यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 27 मई 2021

अगर आप शुगर से परेशान हैं, तो आपको यह एक बार जरुर प्रयोग करना चाहिए - IMC Sugar away kit



IMC Sugar Away Kit



IMC Sugar away kit - अब शुगर से डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि imc के तरफ से यह बेहतरीन Imc Sugar away kit का निर्माण किया गया है जिसे USA ने भी सहमती दी है और पुरे अमेरिका में लोग इसे उपयोग कर रहें हैं और आश्चर्य जनक लाभ प्राप्त कर रहें है |
अगर आप शुगर से परेशान हैं, अंग्रेज़ी दवाओं से अपना लीवर और पैसे दोनों ख़राब कर रहें हैं तो आपको यह एक बार जरुर प्रयोग करना चाहिए |
हो सकता है की आपने पहले भी ऐसे बहुत से लेख पढ़ें हो और आपको भरोसा न हो तो भी आपको एक बार यह औषधि जरुर लेना चाहिए और इसे लेने के बाद आप निराश नहीं होंगे क्योंकि यह कोई सामान्य औषधि नहीं है यह हजारों लोगों द्वारा आजमाया गया प्रोडक्ट है और सबसे बड़ी ख़ास बात यह आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को इतना बहधा देगा की आपको भविष्य में कोई भी बिमारी नहीं होगी |

IMC sugar away kit कैसे बनता है ?
एलोवेरा जूस- यजुर्वेद में एलोवेरा को अमृत कहा गया है और एलोवेरा की 100 प्रजातियाँ होती है जिनमे से मात्र 10 औषधि की दृष्टि से सर्वोत्तम होती है | एलोवेरा के साथ अन्य बताये गए तत्वों को जोड़ने से अमृत का निर्माण होता है |
एलोवेरा 220 से अधिक बीमारियों में लाभदायक हैं जैसे कि मोटापा, डायबिटीज, ब्लड-प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल एवम् हदय की बीमारियां। खांसी–जुकाम, अस्थमा, कब्ज, जोड़ों का दर्द, अल्सर, लीवर के रोग, नसों के रोग, निमोनिया।
एलोवेरा में 200 से अधिक पोषक तत्व होते हैं, जिनमें 20 अनिवार्य मिनरल्स, 8 अनिवार्य एमीनो एसिडस, 14 सेकेन्डरी एमीनो एसिड्स, एनज़ाइम्स तथा 12 तरह के विटामिन विद्यमान हैं।

हिमालयन बेरी - यह -40 डिग्री तापमान में होने वाली औषधि है जो भारत में से लगभग लुप्त हो चुकी है लेकिन इस औषधि को लद्दाख के कुछ जगहों पर फिर से उगाया गया है और जिसे यह कंपनी सीधें खरीदकर अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है | चीन में भी यह औषधि अत्यधिक मात्र में उपयोग में होता है लेकिन वाहन पर यह बेहद ज्यादा कीमत पर मिलता है |
इसको ऑक्सीजन विटामिन एवम् मिनरल्स का भण्डार कहा जाता है।इसमें ऑक्सीजन एवम् विटामिन सी का अनन्त भण्डार है। संसार भर में जितने भी फलों या सब्जियों में विटामिन-सी पाया जाता है, उनके मुकाबले हिमालयन बेरी में 4 से 100 गुना अधिक विटामिन-सी पाया जाता है। इसमें आवले से भी 20 गुना अधिक विटामिन-सी है।

श्री तुलसी - पाँच तरह की तुलसी श्याम , विष्णु तुलसी, राम तुलसी, निम्बू तुलसी, एवं वन तुलसी के पौधों के सत्त (EXTRACT) से निर्मित है।
श्री तुलसी 200 से अधिक बीमारियों में लाभदायक है जैसे फ्लू, स्वाइन फ्लू, डेंगू बुखार, खांसी, जुकाम, जोड़ों के दर्द, ब्लड-प्रेशर, मोटापा, शुगर, एलर्जीक हैपेटाइटिस, पेशाब सम्बन्धी समस्या, वात, नकसीर, फेफड़ों में सूजन, अल्सर, तनाव, वीर्य की कमी, थकान, भूख में कमी, उल्टी आदि।

शूगर अवे टैबलेट्स - कुछ बेहतरीन औषधियों के मिश्रण से और वैज्ञानिक विधि से बनाया गया Imc sugar away tablet है |
शूगर अवे रस - यह भी एक सर्वोत्तम रस है जो बहुत सारे गुणकारी रसों का मिश्रण हैं |

