यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

कलौंजी मौत को छोड़कर हर मर्ज़ की दवा है*

कलौंजी मौत को छोड़कर हर मर्ज़ की दवा है*

इस पोस्ट में आज आप जानेंगे कलौंजी के फायदे और कलौंजी से उपचार कैसे किया जाता है या कलौंजी का सेवन किस तरह से करना है

कलौंजी का उपयोग भारतीय व्यंजनों और मसलों तथा अनेक प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है। सबसे ज़्यादा कलौंजी का उपयोग यूनानी दवाओं को बनाने में किया जाता है. अनगिनत रोगों को ठीक करने वाला कलौंजी का पौधा सोंफ के पौधेसे थोड़ा छोटा होता है और इसमें हलके नीले और पीले फूल आते हैं इनका बीज जिसको हम कलौंजी बोलते हैं वो काले रंग के होते हैं कलौंजी लगभग हर घर में मौजूद रहने वाली चीज़ है.

ये जीवन से भरपूर गुणों वाली एक असरदार दवा है लेकिन बहुत कम लोग ही इसके गुणों के बारे में जानते हैं कलौंजी बहुत से रोगों में और बहुत तेज़ी से फायदा करती हैं आज उनमे से हम यहाँ आपको कुछ रोगों का उपचार कलौंजी के द्वारा बात रहे हैं 
💐 *निचे दिए हुए पोस्ट में आप जानेंगे कलौंजी के फायदे विभिन्न रोगों में कलौंजी के बीजों का कैसे उपयोग करना है.*💐

*😊😊कलौंजी का सेवन कैसे करे😊😊*

🤡कलौंजी के बीजों का सेवन आप सीधे ही कर सकते हैं 
🤡इसके अलावा आप इसमें एक छोटा चम्मच कलौंजी के बीजों को शहद के साथ मिलकर भी इसका सेवन कर सकते हैं, 
🤡कलौंजी को आप पानी में उबालकर फिर छान लें और इस पानी को पीएं ऐसे भी आप कलौंजी को ले सकते हैं.
 🤡एक तरीका यह भी है के आप कलौंजी को दूध में उबालें और जब दूध ठंडा हो जाये तब इसको छानकर पीएं. 
🤡कलौंजी को आप मिक्सर में अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें और पानी या दूध के साथ इसका चूर्ण सेवन कर सकते हैं
🤡 एक मॉर्डन तरीका ये भी है के आप कलौंजी को ब्रैड, पनीर तथा पेस्ट्रियों पर छिड़क कर इसको खा सकते हैं.

🤡 *🤝🤝कलौंजी के फायदे, इन तमाम रोगों में कलौंजी का सेवन करें🤝🤝* 🤡

*🤝दोस्तों आप जली हुई कलौंजी को हेयर ऑइल में मिलाकर रोज़ाना नियमित रूप से सिर पर मालिश करें इससे गंजापन दूर होता है और अगर बाल झध रहे हैं तो नए बाल उग आते हैं.*
🤝कलौंजी को पीसकर सिरके में मिलाके रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह ठन्डे पानी से चेहरे को धो लें ऐसा करने से आपके चेहरे के मुंहासे 7 दिन में ही ठीक हो जाते हैं
*🤝.कान की सूजन में या बहरापन में कलौंजी के तेल को अच्छे से कधकधा लें और ठंडा होने के बाद कान में डालने से कान की सूजन दूर हो जाती है और साथ ही इससे कम सुनायी देना और बहरापन जैसे रोगों में भी फायदा होता है.*
🤝10 ग्राम कलौंजी के बीज लें और इन्हे आप 3 छोटे चम्मच शहद के साथ मिला लें ये आप रोज़ाना रात सोते समय थोड़े दिन तक नियमित रूप से इस्तेमाल करने से से पेट के कीडे़ पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं.
*🤝प्रसव पीड़ा में कलौंजी का काढ़ा बनाकर सेवन करने से प्रसव की पीड़ा में आराम मिलता है.*
🤝पुराने ज़ुकाम और नजले को ठीक करने के लिए आप आधा कप पानी में आधा चम्मच कलौंजी का तेल व एक चौथाई चम्मच जैतून का तेल मिलाकर इतना उबाल लें कि पानी खत्म हो जाए और केवल तेल ही रह जाए फिर इसके बाद आप इसे छानकर 2 बूंद नाक में डालें ऐसा करने से आपका पुराने से भी पुराना सर्दी-जुकाम ठीक हो जाता है.
*🤝दाद, खाजऔर खुजली में कलौंजी के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाकर प्रभावित त्वचा पर मालिश करने से चार्म रोगों में आराम मिलता है. और कलौंजी इसे जड़ से भी खत्म कर देती है.*
🤝आंखों में लाली हो या फिर मोतियाबिन्द, या आपकी आंखों से पानी आता हो इसके अलावा आंखों की रोशनी कम हो या कोई सा भी आंखों के रोगों में आप  एक कप गाजर का रस लीजिए और लगभग आधा चम्मच कलौंजी का तेल अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर दिन भर में कम से कम  2बार सेवन करें. इससे आपकी आंखों के सभी नेत्र सम्बन्धी रोग ठीक हो जाते हैं.
*🤝एक कप गर्म पानी लें उसमे आधा चम्मच कलौंजी का तेल डालकर रात को सोते समय पीने से स्नायुविक विकार व मानसिक टेंशिओं दूर होती है.*
🤝कलौंजी के बीजों को सेंक लीजिए और इनको कपड़े में लपेटकर सूंघने से  इसके अलावा कलौंजी का तेल और जैतून दोनों को बराबर मात्रा में लें और दो -दो बूँद नाक में टपकाने से सर्दी-जुकाम समाप्त होता है.
*🤝कलौंजी के तेल को एक चौथाई चम्मच की मात्रा में एक कप दूध के साथ कुछ महीने तक प्रतिदिन पीने और रोगग्रस्त अंगों पर कलौंजी के तेल से मालिश करने से लकवा ठीक होत ह*
🤝पिसी हुई कलौंजी लें आधा चम्मच इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर चाटने से आपका मलेरिया का बुखार ठीक हो जाता है. 
*🤝कुछ लोगों का सोते समय रात को नींद में वीर्य अपने आप निकल जाता हो तो एक कप सेब के रस में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर इसका दिन में 2 बार सेवन करने से बहुत फायदा होता है और इससे स्वप्नदोष दूर हो जाता है.*
🤝एक कप पानी में 50 ग्राम के लगभग हरा ताज़ा पुदीना उबाल लें अब इस पानी में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर सुबह खाली पेट एवं रात को सोते समय सेवन करें. इससे 21 दिनों में खून की कमी दूर होती है। 
*🤝रोगी को खाने में खट्टी वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए.यदि आपको बहुत ज़्यादा और बार-बार छींके आती हैं तो आप कलौंजी के बीजों को पीसकर उनका करना बन ले और दिन में 15 से 20 बार रह रह कर इसको  सूंघें.*
🤝कलौंजी की भस्म को बबासीर के मस्सों पर नियमित रूप से लगाने से बवासीर की बीमारी ठीक हो जाती है.
*🤝 किसी को चोट लग जाये या मोच आ जाने के कारण शरीर के उस भाग में सूजन आ गई हो तो उसे दूर करने के लिए आप कलौंजी को पानी में पीस कर सूजन वाली जगह पर लगाएं, इससे सूजन दूर हो जाएगी और दर्द में भी आराम मिलेगा.*
🤝कलौंजी के बीजों को पीसकर हाथ पैरों पर लेप करने से आपके हाथ-पैरों की सूजन दूर होती है. 
*🤝पथरी के रोगों में आप 250 ग्राम कलौंजी के बीजों को पीसकर 125 ग्राम शहद के साथ मिला लें और फिर इसमें आप आधा कप पानी और आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिला लें इसको आप रोज़ाना 2 बार खाली पेट इसका सेवन करें  इस तरह से आपको 21 दिन तक इसको पीने से पथरी गलकर पेशाब के रास्ते बहार निकल जाती है.*
🤝 यदि किसी प्रसूता के स्तनों में दूध नहीं उतरता या बहुत कम मात्र में दूध निकलता हो तो कलौंजी को लगभग एक ग्राम की मात्रा उसको प्रतिदिन सुबह-शाम दे सकते हैं इससे प्रसूता स्त्री के स्तनों में दूध बनता है.
*🤝किसी को बार बार या बहुत ज़्यादा हिचकियाँ आती हों तो एक ग्राम पिसी कलौंजी शहद के साथ मिलाकर चाटने से हिचकी आनी बंद हो जाती है इसके अलावा  कलौंजी आधा से एक ग्राम की मात्रा को मठ्ठे (मही ) के साथ रोज़ाना 3-4 बार सेवन से भी हिचकी आना बंद हो जाती है. एक उपाय और है आप कलौंजी का चूर्ण  ५  ग्राम मक्खन के साथ रोज़ खाएं ४- 6  दिन में हिचकी आने का रोग दूर हो जाता है 
*जय भारत।🇮🇳👇 

सारी जिंदगी की मेहनत और कमाई... 70% दूसरों के खर्च करने के लिए होती है।तो, हमें अपनी 30% को बचाना और उसका पूरा उपयोग करना चाहिए।

*रोचक तथ्य* "जब हम मर जाते हैं, तो हमारी सारी #दौलत बैंक में पड़ी रहती है... लेकिन जब हम जीवित होते हैं, तो हमरे पास खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते। असल में, जब हम चले जाते हैं, तो बहुत सारा पैसा खर्च नहीं किया जाता।

चीन के एक व्यवसायी टाइकून की मृत्यु हो गई। उसकी विधवा, जिसके पास बैंक में $1.9 बिलियन थे, ने उसके ड्राइवर से शादी कर ली। ड्राइवर ने कहा:- "सारी जिंदगी, मुझे लगता था कि मैं अपने बॉस के लिए काम कर रहा था... अब मुझे समझ में आया है कि मेरा बॉस हमेशा मेरे लिए काम कर रहा था!!!"

