यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

घर में रहता है क्लेश तो करें यह काम ।। Pt. Pradeep Mishra Ji ।। Aastha C...

अशोक सुंदरी के जन्म की कथा पद्म पुराण में बताई गई है


अशोक सुंदरी (संस्कृत: अशोकसुन्दरी, Aśokasundarī) यह एक हिन्दू देवकन्या हैं, जिनका वर्णन भगवान शिव और पार्वती की बेटी के रूप में किया गया है। वह आम तौर पर मुख्य शास्त्रों में शिव के पुत्री के रूप में वर्णित नहीं हैं, उनकी कथा पद्मपुराण में अंकित है। माता पार्वती के अकेलेपन को दूर करने हेतु कल्पवृक्ष नामक पेड़ के द्वारा ही अशोक सुंदरी की रचना हुई थी। अ+शोक अर्थात् सुख, माता पार्वती को सुखी करने हेतु ही उनका निर्माण हुआ था और वह अत्यंत सुंदर थीं इसी कारण इन्हें सुंदरी कहा गया।

अशोक सुंदरी के जन्म की कथा पद्म पुराण में बताई गई है जो नहुष नामक राजा के चरित्र वर्णन की इकाई है। एक बार माता पार्वती द्वारा विश्व में सबसे सुंदर उद्यान लाने के आग्रह से भगवान शिव पार्वती को नंदनवन ले गये, वहाँ माता को कल्पवृक्ष से लगाव हो गया और उन्होने उस वृक्ष को ले लिया। कल्पवृक्ष मनोकामना पूर्ण करने वाला वृक्ष है, पार्वती नें अपने अकेलेपन को दूर करने हेतु उस वृक्ष से यह वर माँगा कि उन्हे एक कन्या प्राप्त हो, तब कल्पवृक्ष द्वारा अशोक सुंदरी का जन्म हुआ। माता पार्वती नें उस कन्या को वरदान दिया कि उसका विवाह देवराज इंद्र जितने शक्तिशाली यूवक से होगा। एक बार अशोक सुंदरी अपने दासियों के संग नंदनवन में विचरण कर रहीं थीं तभी वहाँ हुंड नामक राक्षस का प्रवेश हुआ जो अशोक सुंदरी के सुंदरता से मोहित हो गया तथा विवाह का प्रस्ताव किया, तब उस कन्या ने भविष्य में उसके पूर्वनियत विवाह के संदर्भ में बताया। राक्षस नें कहा कि वह नहूष को मार डालेगा तब अशोक सुंदरी ने राक्षस को श्राप दिया कि उसकी मृत्यु नहूष के हाथों होगी। उस राक्षस नें नहुष का अपहरण कर लिया जिससे नहूष को हुंड की एक दासी ने बचाया। महर्षि वशिष्ठ के आश्रम में नहूष बड़ा हुआ तथा आगे जाकर उसने हुंड का वध किया।

बाद में नहूष तथा अशोक सुंदरी का विवाह हुआ तथा वह ययाति जैसे वीर पुत्र तथा सौ रूपवती कन्याओं की माता बनीं। इंद्र के अभाव में नहूष को ही आस्थायी रूप से इंद्र बनाया गया, उसके घमंड के कारण उसे श्राप मिला तथा इसीसे उसका पतन हुआ। बादमें इंद्र नें अपनी गद्दी पुन: ग्रहण की।



जिसके #विवाह नहीं हो रहे हो, #चर्मरोग हो गया हो, उधार #पैसा कोई नहीं दे ...