फ्री हैल्दी हार्ट कार्ड - इससे सुगर के साथ दिल भी स्वस्थ बनता है | बायो-एनर्जी हेल्दी हार्ट कार्ड को हमेशा अपनी कमीज या पैंट में रखें ताकि आप इलैक्ट्रो-मैग्नेटिक रेडिएशन से बच सकें।
जख्म के पास रखने से दर्द से राहत मिलती है एव जम जल्दी ठीक होता है।
सोते समय सिरहाने के पास रखें ताकि आप अच्छी नींद सो सकें।
रेफ्रिजरेटर में रखने से भोजन ताजा (FRESH) बना रहता है एवम् बदबू दूर होती है।
सिगरेट की डिब्बी एवम शराब की बोतल के नीचे रखने से उसके हानिकारक तत्वों को दूर करने में सहायता करता है।
गाड़ी, अलमारी अथवा कमरे में रखने से वातावरण शुद्ध होता है एवम् बदबू दूर होती है।

IMC Sugar away kit use - शुगर अवे किट को इस्तेमाल करने की विधि:

रोजाना सुबह उठते ही 30 मि.ली. एलोवेरा जूस, 10 मि.ली. हिमालयन बेरी एवं 2 बूँदे श्री तुलसी की 300-500 मि.ली. पानी में डालकर पीयें साथ में शूगर अवे की एक टैबलेट लें।
एक टैबलेट शूगर अवे की प्रत्येक भोजन करने से आधा घंटा पहले रोजाना सेवन करें।
नाश्ते के बाद एवं रात को खाना खाने के बाद 10-10 मि.ली. शूगर अवे रस को 100 मि.ली. पानी में डाल कर पिएँ
शाम को 30 मि.ली. एलोवेरा जूस,10 मि.ली. हिमालयन बेरी एवं 2 बूँदे श्री तुलसी की 300-500 मि.ली. पानी में डालकर पीयें साथ में एक टैबलेट शूगर अवे लें।
डिस्काउंट के बारे में भी जानें

IMC भारत में एक बहुत ज़ोरों से विस्तृत होती एक कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को प्रतिस्पर्धा में उतारने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए हर प्रोडक्ट के साथ एक बेहतरीन Business oppurtinity मुहैया करवाई है जिससे हज़ारों ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के सामान के साथ उन्हें एक अवसर भी मिला है |
एक बार डिस्काउंट कार्ड बन जाने पर IMC के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का प्रावधान है |
डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में प्राप्त करने के लिए आपके पास कोई एक ID PROOF होना जरुरी है |
अगर डिस्काउंट कार्ड के बारे में और imc busniess के बारे में इस लिख में लिखा गया तो यह लेख काफी बड़ा हो सकता है इसलिए डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में बनवाने के लिए दिए हुए नंबर पर अपना नाम पता और id proof को whatsapp 9352174466करें |
सावधानी - इसे किसी भी सम्मानित store या किसी सम्मानित website से ही ख़रीदे | यहाँ पर सुझाया गया प्रोडक्ट सैकड़ो बार उपयोग में लिया गया है इसलिए ख़राब और डुप्लीकेट प्रोडक्ट से बचने के लिए इसे चुनें |

Call for Pure Organic and Ayurvedic Products
in in all over India
Kailash Chandra Ladha 9352174466
Hemant Bajpai 9414129498
#organic
#Sanwariya
#chemicalfree
#organicfood
#organicproducts
#chemicalfreeskincare
#chemicalfreeliving
#chemicalfreeproducts
#ayurveda



मोटापा से परेशान लोगों के लिए अमृत तुल्य औषधि


मोटापा से परेशान लोगों के लिए अमृत तुल्य औषधि


मोटापा घटाने का वैज्ञानिक तरीका | वजन संतुलन और स्वास्थ्य | IMC fat away kit review




अगर किसी से पूछा जाये की आप अपने स्वास्थ्य के लिए क्या करते हैं तो उनका एक सर्वविदित उत्तर मिलता है की "क्या करे साहब समय ही नहीं मिल पाता"

हो सकता है की आपका भी यही उत्तर हो | खैर ! काम का बोझ इतना अधिक लेने से आपको समय नहीं मिल पाता होगा लेकिन अब प्रश्न यह उठता है की ऐसा कौन सा उपाय है जिसे आप अपने काम के साथ कर अपने वजन- मोटापे और स्वास्थ्य को बेहतरीन बना सकें ?

वर्षों के रिसर्च के बाद और वैज्ञानिक तरीके से बनाया हुआ यह प्रोडक्ट आपके लिए वरदान साबित हो सकता है बशर्ते इसे उपयोग करने का सही तारिका आपको ज्ञात हो |

क्या है IMC fat away kit?


IMC fat away kit यह 5 प्रकार के औषधियों का एक समूह है जिसे संतुलित और सही मात्र में लेने पर स्वास्थ्य में चमत्कारिक परिवर्तन प्राप्त होता है इन औषधियों का जिक्र हमारे प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथो में मिलता है पर आज लोगों के पास इतना वक़्त कहाँ ? जो इन किताबों को पढ़ सकें और औषधियों को बना सकें | 

यह kit हज़ारों लोगों को इस दिक्कत से निजात दिला चुकी  हैं और पुरे विश्व भर में इन औषधियों की मांग बहुत जोरों से हो रही है ऐसे में इसकी कीमत विदेशो में बहुत ऊँची है |

हरिद्वार , भारत में स्थित यह कंपनी इस अमृत औषधियों को बेहद ही सामान्य कीमत पर उपलब्ध करवा रही है और सिर्फ यही नहीं ग्राहकों को डिस्काउंट कार्ड के जरिये हर औषधियों और प्रोडक्ट्स पर बड़ी मात्रा में छुट दे रही है |



कौन-कौन इसका प्रयोग कर सकता है ?



यह हर उस व्यक्ति के लिए योग्य है जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है और भविष्य में कभी कोई रोग का सामना नहीं करना चाहता है |

अगर आप जॉब फिल्ड में हैं और समय की कमी के कारण नियमित व्यायाम नहीं कर पाते |

वे छात्र / छात्राएं जो पढाई की व्यस्तता के कारण या किन्ही और तरह से मोटापे से पीड़ित है |

किसी भी गृहणी के लिए ये सर्वोत्तम है क्योंकि अधिकतर गृहणी कार्य की व्यस्तता के कारण का बिलकुल भी ख्याल नहीं रख पाती |

 यह सैकड़ों बार रिसर्च कर के बनाया गया प्रोडक्ट है जिसका आज तक कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं प्राप्त हुआ |




फैट अवे किट को इस्तेमाल करने की विधि

प्रात: काल:-

प्रात: काल उठ कर 30 मि. ली. एलोवेरा जूस, 4 बुँदे श्री तुलसी एवं 1 निम्बू के रस को 500 मि.ली. पानी में डालकर बैठकर घूट-घूट कर पीये।

सुबह का नाश्ता:-

          200 मि.ली स्किम्ड दूध में दो टेबल स्पून (लगभग 25 ग्राम) प्रोटीवोन पाउडर घोल कर पिये और साथ में एलो स्पिरुलिना की 2 टेबलेट्स का सेवन करें ।

दोपहर का भोजन:-

         भोजन से आधा घण्टा पूर्व गर्म पानी के साथ फैट अवे टेबलेट खायें।अन्य पदार्थ खाने से पूर्व 2/3 टमाटर, ककड़ी या खीरा अच्छी तरह चबाते हुए खाये।
          हरे पत्तों वाली भाजी, गोभी, बैंगन, गाजर,मूली,चुकन्दर,भिण्डी, टिण्डे,लौकी, परवल जैसी कम कैलोरी वाली कोई भी सब्जी एक रोटी या डबल रोटी के साथ खायें ।

          भोजन में एक चपाती, एक छोटी कटोरी दाल, थोडी हरी सब्जी तथा एक छोटी कटोरी दही का सेवन करें।

          मांसाहारी लोग मछली या थोड़ा चिकन सेवन कर सकते हैं।
          पुदीना, चटनी, नीम्बू या बिना तेल वाला गाजर, गोभी का अचार खाने के साथ ले सकते हैं।


रात का भोजन:-

          रात का भोजन 7 बजे तक कर लें। भोजन से आधा घण्टा पहले एक फैट अवे टेबलेट पानी के साथ लें ।

          रात के भोजन में सलाद का सेवन दोपहर के भोजन के अनुसार करें।
          हरी सब्जी के साथ एक चपाती का सेवन करें अथवा दलिया या खिचड़ी भी खा सकते हैं।

          रात को खाना खाने के एक घण्टा पश्चात् सोने से पहले 30 मि.ली एलोवेरा जूस एवम 4 बूंदें श्री तुलसी की एक गिलास पानी में डालकर पीयें।


