*आवश्यक सूचना* 😷
आदरणीय बंधुओ,
जैसा कि न्यूज चैनल व पेपर विज्ञापन के माध्यम से आपको ज्ञात होगा कि राजस्थान सरकार द्वारा अभूतपूर्व स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की गई है।
निश्चित तौर पर हम सभी को इसमें सहयोग कर इसका फायदा सभी को समय पर मिल सके ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि कोई जरूरतमंद इससे वंचित ना रह जाए, ओर स्वास्थ्य बीमा हर परिवार की आवश्यकता होती है।
कृपया इस हेतु *जन आधार कार्ड* की आवश्यकता है। इसके लिए सर्वप्रथम किसी के जन आधार नहीं है तो वो बनवा ले, बाद में *चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में नामांकन अवश्य करावे।*
*जन आधार हेतु आवश्यक दस्तावेज*
परिवार के सभी सदस्यों के
आधार कार्ड
पेन कार्ड
वोटर कार्ड
फोटो
बैंक पासबुक
आय प्रमाणपत्र या ITR
व सभी के फोटो
जमीन की नकल अगर हो तो
इन सभी से आप अपना जन आधार कार्ड बना सकते है।
इसके बाद कियोस्क या स्वयं ऑनलाइन बीमा कर सकते है।
*इस बीमा के फ़ायदे -*
1. कुल 5 लाख का मेडिक्लेम
2. 50 हजार साधारण बीमारी
3. 4.50 लाख गंभीर बीमारियों में
4. प्रतिवर्ष नवीनीकरण
5. जन आधार में नामांकित पूरे परिवार का बीमा
6. राजकीय व निजी अस्पताल मान्य।
7. NFSA के सदस्यों का निशुल्क
8. सीमांत कृषक का निशुल्क
9. संविदा कर्मी का निशुल्क
10. अन्य सभी के लिए मात्र 850.00 रू बीमा रकम में।
*1 मई से सभी अस्पताल में लागू*
*अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी डिजिटल मित्र बंधु से जानकारी प्राप्त करें -*
दो गज दूरी मास्क 😷 है जरूरी
*सभी काम ऑनलाइन घर बैठे होगा।*
*आरकेआरसी में*
श्री मनीष चेचानी
9461224797
*भोपाल गंज में*
श्री निकेश तोतला
6377351707
मनीष सोमानी
9785091444
*माणिक्य नगर में*
सत्य नारायण राठी
विकास सोमानी
8963084602
*शास्त्री नगर में*
विनोद तोषनीवाल
7597550268
*नागोरी गार्डन*
शिल्पा ओ के समदानी
9214886430
*चंद्रशेखर में*
श्री मुकेश कोठारी
7014351826
*आजादनगर में*
राम नारायण भंसाली
9983322149
*बापूनगर में*
जगदीश लढा
विनय कंप्यूटर्स
9887347407