 #सच्चाई यह है कि #जीवन में अधिक #संपत्ति होने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम लंबा जीएं। इसलिए हमें एक मजबूत और स्वस्थ शरीर की कोशिश करनी चाहिए। यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि कौन किसके लिए काम कर रहा है।

एक हाई-एंड फोन में, 70% फीचर्स बेकार होते हैं!
एक महंगी कार में, 70% स्पीड और गैजेट्स की कोई जरूरत नहीं होती।
अगर आपके पास एक भव्य हवेली है, तो 70% स्थान आमतौर पर उपयोग नहीं होता।
आपकी अलमारी में कपड़े?
70% कपड़े नहीं पहने जाते!
सारी जिंदगी की मेहनत और कमाई... 70% दूसरों के खर्च करने के लिए होती है।
तो, हमें अपनी 30% को बचाना और उसका पूरा उपयोग करना चाहिए।

👉 #मेडिकल चेक-अप करवाएं, भले ही आप बीमार न हों।

👉 पानी ज्यादा पिएं, भले ही प्यास न लगे।

👉 गंभीर समस्याओं का सामना करते हुए भी छोड़ने की कला सीखें।

👉 सही होने के बावजूद #समझौता करने की कोशिश करें।

👉 #अमीर और #शक्तिशाली होने पर भी विनम्र रहें।

👉 अमीर न होने पर भी #संतुष्ट रहने की आदत डालें।

👉 बहुत व्यस्त होने के बावजूद शरीर और दिमाग का व्यायाम करें।

👉 उन लोगों के लिए समय बनाएं जिनकी आप परवाह करते हैं।

जीवन छोटा है... इसे पूरी तरह से जीने का आनंद लें!!!

🔹 भगवान और दूसरों से अधिक प्रेम करें! 
🔹 प्रार्थना करने और भगवान के वचन को पढ़ने के लिए समय निकालें! 
🔹 ज्यादा पानी पिएं। 
🔹 खाएं:
नाश्ता जैसे राजा,
दोपहर का भोजन जैसे राजकुमार,
और रात का खाना जैसे गरीब। 

🔹 #जीवन में तीन E का पालन करें:
ऊर्जा,
उत्साह,
और सहानुभूति। 

🔹 अच्छे खेल खेलें। 

🔹 2024 से ज्यादा किताबें पढ़ें। 

🔹 हर दिन कम से कम 10 मिनट शांति से बैठें। 

🔹 7 घंटे सोएं। 

🔹 हर दिन 10-30 मिनट चलें और चलते वक्त...😊 मुस्कुराएं। 

🔹 ज्यादा न करें। अपनी सीमाओं का ध्यान रखें। 

🔹 खुद को ज्यादा गंभीरता से न लें। कोई और नहीं लेता। 

🔹 अपनी कीमती ऊर्जा बकबक में न गवाएं। 

🔹 जागते हुए अधिक सपने देखें। 

🔹 दूसरों से ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है। आपके पास पहले से ही जो कुछ भी चाहिए, वह सब है। 

🔹 अतीत की समस्याओं को भूल जाएं। अपने पार्टनर को उनके अतीत की गलतियों की याद न दिलाएं। इससे आपकी वर्तमान खुशी नष्ट हो सकती है। 

🔹 जीवन बहुत छोटा है, किसी से नफरत करने का समय नहीं है। दूसरों से नफरत न करें। 

🔹 अपने अतीत से शांति बनाएं ताकि यह वर्तमान को खराब न कर सके। 

🔹 आपके सुख का जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि आप खुद हैं। 

🔹 ज्यादा मुस्कुराएं और हंसे। 

🔹 आपको हर बहस जीतने की जरूरत नहीं है, सहमति से असहमत हों। 

🔹 अपने परिवार से अक्सर बात करें। 

🔹 हर दिन दूसरों को कुछ अच्छा दें। 

🔹 हर किसी को सब कुछ माफ करें। 

🔹 70 साल से ऊपर और 6 साल से नीचे के लोगों के साथ समय बिताएं। 

🔹 हर दिन कम से कम तीन लोगों को मुस्कुराने की कोशिश करें। 

🔹 दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह आपकी बात नहीं है। 

🔹 सही काम करें! 

🔹 #भगवान सब कुछ ठीक कर देता है। 

🔹 चाहे स्थिति कितनी भी अच्छी या बुरी हो, वह बदल जाएगी। 

🔹 चाहे जैसा भी महसूस हो, उठें, तैयार हों और सामने आएं। सबसे अच्छा अभी बाकी है। 

🔹 सुबह उठते ही भगवान का #धन्यवाद करें। 

🔹 आपका #आंतरिक सुख हमेशा रहेगा... तो खुश रहें। हरि ऊं

भीगी मूंगफली सेहत का खजाना.....

भीगी मूंगफली सेहत का खजाना.....

अक्सर हम में से कई लोग रोजाना रात को बादाम (Almond) को भिगोकर सुबह खाते हैं, क्‍योंकि बादाम में एक से बढ़कर एक फायदे होते है जो हमें तंदरुस्‍त रखते है।लेकिन क्या आपने कभी बादाम की जगह मूंगफली ट्राई की है? 

मूंगफली (Peanut) का सेवन अगर रात में भिगोने के बाद सुबह उठकर किया जाए तो उसके कई बेहतरीन स्वास्थ्य फायदे देखने को मिल सकते हैं।

पोटेशियम, कॉपर, केल्शियम, आयरन और सेलेनियम जैसे गुणों से भरपूर मूंगफली को भिगोकर खाने से उसकी पौष्टिकता और भी बढ़ जाती है।

 यहां जानिए आखिर कैसे भीगी हुई मूंगफली ज्यादा फायदेमंद है (Benefits of soaked peanut)....


▪️हार्ट के लिए बढि़या....

भीगी मूंगफली ब्लड सर्कुलेशन कंट्रोल करके शरीर को हार्ट अटैक के साथ कई हार्ट प्रॉब्लम से बचाती है ।इसलिए दिल की सेहत को ठीक रखने के लिये भीगी मूंगफली खाना लाभकारी रहता है।


▪️मसल्स करे टोंड.....

अगर आप अपने शरीर के आढ़ी-टेढ़ी मसल्स से परेशान हैं या फिर ये आपका लुक खराब कर रहे हैं तो रोजाना भीगी हुई मूंगफली खाएं ।इससे धीरे-धीरे आपकी मसल्स टोंड होंगी।


▪️गैस और एसिडिटी होती है दूर.....

पोटेशियम,मैग्नीज, कॉपर, केल्सियम,आयरन, सेलेनियम के गुणों से भरपूर मूंगफली को भिगो कर सुबह खाली पेट खाने से गैस और एसिडिटी की परेशानी दूर होती है।


▪️गैस और एसिडिटी करे ठीक.....

सर्दियों में भारी भरकम खाना पेट को फुला देता है. इस वजह से आप भरपेट नाश्ता और लंच नहीं कर पाते ।इसे ठीक करने के लिए रोज रात एक मुठ्ठी मूंगफली के दाने भिगोएं और सुबह उठकर खा लें।


▪️जोड़ो और कमर दर्द में दे आराम....

सर्दियों में कमर और जोड़ों का दर्द बहुत दिक्कत देता है. ऐसे में मूंगफली इस रोग से आपको आराम दिला सकती है. बस भीगी हुई मूंगफली को थोड़े गुड़ के साथ खाएं।


▪️याद्दाश्‍त बढ़ाता है.....

बच्चों को सुबह भीगी मूंगफली के कुछ दाने खिलाने से इसमें मौजूद विटामिन आंखों की रोशनी और याद्दाश्त तेज करते है। मूंगफली को खाने से शरीर में खून की कमी भी पूरी हो जाती है ।इसके अलावा इससे शारीरिक उर्जा और स्फूर्ती भी बनी रहती है।


▪️स्किन के लिए अच्‍छा....

इसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड्स होते हैं. ये स्किन सेल्‍स के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे रंग गोरा होता है ।स्किन की चमक बढ़ती है

"हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं "

आप सभी को जय श्री राम 🙏🇮🇳
 #सनातन_का_गर्व_महाकुम्भ_पर्व वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..

"हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं "..🤣

लाइट क़ी दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया ..

"आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले,परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा ".. 🤣

चाय के होटल वाले ने काउंटर पर लिखवाया ..

"मैं भले ही साधारण हूँ, पर चाय स्पेशल बनाता हूँ।"
🤣

एक रेस्टोरेंट ने सबसे अलग स्लोगन लिखवाया ..

"यहाँ घऱ जैसा खाना नहीं मिलता, आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें।" 😀

इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..

"अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए "..
😂

गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..

"गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो, मुँह बड़ा रखें, पूरा खोलें" ..🤣

फल भंडार वाले ने तो स्लोगन लिखने की हद ही कर दी ..

"आप तो बस कर्म करिए, फल हम दे देंगे ".. 🤣

घड़ी वाले ने एक ग़ज़ब स्लोगन लिखा ..?

"भागते हुए समय को बस में रखें, चाहे दीवार पर टांगें, चाहे हाथ पर बांधें..."..
🤣

ज्योतिषी ने बोर्ड पर स्लोगन लिखवाया ..😅
"आइए .. मात्र 100 रुपए में अपनी ज़िंदगी के आने वाले एपिसोड देखिए ..."
🤣

बालों के तेल क़ी एक कंपनी ने हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन लिखा ..

"भगवान ही नहीं, हम भी बाल बाल बचाते हैं।" ..
😂
😀🤣
हस्ते रहे हँसाते रहे     
स्वस्थ रहें मस्त रहें🙏🤣

अगर नेतागिरी करनी है तो गुंडे पालो, 'गुंडे बनो मत'

*नेता और गुंडा…*

_अगर नेतागिरी करनी है तो गुंडे पालो, 'गुंडे बनो मत'_

एक प्रसिद्ध टीवी सीरिज का यह डायलॉग, राजनीति पर पहले भी खरा था, और आज भी खरा ही है! पर हमारे कुछ लोगों को लगता है कि कुल जमा तीस लाख की फौज, विश्व की तीसरी सबसे शक्तिशाली एयरफोर्स और विश्व की चौथी सबसे शक्तिशाली नौसेना के होते हुए भी मोदी बांग्लादेश पर हमला क्यों नहीं कर रहा…? 

क्या उसे नोबेल पुरुस्कार की चाहना है…?

नहीं! क्योंकि वो जानता है कि वो जमाने गये जब बड़े देश चुटकियों में छोटे व कमजोर देशों को डकार लेते थे।

*अभी निकट अतीत में -*
- अमेरिका व चीन, वियेतनाम को नहीं हरा पाये।
- रूस और अमेरिकी, अफगानिस्तान को काबू नहीं कर पाए।
- पाकिस्तान व अमेरिका, बांग्लादेश को रोक नहीं पाए। 

*और अब वर्तमान में -*
- रूस दो साल से दो कौड़ी के यूक्रेन को नहीं हरा पा रहा।
- इजराइल एक साल से हमास व हिजबुल्ला को नहीं मिटा पा रहा।
- आर्मीनिया अजरबेजान को नहीं हरा पा रहा।

इन सभी मामलों में हमलावर देशों ने इसलिए मुँह की खाई क्योंकि उसके विरोधी पक्ष की ओर से इन देशों को मदद मिलती रही। 

🔸 जब अमेरिका ने वियेतनाम पर हमला किया तो चीन वियेतनाम की मदद करता रहा और जब चीन ने स्वयं हमला किया तो इस बार रूस ने वियेतनाम की मदद की।

🔹 जब रूस ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया तो अमेरिका ने मुजाहिदीनों की मदद की और जब स्वयं अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया तो पाकिस्तान ने तालिबान की मदद की। 

🔸 जब पाकिस्तान ने बांग्लादेश लोगों को दबाया तो भारत ने उसकी मदद की और जब अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद की तो रूस भारत की मदद को आया।

🔹 रूस युक्रेन को सिर्फ सात दिन में कुचल सकता है लेकिन आज डेढ़ वर्ष से ज्यादा हो गया है, यूक्रेन अपराजित है क्योंकि पश्चिमी देश, यूक्रेन के पीछे खड़े हैं। 

🔸 इजरायल, एक वर्ष से दो इस्लामिक आतंकवादी संगठनों को नहीं कुचल पा रहा है क्योंकि ईरान व तुर्की उनकी मदद कर रहे हैं। 

अतीत में अपवादस्वरूप अमेरिका, ईराक के खिलाफ खाड़ी युद्ध जीत पाया तो सिर्फ इसलिए क्योंकि उसके खिलाफ सद्दाम को अंदरखाने समर्थन देने के लिए कोई अमेरिका विरोधी पक्ष था ही नहीं। अब कोई देश किसी को इतनी आसानी से नहीं जीत सकता क्योंकि अगर आक्रांत देश को अन्य देश की ओर से हथियार व तकनीक की आपूर्ति होती रही तो वह संघर्ष को चाहे जितना लम्बा चला सकता है।

और यही कारण है कि हथियार व तकनीक के मामले में हमसे दोगुना संसाधन रखने वाला चीन, ताईवान पर हाथ डालने से डर रहा है। रूस के हश्र को देखकर चीन समझ गया है कि वह चाहे जितना जोर लगा ले, आज की तारीख में ताईवान को वह डंडे से हांसिल नहीं कर पायेगा।

*Break…*


तो आप क्या सोचते हो, कि भारतीय सेना पहले की तरह इन्फेंट्री लेकर सात दिन में बांग्लादेश को हरा देगी। हरा तो देगी! लेकिन भारत को फिर एक लंबे युद्ध में फंसना पड़ेगा, जिसका परिणाम होगा मंहगाई, युवाओं का बलिदान, व आंतरिक दंगे! 

और जिस देश में टमाटर-प्याज महंगे होने पर सरकारें बदल दी जाती हों वह हिंदू क्या ही लंबी जंगें लड़ेंगे। और जहाँ जाति को देखकर, हिंदुत्व को एक तरफ रख दिया जाता हो वहां मुस्लिमों द्वारा फैलाये आंतरिक दंगों से, कौन हिंदू लड़ेगा…?

लेकिन चलिए, अगर इन तथाकथित वीरों की बात मानकर मोदी जी बांग्लादेश पर हमला कर भी दें, तो जरा देखें कि दोनों देशों के साथ कौन-कौन आएगा…? या भारत का साथ कौन-कौन देश देगा…?

भारत के साथ कोई नहीं आएगा, अगर अमेरिका भारत के पक्ष में नहीं आया तो। रूस और इजराइल का समर्थन मिल भी गया तो वह किसी मतलब का नहीं। क्योंकि फिलहाल दोंनो अपने ही मुद्दों पर युद्ध में उलझे पड़े हैं। और अब देखें कि बांग्लादेश के पक्ष में कौन-कौन देश आएगा…?

पाकिस्तान, चीन, तुर्की, वैश्विक मुस्लिम आतंकवादी, अमेरिका की हथियार लॉबी, जॉर्ज सोरोस और संपूर्ण INDI गठबंधन विपक्ष सहित कांग्रेस मंडली।

अब पुराने युद्धों के दिन गये। मॉडर्न वॉरफेयर में खुद युद्ध नहीं लड़ा जाता बल्कि गुंडों को पाला जाता है जो आपकी जंग लड़ता है और आप उसे अंदरखाने सपोर्ट करते हैं।

इसलिए अब अमेरिका ने एक सबक ले लिया है कि वह स्वयं युद्ध में नहीं उतरता बल्कि अपने पाले हुए राष्ट्रों को हथियार व पैसा देकर उनसे जंग लड़वाता है। और इस काम के लिए अमेरिका ने यूरोप में यूक्रेन, मध्यपूर्व में इजराइल, दक्षिण पूर्व में ताईवान और सुदूरपूर्व में फिलिपीन्स को पाला हुआ है।

इस नीति का पालन अब सभी देश कर रहे हैं और यहाँ तक कि 'यूरोप के मरीज' तुर्की की भी इतनी हिम्मत हो चुकी है कि वह पूरी इस्लामी दुनियां को हथियारों से सपोर्ट कर रहा है। वह उन्हें विश्व के श्रेष्ठतम ड्रोन्स सप्लाई कर रहा है।

जी हाँ, अब ड्रोन्स का युग है, और आपको सुनकर बुरा लगेगा लेकिन फिलहाल हमारे पास, तुर्की के ड्रोन्स का कोई तोड़ नहीं है।

इसके अलावा अगर आप ने ध्यान दिया हो तो बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर गांधी परिवार का एक भी बयान नहीं आया है। राहुल & इटालियन कंपनी लगातार प्रयत्न कर रही है कि भारत सरकार पूर्वोत्तर में मणिपुर में आंतरिक संघर्ष में लिप्त हो जाये, ताकि पूरे विश्व में हिंदू बनाम ईसाई का नैरेटिव चला सके।

अगर आप ने ध्यान दिया हो तो बांग्लादेश के मसले पर कांग्रेस ने हिंदू उत्पीड़न पर एक शब्द नहीं बोला है और न सरकार से कोई मांग की है और इसका मूल कारण है 'सरकार की चुप्पी'

अभी राहुल बांग्लादेश पर कुछ बोलने से बच रहा है तो इसका एक ही कारण है कि, ब्रेकिंग इंडिया फोर्सेज यह तय नहीं कर पा रही हैं, कि भारत सरकार की योजना बांग्लादेश के संदर्भ में क्या है।

जिस दिन कांग्रेस को यह अंदाजा हो जायेगा कि, सरकार बांग्लादेश के मामले पर कोई एक्शन नहीं लेगी! उसी पल राहुल गांधी बांग्लादेश के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने लगेगा!