बायो-एनर्जी हेल्दी हार्ट कार्ड को उपयोग करने की विधि –

बायो-एनर्जी हेल्दी हार्ट कार्ड को हमेशा अपनी कमीज या पैंट में रखें ताकि आप इलैक्ट्रो-मैग्नेटिक रेडिएशन से बच सकें।

जख्म के पास रखने से दर्द से राहत मिलती है एव जम जल्दी ठीक होता है।

सोते समय सिरहाने के पास रखें ताकि आप अच्छी नींद सो सकें।
रेफ्रिजरेटर में रखने से भोजन ताजा (FRESH) बना रहता है एवम् बदबू दूर होती है।

सिगरेट की डिब्बी एवम शराब की बोतल के नीचे रखने से उसके हानिकारक तत्वों को दूर करने में सहायता करता है।

गाड़ी, अलमारी अथवा कमरे में रखने से वातावरण शुद्ध होता है एवम् बदबू दूर होती है।

नोट:-
दिन भर में 2 लीटर पानी अवश्य पीयें ताकि शरीर से सारे विषैले तत्व बाहर निकल जायें।

श्री तुलसी की कम से कम से 8 से 10 बुँदे चाय अथवा पानी में डालकर दिन भर में अवश्य पीयें।

फैट अवे किट आपके शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में अर्थात् शरीर के भीतर जमा हुये हर तरह के विषेले पदार्थो को बाहर निकालने में बहुत अधिक मदद करती है।


विशेष ध्यानार्थ:

जब आपका वजन नियंत्रण में आ जाये तो उसके बाद संतुलित भोजन ही ग्रहण करें।
आप जीवन भर स्वस्थ एवम रोग मुक्त रहने के लिये प्रतिदिन एलोवेरा जूस, श्री तुलसी एवम प्रोटीवोन का निरन्तर सेवन करना लाभदायक है।


 डिस्काउंट कार्ड के बारे में भी जानें



IMC भारत में एक बहुत ज़ोरों से विस्तृत होती एक कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को प्रतिस्पर्धा में उतारने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए हर प्रोडक्ट के साथ एक बेहतरीन Business oppurtinity मुहैया करवाई है जिससे हज़ारों ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के सामान के साथ उन्हें एक अवसर भी मिला है |



एक बार डिस्काउंट कार्ड बन जाने पर IMC के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का प्रावधान है |


अगर डिस्काउंट कार्ड के बारे में और imc busniess के बारे में इस लिख में लिखा गया तो यह लेख काफी बड़ा हो सकता है इसलिए डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में बनवाने के लिए दिए हुए नंबर पर अपना नाम तथा id proof को whatsapp 9352174466 करें |

डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में प्राप्त करने के लिए आपके पास id proof होना जरुरी है |
Call for Pure Organic and Ayurvedic Products
in in all over India

Kailash Chandra Ladha 9352174466
Hemant Bajpai  9414129498

#organic 
#Sanwariya 
#chemicalfree 
#organicfood 
#organicproducts
#chemicalfreeskincare 
#chemicalfreeliving 
#chemicalfreeproducts 
#ayurveda

200 रोगों की एक औषधि - तुलसी के गुणकारी रहस्य - अपने घर में जरुर रखें

 200 रोगों की एक औषधि -श्री तुलसी
इस अमृत को अपने घर में जरुर रखें  | IMC तुलसी के गुणकारी रहस्य | imc Tulsi Review

इस लेख में IMC Tulsi के बारे में जानेंगे की कैसे और क्यों इसे अमृत की उपमा दी जा रही है हमारे देश में न सही पर विदेशी इसे अपने जीवन का एक अविच्छिन्न अंग बनाते जा रहें हैं और हम इन अमूल्य और बेहद सस्ती अमृत के बारे में जानना तो दूर हम इस अमृत से दूर होते जा रहें हैं |


अगर आपका जन्म 90s से पहले का है तो आप सबको याद होगा की हमारे यहाँ तुलसी के कितने अधिक पौधे हुआ करते थे और जब भी किसी को सर्दी , बुखार और अन्य न जाने कितने रोगों में दादी हमें तुलसी का सेवन अवस्य कराती थी | प्रातः उठकर हम जाने अनजाने में कुछ पत्तियां तुलसी की जरुर खाते थे हां पर उस वक़्त का वातावरण और मिटटी भी स्वच्छ थी |



आज का वातावरण इतना दूषित हो चूका है तो अब हमारे माहौल में इतनी गुणकारी तुलसी का मिलना भी बेहद मुश्किल है ऐसे में कुछ कम्पनियाँ तुलसी को फिर से जीवित कर रही हैं यह अलग बात है की उनमे उनका भी स्वार्थ है पर अगर इतने कम निवेश में अगर स्वास्थ्य बिक रहा हो तो उसे खरीद लेना करोड़ों जितने लाभ का सौदा होगा |



IMC Tulsi क्या है और क्यों ख़ास है ?




तुलसी मुख्य रूप से पांच प्रकार के पायी जाती है ! श्याम तुलसी, राम तुलसी, श्वेत/विश्नू तुलसी, वन तुलसी, और नींबू तुलसी | जिसमें श्यामा तुलसी और राम तुलसी एक साधारण जमीन पर लगाई जा सकती है लेकिन शेष तीन तुलसीयों के लिए एक साफ़ वातावरण और अधिक देखरेख की आवश्यकता होती है


इन पांच प्रकार की तुलसी विधि द्वारा अर्क निकाल कर IMC tulsi का निर्माण किया गया है  इसकी सबसे ख़ास बात यह है की इसे हरिद्वार  जैसे साफ़ वातावरण में उगाया जाता है और इतनी वैज्ञानिक तकनीक से बनाया जाता है जिससे  इसके तत्वों को कोई भी हानि न हो और इसमें कोई अन्य तत्व भी न मिलाना पड़े  जिससे यह और भी अमृतमय गुणों  से भरपूर रहे और ग्रहण करने वालों के स्वास्थ्य को उत्तम कोटि का बना सके |

श्री तुलसी के चमत्कारिक फायदे - 200 रोगों की एक औषधि



इस अमृत को अपने घर में जरुर रखें  | IMC तुलसी के गुणकारी रहस्य | imc Tulsi Review






Imc Tulsi के 23 सबसे बड़े फायदे 



यह संसार की एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट , एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल , एंटी- फ्लू, एंटी- बायोटिक , एंटी-इफ्लेमेन्ट्री व एंटी - डिजीज है |


1) श्री तुलसी अर्क के एक बून्द एक ग्लास पानी में या दो बून्द एक लीटर पानी में डाल कर पांच मिनट के बाद उस जल को पीना चाहिए। इससे पेयजल विष् और रोगाणुओं से मुक्त होकर स्वास्थवर्धक पेय हो जाता है I


2) श्रीतुलसी अर्क २०० से अधिक रोगो में लाभदायक है I जैसे के फ्लू , स्वाइन फ्लू, डेंगू , जुखाम , खासी , प्लेग, मलेरिया , जोड़ो का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर , शुगर, एलर्जी , पेट के कीड़ो , हेपेटाइटिस , जलन, मूत्र सम्बन्धी रोग, गठिया , दम, मरोड़, बवासीर , अतिसार, आँख का दर्द , दाद खाज खुजली, सर दर्द, पायरिया नकसीर, फेफड़ो सूजन, अल्सर , वीर्य की कमी, हार्ट ब्लोकेज आदि I


3) श्री तुलसी एक बेहतरीन विष नाशक तथा शरीर हटा के विष (toxins ) को बाहर निकलती है I


4) श्रीतुलसी स्मरण शक्ति को बढ़ाता है I


5) श्रीतुलसी शरीर के लाल रक्त सेल्स (Hemoglobin) को बढ़ने में अत्यंत सहायक है I


6) श्रीतुलसी भोजन के बाद एक बूँद सेवन करने से पेट सम्बन्धी बीमारिया बहोत काम लगाती है.


7) श्रीतुलसी के 4 - 5 बूँदे पीने से महिलाओ को गर्भावस्था में बार बार होने वाली उलटी के शिकायत ठीक हो जाती है I


8) आग के जलने व किसी जहरीले कीड़े के कांटने से श्री तुलसी को लगाने से विशेष रहत मिलती है I


9) दमा व खाँसी में श्रीतुलसी के दो बुँदे थोड़े से अदरक के रास तथा शहद के साथ मिलकर सुबह - दोपहर - शाम सेवन करे I


10) यदि मुँह में से किसी प्रकार की दुर्गन्ध आती हो तो श्रीतुलसी के एक बूँद मुँह में डाल ले दुर्गन्ध तुरंत दूर हो जाएगी I


11) दांत का दर्द, दांत में कीड़ा लगना , मसूड़ों में खून आना श्री तुलसी के 4 - 5 बूँदे पानी में डालकर कुल्ला करना चाहिए I


12) कान का दर्द, कण का बहना, श्रीतुलसी हल्का गरम करके एक -एक बूंद कान में टपकाए I


13) नाक में पिनूस रोग हट जाता है, इसके अतिरिक्त फोड़े - फुंसिया भी निकल आती है, दोनों रोगो में बहुत तकलीफ होती है I श्रीतुलसी को हल्का सा गरम करके एक - एक बूंद नाक में टपकाएं I


13) गले में दर्द, गले व मुँह में छाले , आवाज़ बैठ जाना : श्री तुलसी के 4 - 5 बूँदे गरम पानी में डालकर कुल्ला करना चाहिए I


14) सर दर्द, बाल क्हाड्णा, बाल सफ़ेद होना व सिकरी श्रीतुलसी की 8 - 10 मि.ली। हर्बल हेयर आयल के साथ मिलाकर सर, माथे तथा कनपटियो पर लगाये I


15) श्री तुलसी के 8 - 10 बूँदे मिलकर शरीर में मलकर रात्रि में सोये , मच्छर नहीं काटेंगे I


16) कूलर के पानी में श्री तुलसी के 8 - 10 बूँदे डालने से सारा घर विषाणु और रोगाणु से मुक्त हो जाता है, तथा मक्खी - मच्छर भी घर से भाग जाते है I


17) जूएं व लिखे श्रीतुलसी और नीबू का रस समान मात्रा में मिलाकर सर के बालो में अच्छे तरह से लगाये I 3 - 4 घंटे तक लगा रहने दे। और फिर धोये अथवा रात्रि को लगाकर सुबह सर धोए।। जुएं व लिखे मर जाएगी I


18) त्वचा की समस्या में निम्बू रास के साथ श्रीतुलसी के 4 - 5 बूँदे डालकर प्रयोग करे I


19) श्रीतुलसी में सुन्दर और निरोग बनाने की शक्ति है। यह त्वचा का कायाकल्प कर देती है I यह शरीर के खून को साफ करके शरीर को चमकीला बनती है I


20) श्रीतुलसी की दो बूँदे एलो जैल क्रीम में मिलाकर चेहरे पर सुबह व रात को सोते समय लगाने पर त्वचा सुन्दर व कोमल हो जाती है तथा चेहरे से प्रत्येक प्रकार के काले धेरे, छाइयां , कील मुँहासे व झुरिया नष्ट हो जाती है I


21) सफ़ेद दाग : 10 मि.लि. तेल व नारियल के तेल में 20 बूँदें श्रीतुलसी डालकर सुबह व रात सोने से पहले अच्छी तरह से मले I


22) श्री तुलसी के नियमित उपयोग से कोलेस्ट्रोल का स्तर कम होने लगता है, रक्त के थक्के जमने कम हो जाते है, व हार्ट अटैक और कोलैस्ट्रोल की रोकथाम हो जाती है I


23) श्री तुलसी को किसी भी अच्छी क्रीम में मिलाकर लगाने से प्रसव के बाद पेट पर बनने वाले लाइने ( स्ट्रेच मार्क्स ) दूर हो जाते है I


*नोट* श्री तुलसी का सेवन दूध में डालकर कभी नहीं करें श्री तुलसी के उपयोग के बाद आधे घंटे बाद दूध का सेवन करें

 



 डिस्काउंट कार्ड के बारे में भी जानें



IMC भारत में एक बहुत ज़ोरों से विस्तृत होती एक कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को प्रतिस्पर्धा में उतारने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए हर प्रोडक्ट के साथ एक बेहतरीन Business oppurtinity मुहैया करवाई है जिससे हज़ारों ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के सामान के साथ उन्हें एक अवसर भी मिला है |

एक बार डिस्काउंट कार्ड बन जाने पर IMC के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का प्रावधान है |

अगर डिस्काउंट कार्ड के बारे में और imc busniess के बारे में इस लेख में लिखा गया तो यह लेख काफी बड़ा हो सकता है इसलिए डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में बनवाने के लिए दिए हुए नंबर पर अपना नाम , पता और id proof को Whatsapp 9352174466 करें |



डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में प्राप्त करने के लिए आपके पास id proof होना
जरुरी है |
Call for Pure Organic and Ayurvedic Products
in in all over India

Kailash Chandra Ladha 9352174466
Hemant Bajpai  9414129498

#organic 
#Sanwariya 
#chemicalfree 
#organicfood 
#organicproducts
#chemicalfreeskincare 
#chemicalfreeliving 
#chemicalfreeproducts 
#ayurveda

function disabled

Old Post from Sanwariya