 

अशोक सुंदरी (संस्कृत: अशोकसुन्दरी, Aśokasundarī) यह एक हिन्दू देवकन्या हैं, जिनका वर्णन भगवान शिव और पार्वती की बेटी के रूप में किया गया है। वह आम तौर पर मुख्य शास्त्रों में शिव के पुत्री के रूप में वर्णित नहीं हैं, उनकी कथा पद्मपुराण में अंकित है। माता पार्वती के अकेलेपन को दूर करने हेतु कल्पवृक्ष नामक पेड़ के द्वारा ही अशोक सुंदरी की रचना हुई थी। अ+शोक अर्थात् सुख, माता पार्वती को सुखी करने हेतु ही उनका निर्माण हुआ था और वह अत्यंत सुंदर थीं इसी कारण इन्हें सुंदरी कहा गया।


अशोक सुंदरी के जन्म की कथा पद्म पुराण में बताई गई है जो नहुष नामक राजा के चरित्र वर्णन की इकाई है। एक बार माता पार्वती द्वारा विश्व में सबसे सुंदर उद्यान लाने के आग्रह से भगवान शिव पार्वती को नंदनवन ले गये, वहाँ माता को कल्पवृक्ष से लगाव हो गया और उन्होने उस वृक्ष को ले लिया। कल्पवृक्ष मनोकामना पूर्ण करने वाला वृक्ष है, पार्वती नें अपने अकेलेपन को दूर करने हेतु उस वृक्ष से यह वर माँगा कि उन्हे एक कन्या प्राप्त हो, तब कल्पवृक्ष द्वारा अशोक सुंदरी का जन्म हुआ। माता पार्वती नें उस कन्या को वरदान दिया कि उसका विवाह देवराज इंद्र जितने शक्तिशाली यूवक से होगा। एक बार अशोक सुंदरी अपने दासियों के संग नंदनवन में विचरण कर रहीं थीं तभी वहाँ हुंड नामक राक्षस का प्रवेश हुआ जो अशोक सुंदरी के सुंदरता से मोहित हो गया तथा विवाह का प्रस्ताव किया, तब उस कन्या ने भविष्य में उसके पूर्वनियत विवाह के संदर्भ में बताया। राक्षस नें कहा कि वह नहूष को मार डालेगा तब अशोक सुंदरी ने राक्षस को श्राप दिया कि उसकी मृत्यु नहूष के हाथों होगी। उस राक्षस नें नहुष का अपहरण कर लिया जिससे नहूष को हुंड की एक दासी ने बचाया। महर्षि वशिष्ठ के आश्रम में नहूष बड़ा हुआ तथा आगे जाकर उसने हुंड का वध किया।

बाद में नहूष तथा अशोक सुंदरी का विवाह हुआ तथा वह ययाति जैसे वीर पुत्र तथा सौ रूपवती कन्याओं की माता बनीं। इंद्र के अभाव में नहूष को ही आस्थायी रूप से इंद्र बनाया गया, उसके घमंड के कारण उसे श्राप मिला तथा इसीसे उसका पतन हुआ। बादमें इंद्र नें अपनी गद्दी पुन: ग्रहण की।

#कही आप भी तो यह गलती नहीं कर रहे हैं चप्पल घर के अंदर तो नहीं ले जा रहे...

#किसी को बुखार हो गया, कोई पैसा लौटा नहीं रहा हो, पथरी कि बिमारी से परेश...

हल्दी के धार्मिक एवं ज्योतिष में महत्व

रसोई में सभी मसाले औषधीय महत्व रखते हैं उनमें से भी हल्दी का एक अलग स्थान है वह जितनी सेहत के लिए लाभप्रद है उतना ही धार्मिक कार्यों में भी उसका महत्व है। यहां हम हल्दी के धार्मिक एवं ज्योतिष में महत्व पर चर्चा करेंगे।

हल्दी विशेष प्रकार की औषधि है, जिसमें दैवीय गुण मौजूद होते हैं। विवाह में वर-वधु को हल्दी चढ़ाने के पीछे भी यही महत्व है कि उन्हें बाहरी बाधाओं से बचाया जाए साथ ही सेहत और सुंदरता के लाभ भी उन्हें मिले।


वास्तव में हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। बृहस्पति ग्रह से संबंधित इन उपायों को करने जीवन में सफलता मिलती है।
आइए जानें 11 सरल उपाय :


1. पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है और वाणी में मजबूती आती है।

2. हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है। इससे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है। गुरु ग्रह में अनुकूलता आती है।

3. पूजा के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है।
4. घर की बाउंड्री की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।

5. नहाते समय अगर नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता देती है। करियर में सफलता के लिए भी यह प्रयोग अचूक है।

6. हल्दी की गांठ पर मौली लपेट कर सिरहाने रखा जाए तो बुरे सपने नहीं आते। बाहरी हवा से भी बचाव होता है।

7. प्रति गुरुवार श्री गणेश को मात्र एक चुटकी हल्दी चढ़ाई जाए तो विवाह संबंधी रुकावटें दूर होती हैं।

8. भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रखने से अति शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

9. हल्दी के प्रयोग से जीवन में संपन्नता आती है। यह मानस की नकारात्मकता दूर करती है। इसीलिए इसे हवन में भी इस्तेमाल किया जाता है।

10. सूर्य को हल्दी मिला जल चढ़ाने से कन्या की शादी मनचाहे वर से होती है।

11. हल्दी की माला से कोई भी मंत्र जप किया जाए तो विलक्षण बुद्धि के स्वामी हो सकते हैं।


हल्दी के इन प्रयोगों से कई परेशानियां होंगी दूर

हमारे जीवन में हल्दी कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इससे खाने का स्वाद तो बढ़ता ही, साथ ही यह दवा का भी काम करती है. हल्दी से ग्रहों की समस्याएं भी दूर की जा सकती हैं.
ज्योतिष में हल्दी का महत्व ज्योतिष में हल्दी का महत्व
धर्म हो या ज्योतिष या फिर सामान्य जीवन हल्दी के बिना सब अधूरा है. हल्दी खाने का स्वाद तो बढ़ाती है, साथ ही हर मंगल काम की शोभा होती है. हल्दी का पीला रंग उसे बृहस्पति से जोड़ता है. ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग हैं.

हल्दी का महत्व
- हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधि है, जिसमें दैवीय गुण भी हैं.
- हिन्दू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना गया है.
- हल्दी भोजन में स्वाद के साथ जीवन में संपन्नता भी लाती है.
- यह मुख्य रूप से विषरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है.
- इसलिए हल्दी का प्रयोग हवन और औषधियों में भी किया जाता है.

ज्योतिष में हल्दी का महत्व
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हल्दी के प्रयोग से ग्रहों की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. हल्दी खासतौर पर बृहस्पति से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर सकती है. हल्दी कई रंगों की होती है. यह पीले, नारंगी और काले रंग की होती है. रंगों के आधार पर इसका ग्रहों से संबंध होता है.
- पीली हल्दी का संबंध बृहस्पति से है.
- नारंगी हल्दी मंगल से और काली हल्दी शनि ग्रह से संबंध रखती है.
- ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग होता है.
- बृहस्पति से जुड़ी समस्याओं के हल के लिए पीली हल्दी रामबाण है.

हल्दी से होने वाले लाभ
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हल्दी गुणों की खान है. हल्दी के बिना भोजन पूरा नहीं होता. हल्दी के बिना कोई शुभ काम पूरा नहीं होता है. यहां जानें हल्दी से होने वाले लाभ
- भोजन में संतुलित मात्र में हल्दी का प्रयोग आरोग्यवान बनाता है.
- जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को अर्पित करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
- पेट से जुड़ी या कैंसर जैसी समस्या हो तो हल्दी का दान करना लाभ होता है.
- रोज सुबह हल्दी का तिलक लगाने से वाणी की शक्ति मिलती है.
- हल्दी की माला से मंत्र जाप इंसान को बुद्धिमान और ज्ञानी बनाता है.

हल्दी के प्रयोग से कैसे मज़बूत होगा बृहस्पति
आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर है. इससे आपके जीवन में समस्याएं बढ़ रही हैं तो हल्दी के ज्योतिषीय प्रयोग से आप अपने बृहस्पति को मजबूत कर सकते हैं.
- गांठ वाली पीली हल्दी को पीले धागे में बांधकर गले या बाजू में पहनें.
- यह पीले पुखराज की तरह काम करता है. इससे बृहस्पति को मजबूत होता है.
- गुरुवार को सुबह हल्दी धारण करना अच्छा होगा.

जल्दी शादी के लिए करें हल्दी का प्रयोग
आपकी शादी में लगातार बाधाएं आ रही हैं या किसी कारण रिश्ता तय नहीं हो पा रहा. ऐसे में हल्दी के इन प्रयोगों से जल्दी ही आपकी शादी का प्रयास सफल होगा -
- नहाने वाले पानी में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं.
- रोज सुबह सूर्य से सामने हल्दी मिलाकर जल चढ़ाए.
- जल चढ़ाने के बाद लोटे के किनारों पर लगी हल्दी को माथे और गले पर लगाएं.
- ये प्रयोग लगातार एक माह तक करें.

नकारात्मक शक्तियों को नष्ट करेगी हल्दी
ज्योतिष के अनुसार हल्दी के विशेष प्रयोग से सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. अपनाएं ये प्रयोग -
- मांगलिक कार्यों में हल्दी के प्रयोग से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रोका जाता है.
- हल्दी लगाकर स्नान करने से इंसान का तेज बढ़ता है.
- हल्दी लगाकर स्नान करने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होगा.



Call for Pure Organic and Ayurvedic Products
in in all over India

Kailash Chandra Ladha 9352174466
Hemant Bajpai  9414129498

#organic 
#Sanwariya 
#chemicalfree 
#organicfood 
#organicproducts
#chemicalfreeskincare 
#chemicalfreeliving 
#chemicalfreeproducts 

#ayurveda

भविष्य में आने वाले टेक्नोलॉजी के बारे में

भविष्य में आने वाले टेक्नोलॉजी के बारे में

Technology हर समय विकसित हो रही है। आने वाले वर्षों में क्या रोमांचक technology देखने की उम्मीद कर सकते हैं | technology अब इतनी तीव्र गति से विकसित हो रही है कि published blog post या लेख के रूप में लाइव होने से पहले भी पुरानी हो सकती हैं। future में technology को देखते हुए और संभावना है की आने वाला future technology से भरा पड़ा है | भविष्य हमेशा आकर्षक होता है और इसमें कोई सवाल नहीं है कि डिजिटल परिवर्तन की वास्तविक Innovation ,ideas जो विकास की जबरदस्त दर से बढ़ेगा।

और 21 वीं सदी के IT worker को लगातार सीखना चाहिए। इसकी वजह है कि technology में विकास के साथ रहना। जैसे-जैसे technology विकसित होती है यह तेजी से बदलाव और प्रगति को भी सक्षम बनाती है जिससे परिवर्तन की में तेजी आती है जब तक कि उसके जगह पर दूसरी technology नहीं आह जाती |

चलिए देखते है |

Artificial Intelligence

Artificial Intelligence जिसे हम AI भी कहते है। जिसने technology की trend में मजबूत पकड़ बनाया है।

AI और ML पहले से ही हाल के वर्षों में बहुत चर्चा प्राप्त कर चुका है |

आश्चर्य की कोई बात नहीं है 2020 technology के अपेक्षा में एक जगह मिल गया है। मैं computer system पर लागू होता है जो मानव बुद्धि की नकल करने और छवि मान्यता, भाषण या पैटर्न, और निर्णय लेने जैसे कार्यों को करने के लिए program किए जाते हैं। AI मानव की तुलना में इन कार्यों को अधिक तेज़ी से और सरल तरीके से कर सकता है।

AI की वजह से छह में से पांच अमेरिकी हर दिन एक या दूसरे रूप में AI सेवाओं का उपयोग करते हैं| जिसमें navigation apps, streaming services, smartphone personal assistants, ride-sharing apps, home personal assistants और smart home devices शामिल हैं। user AI का उपयोग train schedule देखने , व्यावसायिक जोखिम का आकलन करने, रखरखाव की भविष्यवाणी करने और कई अन्य money-saving कार्यों के बीच energy , skill में सुधार करने के लिए किया जाता है।

