आयो रे आयो नव वर्ष आयो
सनातन धर्म प्रेमी परिवारों से विनम्र आग्रह है कि गर्वित हिन्दू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2082 तदनुसार (30 मार्च 2025) दिन रविवार को अपना नववर्ष है।
उस दिन ये कार्य अवश्य करें:
(01). पुरुष सफेद वस्त्र व महिलाएँ पीला या भगवा वस्त्र पहनें। भारतीय वेश धारण करें।
(02). मस्तिष्क पर उस दिन तिलक अवश्य लगायें।
(03). घर पर मिष्ठान्न बनायें।
(04). घर की छत पर भगवा झंडा अवश्य लगायें।
(05). रात्रि को घर के बाहर दीप अवश्य जलायें।
(06). घर के द्वार को सजाएँ।
(07). रंगोली बनाएँ।
(08). फूल और पत्तों के तोरण लगाएँ।
(09). कम से कम 11 लोगों को ये संदेश भेजें, और उस दिन मिलकर या फोन कॉल पर नववर्ष की शुभकामनाएँ दें और उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
🚩🙏 सनातन संवत् 2082 की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🙏🚩
नव संवत्सर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। आइए, हम सब मिलकर इस शुभ अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और अपनी सनातन परंपरा पर गर्व करें।
धर्म, संस्कृति और गौरव के इस पर्व को उल्लास के साथ मनाएं!
🌺 जय श्री राम! 🌺