यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 12 जुलाई 2021

आज का पंचांग -दिनाँक : ~12/07/2021, सोमवार


.​                    *।। 🕉 ।।
          *🙏आज का पंचांग🙏*

            *दिनाँक : ~* 
        *12/07/2021, सोमवार*
द्वितीया, शुक्ल पक्ष
आषाढ
▭▬▭▬▭✠𖡼✠▭▬▭▬▭

(समाप्ति काल)

तिथि--- द्वितीया 08:18:55 तक
पक्ष---------------------शुक्ल
नक्षत्र--------आश्लेषा 27:13:16
योग--------------वज्र 15:48:57
करण----------कौलव 08:18:54
करण-----------तैतुल 20:24:35
वार-------------------सोमवार
माह-------------------आषाढ
चन्द्र राशि---------कर्क 27:13:16
चन्द्र राशि-----------------सिंह
सूर्य राशि----------------मिथुन
रितु------------------ ग्रीष्म
आयन--------------दक्षिणायण
संवत्सर-------------------प्लव
संवत्सर (उत्तर)---------- आनंद
विक्रम संवत--------------2078
विक्रम संवत (कर्तक)-----2077
शाका संवत--------------1943

वृन्दावन
सूर्योदय-------------05:33:23
सूर्यास्त-------------19:16:11
दिन काल---------------13:42:48
रात्री काल---------------10:17:39
चंद्रोदय-------------07:21:09
चंद्रास्त-------------21:17:51

लग्न---मिथुन 25°44' , 85°44'

सूर्य नक्षत्र--------------पुनर्वसु
चन्द्र नक्षत्र-------------आश्लेषा
नक्षत्र पाया------------------रजत

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

डी---- आश्लेषा 08:36:23

डू---- आश्लेषा 14:50:20

डे---- आश्लेषा 21:02:37

डो---- आश्लेषा 27:13:16

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
==========================
सूर्य= मिथुन 25°52 '   पुनर्वसु    ,  2   को
चन्द्र = कर्क 18°23 ' अश्लेषा,       1   डी
बुध = मिथुन 06°57'  मृगशिरा '     4    की
शुक्र= कर्क 23°55, अश्लेषा       '  3   डे
मंगल=कर्क  24°30 '  अश्लेषा   '   3   डे
गुरु=कुम्भ  07°30 '  शतभिषा,     1   गो
शनि=मकर 18°43 '     श्रवण   '  3    खे
राहू=(व)वृषभ 14°40 '  रोहिणी ,   2  वा
केतु=(व)वृश्चिक  14°40 अनुराधा  , 4  ने

*🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩*

राहू काल 07:16 - 08:59 अशुभ
यम घंटा 10:42 - 12:25 अशुभ
गुली काल 14:08 - 15:50  अशुभ
अभिजित 11:57 -12:52 शुभ
दूर मुहूर्त 12:52 - 13:47 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:37 - 16:32 अशुभ

🚩गंड मूल अहोरात्र अशुभ

💮चोघडिया, दिन
अमृत 05:33 - 07:16 शुभ
काल 07:16 - 08:59 अशुभ
शुभ 08:59 - 10:42 शुभ
रोग 10:42 - 12:25 अशुभ
उद्वेग 12:25 - 14:08 अशुभ
चर 14:08 - 15:50 शुभ
लाभ 15:50 - 17:33 शुभ
अमृत 17:33 - 19:16 शुभ

🚩चोघडिया, रात
चर 19:16 - 20:33 शुभ
रोग 20:33 - 21:51 अशुभ
काल 21:51 - 23:08 अशुभ
लाभ 23:08 - 24:25* शुभ
उद्वेग 24:25* - 25:42* अशुभ
शुभ 25:42* - 26:59* शुभ
अमृत 26:59* - 28:17* शुभ
चर 28:17* - 29:34* शुभ

💮होरा, दिन
चन्द्र 05:33 - 06:42
शनि 06:42 - 07:51
बृहस्पति 07:51 - 08:59
मंगल 08:59 - 10:08
सूर्य 10:08 - 11:16
शुक्र 11:16 - 12:25
बुध 12:25 - 13:33
चन्द्र 13:33 - 14:42
शनि 14:42 - 15:50
बृहस्पति 15:50 - 16:59
मंगल 16:59 - 18:08
सूर्य 18:08 - 19:16

🚩होरा, रात
शुक्र 19:16 - 20:08
बुध 20:08 - 20:59
चन्द्र 20:59 - 21:51
शनि 21:51 - 22:42
बृहस्पति 22:42 - 23:34
मंगल 23:34 - 24:25
सूर्य 24:25* - 25:17
शुक्र 25:17* - 26:08
बुध 26:08* - 26:59
चन्द्र 26:59* - 27:51
शनि 27:51* - 28:42
बृहस्पति 28:42* - 29:34

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा  काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

  2 + 2 + 1 = 5  ÷ 4 = 1 शेष
 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*💮    शिव वास एवं फल -:*

