यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 23 सितंबर 2020

अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही हुनरमंद भी बनाइए,

*मुसलमान कभी बेरोजगारी का रोना नहीं रोते !*

उसका कारण बहुत साधारण है ।
एक जीवंत उदाहरण मैं आपको बता रहा हूँ -
www.sanwariyaa.blogspot.com
मेरे पड़ोस का लड़का कल मेरे पास आया और बोला भैया मैं बेरोजगार हूँ, कहीं नौकरी नहीं मिल रही है, बहुत परेशान हूँ, बताईये मोदी जी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूँगा, सात साल होने जा रहा है, कुछ नहीं मिला, GDP की ऐसी की तैसी हो गयी सो अलग.... 

मैंने उससे कुछ प्रश्न पूछे और सारे प्रश्नों का जबाब इस प्रकार रहा... 
और ये जवाब मिला,
टेलरिंग/कटिंग (दर्ज़ी) का काम करोगे ?
नहीं !
लेडीज़ ब्यूटी पार्लर पर काम करोगे ?
नहीं !
मर्दों के नाई (बार्बर) बनोगे ?
नहीं !
हलवाई का काम करोगे ?
नहीं !
बढ़ई (कारपेंटर) का काम करोगे ?
नहीं !
लुहार का काम करोगे ?
नहीं !
खराद पर काम करोगे ?
नहीं !
ग्राफिक डिज़ाइन का काम आता है ?
नहीं !
कबाड़ी का काम करोगे ?
नहीं !
सब्जी/फ्रूट का काम करोगे ?                      -नहीं !
जूस की दुकान पर काम करोगे ?
नहीं !
क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करोगे ?
नहीं !
सेल्समैन बनोगे ?
नहीं !
चाय/पकोड़े की दुकान खोलोगे ?
नहीं !
किराने की दुकान पर काम करोगे  ?
-नहीं !
आढ़त का काम करोगे ?
-नहीं !
सैलून की दुकान पर काम करोगे ?
नहीं !
मेडिकल स्टोर पर काम करोगे ?
नहीं !
डोर टू डोर मार्केटिंग का काम करोगे ?
नहीं !
कार, ट्रक आदि चला लोगे ?
नहीं ! 
बाइक रिपेरिंग आती है ?
नहीं !
कम्प्यूटर चलाने आता है ?
नहीं !
अकाउंट का काम आता है  ?
नहीं !
RO सेलिंग का काम करोगे  ?
नहीं !
इंश्योरेंस सेलिंग का काम करोगे ?
नहीं !
खेती का काम करोगे ?
नहीं !
बैटरी इनवर्टर का काम करोगे ?
नहीं ! 
पंचर बना लोगे ?
नहीं ! 
होटल या रेस्टोरेंट पर काम करोगे  ?
नहीं !
टाइप कर लोगे ?
नहीं !
मार्केटिंग कंपनी में काम करोगे ?
नहीं !
बिजली रिपेरिंग, पंखा, AC, गीज़र, कूलर, वाशिंग मशीन रिपेरिंग कर लोगे ?
नहीं ! 
कपड़े की दुकान पर काम करोगे ?
नहीं ! 
सिलाई या टेलरीग का काम जानते हो ?
नहीं !
पान मसाला गुटखा बेचोगे ?
नहीं ! 

मैंने पुछा तुमको क्या काम आता क्या है ? 

वो बोला जी मैं BA पास हूँ और पढ़ा लिखा हूँ ।

लेकिन कोई काम नहीं मिल रहा है ।।

वो बोला मोदी जी ने युवाओं को बेरोज़गार कर दिया ।।

तब से दिमाग़ खराब है मेरा ।

यह वह लोग हैं जिनको मोदी तो क्या पूरी दुनिया में कोई नौकरी नहीं दे सकता । आज के युवा मेहनत करने के बजाए सरकार को गाली देना बेहतर विकल्प मानते हैं ।।

मैं बोला तुमको ही कुछ काम करना नहीं आता, काम की कमी नहीं है, कमी काम करने वालों की है, काम चारों तरफ बिखरे पड़े हैं, और उनको मुस्लिम लड़के झपट रहे हैं और तुम सरकारी नौकरी के इंतज़ार में बैठे हो, और बेरोज़गारी का रौना रो रो के मोदी का स्यापा कर रहे हो । मोदी के "स्किल इंडिया" का लाभ मुस्लिम लड़के उठा रहे हैं और हिन्दू लड़के सरकारी नौकरी के इंतज़ार में बैठे हैं ।

अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही हुनरमंद भी बनाइए, बच्चों को बताइये की कोई काम छोटा नहीं होता, धीरूभाई अंबानी ने पहले पैट्रोल पम्प पर नौकरी की थी, अगर वो सरकारी नौकरी का इंतज़ार करते रहते तो, किसी सरकारी विभाग में क्लर्क/मैनेजर बन कर ही रह जाते, और रिलायंस कम्पनी न बनती ।

बच्चों को हुनर सीखने की सीख दीजिये ।

समाज का हर व्यक्ति हुनर वाला होगा, तभी बेरोजगारी की समस्या हल होगी ।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

function disabled

Old Post from Sanwariya