अभी उसे अंदेशा है कि देर सवेर बांग्लादेश में कुछ न कुछ अवश्य होगा! और ऐसी स्थिति में अगर आज उसने मोदी सरकार से बांग्लादेश के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर दी, तो उसे सरकार का समर्थन तो करना ही पड़ेगा, साथ ही उसके मुस्लिम मतदाता भी बिदक जाएंगे।

ऐसे में फिलहाल वह चुप रहकर जनवरी के बाद अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार बनने के बाद का माहौल को देखेगा! मोदी व ट्रंप के बीच समीकरण को परखेगा और तब जाकर राहुल & सोरोस कंपनी कोई स्टैंड लेगी।

भारत सरकार भी न तो सीधे सैन्य हस्तक्षेप करेगी और न करना चाहिए! बल्कि वह इन्तजार करेगी या गठित करेगी 'हिंदू मुक्तिबाहिनी' और फिर चलेगा एक लम्बा संघर्ष। और यदि अमेरिका से गुप्त समझौता हो सका, तभी भारत सरकार बांग्लादेश के खिलाफ सीधी कार्यवाही कर सकेगी। 

*अगर ट्रंप से समीकरण सही बने तो घटनाओं का क्रम कुछ ऐसा होना चाहिए -*

- भारत से अवैध बांग्ला व रोहिंग्या घुसपैठियों को बांग्लादेश की ओर खदेड़ा जायेगा।
- प्रतिक्रिया में बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत की ओर खदेड़ा जायेगा।
- भारत बांग्लादेश के हिंदुओं को चिकननैक के क्षेत्र में रखेगा। और उसमें से 'हिन्दू मुक्तिबाहिनी, का गठन होगा।
- बांग्लादेश की सेना उकसावे में आकर भारत की सीमा पर आक्रामक कदम उठाएगी।
- भारत प्रतिकार के सिद्धांत का हवाला देकर कार्यवाही करेगा और ऊपरी उत्तरी क्षेत्र को कब्जे में लेकर हिंदुओं का होमलैंड बना देगा।
- हिंदू होमलैंड की सरकार अपना विलय भारत में कर देगी। और पूरा क्षेत्र त्रिपुरा में मिला दिया जायेगा।
- बांग्लादेश से आने वाले बंगाली हिंदू मिजोरम, नागालैंड आदि में भी बसाये जाएंगे, ताकि वहां इसाईं प्रभुत्व खत्म हो।

बहरहाल, यह कोई भविष्यवाणी नहीं, बल्कि एक अनुमान है और यह तभी संभव होगा जब आज के भू सामरिक परिदृश्य में, मौजू कहावत को घोंट लिया जाये कि… राजनीति करनी है तो गुंडे पालो "खुद गुंडे बनो मत"

जब विश्व के सबसे बड़े गुंडे अमेरिका ने इस पाठ को रट लिया है तो भारत के कुछ लोगों को यह छोटी सी बात क्यों समझ नहीं आ रही!

भारत में कुछ लोगों को दिमाग से सोचना चाहिए कि बांग्लादेश में तख्तापलट होता है, सीरिया में विरोधी उग्र हो गए, पाकिस्तान में अचानक से नरसंहार शुरू हुआ, साउथ कोरिया में सैन्य शासन लग गया, भारत में किसानों की आड़ में, बिना बात के अचानक से आंदोलन होने लगे। संसद का सत्र नहीं चलने दिया जा रहा है। ये सच में यह क्या सिर्फ संयोग है…?

ये हो ही नहीं सकता, चिन्मय दास जी चार महीने से विरोध कर रहे थे, मगर गिरफ्तार अब हुए। एक माहौल बनाया जा रहा है कि भारत, बस किसी भी तरह बांग्लादेश पर हमला कर दे…?

जब तक डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति नहीं बनते, कुछ ना कुछ आकस्मिक होता रहेगा। यह समय हमारे धैर्य का है चिन्मय दास तो कुछ नहीं है अभी आने वाले इन महीने, दो महीनों में बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ बहुत कुछ होगा।

जो विपक्ष अभी तीन-चार महीने से मुँह में दही जमाये बैठा था वो अब अचानक हिन्दुओं के लिए आवाज़ उठा रहा है। एक कोशिश है कि बस "भारत युद्ध छेड़ दे" और ये युद्ध अभी हुआ तो इस युद्ध का कुछ भी परिणाम नहीं आएगा। क्योंकि जो अन्य युद्ध चल रहे है वे भी बस चल रहे हैं। 
गलवान वैली के बाद एक बात जो समझ आयी वो यह है कि भारतीयों का माइंडसेट युद्ध वाला नहीं है। गलवान वैली देखा जाए तो भारत की विजय हुई थी मगर हमारे 20 सैनिकों की वीरगति का जिस तरह विधवा आलाप करके अपमान किया गया वो दर्शाता है कि हम मन से मजबूत नहीं है।

बांग्लादेश से लड़ोगे तो तैयार रहो, 500-1000 तो इस तरफ भी मारे जाएंगे। मीडिया उनकी विधवाओं की तस्वीरे दिखायेगा। सोशल मीडिया पर क्या, सेक्युलर क्या, हिंदूवादी क्या! सब आंसू बहाकर सेना और सरकार का मोरल डाउन करेंगे और फिर मोदी सरकार को हटाने के लिये एक सत्ता विरोधी आंदोलन होगा।

यदि किसी को ये बस थ्योरी लग रही हो तो फ्रेंच और रशियन क्रांति को डिटेल में पढ़ लो ये ही सब उस समय भी हुआ था। जब विपक्ष कमजोर होता है, तो राजा को युद्ध में उलझाकर तख्तापलट किया जाता है।

बांग्लादेश को आप आसानी से हरा दोगे लेकिन मन की लड़ाई हार जाओगे। क्योंकि फिलिस्तीन में 50 हजार के मरने पर भी वो मौत से नहीं डर रहे और आप ने 5 हजार के मरते ही आंसू बहाने शुरू कर दिए और अपनी सरकार को कोसना भी।

बांग्लादेश में जो हो रहा है वो बस उकसाने वाली बात है कि बस किसी तरह भारत आक्रमण कर दे और 2-3 सालों के लिये नए भूराजनैतिक समीकरण में उलझ जाए। जो कि सरकार ये समझ गयी है, जनता का भी एक वर्ग समझ गया है मगर कुछ अपवाद है, जिन्हे युद्ध चाहिए।

उन्हें लग रहा है कि युद्ध 1 बजे शुरू होगा और 2 बजे तक बांग्लादेश के सारे हिन्दू भारत में आ चुके होंगे। बांग्लादेश शमशान बन जाएगा और भारत का ना कोई सैनिक और ना कोई नागरिक मरेगा। भारत के शहरों पर कोई गोला नहीं गिरेगा। और बस रामायण वाली घटना की तरह, धर्म की पताका लहरा रही होंगी।

इन लोगों के लिये राजनीति एक गली मोहल्ले के झगड़े बराबर है युद्ध तो निश्चित होगा। भारत ने पिछले एक महीने में ही कुछ सैन्य परिक्षण भी किये है। चीन से तो अभी लड़ना नहीं है, पाकिस्तान से भी नहीं, तो संभव है युद्ध बांग्लादेश से हो।

युद्ध से विरोध नहीं है मगर युद्ध तैयारियों, अवलोकनो, और अपने समय के हिसाब से होना चाहिए ना कि दुश्मन के एजेंडे में फसकर! और उसके उकसावे में आकर यदि बांग्लादेश से युद्ध करना है तो अभी कुछ महीने और लो, शेख हसीना के कुछ लोग होंगे, जो अंडरग्राउंड होंगे और ख़ुफ़िया जानकारी देंगे।

कौन सी मिसाइल किस क्षेत्र के लिये उपयुक्त रहेगी, उसकी गणना होंगी। यदि राजशाही पर रासायनिक बम गिरा दिया तो 40 किलोमीटर दूर ही भारत के गाँव है, वे भी झूलस जाएंगे। ऐसी और ना जाने कितनी ही गणना हैं जिनमें समय लगता है और इसे करके ही युद्ध हमारे फेवर में होगा।

इन चिल्लम चिल्लाई और उकसावे में युद्ध की मांग करने वालों के कहने में आकर दिमाग़ को पर्दा करने की आवश्यकता नहीं है। हर काम समय के साथ ही होता है। जल्दबाजी में बस तराइन और पानीपत जैसे हाल होते हैं!

