यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 5 मई 2021

cowin.gov.in पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

**वैक्सीनेशन: कोविड-19 वैक्सीन की पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानें,


👉cowin.gov.in. पर क्लिक करें!
👉इसमें आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें जो मोबाइल आपके पास हो!
👉 इसी मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा!
👉 ओटी पी को डालकर वेरीफाई करें..!
👉 अब वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा!
👉 अब इसमें आईडी प्रूफ डाले जिसमें आधार कार्ड ,वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि में से कोई भी एक चुने!
👉 इसमें आईडी नंबर डालें और आपकी डिटेल नाम उम्र आदी आएंगे!
👉 आपको कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है इसके बारे में पूछा जाएगा इसी नहीं पर क्लिक करें..!
👉 वैक्सीनेशन सेंटर चुने!
👉 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें!
👉रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन का एक मैसेज आएगा जिसमें वैक्सीनेशन की दिनांक और वैक्सीनेशन केंद्र दिया होगा!
👉अब मैसेज में आये दिनांक को आप एक  केंद्र पर जाएं और उक्त मैसेज को दिखाकर आपका वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा!
👉 टीकाकरण करवाने के लिए भूखे पेट नहीं जाएं कुछ खाकर के जाएं!
👉 क्या वैक्सीनेशन करवाने के बाद हम कोरोना पॉजिटिव नहीं होंगे!
👉जी नहीं वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी आप कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं लेकिन वैक्सीनेशन के बाद कोरोनावायरस आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा आपको गंभीर नुकसान नहीं होंगे..!!

 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
                  *---------------
www.sanwariyaa.blogapot.com

function disabled

Old Post from Sanwariya