यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 7 अप्रैल 2024

मतदान अवश्य करें* चाहे विकसित और सुरक्षित भारत के लिए करें**चाहे अपने बच्चों के भविष्य के लिये करें**किंतु मतदान अवश्य करें*

*मतदान अवश्य करें*
*चाहे भाजपा को करें*
*चाहे कमल को करें*
*चाहे मोदी को करें*
*चाहे योगी को करें*
*चाहे देशहित में करें*
*चाहे प्रदेश हित में करें*
*चाहे अयोध्या के लिये करें*
*चाहे मथुरा के लिये करें*
*चाहे सनातन के लिये करें*
*चाहे AIIMS, IIT के लिए करें*
*चाहे विकसित और सुरक्षित भारत के लिए करें*
*चाहे अपने बच्चों के भविष्य के लिये करें*

*किंतु मतदान अवश्य करें*


*सन 2047 तक हर बार लगातार भाजपा, अगले 25 साल सिर्फ भाजपा सरकार हर बार 400 पार, 🇮🇳🚩 राष्ट्रहित सर्वोपरि 🇮🇳🚩*

#अबकीबार400पर #मोदीजी
#कांग्रेस
#इलेक्शन
#election
#BJPGovernment
#bjpvscongress
#BJP4IND
#BJPNEWS

48 पन्नों के कांग्रेस घोषणापत्र में छिपे कुछ डरावने मुद्दे पढ़ें-कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे *जमात-ए-इस्लामी* , *लश्कर-ए-तैयबा*, *अल-कायदा* की राह पर चलने लगी है

48 पन्नों के कांग्रेस घोषणापत्र में छिपे कुछ डरावने मुद्दे पढ़ें------*
*इतना खतरनाक घोषणापत्र कभी नहीं देखा। यह PFI के विज़न 2047 जैसा ही है ...*...

कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे 
*जमात-ए-इस्लामी* , 
*लश्कर-ए-तैयबा*, 
*अल-कायदा* की राह पर चलने लगी है *...*...

1. ट्रिपल तलाक *मुस्लिम पर्सनल लॉ* वापस लाएगी *...*...

2. सरकारी और निजी नौकरियों में मुसलमानों के लिए आरक्षण *सच्चर समिति की रिपोर्ट का क्रियान्वयन ...*...

3. लव जिहाद का समर्थन *प्यार करने का अधिकार ...*...

4. स्कूल में बुर्के का समर्थन *पोशाक पहनने का अधिकार ...*...

5. बहुलवाद को खत्म करेगी *यानी हिंदू धर्म को खत्म करेगी ...*...

6. बुलडोजर चलाने पर रोक 🚫 लगाएगी *...*...

7. गाजा का समर्थन *यानी हमास का समर्थन ...*...

8. न्यायपालिका में *मुस्लिम जजों की संख्या बढ़ाएगी ...*...

9. सांप्रदायिक हिंसा विधेयक *मॉब लिंचिंग को रोकेगी ...*...

10. गोमांस को वैध करेगी *सब कुछ खाने का अधिकार ...*...

11. मुसलमानों के लिए अलग से ऋण योजना शुरू करेगी *शून्य या कम ब्याज दर पर न्यूनतम 7,50,000 ऋण ...*...

12. कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा *यानी संक्षेप में कहें तो यह 10. मुसलमानों के लिए एक अलग ऋण योजना शुरू करेगी ...*...

13. 370 हटाने की पिछली स्थिति को देखते हुए......
★ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, 
★ चुनाव आयोग, 
★भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक,
★ केंद्रीय मानवाधिकार आयोग *जैसे संवैधानिक निकाय मुस्लिम व्यक्तियों की नियुक्ति करेंगे ...*...

14. मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषणों को रोकने के लिए एक अलग कानून लागू करें *यानी मुसलमानों के लिए अत्याचार अधिनियम ...*...

जो हिंदू  INDI अघाड़ी या नोटा को वोट देने की सोच रहे हैं *वे इसे पढ़ें और सोचें ...*...

🛑 इसका सिर्फ 14वां बिंदु, जो कि *मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषणों को रोकने के लिए अत्याचार जैसा एक अलग कानून लागू करना* है, हिंदुओं को एक तुच्छ कारण से *जेल में डालने के लिए पर्याप्त है !!!!!!!!*

              🖐🏿🖐🏿🖐🏿🖐🏿🖐🏿

#अबकीबार400पर #मोदीजी
#कांग्रेस
#इलेक्शन
#election
#BJPGovernment
#bjpvscongress
#BJP4IND
#BJPNEWS

कि देश में आज भी आत्मद्रोहियों की कमी नहीं है..

*मित्रो जब हूण भारत आए, तब उनके पास थोड़ी सी अत्याचारी सेना थी..!*
*जो कत्लेआम में एक्सपर्ट थी..!* 
*हूण फिर धीरे धीरे बस गए..!*
*कुछ लौट गए, कुछ मर गए..!*

*सिकन्दर जब भारत को लूटने आया तब सुकरात ने उसे चेताया था..!*
*कि भारत में राज नहीं कर पाओगे..!*
*सिकन्दर नहीं माना..!*
*आया, लड़ा और राजा पुरू का पराक्रम देखकर वापस लौट गया..!*
*हां, इतना ही नहीं, अपने सेनापति सेल्युकस की लाडली बेटी अपूर्व सुंदरी हेलेना को भी चन्द्रगुप्त को देता गया..!*
*चाणक्य द्वारा लगाई गई इस शर्त के बावजूद, कि हेलेना की संतान राजा नहीं बनेगी, उसने बेटी को ब्याह दिया..!*