और फिलहाल हमने इसमें देश में गृह युद्ध छेड़ने को तैयार बैठे गद्दारों के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। जो भारत के अंदर ही प्रत्येक स्थान पर अपनी आबादी के अनुपात में संभल की तरह "गैर-मुस्लिम" आम जनता, पुलिस, सेना, प्रशासन के अधिकारियों और सैन्य दलों के प्रति सशस्त्र विद्रोह करने को तैयार बैठे हैं।

*॥ राष्ट्रहित सर्वोपरि ॥*

Weightage Based Vote क्या है?- एक परिवार में 12 लोग है -कोई भी डायरेक्ट इनकम टैक्स नही देता।

# क्या सोचने का समय नहीं आ गया है कि Weightage based Vote सिस्टम की जरूरत बहुत जल्दी देश को पडने वाली है?
Weightage Based Vote क्या है?
- एक परिवार में 12 लोग है 
-कोई भी डायरेक्ट इनकम टैक्स नही देता।
-एजुकेशन में कोई भी graduate नहीं है।
-सारी सरकार की फ्री की योजनाओं का लाभ लेता है या सब्सिडी पूरी की पूरी use करता है। 
एक परिवार जिसमे 4 लोग हैं।
- सब के सब डायरेक्ट इनकम टैक्स देने वाले हैं।
- सब के सब के पास हायर एजुकेशन है।
- कोई भी सब्सिडी या फ्री की योजना के लाभार्थी नहीं है।
लेकिन वोटिंग सिस्टम में 12 सदस्य वाले के 12 वोट और 4 सदस्य वालों के 4 वोट समान क्यों? क्या सरकार कम सदस्य वाले परिवारों के वोट के लिए मल्टीप्लायर सेट नही कर सकती? 
जैसे आप पिछले 10 साल से लगातार 30% टैक्स पे करते हो तो आपका 1 वोट 10 वोट के बराबर काउंट हो ..
या 10% टैक्स देते हो 4 वोट के बराबर। 
आप कोई भी सब्सिडी या फ्री की योजना के लाभार्थी नही हैं, तो आपका 1 वोट 5 के बराबर।
आपके 2 ही बच्चे हैं तो आपका एक वोट 2 के बराबर। यदि आपके 6 बच्चे है तो 1 वोट को आधे के बराबर समझा जाये।
इस तरीके की व्यवस्था पर चिंतन करने का समय आ गया है। यदि समय रहते निर्णय नही लिए तो हम 2 हमारे 12 वाले, आने वाले 20 से 25 साल में पूरे देश को हाईजैक कर लेंगे।
यह मैसेज मेरे वाट्सएप पर किसी बेहद सकारात्मक चिंतक और मनन करने वाले राष्ट्र के सच्चे और अच्छे हितैषी ने प्रेषित किया है। इसे आप सभी से साझा करने से, अपने को रोक न पाने से शेयर कर रहा हूँ बात तो विचार करने योग्य, दमदार और प्रशंसनीय है।

आपका बेटा इँजिनियर बनेगा या डाँ. इसकी कोई गारंटी नहीं.......पर उसकी पढाई में सहयोग की गारंटी लेता है बिरला सन लाइफ का

आपका बेटा इँजिनियर बनेगा या डाँ. इसकी कोई गारंटी नहीं.......पर उसकी पढाई में सहयोग की गारंटी लेता है बिरला सन लाइफ का 

💫SECURE PLUS PLAN💫

जानिये कैसे: अगर बच्चे की आयू 5 वर्ष है तब: 1लाख वार्षिक पर.
5 100000
6 100000
7 100000
8 100000
9 100000
10 100000
11 100000
12 100000
13 100000
14 100000
15 100000
16 100000  
17...........आगे गारंटीड्
18 200000😀
19 200000😀
20 200000😀
21 200000😀
22 200000😀
23 200000😀
24 200000😀
25 200000 😀
26 200000😀
27 200000😀
28 200000😀
29 200000😀
12 वर्ष तक प्रति वर्ष भरे हुऐ वार्षिक प्रीमियम का 13वे वर्ष बाद , प्रती वर्ष दुगना पाएं वो भी गारंटीड्। और साथ में 15 गुणा तक जीवन बीमा भी।


📢 अधिक जानकारी चाहिए?
💬 DM करें या अभी कॉल करें –

👤 कैलाश चंद्र लढा
🩺 Your Financial Doctor (Your FD)
📞 9352174466
🌐 www.sanwariya.blogspot.com

🔖 #YourFD #FinancialFreedom #InvestmentPlan #AdityaBirla #TaxFreeReturns #NischitAyushPlan #WealthCreation #SanwariyaBlog
🔖 #YeAkelaHiKaafiHai #SuperTermPlan #LifeInsurance #TermInsuranceIndia #YourFD #YourFinancialDoctor #ABSLI #AdityaBirlaCapital
🔖 #InsurancePlanning #InsuranceWithReturns #ReturnOfPremium #SmartInvestment #PassiveIncome #SIPSeSuraksha #LongTermSecurity #IndianInvestor

🇮🇳 #बीमा_योजना #आर्थिक_सुरक्षा #प्रीमियम_की_वापसी #भविष्य_की_सुरक्षा #स्मार्ट_निवेश

लीवर की परेशानी है तो जरुर पढ़े व् शेयर भी करे

लीवर की परेशानी है तो जरुर पढ़े व् शेयर भी करे

आज कल चंहु और लीवर के मरीज हैं, किसी को पीलिया हैं, किसी का लीवर सूजा हुआ हैं, किसी का फैटी हैं, और डॉक्टर बस नियमित दवाओ पर चला देते हैं मरीज को, मगर आराम किसी को मुश्किल से ही आते देखा हैं।
कृपया ये पोस्ट शेयर ज़रूर करे।