5G technology

5G(5th generation) की demand पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में ज्यादा बढ़ रही इसमें कोई शक नहीं है कि 5G नेटवर्क जल्द ही technology market में अपनी जगह बना लेगा। यह high internet speed, higher capacity और lower latency जैसे लाभों की एक बड़ी मात्रा भी लाएगा। यह 1G, 2G, 3G और 4G नेटवर्क के बाद एक नया global wireless standard है जिसमे high internet speed, higher capacity और lower latency.

latest अनुमान 2020 तक उस वर्ष के रूप में indicated करता है जिसमें पूरी तरह से integrated 5G networks market तक पहुंचने और विचार में न आने वाली कवरेज दरों की पेशकश करने लगेगा। कई उभरते और नए Application हैं जो अभी भी भविष्य में defined किए जाएंगे। केवल समय ही बताएगा कि अर्थव्यवस्था पर पुरा 5G का प्रभाव क्या होने वाला है।

5G को IMT-2020 आवश्यकताओं के आधार पर 20 Gbps तक की peak data rates को deliver करने के लिए designed किया गया है।

5G speeds शुरू में ~ 50 Mbit/s से लेकर 2 Gbit/s तक होगी। सबसे fastest 5G जिसे mmWave के रूप में जाना जाता है 2 Gbit/s तक की speed provide करता है।

telecom operators के साथ अगले आने वाले समय में नई 5G core network deployment पर $300 से अधिक खर्च करने की उम्मीद है।

Internet of Things (IoT)

internet of thing जिसे हम IOT भी कहते है। आज के science और technology की दुनिया में कोई संदेह नहीं है कि लोग internet को communication के एक साधन के रूप में चुनते हैं।internet of thing (IoT) interrelated computing devices, mechanical और digital machines की एक प्रणाली है जो unique identifiers (UIDs) और human- से -human और human-से -computer interaction के बिना network पर data transfer करने करने की क्षमता प्रदान करता है।

IOT जल्द ही हम सभी के लिए निकट भविष्य में एक मजबूत पायदान स्थापित करेगा और हमारा जिंदगी जीने का पूरा तरीका बदल जाएगा।कई चीजें अब WiFi connectivity के साथ बनाई जा रही हैं। यह प्रत्येक वस्तु को किसी न किसी तरह से internet से जोड़ेगा। चाहे वह refrigerator, door, furniture हो या sensor data को calculate करेंगे cloud पर भेजेंगे। IoT devices की संख्या 2020 तक 30 billion devices तक पहुंचने की उम्मीद है।

data collected और analyzed के रूप में IoT businesses के लिए बेहतर safety, efficiency और decision making में सक्षम बना सकता है। यह भविष्य में medical care, manufacturing में तेजी ला सकता है। customer service में सुधार कर सकता है और ऐसे लाभ प्रदान कर सकता है जिनकी हमने अभी तक कल्पना भी नहीं की है। आवश्यक skills में IoT security,

cloud computing knowledge, data analytics, automation, understanding embedded systems, device knowledge केवल कुछ नाम शामिल हैं।

IoT में करियर के इच्छुक किसी व्यक्ति के लिए जिसका अर्थ है कि यदि आप प्रेरित हैं तो इस फील्ड में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।

फ़ोन के कैमरे से फोटो खींचने के अलावा और क्या काम किए जा सकते है?

क्या आप जानते है फ़ोन के कैमरे से फोटो खींचने के अलावा और क्या काम किए जा सकते है?

फोटो खींचने के अलावा ये काम भी कर सकता है स्मार्टफोन का कैमरा

फोटो खींचने के अलावा ये काम भी कर सकता है स्मार्टफोन का कैमरा

कैमरा तस्वीरें लेने के लिए बना है और आप भी अपने स्मार्टफोन के कैमरे से यही काम करते होंगे। मगर कभी आपने सोचा है कि इससे और क्या काम किए जा सकते हैं? हम आपको बता रहे हैं कुछ ट्रिक्स जिनकी मदद से आप अपने कैमरे को और भी उपयोगी बना सकते हैं। आगे देखें...

