श्री मुकुल भैया के द्वारा मा.प्रधान मंत्री जी के साथ संवाद का वीडियो प्रधानमंत्री जी के official channel पर
इस वीडियो में आदरणीय मुकुल भैया द्वारा मोदीजी के माध्यम से पूरे राष्ट्र को दिए संदेश को सुनकर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि मुझे बचपन से सदैव आपका सानिध्य और मार्गदर्शन मिलता रहा है ।
आप द्वारा फिटनेस के अर्थ और महत्व को लेकर दिया गया चिंतन/स्पष्टीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण और अनुकरणीय है।
मात्र 7 मिनट के वक्तव्य में आपने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्र कार्य में लगे हुवे कार्यकर्ताओं के लिए फिट रहना कितना आवश्यक है? क्यों हमें राष्ट्र कार्य करना है? विश्वगुरु का आशय क्या है? क्यों इस राष्ट्र को विश्वगुरु होना है? इन सबके स्पष्टीकरण के लिए गीता स्वाध्याय कितना महत्वपूर्ण है ?
"खुद को फिट रखना केवल एक व्यक्तिगत अपेक्षा नहीं अपितु समाज के प्रति हमारा परम कर्तव्य है।"