लीवर हमारे शरीर का सबसे मुख्‍य अंग है, यदि आपका लीवर ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पा रहा है तो समझिये कि खतरे की घंटी बज चुकी है। लीवर की खराबी के लक्षणों को अनदेखा करना बड़ा ही मुश्‍किल है और फिर भी हम उसे जाने अंजाने अनदेखा कर ही देते हैं।
* लीवर की खराबी होने का कारण ज्‍यादा तेल खाना, ज्‍यादा शराब पीना और कई अन्‍य कारणों के बारे में तो हम जानते ही हैं। हालाकि लीवर की खराबी का कारण कई लोग जानते हैं पर लीवर जब खराब होना शुरु होता है तब हमारे शरीर में क्‍या क्‍या बदलाव पैदा होते हैं यानी की लक्षण क्‍या हैं, इसके बारे में कोई नहीं जानता। वे लोग जो सोचते हैं कि वे शराब नहीं पीते तो उनका लीवर कभी खराब नहीं हो सकता तो वे बिल्‍कुल गलत हैं।
* क्‍या आप जानते हैं कि मुंह से गंदी बदबू आना भी लीवर की खराबी हो सकती है। क्‍यों चौंक गए ना?
* हम आपको कुछ परीक्षण बताएंगे जिससे आप पता लगा सकते हैं कि क्‍या आपका लीवर वाकई में खराब है। कोई भी बीमारी कभी भी चेतावनी का संकेत दिये बगैर नहीं आती, इसलिये आप सावधान रहें।
* मुंह से बदबू -यदि लीवर सही से कार्य नही कर रहा है तो आपके मुंह से गंदी बदबू आएगी। ऐसा इसलिये होता है क्‍योकि मुंह में अमोनिया ज्‍याद रिसता है।
* लीवर खराब होने का एक और संकेत है कि स्‍किन क्षतिग्रस्‍त होने लगेगी और उस पर थकान दिखाई पडने लगेगी। आंखों के नीचे की स्‍किन बहुत ही नाजुक होती है जिस पर आपकी हेल्‍थ का असर साफ दिखाई पड़ता है।
* पाचन तंत्र में खराबी यदि आपके लीवर पर वसा जमा हुआ है और या फिर वह बड़ा हो गया है, तो फिर आपको पानी भी नहीं हजम होगा।
* त्‍वचा पर सफेद धब्‍बे यदि आपकी त्‍वचा का रंग उड गया है और उस पर सफेद रंग के धब्‍बे पड़ने लगे हैं तो इसे हम लीवर स्‍पॉट के नाम से बुलाएंगे।
* यदि आपकी पेशाब या मल हर रोज़ गहरे रंग का आने लगे तो लीवर गड़बड़ है। यदि ऐसा केवल एक बार होता है तो यह केवल पानी की कमी की वजह से हो सकता है।
* यदि आपके आंखों का सफेद भाग पीला नजर आने लगे और नाखून पीले दिखने लगे तो आपको जौन्‍डिस हो सकता है। इसका यह मतलब होता है कि आपका लीवर संक्रमित है।
* लीवर एक एंजाइम पैदा करता है जिसका नाम होता है बाइल जो कि स्‍वाद में बहुत खराब लगता है। यदि आपके मुंह में कडुआहर लगे तो इसका मतलब है कि आपके मुंह तब बाइल पहुंच रहा है।
* जब लीवर बड़ा हो जाता है तो पेट में सूजन आ जाती है, जिसको हम अक्‍सर मोटापा समझने की भूल कर बैठते हैं।
* मानव पाचन तंत्र में लीवर एक म‍हत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। विभिन्‍न अंगों के कार्यों जिसमें भोजन चयापचय, ऊर्जा भंडारण, विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलना, डिटॉक्सीफिकेशन, प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन और रसायनों का उत्‍पादन शामिल हैं। लेकिन कई चीजें जैसे वायरस, दवाएं, आनुवांशिक रोग और शराब लिवर को नुकसान पहुंचाने लगती है। लेकिन यहां दिये उपायों को अपनाकर आप अपने लीवर को मजबूत और बीमारियों से दूर रख सकते हैं।
करे ये घरेलू कुछ उपाय :-
===============
* हल्‍दी लीवर के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करने के लिए अत्‍यंत उपयोगी होती है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते है और एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करती है। हल्दी की रोगनिरोधन क्षमता हैपेटाइटिस बी व सी का कारण बनने वाले वायरस को बढ़ने से रोकती है। इसलिए हल्‍दी को अपने खाने में शामिल करें या रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पिएं
* सेब का सिरका, लीवर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। भोजन से पहले सेब के सिरके को पीने से शरीर की चर्बी घटती है। सेब के सिरके को आप कई तरीके से इस्‍तेमाल कर सकते हैं- एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं, या इस मिश्रण में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस म‍िश्रण को दिन में दो से तीन बार लें।
* आंवला विटामिन सी के सबसे संपन्न स्रोतों में से एक है और इसका सेवन लीवर की कार्यशीलता को बनाये रखने में मदद करता है। अध्ययनों ने साबित किया है कि आंवला में लीवर को सुरक्षित रखने वाले सभी तत्व मौजूद हैं। लीवर के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आपको दिन में 4-5 कच्चे आंवले खाने चाहिए.
* पपीता लीवर की बीमारियों के लिए सबसे सुरक्षित प्राकृतिक उपचार में से एक है, विशेष रूप से लीवर सिरोसिस के लिए। हर रोज दो चम्मच पपीता के रस में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पिएं। इस बीमारी से पूरी तरह निजात पाने के लिए इस मिश्रण का सेवन तीन से चार सप्ताहों के लिए करें.
* सिंहपर्णी जड़ की चाय लीवर के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने वाले उपचारों में से एक है। अधिक लाभ पाने के लिए इस चाय को दिन में दो बार पिएं। आप चाहें तो जड़ को पानी में उबाल कर, पानी को छान कर पी सकते हैं। सिंहपर्णी की जड़ का पाउडर बड़ी आसानी से मिल जाएगा।
* लीवर की बीमारियों के इलाज के लिए मुलेठी का इस्‍तेमाल कई आयुर्वेदिक औषधियों में किया जाता है। इसके इस्‍तेमाल के लिए मुलेठी की जड़ का पाउडर बनाकर इसे उबलते पानी में डालें। फिर ठंड़ा होने पर छान लें। इस चाय रुपी पानी को दिन में एक या दो बार पिएं।
* फीटकोंस्टीटूएंट्स की उपस्थिति के कारण, अलसी के बीज हार्मोंन को ब्‍लड में घूमने से रोकता है और लीवर के तनाव को कम करता है। टोस्‍ट पर, सलाद में या अनाज के साथ अलसी के बीज को पीसकर इस्‍तेमाल करने से लिवर के रोगों को दूर रखने में मदद करता है
* एवोकैडो और अखरोट को अपने आहार में शामिल कर आप लीवर की बीमारियों के आक्रमण से बच सकते हैं। एवोकैडो और अखरोट में मौजूद ग्लुटथायन, लिवर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर इसकी सफाई करता है।
* पालक और गाजर का रस का मिश्रण लीवर सिरोसिस के लिए काफी लाभदायक घरेलू उपाय है। पालक का रस और गाजर के रस को बराबर भाग में मिलाकर पिएं। लीवर की मरम्मत के लिए इस प्राकृतिक रस को रोजाना कम से कम एक बार जरूर पिएं
* सेब और पत्तेदार सब्जियों में मौजूद पेक्टिन पाचन तंत्र में उपस्थित विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर लीवर की रक्षा करता है। इसके अलावा, हरी सब्जियां पित्त के प्रवाह को बढ़ाती हैं।
* एक पौधा और है जो अपने आप उग आता है , जिसकी पत्तियां आंवले जैसी होती है. इन्ही पत्तियों के नीचे की ओर छोटे छोटे फुल आते है जो बाद में छोटे छोटे आंवलों में बदल जाते है . इसे भुई आंवला कहते है. इस पौधे को भूमि आंवला या भू- धात्री भी कहा जाता है .यह पौधा लीवर के लिए बहुत उपयोगी है.इसका सम्पूर्ण भाग , जड़ समेत इस्तेमाल किया जा सकता है.तथा कई बाज़ीगर भुई आंवला के पत्ते चबाकर लोहे के ब्लेड तक को चबा जाते हैं .
ये यकृत ( लीवर ) की यह सबसे अधिक प्रमाणिक औषधि है . लीवर बढ़ गया है या या उसमे सूजन है तो यह पौधा उसे बिलकुल ठीक कर देगा . बिलीरुबिन बढ़ गया है , पीलिया हो गया है तो इसके पूरे पढ़े को जड़ों समेत उखाडकर , उसका काढ़ा सुबह शाम लें . सूखे हुए पंचांग का 3 ग्राम का काढ़ा सवेरे शाम लेने से बढ़ा हुआ बाईलीरुबिन ठीक होगा और पीलिया की बीमारी से मुक्ति मिलेगी
Www.sanwariyaa.blogspot.com

आपके पास काला धन है और आप ईमानदारी से ठिकाने लगाना चाहते हैं तो ये काम करें :-

ये सीरियस पोस्ट है , आपको इससे लाभ हो सकता है , 

आपके पास काला धन है और आप ईमानदारी से ठिकाने लगाना चाहते हैं तो ये काम करें :-

१) सबसे पहले सब पैसा बैंक में जमा करें , क्योंकि बाहर इसकी कोई वैल्यू  नहीं है .. डरें नहीं , इनकम टेक्स आपका पैसा मांगेगा , लूटेगा नहीं ... जमा नहीं किया तो तो लुटना पक्का है ... और टेक्स के नोटिस फरवरी में आयेंगे जिनका जवाब देने के लिए समय मिलेगा , पर अभी समय आपके पास नहीं है ... 

२) पिछले साल का रिटर्न अमेंड करें और अपनी इनकम बढ़ा कर अधिक टेक्स और ब्याज भर दें ( ३०% + ब्याज ) .. इसमें लगभग आधा काला धन खपा दें ... 

कुछ मामलों में तीन साल का रिटर्न भी अमेंड किया जा सकता है इस विषय में कृपया CA या वकील या इनकम टेक्स हेल्पलाइन को फ़ोन कर के पता कर लें .... 

३) इस साल के रिटर्न में बाकी आधा भरने कि तैयारी कर लें , १५ दिसंबर से पहले एडवांस टेक्स जमा कर दें 

४) गर्व से सर उठा कर शान से रहें .. अगर इनकम टेक्स वाले  नोटिस भेजें तो रिटर्न की कापी शान  से उनको दे दें ... 

५) इस देस में मज़बूरी का फायदा उठाना लोगों की आदत है इसी लिए CA या वकील देख कर चुनें ... अगर १९ -२० का अंतर है तो CA के दंद फंद कि जगह सरकार को ही दे कर मुक्ति पायें .. 

६) इनकम टेक्स आप के घर फ़िल्मी छापे नहीं मारेगा और आप को फांसी या जेल तो कभी नहीं भेजेगा , वो आप को नोटिस भेजेंगे जो आप पढ़ कर आराम से जवाब दे सकते हैं , पैसा जाएगा , पर आपकी किस्मत और जान नहीं , इसी लिए चिंता ना करें , स्वास्थ्य और परिवार का ध्यान रखें , 

७) जनधन खाते , पैनकार्ड अभी भी बन रहे हैं और बनते रहेंगे .. आपकी पत्नी , बालिग़ बच्चे , HUF , बालिग़ भाई , बहन सबका बेंक खाता और पैन कार्ड अप्लाई कर लें और ऑस खाते में ३० दिसंबर तक पैसे जमा कर दें .. ढाई लाख से ज्यादा भी जमा कर दें कोई चिंता कि बात नहीं है , बस रिटर्न भरते समय ध्यान रखें कि जितना जमा किया उतना पैसे को रिटर्न में डिक्लेयर किया हो और उस पर ईमानदारी से टेक्स भरा हो .. 

८) टेक्स और बेंकिंग के नियम पहले जैसे ही हैं 
By
मेरे जैसा सामान्य इंसान ये जानता है , आप का CA भी ये जानता है , पर आप यदि इस समय ये ३० - ४०% भी बचाना चाहते हैं तो फिर आप कि समस्या लालच है काला धन नहीं .. और लालच का कोई इलाज नहीं है ...

उच्च रक्तचाप की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ नुस्खे हर घर मे एक ना एक बी-पी का पेसेट होता हे और वो जीवनभर बी-पी. की दवा खाता हे ।

उच्च रक्तचाप की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ नुस्खे 
हर घर मे एक ना एक बी-पी का पेसेट होता हे और वो जीवनभर बी-पी. की दवा खाता हे । 

🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵

🍀👉हमे सबसे पहले यह देखना है कि बी.पी.का कारण क्या है  हर बीमारी में पहला कारण है टेंशन।फिर शारीरिक परिश्रम की कमी, गलत खान-पान और कोलेसट्राल का बढना । 
🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵

🍀👉इलाज:-1.कभी भी बी.पी.ज्यादा होने पर तुरंत एक गिलास गुनगुना पानी में आधा चम्मच काली मिच॔ का पाउडर मिलाकर  पीने से तुरंत लेवल में आ जायेगा।    

🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵

🍀👉2.एक लहसुन की कली सुबह खाली पेट पानी से लें।              

🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵

🍀👉3.एक कप पानी में आधा नींबू का रस मिलाकर पीने से बहुत फायदा होता है दिन में तीन-चार बार लें। ये सब अजमाया हुआ है।         

🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵

🍀👉4. दो टमाटर सुबह खाली पेट खावे ।                                     

🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵

🍀👉5.तीन भाग गाजर के रस में एक भाग पालक का रस मिलाकर सुबह पीने से रक्तचाप सामान्य होता है ।                                          

🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵

🍀👉6.मुनक्का या शहद के साथ लहसुन खाने से रक्तचाप सामान्य होता है।                                   

🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵


🍀👉7.क्रोध नहीं करें, नमक कम करदें,घी तेल,मिच॔-मसाले कम करदें।                                             
🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵

🍀👉8.नहाने के बाद एक गिलास पानी पिएँ । बस आप ये नियमित करें । शवासन जरुर करें                        

🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵  🔵 

इन नुस्खो मे से आप किसी भी 1का प्रयोग करके उच्चरक्तचाप की बिमारी से छुटकारा पा सकते हे ये सभी नुस्खे परिक्षित है                                        

🍁  🍁  🍁  🍁  🍁  🍁  🍁

ज़िंदगी की पूजा खत्म हो जाती है और हवन सामग्री बची रह जाती है। हम बचाने में इतने खो जाते हैं कि जब सब कुछ होना हवन कुंड के हवाले है, उसे बचा कर क्या करना। बाद में तो वो सिर्फ धुंआ ही देगा।

🏆
*बहुत छोटी सी कहानी*

मैं एक गृह प्रवेश की पूजा में गया। पंडित जी पूजा करा रहे थे।

पंडित जी ने सबको हवन में शामिल होने के लिए बुलाया। सबके सामने हवन सामग्री रख दी गई। पंडित जी मंत्र पढ़ते और कहते, “स्वाहा।”

लोग चुटकियों से हवन सामग्री लेकर अग्नि में डाल देते। गृह मालिक को स्वाहा कहते ही अग्नि में घी डालने की ज़िम्मेदीरी सौंपी गई। 

हर व्यक्ति थोड़ी सामग्री डालता, इस आशंका में कि कहीं हवन खत्म होने से पहले ही सामग्री खत्म न हो जाए। गृह मालिक भी बूंद-बूंद घी डाल रहे थे। उनके मन में भी डर था कि घी खत्म न हो जाए। 

मंत्रोच्चार चलता रहा, स्वाहा होता रहा और पूजा पूरी हो गई। 
सबके पास बहुत सी हवन सामग्री बची रह गई। घी तो आधा से भी कम इस्तेमाल हुआ था। 

हवन पूरा होने के बाद पंडित जी ने कहा कि आप लोगों के पास जितनी सामग्री बची है, उसे अग्नि में डाल दें। गृह स्वामी से भी उन्होंने कहा कि आप इस घी को भी कुंड में डाल दें। 

एक साथ बहुत सी हवन सामग्री अग्नि में डाल दी गई। सारा घी भी अग्नि के हवाले कर दिया गया। पूरा घर धुंए से भर गया। वहां बैठना मुश्किल हो गया। 
एक-एक कर सभी कमरे से बाहर निकल गए। 

अब जब तक सब कुछ जल नहीं जाता, कमरे में जाना संभव नहीं था।काफी देर तक इंतज़ार करना पडा, सब कुछ स्वाहा होने के इंतज़ार में। 

मेरी कहानी यहीं रुक जाती है। 

उस पूजा में मौजूद हर व्यक्ति जानता था कि जितनी हवन सामग्री उसके पास है, उसे हवन कुंड में ही डालना है। पर सबने उसे बचाए रखा। सबने बचाए रखा कि आख़िर में सामग्री काम आएगी। 

ऐसा ही हम करते हैं। यही हमारी फितरत है। हम अंत के लिए बहुत कुछ बचाए रखते हैं। 

ज़िंदगी की पूजा खत्म हो जाती है और हवन सामग्री बची रह जाती है। हम बचाने में इतने खो जाते हैं कि जब सब कुछ होना हवन कुंड के हवाले है, उसे बचा कर क्या करना। बाद में तो वो सिर्फ धुंआ ही देगा। 

संसार हवन कुंड है और जीवन पूजा। एक दिन सब कुछ हवन कुंड में समाहित होना है। अच्छी पूजा वही है, जिसमें हवन सामग्री का सही अनुपात में इस्तेमाल हो l 

*🙏. . . 🙏*

जिसके सेवन से हमारा पूरा शरीररोग मुक्त रहता हैं और हमारीरोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती हैं।

👉 *आंवला*
किसी भी रूप में थोड़ा सा
आंवला हर रोज़ खाते रहे,
जीवन भर उच्च रक्तचाप
और हार्ट फेल नहीं होगा।

👉 *मेथी*
मेथीदाना पीसकर रख ले।
एक चम्मच एक गिलास
पानी में उबाल कर नित्य पिए।
मीठा, नमक कुछ भी नहीं डाले।
इस से आंव नहीं बनेगी,
शुगर कंट्रोल रहेगी और
जोड़ो के दर्द नहीं होंगे
और पेट ठीक रहेगा।

👉 *नेत्र स्नान*
मुंह में पानी का कुल्ला भर कर
नेत्र धोये।
ऐसा दिन में तीन बार करे।
जब भी पानी के पास जाए
मुंह में पानी का कुल्ला भर ले
और नेत्रों पर पानी के छींटे मारे, धोये।
मुंह का पानी एक मिनट बाद
निकाल कर पुन: कुल्ला भर ले।
मुंह का पानी गर्म ना हो इसलिए
बार बार कुल्ला नया भरते रहे।

भोजन करने के बाद गीले हाथ
तौलिये से नहीं पोंछे।
आपस में दोनों हाथो को रगड़ कर
चेहरा व कानो तक मले।
इससे आरोग्य शक्ति बढ़ती हैं।
नेत्र ज्योति ठीक रहती हैं।

👉 *शौच*
ऐसी आदत डाले के नित्य
शौच जाते समय दाँतो को
आपस में भींच कर रखे।
इस से दांत मज़बूत रहेंगे,
तथा लकवा नहीं होगा।

👉 *छाछ*
तेज और ओज बढ़ने के लिए
छाछ का निरंतर सेवन
बहुत हितकर हैं।
सुबह और दोपहर के भोजन में
नित्य छाछ का सेवन करे।
भोजन में पानी के स्थान पर
छाछ का उपयोग बहुत हितकर हैं।

👉 *सरसों तेल*
सर्दियों में हल्का गर्म सरसों तेल
और गर्मियों में ठंडा सरसों तेल
तीन बूँद दोनों कान में
कभी कभी डालते रहे।
इस से कान स्वस्थ रहेंगे।

👉 *निद्रा*
दिन में जब भी विश्राम करे तो
दाहिनी करवट ले कर सोएं। और
रात में बायीं करवट ले कर सोये।
दाहिनी करवट लेने से बायां स्वर
अर्थात चन्द्र नाड़ी चलेगी, और
बायीं करवट लेने से दाहिना स्वर
अर्थात सूर्य स्वर चलेगा। 

👉 *ताम्बे का पानी*
रात को ताम्बे के बर्तन में
रखा पानी सुबह उठते बिना
कुल्ला किये ही पिए,
निरंतर ऐसा करने से आप
कई रोगो से बचे रहेंगे।
ताम्बे के बर्तन में रखा जल
गंगा जल से भी अधिक
शक्तिशाली माना गया हैं।

👉 *सौंठ*
सामान्य बुखार, फ्लू, जुकाम
और कफ से बचने के लिए
पीसी हुयी आधा चम्मच सौंठ
और ज़रा सा गुड एक गिलास पानी में
इतना उबाले के आधा पानी रह जाए।
रात को सोने से पहले यह पिए।
बदलते मौसम, सर्दी व वर्षा के
आरम्भ में यह पीना रोगो से बचाता हैं।
सौंठ नहीं हो तो अदरक का
इस्तेमाल कीजिये।

👉 *टाइफाइड*
चुटकी भर दालचीनी की फंकी
चाहे अकेले ही चाहे शहद के साथ
दिन में दो बार लेने से
टाइफाईड नहीं होता।

👉 *ध्यान*
 हर रोज़ कम से कम 15 से 20
मिनट मैडिटेशन ज़रूर करे।

👉 *नाक*
रात को सोते समय नित्य
सरसों का तेल नाक में लगाये।
हर तीसरे दिन दो कली लहसुन
रात को भोजन के साथ ले।
प्रात: दस तुलसी के पत्ते और
पांच काली मिर्च नित्य चबाये।
सर्दी, बुखार, श्वांस रोग नहीं होगा।
नाक स्वस्थ रहेगी।

👉 *मालिश*
स्नान करने से आधा घंटा पहले
सर के ऊपरी हिस्से में
सरसों के तेल से मालिश करे।
इस से सर हल्का रहेगा,
मस्तिष्क ताज़ा रहेगा।
रात को सोने से पहले
पैर के तलवो, नाभि,
कान के पीछे और
गर्दन पर सरसों के तेल की
मालिश कर के सोएं।
निद्रा अच्छी आएगी,
मानसिक तनाव दूर होगा।
त्वचा मुलायम रहेगी।
सप्ताह में एक दिन पूरे शरीर में
मालिश ज़रूर करे।

