यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

Weightage Based Vote क्या है?- एक परिवार में 12 लोग है -कोई भी डायरेक्ट इनकम टैक्स नही देता।

# क्या सोचने का समय नहीं आ गया है कि Weightage based Vote सिस्टम की जरूरत बहुत जल्दी देश को पडने वाली है?
Weightage Based Vote क्या है?
- एक परिवार में 12 लोग है 
-कोई भी डायरेक्ट इनकम टैक्स नही देता।
-एजुकेशन में कोई भी graduate नहीं है।
-सारी सरकार की फ्री की योजनाओं का लाभ लेता है या सब्सिडी पूरी की पूरी use करता है। 
एक परिवार जिसमे 4 लोग हैं।
- सब के सब डायरेक्ट इनकम टैक्स देने वाले हैं।
- सब के सब के पास हायर एजुकेशन है।
- कोई भी सब्सिडी या फ्री की योजना के लाभार्थी नहीं है।
लेकिन वोटिंग सिस्टम में 12 सदस्य वाले के 12 वोट और 4 सदस्य वालों के 4 वोट समान क्यों? क्या सरकार कम सदस्य वाले परिवारों के वोट के लिए मल्टीप्लायर सेट नही कर सकती? 
जैसे आप पिछले 10 साल से लगातार 30% टैक्स पे करते हो तो आपका 1 वोट 10 वोट के बराबर काउंट हो ..
या 10% टैक्स देते हो 4 वोट के बराबर। 
आप कोई भी सब्सिडी या फ्री की योजना के लाभार्थी नही हैं, तो आपका 1 वोट 5 के बराबर।
आपके 2 ही बच्चे हैं तो आपका एक वोट 2 के बराबर। यदि आपके 6 बच्चे है तो 1 वोट को आधे के बराबर समझा जाये।
इस तरीके की व्यवस्था पर चिंतन करने का समय आ गया है। यदि समय रहते निर्णय नही लिए तो हम 2 हमारे 12 वाले, आने वाले 20 से 25 साल में पूरे देश को हाईजैक कर लेंगे।
यह मैसेज मेरे वाट्सएप पर किसी बेहद सकारात्मक चिंतक और मनन करने वाले राष्ट्र के सच्चे और अच्छे हितैषी ने प्रेषित किया है। इसे आप सभी से साझा करने से, अपने को रोक न पाने से शेयर कर रहा हूँ बात तो विचार करने योग्य, दमदार और प्रशंसनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya