शर्मा जी ने अपने लड़के को साइंस मैथ दिलवाया...
3 साल तक 3000 महीने का ट्यूशन लगवाया...
12वी में 50,000 का कोचिंग करवाया...
एक साल तक IIT से लेकर ITI तक के इम्तिहान दिलाने में करीब 2 लाख गवाया....
फिर 5लाख डोनेशन देकर एक प्राइवेट कॉलेज से लड़के को BTec करवाया...
4 साल ग्रेजुएशन में लगाने के बाद 10 लाख रु खर्चा आया...
फिर MTec करने में लड़के ने 2 साल और लगाया...
शर्मा जी पर 5 लाख का एडिशनल बोझ आया....
इंजीनियर बनकर भी लड़के को नौकरी का ऑफर नहीं आया...
एक साल की घिसाई के बाद लड़के ने 40 हज़ार का स्टार्टिंग ऑफर पाया...
शर्मा जी ने लड़के की नौकरी लगने पर मोहल्ले में लड्डू बंटवाया...
उधर......
शर्मा जी ने जब मकान बनवाया,तो ...सलीम ठेकेदार ने 35 लाख का एस्टीमेट बताया....
मोहम्मद फेब्रिकेटर ने 40 हज़ार में गेट बनाया...
आसिफ बढ़ई से 6 लाख का लकड़ी का काम करवाया...
दानिश बिजलीवाले से 2 लाख का बिजली फिटिंग करवाया...
इस्लाम भाई से 80 हज़ार में प्लंबिंग का काम करवाया...
फैज़ल से 2 लाख में पेंटिंग करवाया....
इरफान से 65 हज़ार में POP करवाया...
हाफिज भाई से डेढ़ लाख में मोड्यूलर किचन बनवाया...
इस्माइल भाई से 3000 हज़ार में मलबा हटवाया...
आमिर गैराज से 15000 में गाड़ी का डेंट पेंट करवाया...
उनकी बीबी ने 1000 रु में मकबूल दर्ज़ी से ब्लाउज़ सिलवाया....
उनकी बेटी ने जावेद हबीब से 8000 रु में बालों में केरेटिन करवाया ....
अब .....
शर्मा जी का बेटा 30 लाख में इंजीनियरिंग करके 40 हज़ार रु महीना कमाता है....
और ....
सलीम भाई ने ठेकेदारी करके अपने लड़के के लिए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की 2 दुकान खोल दी....
अब वो मैट्रिक fail डेढ़ लाख महीना कमाता है...
मोहम्मद फेब्रिकेटर अपने 2 भाइयों के साथ 90 हज़ार से 120,000 महीना कमाता है...
आसिफ कारपेन्टरी से रोज़ के दो से 3 हज़ार रु कमाता है और एक पक्का मकान है....
दानिश बिजली के काम से 70 से 80 हज़ार महीना कमाता है...
इस्लाम अपने 3 plumber को 500 रु रोज़ देकर खुद 70 हज़ार महीना कमाता है....
फैज़ल साल के 10 से 12 लाख रु कमाता है और गांव में 10 बीघा में खेती करवाता है.. बेटा दुबई में 50 हज़ार महीना कमाता है...
हाफिज भाई एक मोड्यूलर किचन से 20% मुनाफा लेता है...
इस्माइल कबाड़ी के बेटे कबाड़ की दुकान पर बैठकर swift car चलाते हैं और 3 बाइक हैं....
अमीर गैराज वाले ने बगल के प्लाट 45 लाख में खरीद लिया और उस पर सर्विस स्टेशन बना रहा है.....
मकबूल भाई अन्य कारिगरों को 300 रु प्रति ब्लाउज़ में सिलवा के ....शर्मा जी की बीबी से उसके 1000 रु लेते हैं....
जावेद हबीब सैलून की मालिक साफिया 5000 रु की तनख्वाह वालों से केरेटिन करवा कर आपकी बेटी से 8000 लेती है ..5 साल में उसने 3 सैलून बना लिये....
शर्मा जी अपने पैसे अपने बच्चों के लिए नहीं...
सलीम, मोहम्मद, दानिश, आसिफ, इस्माइल, फैजल, मकबूल , और हाफिज इत्यादि के लिए कमा रहे हैं...
और उनका बेटा भी यही करेगा....
.