यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 21 सितंबर 2020

हिंदु कौम एक ऐसी ही सेना है जिसका कोई लक्ष्य नहीं , कोई मंजिल नहीं, शत्रु बोध का अभाव, अपना कोई सेनापति नहीं !

शत्रु बोध का अभाव ! नेतृत्वहीन विराट सेना भी अंततः युद्ध हार जाती है !
हिंदु कौम एक ऐसी ही सेना है जिसका कोई लक्ष्य नहीं , कोई मंजिल नहीं, शत्रु बोध का अभाव, अपना कोई सेनापति नहीं !
हिंदुओं से ज्यादा राजनैतिक लक्ष्यहीन और दिशाहीन कौम कोई नहीं, क्योंकि हिंदुओं के नेता तो बहुत हैं पर उनके मन में हिंदुओं के साम्राज्य जैसा कोई लक्ष्य नहीं, कोई महत्वाकांक्षा नहीं इसलिए हिंदु नेताओं को सेकुलरिज्म की चादर ओढ़कर हिंदुओं के रक्त की प्यासी कौम से भाईचारा निभाने में भी कोई लज्जा नहीं आती ।
सत्ता का जो तंत्र अंग्रेज स्थापित कर गए मात्र वे उसे ढोना चाहते हैं , उसपर बैठकर उसे भोगना चाहते हैं यही हिंदु नेताओं की महत्वाकांक्षा है ।
 जबकि कम्युनिस्टों, मुसलमानों और ईसाईयों का स्पष्ट राजनैतिक लक्ष्य है ।
कम्युनिस्ट, भारत में साम्यवादी शासन चाहते हैं, मुसलमान शरीयत कानून वाला इस्लामिक भारत चाहते हैं और ईसाई बाइबिल वाला रोमानिया भारत पर हिंदुओं के मन में ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है।
उनके पास चीन, अरब और रोम का मॉडल है पर हिंदुओं के पास ऐसा कोई मॉडल नहीं ।
हिंदुओं से राजनैतिक लक्ष्य की बात करो महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से मुक्ति से आगे उनकी कोई सोच नहीं होती ।
जबकि महगांई ,बेरिजगारी और गरीबी जैसी बीमारियां इसी राजनैतिक लक्ष्यहीनता के कारण हैं जिस दिन हिंदु मन स्वराज, हिंदु साम्राज्य और अखण्ड भारत बनाने की महत्वाकांक्षा से भर जाएगा उस दिन भारत महगांई, बेरिजगारी और गरीबी जैसी बीमारियों से स्वतः मुक्त होने लगेगा ।
हिंदुओं की राजनीतिक दिशा हीनता का इतिहास सदियों पुराना हो चला है जिन्नाह डायरेक्ट एक्शन डे की घोषणा करता है परंतु हिन्दू उसके प्रति भी मूकदर्शक रहता है जबकि वो जानता है कि दूसरा पक्ष कभी भी कार्यवाही करके हमारा कत्लेआम कर सकता है।
वर्मा, अफगानिस्तान, बलूचिस्तान श्रीलंका आदि को भारत से तोड़कर अलग किया जाता रहा परंतु हिंदू फिर भी मूकदर्शक रहा । 1947 में भारत का 31 परसेंट हिस्सा काटकर मुसलमानों को दे दिया जाता है परंतु हिंदू फिर भी मूकदर्शक रहता है 
और पाकिस्तान देने के बाद भी मुसलमानों को भारत में बसा लेता है।
1947 में रोके गए मुसलमान आज फिर भारत विभाजन की मांग कर रहे हैं पर हिंदु मौन है।
शेष भारत में हजारों एकड़ भूमि  वक्फ बोर्डों के नाम कर दी जाती है परंतु हिंदू फिर भी मूकदर्शक रहता है
 हिंदुओं के अयोध्या काशी मथुरा जैसे तीर्थ स्थलों के उत्थान का कार्य नहीं कर पाता फिर भी हिन्दू मूकदर्शक रहता है
 पूरा भारत हिंदुओ के हाथों से जा रहा है परंतु हिन्दू आज तक ये निर्धारित न सके कि हमारा लक्ष्य क्या होना चाहिए ?
हिंदुओं का घर उजड़ रहा है पर हिन्दू चैन से सो रहे हैं।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में जाइये और बात कीजिये आप पायेगें कि हर साल हिंदु ही अपने मकान-दूकान बेचकर निकल रहे हैं !
और ये भारत के हर राज्य, हर शहर - कस्बे में हो रहा है।
भारत की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है, भारत के अंदर सैकड़ों पाकिस्तान जन्म ले चुके हैं।
भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा तो सनातन संस्कृति के पोषण के लिए कानून बन सकेंगे।
 हिंदू राष्ट्र भारत में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं किया जा सकेगा ऐसा कानून बनाया जा सकता है।
हिंदू राष्ट्र भारत में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर धर्म, संस्कृति और अपने पूर्वजों को कोई गाली नहीं दे सकेगा ऐसा कानून बना सकते हैं ।
हिंदुओं को बिना जाति के भेदभाव के हिंदुओं को आर्थिक आधार पर आरक्षण होगा !
 सेकुलर भारत अपंग और असहाय है वह अपनी संस्कृति और मूल प्रजा की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा सकता, चाहें सत्ता पर कोई भी क्यों ना बैठा हो ।
अंग्रेजों द्वारा थोपे गए संविधान और शासन तंत्र को इसी प्रकार हम ढोते रहेंगे तो एक दिन वह आएगा कि भारत के हर संसाधन पर और सत्ता पर मुसलमानों का शासन होगा और जिस दिन वह सत्ता के शीर्ष पर कोई मुसलमान पहुंचेगा उस दिन संविधान का पालन नहीं होगा बल्कि शरिया लागू कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र घोषित हो जाएगा
 तब तुम्हें वही मिलेगा जो मुसलमानों के 800 साल के शासन में काफिरों को मिलता रहा है, वही मिलेगा जो पारस में पारसियों को मिला, सीरिया में यजुर्वेदी यजीदियों को मिला ।
हिंदू नेता भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में हिचकते हैं, उसकी बात तक करने से डरते हैं, उस पर चर्चा परिचर्चा करने से उनके हाथों में कंपन शुरू हो जाता है परंतु याद रखना जिस दिन मुसलमान सत्ता के शीर्ष पर होगा उस दिन इस्लामिक राष्ट्र घोषित करने में उन्हें तनिक लज्जा ,हिचक और देर नहीं होगी , इस्लामिक भारत में जो रोड़ा बनेगा उसे पारसियों, यजीदियों, सिंध और कश्मीरी हिंदुओं की तरह काट दिया जाएगा।
हिंदुओं का सेकुलरिज्म इसमें बाधक है
उस सेकुलरिज्म को भी समझ लें 
स्पेन का मॉडल भी एक समाधान है पर हिन्दुराष्ट्र भारत उन सबमे सबसे सर्वोत्तम शेष मार्ग है
 भारत हिन्दू और सनातन संस्कृति तनिक भी मोह है और रक्षा चाहते हैं तो केवल और केवल हिंदू राष्ट्र भारत के लिए
 संघर्षरत रहना चाहिए।
हर हिंदु को अपने हिंदु नेताओं को हिंदुराष्ट्र भारत के लिए उन्हें मजबूर करना होगा !
हिन्दुओ की रक्षा सुरक्षा की गारंटी कोई सरकार, कोई नेता कोई पार्टी, कोई संगठन नहीं बन सकता 
जबकि स्वराज और हिन्दुराष्ट्र अखंड भारत ही हिंदुओं की , भारत की , सनातन संस्कृति की रक्षा, सुरक्षा और पोषण की गारंटी बन सकता है ....
सिंध में हिन्दुओ के साथ क्या हुआ
काश्मीर में क्या हुआ यह भी पढ़ना चाहिए।।
कुछ हिन्दू तो इतने कृतघ्न हैं की इस शानदार पोस्ट को भी ध्यान से नहीं पढ़ पाएंगे, इसी हिप्पोक्रेटिक सोच का परिणाम है अतीत में हुए सभी आक्रमण और लंबे समय तक गुलामी का दंश, यदि आप वाकई सनातन संस्कृति की परवाह करते है और अभी भी आपके इष्टदेव उसी संस्कृति के मर्यादा पुरुष देवी देवता हैं जिनसे मुक्ति मोक्ष और सुख की आकांक्षा रखते हैं तो अपने परिवार, मित्रों और सभी जानकर बंधुओं तक ये पोस्ट भेजें ताकि सनातन संस्कृति की रक्षा, पालन और अनुसरण के लिए जागरूकता बढ़ाई जा सके!

