यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 13 सितंबर 2012

मच्छर भगाने का सबसे सस्ता, टिकाउ, आसान और देसी तरिका !!

शेयर !! शेयर !! शेयर !!
 

मित्रों इस लिंक को देखें : http://youtu.be/hEcGTkAmgQI
या फिर इसे पढ़ें :
मच्छर मारने के लिए क्वायिल के रूप में, टिकिया के रूप में या तरल रूप में जो दवा हम इस्तेमाल करते है उसमे कुछ खतरनाक रासायन जैसे D-ethylene , Melphoquin और Phosphene होते हैं । ये तीनो रसायन अमेरिका और यूरोप सहित कुल 56 देशों में 20 साल से प्रतिबंधित है । बच्चों के सामने इसका का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
वैज्ञानिको का कहना है
ये मच्छर मारने वाली दवाएं अंत में मनुष्य को मार देती है !
इन तीन खतरनाक रसायनों का व्यापार भारत में विदेशी कंपनियों के नियंत्रण में है एवं वो इसे अंधाधुंध आयात करके भारत में बेच रहे हैं । साथ में कुछ घरेलु कंपनिया भी इन्हें बेच रही हैं ।
राजीव भाई कहते है की मच्छरदानी का प्रयाग करना सर्वोत्तम उपाए है और तरीका है जिससे मच्छर नही आता ।
भगाने का सबसे सस्ता, टिकाउ, आसान और देसी तरिका !!

आवश्यक सामग्री :-एक लैम्प (लालटेन), नीम का तेल,
कपूर(Camphour),मिटटी का तेल(Kerosene Oil), नारियल का तेल(Coconut Oil)

कैसे बनाये :-
1. नीम -केरोसीन लैम्प:- एक छोटी लैम्प में मिटटी के तेल में 30 बुँदे नीम के तेल की डालें, दो टिक्की कपूर को 20 ग्राम नारियल का तेल में पीस इसमें घोल लो
इसे जलाने पर मच्छर भाग जाते है और जब तक वो लैम्प जलती रहती है मच्छर नहीं आते वहाँ पर


2. दिया:- नारियल तेल में नीम के तेल को डाल कर उसका दिया जलाये इससे भी मच्छर नही आयेंगे

नोट :-जिस कमरे के मच्छर भागने है उस कमरे में इस लैम्प जला कर रख दो एक घंटे के बाद कमरे को बंद कर दो जाली वाली खिड़कियां खोल कर लो धीमी कर के सो जाओ |

लाभ :- सस्ता
प्राकृतिक ,आर्गेनिक ,दुष्प्रभाव रहित आदि !!
खतरनाक दवाओ के दुषप्रिणाम से बचे !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya