यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 2 मार्च 2011

बुरा जो देखन में चला बुरा न मिलिया कोय जो दिल खोजा आपना तो मुझसे बुरा न कोय

एक आदमी डॉक्टर के  पास गया और बोला की डॉक्टर मेरे को बहुत दर्द होता है
मैं जहां भी उंगली रखता हूँ ना सब जगह दर्द है .
डॉक्टर ने बोला full body x-ray होगा ct scan होगा report आएगी फ़िर उस के आधार पर इलाज होगा .  जब report आई तो डॉक्टर हँसने लगे .
इसने कहा डॉक्टर हसते क्यों हो ? क्या है report में ?
डॉक्टर बोले तेरे report में आया है की पुरे शरीर में कही कोई भी तकलीफ नहीं है केवल तेरी उंगली का अगला  हिस्सा पक गया  है .कुछ लगा होगा तो उंगली का अगला हिस्सा पक गया है इसलिए तू जहां  भी उंगली रखता है तो दर्द होता है …
हकीकत में शरीर में कही कोई प्रॉब्लम नहीं है सिर्फ उंगली तेरी पक गयी है बस 

ऐसे ही जो TV CHANNEL भारत के महान संतो को बदनाम करने के लिए कुप्रचार करते है  ,असल में उन की बुद्धि  सड़ी हुयी है .इसलिए उनको सब जगह दोष दिखता है ..इसने ऐसा कर दिया .उसने  वैसा कर दिया ऐसी मनगढ़ंत झूठी कहानिया बनाते है और अपना और देशवासियों का जीवन और समय खराब कर रहे है .
अरे सिर्फ चैनल को चलाने से तुम्हारा फ़र्ज़ पूरा नहीं होता तुम भी तो इसी देश के वासी हो फिर अगर तुम्हे गलतियाँ नज़र आ रही है तो उसे सिर्फ देखते ही रहोगे और बढाचढा कर देशवासियों में हिंसा और उत्पात के लिए प्रेरित करने के बजाय उन्हें सही राह दिखाओ ना|
बुरा जो देखन में चला बुरा न मिलिया कोय
जो दिल खोजा आपना तो मुझसे बुरा न कोय
समझदार के लिए इशारा ही काफी है ..........

जय श्री कृष्णा 

www.sanwariya.webs.com

function disabled

Old Post from Sanwariya