यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 27 जनवरी 2018

डॉ.नीलम जी मून्दड़ा को ह्रदय की अंतरिम गहराइयों से हार्दिक बधाई व शुभकामनाये

डॉ.नीलम जी मून्दड़ा को ह्रदय की अंतरिम गहराइयों से हार्दिक बधाई व शुभकामनाये*

गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन जोधपुर द्वारा संस्था के माध्यम से गरीब कन्याओं का विवाह करवाने पर सामाजिक क्षेत्र व महिलाओं के उत्थान मे उल्लेखनीय कार्य पर जोधपुर के सम्भागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर डॉ रवि कुमार सुरपुर जी द्वारा समाज सेविका,महिला आयोग की सदस्य ,भाजपा महिला मोर्चा जी जिला उपाध्यक्ष व नारी उत्थान में अग्रणी साँवरिया की अध्यक्षा डॉ. नीलम जी मून्दड़ा को सम्मानित किया।
डॉ.नीलम जी मून्दड़ा को साँवरिया की ह्रदय की अंतरिम गहराइयों से हार्दिक बधाई व शुभकामनाये।

शुभकामनाओ सहित

कैलाशचंद्र लढा
संस्थापक
साँवरिया

function disabled

Old Post from Sanwariya