#GST जी एस टी के पालन एवम असुविधा से बचने हेतु निम्न बातों का ध्यान रखें ।
1. जी एस टी नंबर की रबर स्टेम्प बनवाये ।
2. अपने सभी बिलो पर जी एस टी नंबर की सील लगाए ।
3. एक नई बिल बुक ले और उसे 1,01 या 001 से प्रारंभ करें।
4. यदि आपके पास कोई प्रिंटेड बिल बुक नहीं है तो उसे नवीनतम जी एस टी मॉडल बिल के हिसाब से बनवाये।
5. अपना जी एस टी नंबर सभी सप्लायर्स को प्रदान करे।
6. अपने सभी कस्टमर्स का जी एस टी नंबर प्राप्त/संकलित करें ।
7. अपने सभी व्यवसायी खर्चो के लिये इनपुट टेक्स क्रेडिट प्राप्त करें जैसे टेलीफोन बिल, कूरियर बिल, स्टेशनरी बिल आदि। अर्थात अपने सभी खर्चो के लिए बिल प्राप्त करे जिस पर आपका जी एस टी नंबर भी अंकित हो। आपने सभी सेवा प्रदाताओं के मैसेज देखे होंगे जिन्होंने आपका जी एस टी नंबर मांगा है ।यहाँ तक की बैंक में आपका जी एस टी नंबर लेना प्रारम्भ कर रहे है ।
8. बिल में टेक्स को अलग अलग अंकित करें जैसे राज्य के भीतर के लिए स्टेट जी एस टी 9 % केंद्रीय जी एस टी 9% और राज्य के बाहर के लिए आई जी एस टी 18% ।
9. ऑन लाइन ट्रांसेक्शन का ज्यादातर उपयोग करे। और अपने छोटे छोटे खर्चो के लिए भी डेबिट कार्ड का उपयोग करे। जिससे आप टेक्स अंतर्गत होने वाली असुविधा से बचेगे ।
10. बिना बिल जारी किए या प्राप्त किये बगैर कोई भी राशि न दे जिनसे उस पर टैक्स लाइबिलिटी की जिम्मेदारी आप पर न आए ।
11. कोई भी खर्च यदि 10 हजार से ज्यादा है तो उसे केश में न दे। यदि आपने किसी भी कंपनी या व्यक्ति से 2 लाख से अधिक राशि नगद में ली है तो आपको उतनी ही राशि पेनेल्टी के रूप में देना होगी ।
12. सेल्स टैक्स विभाग से इनपुट टेक्स क्रेडिट प्राप्त करने के लिए
30 जून को आपको बिल वाइज क्लोजिंग स्टॉक बनाना है, न कि स्टॉक की कुल यूनिट अनुसार ।
30 जून को आपको बिल वाइज क्लोजिंग स्टॉक बनाना है, न कि स्टॉक की कुल यूनिट अनुसार ।
13. आप यदि अनरजिस्टर्ड डीलर से बिल प्राप्त करते है ( सेवा प्रदान करने वाले यूनिट / व्यवसाय) तो उन बिलो पर टैक्स भरने की जिम्मेदारी आपकी है ।
14. हर माह के दूसरे दिन अपनी खरीदी, बिक्री और खर्च के बिल, बैंक स्टेटमेंट की तैयारी कर लेवे ।
15. हमे सभी बिक्री बिलो को प्रतिमाह 10 तारीख से पूर्व फाइल करना है। खरीदी के बिलो को 15 तारीख के पूर्व और 20 तारीख तक या उसके पूर्व फाइनल मंथली ट्रांसेक्शन रिटर्न (ख़रीदी, बिक्री) प्रस्तुत करना है ।
16. जी एस टी पोर्टल पर आप जीनियस बिज़नेस बनने के लिए नियमो को सही रूप से समझकर उसका पालन करे ।
जी एस टी का प्रथम सोमवार शुभ हो
आओ आज से ही हम छोटे छोटे प्रयास करे ।
(1) टेक्नोलॉजी को अपने जीवन मे ढाले ।
इंटरनेट को समझे ।गूगल सर्च इंजन,गूगल मैप आदि अनेक व्यवस्थाएं हम सब के लिए उपयोगी है ।
(2) हर कार्य को सीखने की कोशिश करे। कोई भी कार्य असम्भव नही है, अपने कार्य स्वयं करे ।
(3) हमारा देश उस टेक्नोलोजी की ओर अग्रसर है, जिसमे हर लेनदेन केश लेस होगा। डेबिट कार्ड को अपने साथ रखे पेमेंट देते वक्त उसका उपयोग करे
*जय श्री कृष्ण*
*जय श्री कृष्ण*