*ग्यारहवीं शताब्दी में मोहम्मद गौरी आया..!*
*पृथ्वीराज चौहान से वह सत्रह बार हारा..!*
*अट्ठारहवीं बार उन्हें धोखे से बंदी बनाया..!*
*आंखें फोड़ी चन्द्र बरदाई की..!*
*"मत चूको चौहान.."*
*पंक्तियां काम कर गईं..!*
*गौरी का धड़ अलग हो गया..!*

*मुगल आते गए..!*
*वे अपने साथ, थोड़ी सेना ही लाए थे..!* 
*सेना बनाने के लिए उन्हें हिन्दुस्तान से गद्दार मिलते चले गए..!*
*इन्हीं के दम पर वे 600 वर्ष राज करते रहे..!*

*फिर अंग्रेज आए..!*
*उनके साथ तो सेना भी नहीं थी..!*
*व्यापारी थे, कुछ सौदेबाज थे, और कुछ दुकानदार थे..!*
*सैनिक नहीं थे, अंग्रेजों के पास..!*
*बस भारत में ही उन्हें काले अंग्रेज मिल गए..!*
*अंग्रेजों ने गद्दारों के दम पर 200 बरस राज किया..!*

*यह सब बताने का मकसद यह है..!*
*कि देश में आज भी आत्मद्रोहियों की कमी नहीं है..!* 
*बहुत बड़ा तो नहीं, परंतु एक अच्छा खासा वर्ग है, जिसे देश की तरक्की अच्छी नहीं लग रही है..!*
*यहां हम समाज विरोधी लोगों की नहीं, उन लोगों की बात कर रहे हैं, जिन्हें देश की प्रगति नहीं भा रही है..!*
*यहाँ उन लोगों की बात कर रहे है, जो रहते भारत में हैं, और जिनकी आस्थाएं कभी लेनिन और मार्क्स से जुड़ी थीं..!*
*और आज जिनपिंग से जुड़ी हैं..!*
*यहां उन लोगों की बात कर रहे हैं, जिनकी आस्थाएं पाकिस्तान, चीन, अमेरिका, कनाडा जैसे देशों से जुड़ी है..!*

*यहाँ उन लोगों की बात कर रहे हैं, जो कभी सिमी, तो कभी पीएफआई बनाकर भारत को इस्लामिक देश बनाने का ख्वाब संजो रहे हैं..!*
*यहाँ उन लोगों की बात कर रहे है, जो अपने फायदे को देश के ऊपर रखते हैं..!*
*जिन्हें देश की विकास यात्रा से जलन होती है..!*
*जो राम, शिव और कृष्ण के नाम से चिढ़ जाते हैं..!*
*जो राम को काल्पनिक बताते हैं..!*
*जो कश्मीर को लूटने के ख्वाब पालते हैं..!*
*ऐसे लोग, जो नाम से भारतीय हैं, पर उनके दिल कहीं और धड़कते हैं..!*

*देश को सजाना, और भविष्य के लिए तैयार करना मुश्किल काम है..!*
*खासकर भारत जैसे विशाल देश को..!*
*जिसकी जनसंख्या 142 करोड़ तक पहुंच गई है..!*
*और अब दुनिया में सबसे अधिक है..!*
*भारत ने चीन की जनसंख्या को लांघा है, जिसका क्षेत्रफल भारत से चार गुना ज्यादा है..!*
*इसके बावजूद भारत यदि ब्रिटेन को पछाड़कर, दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर‌ भारत की आर्थिकी पहुंच गयी है, तो मान लीजिए कि पिछले कुछ वर्षों में भारी काम हुए हैं..!*
*भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है..!*

*अब यदि मतदाता चाहता है, कि यह दो बार सत्ता संभाल चुकी सरकार, हैट्रिक लगाए, तो कौन रोक पाएगा..!*
*देशवासी भी तो यही चाहते होंगे, कि दुनिया के टॉप पर पहुंचे भारत..!*
*मतदाता चाहेगा तो वे आएंगे..!* 
*अन्यथा सत्ताबदल हो जाएगा..!*  
*आश्चर्य की बात है कि कुछ लोगों को मतदाता पर भरोसा नहीं..!*
*और दोष ईवीएम पर लगा रहे हैं..!*
*उन्हें यदि लगता है कि EVM हैक हो सकती है..!*
*तो चुनाव में आखिर सैंकड़ों-हजारों करोड़ वह भी तो खर्च कर रहे हैं..!*
*इसी खर्च में से 100-200 करोड़ देकर ईवीएम हैक कराके सत्ता में क्यों नहीं आ जाते हैं ??*

*लोकतंत्र जनता से चलता है..!*
*तो चुनाव लड़िये..!*
*जोरदार तरीके से लड़िये..!*
*और जनता के फैसलों का इंतजार कीजिए..!*
*दिन रात EVM का रोना बर्बादी के लक्षण हैं..!*
*होगा वही जो राम रचि राखा..!*
*भारत माता की जय*
*वंदे मातरम - जय हिंद*
🪷 🇮🇳. 🙏. 🇮🇳 🪷

#अबकीबार400पर #मोदीजी
#कांग्रेस
#इलेक्शन
#election
#BJPGovernment
#bjpvscongress
#BJP4IND
#BJPNEWS

function disabled

Old Post from Sanwariya