यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 7 जनवरी 2018

सांवरिया की और से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्ण सम्पन्न

सांवरिया की और से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्ण सम्पन्न
 दूसरों की भलाई के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कर सांवरिया संस्था ने एक प्रेरणा से अभिभूत करवाया कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है .. उस वक्त किसी के रक्त से जान बच जाती है । रक्तदान जीवनदान है।
मानवता की सेवा में समर्पित सांवरिया के मीडिया प्रभारी श्री तरुण सोतवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी 2018 को सांवरिया के संस्थापक श्री कैलाश चंद्र लड्ढा के जन्म दिवस के मौके पर पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन महामंदिर चौराहे के पास स्थित भगवत निवास गार्डन में किया गया जिसमें सांवरिया के संस्थापक श्री कैलाश चंद्र लड्ढा अध्यक्षा डॉक्टर नीलम जी मूंदड़ा श्री सुनील की मूंदड़ा सचिव श्री अभिषेक जी शर्मा व संरक्षक श्री भूपेंद्र जी चौहान पवन जी मेवाड़ा व अन्य सदस्यों ने सर्वप्रथम भगवान गणेश जी व साँवरिया सेठ के समक्ष दीप प्रज्वलन हेतु भाजपा ST मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता श्री सुनील जी भाटी भाजपा नेता श्री राजेंद्र बोराणा श्री मनु जी जोशी श्री राज सिसोदिया राणा जी से करवा कर कार्यक्रम में सुनील भाटी, अभिषेक शर्मा कैलाश चंद्र लड्ढा ने सबसे पहले रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की
इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था जिओ इंटरनेशनल क्लब के अपर्णा जी मोदी व अन्य जियो क्लब की टीम की ओर से सभी रक्तदाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया
आदित्य बिरला ग्रुप जोधपुर के भूपेंद्र सिंह चौहान की ओर से रक्तदाताओं हेतु चाय कॉफी का प्रबंध किया गया
रक्तदाताओं हेतु जितेंद्र जी फुलवारिया द्वारा फलाहार भिजवाए
स्वाती नक्षत्र ग्रुप की स्वाति 'सरु' जैसलमेरीया जी हर वर्ष की भाँति संस्थापक कैलाश जी के जन्मदिवस हेतु केक लेकर रक्तदान हेतु पधारे एवं सभी संस्थाओ के पदाधिकारियों द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाए दी गयी
रक्तदान शिविर में अम्बिका ब्लड बैंक के डॉ. दीपक श्रीवास्तव जी का पूर्ण सहयोग रहा
इस प्रकार अन्य कई संस्थाओं ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें अधिवक्ता श्री राजकुमार यादव श्री दीपक परिहार, श्री धनपत राज सिंघवी, श्री नरसिंह करवा श्री आनंद जोशी श्री केवल कोठारी श्री घनश्याम जी मेहरा,श्री रनिश दरगड़ श्री रमेश बाहेती श्री वरुण बंग श्री प्रकाश कॉलोनी एवं कई मित्रो का सहयोग रहा । पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वह नियमित रक्तदान व स्वच्छ भारत का संकल्प लिया
Geo टीम की ओर सभी डोनर्स को पौधे भेंट कर वृक्ष लगाओ प्रदूषण से मुक्ति पाओ के पावन सन्देश के साथ अपर्णा मोदी ने कहा- प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाए । वृक्ष धरती की अमूल्य धरोहर है । वह मूल से लेकर शिखा तक हमारे लिए है । उन्हें लगाना उनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है । आने वाली हम युवा पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए हमें वृक्षारोपण करना ही होगा ।
कार्यक्रम मे 5 रुपये हर घर से एकत्र कर सबसे बड़ी समाज सेवा करने वाले श्री आनंद जोशी जी ने साँवरिया के बारे मे जानकारी ली
पधारे हुए अधिवक्ता श्री राजकुमार यादव व दीपक परिहार जी ने समापन किया और भविष्य मे इस प्रकार के पुनीत कार्यों मे साँवरिया के साथ कार्य करने की इच्छा जताई

अंत मे अध्यक्षा डॉ. नीलम मूंदड़ा कैलाशचंद्र लढा, अभिषेक शर्मा,श्री सुनील मूंदड़ा, भूपेंद्र चौहान ने सभी साँवरिया की गतिविधियों की जानकारी देते हुए पधारे हुए सभी अतिथियों एवं संस्थाओ का आभार व्यक्त किया ओर सभी पदाधिकारियों ने मिलकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, व स्वच्छ भारत का संकल्प लिया
कार्यक्रम के अधिक फोटो के लिए फ़ेसबुक पेज पर जाए
https://www.facebook.com/pg/sanwariyaclub/photos/?tab=album&album_id=1660267670671165

give blood give life
#Blood
#Jodhpur
#Bloodbank
#marwar
#donate
#Sanwariya
#geoclub
#help

--
Jai shree krishna

Thanks,

Regards,


कैलाश चन्द्र लढा(भीलवाड़ा)www.sanwariya.org
sanwariyaa.blogspot.com
https://www.facebook.com/mastermindkailash

function disabled

Old Post from Sanwariya