यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 5 सितंबर 2018

आज का पंचांग 5 september 2018

.           .   *।। 🕉  ।।*
    🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
कलियुगाब्द........................5120
विक्रम संवत्.......................2075
शक संवत्..........................1940
मास................................भाद्रपद
पक्ष....................................कृष्ण
तिथी.................................दशमी
दोप 02.57 पर्यंत पश्चात एकादशी
रवि.............................दक्षिणायन
सूर्योदय..................06.10.29 पर
सूर्यास्त...................06.40.02 पर
सूर्य राशि..............................सिंह
चन्द्र राशि...........................मिथुन
नक्षत्र..................................आर्द्रा
संध्या 07.09 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु
योग...................................सिद्धि
प्रातः 08.40 पर्यंत पश्चात वरिघ
करण..................................विष्टि
दोप 02.57 पर्यंत पश्चात बव
ऋतु.....................................वर्षा
दिन..................................बुधवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
05 सितम्बर सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 12.25 से 01.58 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक...............1
🔯 शुभ रंग...............हरा

💮 चौघडिया :-
प्रात: 06.13 से 07.46 तक लाभ ।
प्रात: 07.46 से 09.18 तक अमृत ।
प्रात: 10.51 से 12.24 तक शुभ ।
दोप. 03.30 से 05.03 तक चंचल ।
सायं 05.03 से 06.35 तक लाभ ।
रात्रि 08.03 से 09.30 तक शुभ ।

📿 *आज का मंत्र* :-
।।ॐ वक्रतुण्डाय नम: ।।

🎙 *सुभाषितम्* :-
यथा हि एकेन चक्रेण
न रथस्य गतिर्भवेत्।
एवं पुरूषकारेण विना
दैवं न सिध्यति॥
अर्थात :-
जिस प्रकार एक पहिये वाले रथ की गति संभव नहीं है, उसी प्रकार पुरुषार्थ के बिना केवल भाग्य से कार्य सिद्ध नहीं होते हैं।

🍃 *आरोग्यं* :-
*हृदय रोग के लिए प्राणायाम  -*

*3. कपालभाति प्राणायाम -*
कपालभाति प्राणायाम फेफड़ों, स्प्लीन, लीवर, पैनक्रियाज के साथ-साथ दिल के कार्य में सुधार करता है। यह न केवल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है बल्कि धमनी के अवरोध को दूर करने में भी मददगार है। ध्यान के किसी आसन में बैठकर आंखें बंद कर लीजिए और पूरे शरीर को शिथिल या ढीला छोड़ दीजिए। अब नाक से तेजी से श्वास को बाहर निकालने की क्रिया करें। श्वास को बाहर निकालते वक्त पेट को भीतर की ओर खींचे। यह ध्यान दें कि सांस को छोड़ने के बाद, सांस को बाहर न रोककर बिना प्रयास किए सामान्य रूप से सांस को अन्दर आने दें। इससे एक सकेंड में एक बार सांस फेंकने की क्रिया कह सकते हैं। इसके बाद श्वास को अंदर लीजिए। ऐसा करते वक्त संतुलन बनाये रखें। वैसे दिल के मरीजों को कपालभाती प्राणायाम धीरे-धीरे करना चाहिए।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
मेहनत का फल मिलेगा। घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। परिवार की चिंता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्की होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। चिंता रहेगी। व्यवसाय संतोषजनक रहेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। लाभ होगा। बेरोजगारी दूर होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। झंझटों से दूर रहें। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। शारीरिक कष्ट संभव है। नोकझोंक हो सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में सावधानी रखें। दूसरों पर विश्वास न करें। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। यात्रा से लाभ होगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रमाद न करें।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
नए उपक्रम के प्रारंभ करने का मन बनेगा। कार्यों में सुधार होगा। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। जल्दबाजी में निर्णय न लें। आय में वृद्धि होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कार्यों में गति आएगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठ जनों की सलाह मानें। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
कुसंगति से हानि होगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी आवश्यक है। विवाद से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम न उठाएं। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। यात्रा मनोरंजक रहेगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। बेचैनी रहेगी। काम पर ध्यान दें। राजकीय बाधा दूर होगी। धनार्जन सहज होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नए अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम न उठाएं।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
संपत्ति की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। बेरोजगारी दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। कानूनी अड़चन दूर होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
पार्टी व पि‍कनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। धन प्राप्ति के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। जल्दबाजी न करें। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। पुराना रोग उभर सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। वस्तुएं संभालकर रखें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya