जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
गुरुवार, 10 जून 2021
9 जून -बलिदान दिवस - बन्दा बैरागी का बलिदान दिवस
बुत का अर्थ मूर्ति है।फ़ारसी में यह शब्द बुद्ध का पर्याय है।
शिखा (चोटी) का वैज्ञानिक महत्त्व
ये था कांग्रेसियों का हिंदुत्व दमन
जरा सोचिए और पहचानिए नेताओं को , इन पार्टियों को
दुनिया की तीन मूर्खताएँ उपहासास्पद होते हुए भी कितनी व्यापक हो गई हैं
दृष्टिकोण बदलें जीवन बदल जायगा
गैस कनेक्शन को भी करा सकते हैं पोर्ट किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर के पास
सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर विजिट करना होता है और साथ ही आपको अपनी कंपनी यानी जिस कंपनी के आप कस्टमर हैं उसे सलेक्ट करें. अगर आप पहले से यहां रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप खुद को यहां रजिस्टर करें. (फोटो - रॉयटर्स)
- यहां क्ल्स्टर में उपलब्ध डिस्ट्रीब्यूटर को देखें और रीफिल डिलीवरी परफॉर्मेंस के मामले में उसकी स्टार रेटिंग देखें. यह रेटिंग 5 Star- Excellent, 4 Star- Good, 3 star- Average, 2 Star- below Average और 1 star - Poor के तौर पर दी गई होती है.
- अब यहां क्लस्टर से अपनी पसंद के डिस्ट्रीब्यूटर को सलेक्ट करें. इसके बाद कस्टमर को रजिस्ट्रेशन और प्रोसेस के लिए दी गई सलाह का कन्फर्मेशन ईमेल पर मिलता है.
- अगर आप दूसरी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो ऐसे आपको सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, रिफंड अमाउंट या ट्रांसफर डॉक्यूमेंट सरेंडर करना होता है और फिर समान डिपॉजिट राशि जमा कर दोबारा कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होता है. (फोटो - पीटीआई)
- ध्यान रहें, पोर्टेबिलिटी स्कीम के तहत आपसे किसी भी तरह का ट्रासंफर चार्ज या अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं लिया जाएगा. कनेक्शन ट्रांसफर की ट्रैकिंग इलेक्ट्रॉनिक तरीके से की जाती है. (फोटो - भारत पेट्रोलियम)
किसी भी एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर से गैस भरवा सकेंगे
LPG Refill Booking Portability: सरकार ने LPG रीफिल की पोर्टेबिलिटी को मंजूरी दे दी है. यानी अब आप अपना LPG सिलेंडर किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से रीफिल करवा सकेंगे. मतलब अगर आप अपनी तेल मार्केटिंग कंपनी के मौजूदा LPG डिस्ट्रीब्यूटर से खुश नहीं हैं तो आप उसकी जगह कोई दूसरा डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकते हैं. काफी समय से इस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी, अब इसे मंजूरी दे दी गई है.
LPG रीफिल के लिए बदल सकेंगे डिस्ट्रीब्यूटर
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर इस फैसले पर कहा गया है कि LPG ग्राहकों को यह निर्णय लेने की अनुमति दी जाए कि वे किस डिस्ट्रीब्यूटर से LPG रीफिल करवाना चाहते हैं.
ग्राहक अपनी तेल मार्केटिंग कंपनी के तहत अपने पते पर डिस्ट्रीब्यूटर्स की लिस्ट से अपना “डिलीवरी डिस्ट्रीब्यूटर” चुन सकेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसको चंडीगढ़, कोयंबटूर गुड़गांव, पुणे और रांची में लॉन्च किया जाएगा.
पोर्टल पर मिलेगी डिस्ट्रीब्यूटर्स की लिस्ट
जब ग्राहक LPG रीफिक करने के लिए मोबाइल ऐप/कस्मटमर पोर्टल खोलेगा और लॉग-इन करेगा तो उसे डिलीवरी डिस्ट्रीब्यूटर्स की पूरी लिस्ट दिखाई देगी साथ उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर रेटिंग भी होगी. जिससे ग्राहक को अच्छा डिस्ट्रीब्यूटर्स चुनने में मदद मिले. इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स पर भी अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का दबाव बनेगा.
