत:
Stock market intraday और Option trading, Finance से MBA ()
google और मोबाइल कैमरा
धन्यवाद
जद्यपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना॥
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥
अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी। मम धामदा पुरी सुख रासी॥ हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी। धन्य अवध जो राम बखानी॥
सदियों के इंतजार के बाद समस्त भारतवासियों की आस्था के केंद्र मर्यादा
पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण एक महान राष्ट्रभक्त के
द्वारा प्रारंभ हो रहा है पूरे देश में प्रसन्नता का माहौल है।
हम सब आज घी के दीप जलाएंगे। हमारा गौरव अलंकृत हो रहा है। आप सब को हार्दिक बधाई।
आप किसी भी राजनैतिक विचार धारा से हो लेकिन यह मैं बहुत गहराई से
जानता हूँ कि आप जितना हमारे अपने देवी देवताओं में विश्वास रखने वाला अन्य
कोई नही है.
पांच अगस्त को श्री राम लला के मंदिर के नव निर्माण हेतु नींव की आधार शिला रखी जायेगी
जिन मुगलों ने काशी ,मथुरा, अयोध्या आदि प्रमुख मंदिरों के विध्वंस के साथ
हजारों मंदिरों ,सांस्कृतिक केन्द्रो को नष्ट भ्रष्ट किया और इसी का
परिणाम यह रहा कि हमारे पुरखों को भी सिद्धेश्वर से पलायन करना पडा.यह
ऐताहासिक तथ्य है.
स्वतंत्रता के बाद यह सोमनाथ
पश्चात दूसरा अवसर है कि पांच शताब्दियों के संघर्ष की परिणीति हमारे पक्ष
में होकर कल श्री राम लला के मंदिर निर्माण प्रारंभ होगा.
आप सभी से
निवेदन है कि पांच अगस्त को अपने आवास, कार्यालय आदि स्थानों पर दीपावली
नुमा रोशनी कर भगवान श्री राम के प्रति श्रृद्धा व्यक्त करते हुए खुशियों
का इजहार करे।
.भाईयों,,
हम कितने भाग्यशाली है,,
"हिन्दू धर्म में त्यौहार तो प्रत्येक वर्ष आते हैं,, कुंभ,, महायज्ञ,,
जैसे महापर्व भी जीवन में अनेक बार आते हैं,,,, किन्तु इस बार ""प्रभु
श्रीराम"" की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण प्रारंभ हो रहा है।
इस "शुभ अवसर" की प्रतीक्षा में "अनेक पीढ़ियां समाप्त हो गई है।
लाखों रामभक्तो,,संतों,, कारसेवकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी।
इस महापर्व की महत्ता उन "महान आत्माओं"के अतिरिक्त कौन जान सकता है।
शताब्दियों से प्रतीक्षारत शुभ अवसर के हम साक्षी हो रहे हैं,,,
हमे इस "महात्यौहार" को इस प्रकार मनाना है कि यह हमें जीवन भर याद रहे।
5 अगस्त को 12:15 बजे हर मंदिर में आरती हो। "व्यक्तिगत दुरी का पालन
करते हुए अपने समीप के मंदिर मे,, मंदिर में,,प्रांगण में,, मंदिर के
सामने,, जहां स्थान मिले दूरी रखकर सम्मिलित हो।।
5 अगस्त को प्रत्येक घर रंगोली बने,, वंदन वार लगायें,,,कम से कम "11" दीपक लगाएं।।
अपने घरों पर "रामध्वजा"(भगवा) लहरायें।।
""इसके अतिरिक्त आपको ज्ञात है कि हमें अपना महा- उत्सव कैसे मनाना है""!!!!
-।। जय श्री राम।।-