यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 7 जुलाई 2018

आज का पंचांग 7 july 2018

🙏🌺🙏 *अथ  पंचांगम्* 🙏🌺🙏

*दिनाँक-: 07/07/2018,शनिवार*
नवमी, कृष्ण पक्ष
आषाढ
""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)

तिथि-------------नवमी24:50:23    तक
पक्ष-----------------------------कृष्ण
नक्षत्र--------------रेवती07:39:24
योग------------अतिगंड06:14:41
योग--------------सुकर्मा28:41:09
करण-------------तैतुल13:12:30
करण--------------गरज24:50:23
वार--------------------------शनिवार
माह---------------------------आषाढ
चन्द्र राशि----------मीन07:39:24
चन्द्र राशि------------------------मेष
सूर्य राशि----------------------मिथुन
रितु निरयन--------------------ग्रीष्म
रितु सायन-----------------------वर्षा
निरयन---------------------उत्तरायण
सायन--------------------दक्षिणायण
संवत्सर----------------------विलम्बी
संवत्सर (उत्तर)----------विरोधकृत
विक्रम संवत-----------------2075
विक्रम संवत (कर्तक)------ 2074
शाका संवत------------------1940

वृन्दावन
सूर्योदय-----------------05:30:59
सूर्यास्त------------------19:17:07
दिन काल---------------13:46:08
रात्री काल--------------10:14:17
चंद्रास्त------------------13:18:36
चंद्रोदय------------------25:13:21

लग्न----मिथुन 20°45' , 80°45'

सूर्य नक्षत्र--------------------पुनर्वसु
चन्द्र नक्षत्र---------------------रेवती
नक्षत्र पाया---------------------स्वर्ण

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

ची----रेवती 07:39:24

चु----अश्विनी 13:43:31

चे----अश्विनी 19:44:39

चो----अश्विनी 25:42:49

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
=======================
सूर्य=मिथुन  20 ° 44 , पुनर्वसु ,  1के
चन्द्र=मीन  28 ° 54' रेवती,    4 ची
बुध=कर्क 16 ° 32  'पुष्य  '   4   ड
शुक्र=सिंह 02 ° 27  , मघा ,   1मा
मंगल=मकर  14°25 ' श्रवण '  2 खू
गुरु=तुला 19 ° 20  '  स्वाति    , 4  ता
शनि=धनु   11 ° 18'   मूल   '  4   भी
राहू=कर्क   13 ° 50  '    पुष्य ,  3  हो
केतु=मकर   12 ° 50'   श्रवण, 1  खी

*🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩*

राहू काल 08:58 - 10:41अशुभ
यम घंटा 14:07 - 15:51अशुभ
गुली काल 05:31 - 07:14अशुभ
अभिजित 11:57 -12:52शुभ
दूर मुहूर्त 07:21 - 08:16अशुभ

💮गंड मूलअहोरात्रअशुभ

🚩पंचक05:31 - 07:39अशुभ

💮चोघडिया, दिन
काल 05:31 - 07:14अशुभ
शुभ 07:14 - 08:58शुभ
रोग 08:58 - 10:41अशुभ
उद्वेग 10:41 - 12:24अशुभ
चाल 12:24 - 14:07शुभ
लाभ 14:07 - 15:51शुभ
अमृत 15:51 - 17:34शुभ
काल 17:34 - 19:17अशुभ

🚩चोघडिया, रात
लाभ 19:17 - 20:34शुभ
उद्वेग 20:34 - 21:51अशुभ
शुभ 21:51 - 23:07शुभ
अमृत 23:07 - 24:24*शुभ
चाल 24:24* - 25:41*शुभ
रोग 25:41* - 26:58*अशुभ
काल 26:58* - 28:15*अशुभ
लाभ 28:15* - 29:31*शुभ

💮होरा, दिन
शनि 05:31 - 06:40
बृहस्पति 06:40 - 07:49
मंगल 07:49 - 08:58
सूर्य 08:58 - 10:06
शुक्र 10:06 - 11:15
बुध 11:15 - 12:24
चन्द्र 12:24 - 13:33
शनि 13:33 - 14:42
बृहस्पति 14:42 - 15:51
मंगल 15:51 - 16:59
सूर्य 16:59 - 18:08
शुक्र 18:08 - 19:17

🚩होरा, रात
बुध 19:17 - 20:08
चन्द्र 20:08 - 20:59
शनि 20:59 - 21:51
बृहस्पति 21:51 - 22:42
मंगल 22:42 - 23:33
सूर्य 23:33 - 24:24
शुक्र 24:24* - 25:15
बुध 25:15* - 26:07
चन्द्र 26:07* - 26:58
शनि 26:58* - 27:49
बृहस्पति 27:49* - 28:40
मंगल 28:40* - 29:31

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लौंग अथवा मुनक्का खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l
भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll

*🚩अग्नि वास ज्ञान  -:*

15 + 9 + 7 + 1= 32 ÷ 4 = 0 शेष
पृथ्वी पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*💮 शिव वास एवं फल -:*

24 + 24 + 5 = 53 ÷ 7 = 4 शेष

सभायां = सन्ताप  कारक

*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*

*पंचक समाप्त 07:37 तक

*💮🚩💮शुभ विचार💮🚩💮*

षड् दोषा: पुरुषेणेह हातव्या भूतिमिच्छिता।
निद्रा तन्द्रा भयं क्रोध आलस्यं दीर्घसूत्रता।।
।।विo नीo।।

ऐश्वर्य या उन्नति चाहने वाले पुरुषों को नींद, तन्द्रा (उंघना ), डर, क्रोध ,आलस्य तथा दीर्घसूत्रता (जल्दी हो जाने वाले कामों में अधिक समय लगाने की आदत )- इन छ: दुर्गुणों को त्याग देना चाहिए।

*🚩💮🚩सुभाषितानि🚩💮🚩*

गीता -: राजविद्याराजगुह्ययोग अo-09

मां हि पार्थ व्यपाश्रित्य येऽपि स्यु पापयोनयः ।,
स्त्रियो वैश्यास्तथा शूद्रास्तेऽपि यान्ति परां गतिम्‌ ॥,

हे अर्जुन! स्त्री, वैश्य, शूद्र तथा पापयोनि चाण्डालादि जो कोई भी हों, वे भी मेरे शरण होकर परमगति को ही प्राप्त होते हैं॥,32॥,

*💮🚩दैनिक राशिफल🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष
वस्तुएं संभालकर रखें। अतिथियों पर व्यय होगा। झंझटों से दूर रहें। कुसंगति से हानि होगी।

🐂वृष
व्यवसाय में वृद्धि होगी। रुका हुआ धन मिलेगा। आवश्यक वस्तुएं संभालकर रखें। प्रसन्नता रहेगी।

👫मिथुन
योजना फलीभूत होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। जल्दबाजी न करें।

🦀कर्क
अध्यात्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। थकान महसूस होगी। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।

🐅सिंह
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🙎‍♀कन्या
आय में वृद्धि होगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापारिक क्षेत्र में बेहतर चर्चा होगी।

⚖तुला
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। व्यस्तता रहेगी। थकान महसूस होगी।

🦂वृश्चिक
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रसन्नता रहेगी।

🏹धनु
बुरी खबर मिल सकती है। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। जल्दबाजी से बचें।

🐊मकर
मेहनत सफल रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। बेचैनी रहेगी। प्रमाद न करें।

🍯कुंभ
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। मान बढ़ेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता बढ़ेगी।

🐟मीन
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी ।

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

function disabled

Old Post from Sanwariya