इस लिस्ट से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकता है, जो उसके एरिया में उपलब्ध होगा और LPG रीफिल की डिलीवरी करेगा. इससे न सिर्फ कस्टमर्स को बेहतर सेवा मिलेगी बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच भी ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं देने की एक स्वस्थ परंपरा भी शुरू होगी, जिससे उनकी रेटिंग में सुधार होगा.
पोर्टल पर ही ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा
उसी क्षेत्र में सर्विस दे रहे दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर्स को एलपीजी कनेक्शन के ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा एलपीजी ग्राहकों को संबंधित तेल मार्केटिंग कंपनियों के वेब-पोर्टल के साथ-साथ उनके मोबाइल ऐप के जरिए दी गई है. अपने रजिस्टर्ड लॉग-इन का इस्तेमाल करते हुए ग्राहक अपने क्षेत्र में सेवारत डिस्ट्रीब्यूटर्स की लिस्ट से अपने OMC के डिस्ट्रीब्यूटर को को चुन सकते हैं और अपने LPG कनेक्शन की पोर्टिंग का विकल्प चुन सकते हैं.
–
ग्राहक को मना सकेंगे डिस्ट्रीब्यूटर
स्रोत वितरक के पास ग्राहक से संपर्क करने और उसे मनाने का विकल्प होता है, अगर ग्राहक आश्वस्त है, तो वह 3 दिनों के निर्धारित समय के भीतर पोर्टेबिलिटी अनुरोध को वापस ले सकता है नहीं तो कनेक्शन ऑटोमैटिक रूप से लक्षित वितरक को ट्रांसफर हो जाता है. इसलिए, ग्राहक डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर आए बिना उसी बाजार में काम कर रही उसी कंपनी के किसी अन्य वितरक को ऑनलाइन पोर्टेबिलिटी का लाभ उठा सकता है. यह सुविधा बिल्कुल फ्री होगी. मई 2021 में OMCs ने 55759 पोर्टेबिलिटी अनुरोधों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.
कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा
इसके अलावा डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ग्राहकों को एक सहज डिजिटल अनुभव देने के लिए लगातार अपनी सुविधाओं में सुधार कर रही हैं. COVID-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को देखते हुए कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया गया है. तेल कंपनियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को LPG रीफिल बुक करने और भुगतान करने में मदद करने के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को अपनाया है. ग्राहक IVRS, SMS, WhatsApp, Portal और Mobile App के अलावा UMANG ऐप से भी गैस की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा Bharat Bill Pay System ऐप्स से भी बुकिंग की जा सकती है. इसके अलावा ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Amazon और Paytm से गैस की बुकिंग और भुगतान कर सकते हैं
वेद और शास्त्रों में लिखा है
सारी पृथिवी के सभी मनुष्य एक साथ रोगी और भोगी कैसे हो गए?
उत्तराखंड से 2,00,000 मुस्लिम बच्चे रातों-रात हो गए गायब
पश्चिमी राजस्थान एक और महामारी की चपेट में : पानी नहीं बल्कि अनजाने में कैंसर का प्रसाद
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (327)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
-
▼
2021
(536)
-
▼
जून
(85)
-
▼
जून 10
(13)
- 9 जून -बलिदान दिवस - बन्दा बैरागी का बलिदान दिवस
- बुत का अर्थ मूर्ति है।फ़ारसी में यह शब्द बुद्ध का प...
- शिखा (चोटी) का वैज्ञानिक महत्त्व
- ये था कांग्रेसियों का हिंदुत्व दमन
- जरा सोचिए और पहचानिए नेताओं को , इन पार्टियों को
- दुनिया की तीन मूर्खताएँ उपहासास्पद होते हुए भी कित...
- दृष्टिकोण बदलें जीवन बदल जायगा
- गैस कनेक्शन को भी करा सकते हैं पोर्ट किसी भी डिस्ट...
- किसी भी एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर से गैस भरवा सकेंगे
- वेद और शास्त्रों में लिखा है
- सारी पृथिवी के सभी मनुष्य एक साथ रोगी और भोगी कैसे...
- उत्तराखंड से 2,00,000 मुस्लिम बच्चे रातों-रात हो ग...
- पश्चिमी राजस्थान एक और महामारी की चपेट में : पानी ...
-
▼
जून 10
(13)
-
▼
जून
(85)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)