उच्च रक्तचाप की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ नुस्खे
हर घर मे एक ना एक बी-पी का पेसेट होता हे और वो जीवनभर बी-पी. की दवा खाता हे ।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉हमे सबसे पहले यह देखना है कि बी.पी.का कारण क्या है हर बीमारी में पहला कारण है टेंशन।फिर शारीरिक परिश्रम की कमी, गलत खान-पान और कोलेसट्राल का बढना ।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉इलाज:-1.कभी भी बी.पी.ज्यादा होने पर तुरंत एक गिलास गुनगुना पानी में आधा चम्मच काली मिच॔ का पाउडर मिलाकर पीने से तुरंत लेवल में आ जायेगा।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉2.एक लहसुन की कली सुबह खाली पेट पानी से लें।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉3.एक कप पानी में आधा नींबू का रस मिलाकर पीने से बहुत फायदा होता है दिन में तीन-चार बार लें। ये सब अजमाया हुआ है।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉4. दो टमाटर सुबह खाली पेट खावे ।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉5.तीन भाग गाजर के रस में एक भाग पालक का रस मिलाकर सुबह पीने से रक्तचाप सामान्य होता है ।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉6.मुनक्का या शहद के साथ लहसुन खाने से रक्तचाप सामान्य होता है।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉7.क्रोध नहीं करें, नमक कम करदें,घी तेल,मिच॔-मसाले कम करदें।
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
🍀👉8.नहाने के बाद एक गिलास पानी पिएँ । बस आप ये नियमित करें । शवासन जरुर करें
🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵 🔵
इन नुस्खो मे से आप किसी भी 1का प्रयोग करके उच्चरक्तचाप की बिमारी से छुटकारा पा सकते हे ये सभी नुस्खे परिक्षित है
🍁 🍁 🍁 🍁 🍁 🍁 🍁
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें