सर के ऊपर छत नहीं पर पढने की लगन है प्रस्तुत तस्वीर में एक अत्यंत गरीब माँ अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रही है ये गरीब माँ जानती है की बेटी के लिए पढ़ाई का महत्व क्या है अफ़सोस की बात है की आज भी हमारे देश में कई कई जगहों पर बेटीयो को पढने से वंचित रखा जाता है और आलम ये है की पैसेवालों के यहाँ साल की हजारो रुपे फीस खर्चा करने के बाद भी बच्चा पढने को राज़ी नहीं अगर आप रुपे- पैसो से संपन्न है तो जरूर किसी गरीब बच्चे को पढ़ाई की फीस के लिए मदद कीजिये इससे २ फायदे होंगे एक तो बच्चा पढ़कर अच्छा आदमी बनेगा और दूसरा देश को एक साक्षर नागरिक मिलेगा हमेशा याद रखिये शिक्षा दान महादान!
इस पोस्ट को अपने वोल पर शेयर करें और गरीब बच्चो के शिक्षण के लिए जागृति फेलाए ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो जय हिंद!
इस पोस्ट को अपने वोल पर शेयर करें और गरीब बच्चो के शिक्षण के लिए जागृति फेलाए ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो जय हिंद!