किसान:चुपचाप एक कोने में बैठा, थोड़ी देर में फिर दलाल के पास जकर बोलता है

मंडी में किसान अपना माल फैला कर एक कोने में हाथ बांध कर मज़दूरों की तरह बैठ जाता है..!!
और बार बार मंडी के दलाल से विनती करता रहता है कि, साहब मेरे माल की भी बोली लगवा दो..!!

दलाल:- रुक जा , देख नही रहा, कितने लोग है  लाइन में.?

किसान:चुपचाप एक कोने में बैठा, थोड़ी देर में फिर दलाल के पास जकर बोलता है, साहब अब तो देखलो..!!

तभी दलाल किसान पर एहसान जताते हुए आता है और एक मुट्ठी अनाज अपने हाथ मे लेकर बोलता है...

“उफ्फ इस बार फिर सी ग्रेड का माल ले आया”

जो भी है साहब ये ही है..!!

ठीक है अभी देखता हूँ ,50 रुपये सस्ते में जायेगा पर ये माल...

जैसा भी आप सही समझो साहब..!!

थोड़ी देर में दलाल /आढ़ती /कमीशन एजेंट आता है और उसका माल उठवाता है..!!

“कुल 18 कुंतल माल बैठा है”

पर साहब घर से तो 20 कुंतल तोल कर लाया था...

“तेरे सामने ही तो तोला है, मैं थोड़े ही खा गया 2 कुंतल माल..बता पैसे अभी लेगा या बाद में लेकर जाएगा”

अभी देदो साहब ,घर मे बहुत जरूरत है...

इसमे 5% कमिसन कट गया, 9% मंडी का टैक्स..,200 रुपए सफाई वाली के..,1000 रुपये बेलदार के..200 रुपये चौकीदार भी मांगेंगे...500 रुपये की तुलाई लग गई....

“ये ले भाई तेरा सारा हिसाब लगा कर इतना बनता है”

हाथों में नोटो को दबा कर घर जाकर, जब हिसाब लगाता है, तो पता चला, सब कट-पिट कर कुल “15 कुंतल” के माल का पैसा ही हाथ लगा..!!

बाकी 5 कुंतल कहाँ गया..??
********************************
बस जितनी भी आज राज्य सभा मे आपने हाथापाई देखी...जितना भी विरोध आप सड़को पर किसान बिल 2020 के लिए देख रहे हो...

“ये सब उसी 5 कुंतल के लिए हो रहा है...

वर्ना...

 बाकी सब ऐसे ही चलेगा..

बिचौलियों के लिए अभी भी रास्ता खुला है, बस वो अपनी मनमर्जी नही कर पाएंगे किसानों पर...

क्योंकि सरकार ने किसानों के लिए एक अलग रास्ता और दे दिया है, जिसमे किसान बिचौलियों के पास न जाकर, सीधे ग्राहक कंपनी तक पहुच सकता है..!!

“दुःख बस इन 5 कुंतल वालो को ही हो रहा है”
साभार संकलित

जिन किसानों के पास 5 एकड़ या उससे ज्यादा जमीन है उनके जिंदगी भर का पेंशन प्लान

वैदिक विश्व अध्ययन एवं अनसधान केन्द्र के अगले चरण के रूप में हम देश के किसानों के साथ मिलकर बांस पर बहुत बड़ा कार्य प्रारंभ करने वाले है।
 
यकीन मानिए !! 
बहुत बड़ा कार्य !!
*जिन किसानों के पास 5 एकड़ या उससे ज्यादा जमीन है उनके जिंदगी भर का पेंशन प्लान तैयार किया है हमारे टीम ने।* 
पहले साल मात्र पौधों का पैसा लगाना है और उसके बाद *हर साल 5 लाख रुपए प्रति एकड़ का चेक एडवांस में ले लेना है लिखित अनुबंध के साथ।*  
जी हां ! *5 लाख रुपए प्रति वर्ष प्रति एकड़*
और इसमें *कोई रिस्क आपकी नहीं*, आपको सिर्फ विशेषज्ञों के अनुभव से कार्य करना है और परिणाम कि चिंता बिल्कुल नहीं करनी है। *परिणाम चाहे जो हो भुगतान पक्का* 
वो भी *पूर्णतया स्वाभिमानी, स्वावलंबी, पर्यावरण पूरक और गौ आधारित खेती से।* क्या लगाना है ?
कैसे लगाना है, कैसे संभालना है? 
कब और कहां किस दाम के बेचना है? 
सरकार का समर्थन मूल्य उचित है या अनुचित ? 
इन सबकी चिंता आपको बिल्कुल नहीं करनी है आपको सिर्फ *मेहनत करनी है स्वाभिमान से स्वस्थ एवं आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए।*
 
और एक बात, *आपके परलोक की चिंता भी हमने की है-* 
*आप ही कि मेहनत से हम आपकी ही जमीन पर बहुत ही अल्प सहयोग से खड़ा कर देंगे एक गुरुकुल भी, जहां बच्चों को बिना किसी भेदभाव के मिलेगी निशुल्क शिक्षा और वो भी रोजगारोन्मुखी एवं वैदिक
अर्थात् *इस गुरुकुल से निकला छात्र सरकार से नौकरी की मांग कभी नहीं करेगा, हां कुछ पढ़े लिखों को नौकरी देगा अवश्य !*

ऊपर लिखा हुआ एक एक शब्द अक्षरशः सत्य है। कोई स्वप्न नहीं। हमारे जो मित्र मुझे व्यक्तिगत रूप से पहचानते है वे अच्छी तरह जानते है कि मैं कभी हवा हवाई बाते नहीं करता और जब तक मुझे 100 प्रतिशत गारंटी नहीं हो जाए, ऐसी बातों पर भरोसा भी नहीं करता हूं। बस अब आप सब भी तैयार हो जाए *हमारे आत्मनिर्भर अभियान के द्वितीय चरण के लिए, शुभ लाभ के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारी निर्धारित करने के लिए ।*

जल्द ही हमें हर जिले में काम से कम एक ऐसा गुरुकुल तैयार करना है।

विस्तार से चर्चा जल्द ही सभी के साथ करेंगे।

professor Ritesh Gupta
vaudik vishv adhyayan evam anusandhan kendra
8279409998
9457597496

function disabled

Old Post from Sanwariya