👉 *योग और प्राणायाम*
 नित्य कम से कम आधा घंटा
योग और प्राणायाम का
अभ्यास ज़रूर करे।

👉 *हरड़*
हर रोज़ एक छोटी हरड़
भोजन के बाद दाँतो तले रखे
और इसका रस धीरे धीरे
पेट में जाने दे।
जब काफी देर बाद ये हरड़
बिलकुल नरम पड़ जाए
तो चबा चबा कर निगल ले।
इस से आपके बाल कभी
सफ़ेद नहीं होंगे,
दांत 100 वर्ष तक निरोगी रहेंगे
और पेट के रोग नहीं होंगे। 

👉 *सुबह की सैर*
सुबह सूर्य निकलने से पहले
पार्क या हरियाली वाली जगह पर
सैर करना सम्पूर्ण स्वस्थ्य के लिए
बहुत लाभदायक हैं।
इस समय हवा में प्राणवायु का
बहुत संचार रहता हैं।
जिसके सेवन से हमारा पूरा शरीर
रोग मुक्त रहता हैं और हमारी
रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती हैं।

👉 घी खाये मांस बढ़े,
  अलसी खाये खोपड़ी,
     दूध पिये शक्ति बढ़े,
 भुला दे सबकी हेकड़ी।

👉तेल तड़का छोड़ कर
       नित घूमन को जाय,
       मधुमेह का नाश हो
     जो जन अलसी खाय ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आज हम आपको ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे जिससे आप अपने चेहरे के दाग मिटा सकते हैं।

दाग धब्बे आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते है। इसलिए जरुरी है की जहां तक संभव हो चेहरे पर होने वाले दाग से चेहरे को बचाया जाए। ये बहुत मुश्किल काम नहीं है। ना ही इसके लिए आपको महंगी क्रीम लगाने की जरुरत है। इसके लिए सिर्फ थोडा सतर्क रहकर चेहरे की देखभाल की जानी चाहिए। चेहरे को धुल-मिटटी व धूप से बचाना चाहिए, दो तीन बार दिन में साफ जल से चेहरे को धोना चाहिए और कुछ आसान से घरेलु नुस्खे अपनाए जाने चाहिए।
आज हम आपको ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे जिससे आप अपने चेहरे के दाग मिटा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ घरेलु नुस्खे...
आइए जानते हैं कपूर के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में...वैसे तो कपूर का इस्तेमाल हर घर में पूजा-पाठ करने में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आयुर्वेद में इसके अनेक लाभ बताए गए हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल कई औषधियां बनाने के लिए किया जाता है। आप भी अपनी छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए कपूर की मदद ले सकते हैं।
जानिए अन्य फायदे...-नारियल का तेल और कपूर मिलाकर रख लें। इसे रोज पिंपल्स, जले या चोट के दाग पर लगाएंगे तो कुछ दिनों में ये निशान मिट जाएंगे।-नारियल के तेल में कपूर मिलाएं। इसे गुनगुना कर सिर की मालिश करें और एक घंटे बाद सिर घो लें। डैंड्रफ की प्रॉब्लम खत्म होगी और बाल नहीं झडेंग़े।-रेग्युलर रात को सोने से पहले कच्चे दूध में जरा-सा कपूर का पाउडर डालें। रुई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद धो लें। स्किन हेल्दी बनेगी और चेहरे का ग्लो बढ़ेगा।-एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन डालकर उबालें। पानी आधा रह जाए, तो इसमें जरा सा कपूर डालकर पी जाएं। पेट दर्द में जल्द आराम मिलेगा।-कपूर, अजवाइन, पिपरमेंट को बराबर मात्रा में मिलाकर कांच की बरनी में भरें। इसे धूप में रखें। 6-8 घंटे बाद इसे हटा लें। तैयार मिश्रण की 4-5 बूंद डालकर शर्बत बनाकर पिएं। आराम मिलेगा।-मसल्स या जोड़ों के दर्द की शिकायत है, तो दर्द वाली जगह पर कपूर के तेल से मालिश करें। जल्द राहत मिलेगी।-खुजली या फंगल इन्फेक्शन होने पर प्रॉब्लम वाली जगह पर नारियल के तेल में कपूर डालकर लगाने से आराम मिलेगा।-जलने पर कपूर या कपूर का तेल लगाइए। जलन खत्म होगी और इन्फेक्शन का खतरा टलेगा।-घर में कपूर का धुंआ करने से आसपास मौजूद बैक्टीरिया खत्म होते हैं, जिससे इन्फेक्शन और बीमारियों का खतरा टलता है।-गर्म पानी में थोड़ा सा कपूर और नमक डालें। इसमें कुछ देर पैर डालकर रखें, फिर स्क्रब करके मॉइश्चराइजर क्रीम लगा लें। फटी एडिय़ों की प्रॉब्लम दूर होगी।-जैतून के तेल में कपूर मिलाकर सिर की मालिश करें। स्ट्रेस और सिरदर्द की प्रॉब्लम दूर होगी।-कपूर में एंटीबायोटिक प्रॉपर्टी चोट ठीक करने में मदद करती है। चोट लगने, कट जाने या घाव हो जाने पर प्रॉब्लम वाली जगह पर कपूर मिला पानी लगाने से आराम मिलेगा।-दांत दर्द पर दर्द वाली जगह पर कपूर का पाउडर लगाएं। जल्द राहत मिलेगी।-कपूर को शुद्ध घी में मिलाकर मुंह के छालों मे लगाएं। छालों से राहत मिलेगी।-सर्दी-जुकाम होने पर तिल या नारियल तेल में कपूर मिलाकर चेस्ट और सिर पर लगाएं या इसके पानी की भाप लें। राहत मिलेगी।

खून साफ करने का चमत्कारी उपाय, इससे शरीर में भरी-पडी गंदगी सिर्फ़ 6 घंटे में बाहर निकल जाएगी

खून साफ करने का चमत्कारी उपाय, इससे शरीर में भरी-पडी गंदगी सिर्फ़ 6 घंटे में बाहर निकल जाएगी

रक्त या खून शरीर के करोड़ों सेल्स को ऑक्सीजन मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व पहुँचाने का काम करता है और यही सेल्स हमारे स्वस्थ शरीर का निर्माण करते हैं। हमारे गलत खानपान से अधिक अम्लीय पदार्थ और नमक के सेवन से ये धीरे धीरे दूषित होता रहता है शरीर से विजातीय पदार्थ जैसे मल मूत्र आदि अगर सही से ना निकले तो भी ये गंदगी शरीर के रक्त में घुल जाती है। जिस कारण से अनेक रोग उत्पन्न हो जाते हैं जिनमे चर्म रोग विशेष हैं इसलिए स्वस्थ और सुन्दर शरीर की कामना रखने वालों को अपने रक्त की शुद्धि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। खून को प्राकृतिक तरीके से साफ़ करने और शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकालने के लिए इन आहारो को अपने भोजन में ज़रूर शामिल करें।

रक्त या खून साफ करने के प्राकृतिक तरीके
आंवला रक्त में बढ़ी हुई गर्मी को कम करता है रक्त में जमा मल विष को दूर कर रक्त शुद्ध करता है मांस में गर्मी बढ़ा कर मांस के मल को जलाता है। पेशी कोषों को शुध्द करता है। आंवला हर प्रकार शरीर की हर चीज़ की सफाई करता है। चर्म रोगों में लाभदायक है यह विटामिन सी का भण्डार है और नया रक्त बनाता है और शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है।
बेल का चूर्ण और देशी बूरा सामन मात्रा में मिला कर पानी से फँकी ले खून साफ़ हो जायेगा।
कच्चे दूध की लस्सी पीने से रक्त शुद्ध रहता है चार दिन दूध में शहद डालकर पीएँ।
नीम्बू रक्त को शुद्ध करता है नीम्बू को फीके गरम पानी में दिन में तीन बार पीना चाहिए। पानी, चाय की तरह गर्म होना चाहिए।
25 ग्राम मुनक्के रात को पानी में भिगों दें इन्हे प्रात: पीसकर एक कप पानी में घोलकर प्रतिदिन पीते रहने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है और खून साफ़ होता है।
60 ग्राम करेले का रस एक कप पानी में मिलाकर नित्य कुछ दिन तक सेवन करने से शरीर का दूषित खून साफ़ हो जाता है।
आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच पिसा हुआ आंवला मिला कर गर्म पानी से फंकी लेने से खून साफ़ होता है।
नीम की पाकी हुयी दस निम्बोली नित्य चूसने से रक्तविकार ठीक हो जाता है।
लाल टमाटर का रस सुबह शाम एक एक गिलास पीने से खून साफ़ होता है चर्म पर होने वाली छोटी छोटी फुंसियां खुजली त्वचा का रूखापन सूखापन तथा लाल चकते दूर हो जाते हैं।
गाजर नारंगी अमरुद गन्ना बेर परवल पालक सेम यह खून शुध्द करती है इन चीजों को अपने भोजन में ज़रूर शामिल करें।

function disabled

Old Post from Sanwariya