. ।। 🕉 ।।
*🙏🌹जय श्री राम🌹🙏*
🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩
◆««« *आज का पंचांग* »»»◆
कलियुगाब्द......................5120
विक्रम संवत्.....................2075
शक संवत्........................1940
मास...............................श्रावण
पक्ष.................................कृष्ण
तिथी.............................द्वितीया
प्रातः 06.40 पर्यंत पश्चात तृतीया
रवि..........................दक्षिणायन
सूर्योदय...............05.57.48 पर
सूर्यास्त................07.09.14 पर
सूर्य राशि...........................कर्क
चन्द्र राशि.........................कुम्भ
नक्षत्र.............................धनिष्ठा
प्रातः 06.22 पर्यंत पश्चात शतभिषा
योग.............................सौभाग्य
दोप 01.47 पर्यंत पश्चात शोभन
करण..................................गर
प्रातः 06.40 पर्यन्त पश्चात वणिज
ऋतु...................................वर्षा
दिन..............................सोमवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
30 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।
👁🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 07.38 से 09.16 तक ।
🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।
☸ शुभ अंक..............3
🔯 शुभ रंग.............लाल
✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 06.00 से 07.38 तक अमृत
प्रात: 09.16 से 10.54 तक शुभ
दोप. 02.10 से 03.48 तक चंचल
अप. 03.48 से 05.26 तक लाभ
सायं 05.26 से 07.04 तक अमृत
सायं 07.04 से 08.26 तक चंचल ।
📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ त्रिलोचनाय नमः ||
*संस्कृत सुभाषितानि* :-
गुरु शुश्रूषया विद्या पुष्कलेन् धनेन वा ।
अथ वा विद्यया विद्या चतुर्थो न उपलभ्यते ॥
अर्थात :
विद्या गुरु की सेवा से, पर्याप्त धन देने से अथवा विद्या के आदान-प्रदान से प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त विद्या प्राप्त करने का चौथा तरीका नहीं है ।
🍃 *आरोग्यं* :-
*जले हुए घाव के घरेलू उपचार :-*
*5. तुलसी -*
तुलसी को एक आश्चर्यजनक जड़ी बूटी के रूप में माना जाता है जो हमें त्वचा और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। तुलसी के तेल का एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसे इरिटेशन, छोटे घावों और घावों के लिए एक उत्कृष्ट उपाय है। इसके अलावा जले हुए हिस्से पर तुलसी के पत्तों का रस लगाना भी काफी प्रभावशाली माना जाता है। इससे जले हुए वाले भाग पर दाग बनने की संभावना कम होती है ।
*6. नमक पानी -*
नमक पानी कोलन और पाचन तंत्र को साफ करने में मदद के लिए जाना जाता है। इसके अलावा यह फफोले का उपचार करने में भी काफी फायदेमंद है। जलने पर तुरंत पानी में नमक डालकर गाढ़ा घोल बनाएं, और प्रभावित स्थान पर लगाएं, इससे ठंडक भी मिलेगी और त्वचा पर फफोले भी नहीं पड़ेंगे।
⚜ *आज का राशिफल* :-
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। सावधानी रखें। आय में वृद्धि होगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
कुसंगति से कष्ट होगा। अध्यात्म में रुचि रहेगी। कानूनी बाधा दूर होगी। लभा के अवसर प्राप्त होंगे।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कानूनी अड़चन दूर होगी। आय बढ़ेगी।
👱🏻♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार प्राप्त होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम न उठाएं।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। बेचैनी रहेगी। जोखिम न लें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
वस्तुएं संभालकर रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। दु:खद समाचार मिल सकता है। जोखिम न लें।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
अज्ञात भय सताएगा। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अचानक लाभ होगा।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
अप्रत्याशित खर्च होंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। जोखिम न लें।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