    2 + 2 + 5 =  9 ÷ 7 = 2 शेष

गौरि सन्निधौ  = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

* गुप्तनवरात्री द्वितीय दिवस

* श्री जगन्नाथ भगवान रथयात्रा

* रथयात्रा बिहारी जी श्री राधाबल्लभ जी

* श्री बल्लभाचार्य पुण्य तिथि



*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

इक्षुरापः पयो मूलं ताम्बूलं फलमौषधम् ।
भक्षयित्वाऽपिकर्तव्याःस्नानदानादिकाःक्रियाः ।।
।।चा o नी o।।

 ऊख, जल, दूध, पान, फल और औषधि इन वस्तुओं के भोजन करने पर भी स्नान दान आदि क्रिया कर सकते हैं।

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -: आत्मसयंमयोग अo-06

शनैः शनैरुपरमेद्‍बुद्धया धृतिगृहीतया।,
आत्मसंस्थं मनः कृत्वा न किंचिदपि चिन्तयेत्‌ ॥,

  क्रम-क्रम से अभ्यास करता हुआ उपरति को प्राप्त हो तथा धैर्ययुक्त बुद्धि द्वारा मन को परमात्मा में स्थित करके परमात्मा के सिवा और कुछ भी चिन्तन न करे॥,25॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।

🐂वृष
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।

👫मिथुन
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦀कर्क
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।

🐅सिंह
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे।

🙍‍♀️कन्या
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।

⚖️तुला
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।

🦂वृश्चिक
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें।

🏹धनु
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।

🐊मकर
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।

🍯कुंभ
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।

🐟मीन
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

कृषि बिल वापस हो जाना या लागू रहना। हार या जीत ।*


*कृषि बिल वापस हो जाना या लागू रहना। हार या जीत ।*
*कृपया पुरा पढ़ें ।-*

ये किसान बिल किसी के हार जीत का सवाल नहीं है, मै गत कई सालों से इनकमटैक्स दे रहा हूँ, लेकिन न तो इंदिरागांधी, राजीवगांधी, देवेगौड़ा, वाजपेई, मनमोहन सिंह ने कभी मुझसे पूछा : मैं टैक्स के रेट तय कर रहा हूँ, बता तुझे क्या चाहिए ! मैं ही क्यों, करोड़ों लोग टैक्स देते हैं लेकिन क्या सरकारें उनसे पूछकर टैक्स दर तय करती हैं ? आज हमारे देश में करोड़ों लोग कार, आटो , ट्रक वगैरा चलाते हैं, क्या RTO और पुलिस द्वारा लगाए जाने वाले कायदे और दंड इन सब से पूछकर बनाए गए हैं ?

*आरक्षण का Bill संसद मे नेहरू सरकार ने सामान्य वर्ग से पूछकर बनाया था?, अगर नहीं तो वो भी वापिस ले सरकार।*

कानूनी तौर पर देखे तो कानून बनाने का अधिकार संसद के पास है और हर एक कानुन में समय समय पर संशोधन किया जाता है, हमारे संविधान में भी समय-समय पर संशोधन हुए हैं.

*कृषि आंदोलन में और एक दलील दी जा रही है कि बड़े उद्योगपति किसानों से 10 रुपए किलो माल खरिदकर अपने शॉपिंग मॉल में ₹100 किलो बेचेंगे... ! अगर ऐसी बेतुकी दलील दी गई तो हर एक को अपना बिजनेस बंद करना पड़ेगा. आज फाइव स्टार होटल किसानों से 50 रुपए लीटर दूध लेकर 400 रुपए का एक चाय बेचते हैं, पिज्जा वगैहरा भी 10-20 रुपए के टमाटर, प्याज वगैहरा लगाकर 200-300 रुपए में एक बेचा जाता है, तो क्या ये किसानों के साथ अन्याय हो रहा है ? मल्टिप्लेक्स मे 100 रुपए में एक समोसा बेचा जाता है, तो जो बाहर ठेले पर 10 रुपए में समोसा बेचता है उसके साथ अन्याय हो रहा है ? ग्राहक अपनी मर्जी का मालिक है, वो जो चाहे जहां से चाहें अपनी मर्जी से खरीदे, उसमें किसी के साथ न्याय-अन्याय की बात कहां है ?*

और कांट्रेक्ट फार्मिंग तो हमारे देश में,  लैज, अंकल चिप्स, अमुल, आशीर्वाद आटा, पतंजलि, डाबर, हिमालय, हल्दी राम, पेप्सीको वगैरा बहुत सारी कंपनियां बरसों से कर रही है, क्या कोई किसान नेता बता सकता है कि इन कंपनियों ने कितने किसानों की जमीन-जायदाद, गाय-भैंस अबतक छिनी है ?

*इस आंदोलन में एक और बात बोली जा रही है कि, किसान बिल से मंडिया खत्म हो जाएगी ! ऐसी बात है तो क्या DHL, Blue Dart, वगैरा आने से पोस्टल विभाग बंद किया गया ? प्राइवेट स्कूलों को सरकार द्वारा इजाजत देने से सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं ? अशोका, रिलायंस इंफ्रा, L&T इंफ्रा वगैरा आने से सरकार का PWD विभाग बंद हो गया ? क्या ICICI,AXIS BANK, HDFC को सरकार ने इसलिए इजाजत दी की SBI बंद करना है ? ... उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो ये ऐसी बेतुकी दलील है कि, हमें सिर्फ दुरदर्शन देखना है क्यों कि वो फ्री है ! इसलिए सरकार टाटा स्काई, डिश टीवी, नेटफ्लिक्स वगैरा को यहां आने इजाजत ना दे, अगर वो आ गए और हमने उनको किसी महिने का पेमेंट नहीं किया तो वो हमारा TV अपने नाम कर लेंगे !*

अब कानून की ही बात करें तो, ये जो अपने आप को किसान नेता बताते हैं क्या ये उनके खेत में काम करने वाले मजदूरों को कानून के तहत सैलरी और अन्य सुविधाएं देते हैं ? अगर उन्हें सच में उद्योगपतियों से इतनी ही नफरत है तो उनको अपने खेत में ट्रैक्टर, पाईप, बोरवेल, पानी मोटर, कीटनाशक, प्लास्टिक वगैरा इस्तेमाल करना बंद करना चाहिए, क्योंकि वो भी किसी बिजनेसमैन ने ही बनाया है.

*अगर ऐसी ही सड़कों को बंद कर कानून वापसी की मांग हुई तो कल धारा 370, तीन तलाक वापस करने के लिए लोग सड़कों पर उतरेंगे ! कल दहेज मांगने वाले सड़कों पर उतरेंगे की दहेज प्रथा तो बरसों से चली आ रही है इसका कानून हमें नहीं चाहिए , अब भीड तय करेगी कि देश में कौनसा कानून चाहिए और कौनसा नहीं ?*

इसलिए सरकार तुष्टिकरण बंद करे, अमीर किसानों को income tax के दायरे में लाए, अगर खेती लाभ दायक नहीं है तो छोड़ दे, अगर किसी दुकानदार की दुकान ना चले तो क्या सरकार उसके कर्जे माफ करती है ? दुकानदार छोड़ो, गरीब से गरीब मजदूर, वॉचमैन, नाली साफ करने वाले सफाईकर्मी इनका भी कभी कर्जा माफ नहीं होता !

* यदि ये नया कृषि कानून गलत है, तो क्या पुराना वाला सिस्टम सही था ? अगर पुराना वाला सिस्टम सही था तो पिछले 70 सालो से मेरे देश के किसानों की हालत   खराब क्यों है और अब तक लाखों किसानों ने आत्महत्या क्यों की है ?*


*अन्त में मैं इतना ही कहूंगा कि कोई भी व्यक्ति इस कानून का एक भी क्लॉज ऐसा बता दे कि ये किसान विरोधी क्लॉज है। इस कानून में ये प्रावधान किया गया है कि ट्रेडर को किसान की फसल की पेमेंट same day करनी होगी, यदि किसी उचित कारण से same day नहीं भी कर पाता है तो उसको same day लिखित में देना होगा कि किसान की इतनी पेमेंट due है और वो पेमेंट उसको तीन दिन के अन्दर अवश्य करनी पड़ेगी। इस कनून में सबसे अच्छा प्रावधान ये किया गया है कि कोई भी ट्रेडर बिना पैन कार्ड के किसी भी किसान की फसल नहीं खरीद सकता। और यही प्रावधान किसान आंदोलन में बैठे हुए आढ़तियों के गले की फांस बना हुआ है क्योंकि पैन कार्ड पर खरीदी गई फसल दर्ज होने से सरकारी विभागों को दफ्तर में बैठे बैठे ही पता चल जाएगा कि फलां ट्रेडर के पास फलां फसल की कितनी मात्रा पड़ी हुई है और ऐसा होने पर वो अनावश्यक जमाखोरी नहीं कर पाएंगे और उनको खरीदी हुई फसल पर पूरा GST और पूरा इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। सिर्फ इसी कारण से इस कानून का इतना जोरदार विरोध हो रहा है। 
ये दोनों ही प्रावधान मैंने खुद पढ़े हैं इस कानून में।*

ये न भूलें के नरेन्द्र मोदी 20 साल से CM + PM हैं (13+7 साल) और अपनों को एक पैसे का फायदाा नहीं दिया।जो अपने सगे सम्बन्धियों के लिए कुछ नहीं करता क्या वह अडानी, अम्बानी के लिए करेगा ? यह केवल विरोधियों की चाल है। मोदी केवल देशहित में सोचता है देश के लिए क्या उत्तम होगा वही करता है। चालों से सावधान रहें।

*साथियों क्या इसे केवल पढ़कर छोड़ देंगे, या दूसरों से शेयर भी करेंगे??*
🙏🙏

function disabled

Old Post from Sanwariya