यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

आपके पास काला धन है और आप ईमानदारी से ठिकाने लगाना चाहते हैं तो ये काम करें :-

ये सीरियस पोस्ट है , आपको इससे लाभ हो सकता है , 

आपके पास काला धन है और आप ईमानदारी से ठिकाने लगाना चाहते हैं तो ये काम करें :-

१) सबसे पहले सब पैसा बैंक में जमा करें , क्योंकि बाहर इसकी कोई वैल्यू  नहीं है .. डरें नहीं , इनकम टेक्स आपका पैसा मांगेगा , लूटेगा नहीं ... जमा नहीं किया तो तो लुटना पक्का है ... और टेक्स के नोटिस फरवरी में आयेंगे जिनका जवाब देने के लिए समय मिलेगा , पर अभी समय आपके पास नहीं है ... 

२) पिछले साल का रिटर्न अमेंड करें और अपनी इनकम बढ़ा कर अधिक टेक्स और ब्याज भर दें ( ३०% + ब्याज ) .. इसमें लगभग आधा काला धन खपा दें ... 

कुछ मामलों में तीन साल का रिटर्न भी अमेंड किया जा सकता है इस विषय में कृपया CA या वकील या इनकम टेक्स हेल्पलाइन को फ़ोन कर के पता कर लें .... 

३) इस साल के रिटर्न में बाकी आधा भरने कि तैयारी कर लें , १५ दिसंबर से पहले एडवांस टेक्स जमा कर दें 

४) गर्व से सर उठा कर शान से रहें .. अगर इनकम टेक्स वाले  नोटिस भेजें तो रिटर्न की कापी शान  से उनको दे दें ... 

५) इस देस में मज़बूरी का फायदा उठाना लोगों की आदत है इसी लिए CA या वकील देख कर चुनें ... अगर १९ -२० का अंतर है तो CA के दंद फंद कि जगह सरकार को ही दे कर मुक्ति पायें .. 

६) इनकम टेक्स आप के घर फ़िल्मी छापे नहीं मारेगा और आप को फांसी या जेल तो कभी नहीं भेजेगा , वो आप को नोटिस भेजेंगे जो आप पढ़ कर आराम से जवाब दे सकते हैं , पैसा जाएगा , पर आपकी किस्मत और जान नहीं , इसी लिए चिंता ना करें , स्वास्थ्य और परिवार का ध्यान रखें , 

७) जनधन खाते , पैनकार्ड अभी भी बन रहे हैं और बनते रहेंगे .. आपकी पत्नी , बालिग़ बच्चे , HUF , बालिग़ भाई , बहन सबका बेंक खाता और पैन कार्ड अप्लाई कर लें और ऑस खाते में ३० दिसंबर तक पैसे जमा कर दें .. ढाई लाख से ज्यादा भी जमा कर दें कोई चिंता कि बात नहीं है , बस रिटर्न भरते समय ध्यान रखें कि जितना जमा किया उतना पैसे को रिटर्न में डिक्लेयर किया हो और उस पर ईमानदारी से टेक्स भरा हो .. 

८) टेक्स और बेंकिंग के नियम पहले जैसे ही हैं 
By
मेरे जैसा सामान्य इंसान ये जानता है , आप का CA भी ये जानता है , पर आप यदि इस समय ये ३० - ४०% भी बचाना चाहते हैं तो फिर आप कि समस्या लालच है काला धन नहीं .. और लालच का कोई इलाज नहीं है ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya