presents
POLICE BIN EK DIN
IN JODHPUR
VERY SOON IN SEPTEMBER
PLEASE RESERVE YOUR SEAT
GIVE YOU ID PROOF DETAILS ASPS
JOIN POLICE PUBLIC PRESS TO MAKE INDIA CRIME FREE
www.sanwariya.org
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
. ।। 🕉 ।।
🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द...............5120
विक्रम संवत्..............2075
शक संवत्.................1940
मास........................आषाढ़
पक्ष...........................कृष्ण
तिथी........................चतुर्थी
रात्रि 08.18 पर्यंत पश्चात पंचमी
रवि......................उत्तरायण
सूर्योदय.........05.49.17 पर
सूर्यास्त..........07.11.53 पर
सूर्य राशि...................मिथुन
चन्द्र राशि...................मकर
नक्षत्र.......................धनिष्ठा
रात्रि 12.24 पर्यंत पश्चात शतभिषा
योग..........................प्रीती
दुसरे दिन प्रातः 06.39 पर्यंत पश्चात आयुष्मान
करण..........................बव
प्रातः 07.09 पर्यन्त पश्चात बालव
ऋतु...........................वर्षा
दिन......................सोमवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
02 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।
👁🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 07.29 से 09.10 तक ।
🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।
☸ शुभ अंक..............5
🔯 शुभ रंग.............लाल
✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 05.48 से 07.29 तक अमृत
प्रात: 09.09 से 10.49 तक शुभ
दोप. 02.10 से 03.50 तक चंचल
अप. 03.50 से 05.30 तक लाभ
सायं 05.30 से 07.11 तक अमृत
सायं 07.11 से 08.30 तक चंचल ।
📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ महेश्वराय नमः ||
*संस्कृत सुभाषितानि* :-
मनसा चिन्तितंकर्मं वचसा न प्रकाशयेत् ।
अन्यलक्षितकार्यस्य यत: सिद्धिर्न जायते ॥
अर्थात :
मनमे की हुई कार्य की योजना दुसरों को न बताये ।
दूसरें को उसकी जानकारी होने से कार्य सफल नही होता ।
🍃 *आरोग्यं* :-
*दांतों में सड़न को दूर करने के घरेलू उपाय -*
*1. नमक पानी -*
यह दांत से संबंधित दर्द के लिए सबसे आम घरेलू उपाय है। यह मुंह से बैक्टीरिया को मुक्त रखता है और कैविटी से चिपचिपापन को हटा देता है। इसके लिए आप एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक या सेंधा नमक डालिए। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके गरारे कीजिए। आपको जरूर फायदा मिलेगा।
*2. लौंग का तेल -*
एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के कारण लौंग एक बेहतरीन औषधि है तथा भारत के व्यंजनों में लौंग का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। इससे बना तेल दांतों में सड़न को दूर करने का बहुत ही अच्छा रामबाण उपाय है। लौंग का तेल कैविटी और दांत के सड़न के कारण होने वाले दर्द से आपको बहुत ही आराम देता है। लौंग में यूजीनॉल होता है, जो नैचुरल एंटीसेप्टिक हैं। इसके एंटीमाइक्रोबायल घटक विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया, कवक, और वायरस के विकास को रोकते हैं। आप लौंग के तेल को कॉटन में डिप करके दांत के प्रभावित क्षेत्र में रख सकते हैं।
⚜ *आज का राशिफल* :-
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। चिंता रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। पूजा-पाठ में मन लगेगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
तीर्थदर्शन संभव है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
क्रोध पर नियंत्रण रखें। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। घर-बाहर अशांति रह सकती है।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। लाभ होगा।
👱🏻♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
बेचैनी रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
भागदौड़ रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। धनार्जन होगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
चोट व रोग से बचें। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। धनलाभ होगा। चिंता बनी रहेगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
बेरोजगारी दूर होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
आकस्मिक खर्च अधिक होंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम न लें।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