  • अपनी भाषा में अनुवाद करें

कैमरे की मदद से आप अनुवाद भी कर सकते हैं। आप विदेशी भाषा के किसी साइन, मेन्यु या टेक्स्ट का अनुवाद अपनी भाषा में कर सकते हैं। यह काम गूगल ट्रांसलेट की मदद से होगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल ट्रांसलेट ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप को खोलकर फ्रंटपेज पर बने कैमरा आइकॉन पर टैप करें। कैमरा खुलने पर उसे उस सिंबल, मेन्यु या टेक्स्ट वगैरह की तरफ करें, जिसे अनुवाद करना है। गूगल तुरंत यह काम कर देगा।

इसमें आप सभी भाषाओं का तो अनुवाद नहीं कर पाएंगे, मगर बहुत सी भाषाओं को यह ऐप सपॉर्ट करता है। आप पहले से ली हुई तस्वीरों में मौजूद टेक्स्ट को भी अनुवाद कर सकते हैं। इसी तरह के कुछ और ऐप हैं, जो गूगल ट्रांसलेट जैसा ही काम करते हैं। ये हैं - TextGrabber + Translator (Android, iOS) और WayGo (Android, iOS)

  • डॉक्युमेंट्स स्कैनिंग

आप अपने फोन को ऐसे स्कैनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं। यही नहीं, आप डॉक्युमेंट्स में मौजूद टेक्स्ट को एडिट किए जा सकने वाला टेक्स्ट में भी बदल सकते हैं।

गूगल ड्राइव के ऐंड्रॉयड ऐप में भी स्कैनिंग फंक्शनैलिटी है और आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। iOS यूजर Evernote's Scannable को इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा CamScanner (Android, iOS) और Scanbot (iOS) को भी ट्राई किया जा सकता है।

  • तारे देखना

आप अपने फोन को ऑगमेंटेड या मिक्स्ड रिऐलिटी ऐप्स के साथ और मजेदार बन सकते हैं। SkyView (Android, iOS) जैसा कोई ऐप इंस्टॉल कीजिए और अपने कैमरे को आसमान की तरफ कीजिए। इससे आप तारों को पहचान सकते हैं और टेलिस्कोप के बिना उन्हें देखने का रोमांच उठा सकते हैं। आप इसी तरह के ऐप्स Wikitude (Android, iOS) और Blippar (Android, iOS) को भी ट्राई कर सकते हैं।

  • बारकोड स्कैनिंग

आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से बारकोड और QR कोड्स को स्कैन कर सकते हैं। किसी प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी चाहिए तो उसके बारकोड को स्कैन किया जा सकता है। बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं, जो तुरंत बारकोड को स्कैन करके उनमें लिखी जानकारी को टेक्स्ट में बदल देते हैं। इसके लिए Barcode Scanner और QR Code Scan & Barcode Scanner जैसे ऐप्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

  • सिक्यॉरिटी कैमरा

आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सिक्यॉरिटी कैमरे में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई Security camera app डाउनलोड करना होगा। उसकी मदद से आप अपने पुराने फोन को वाई-फाई से जोड़कर उसे कहीं पर रख दें। दूसरे स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर आप उस फोन के कैमरे से दिख रही लाइव फीड देख या रेकॉर्ड कर पाएंगे।

  • ​विजुअल सर्च

Google Goggles जैसे कई सारे ऐप्स आपको तस्वीरों को ढूंढने में मदद करते हैं। अगर आपने किसी प्रॉडक्ट की तस्वीर ली है तो वह उसे सर्च करके बताएगा कि वह किस चीज़ की तस्वीर है। साथ ही उस तस्वीर में कोई टेक्स्ट होगा, उसे भी वह हाइलाइट कर देगा। आप पहले से खींची गईं या कहीं और से मिली तस्वीरों को भी सर्च कर सकते हैं।

  • जगहों को चिह्नित करें

बहुत सारे ऐप्स हैं, जिनसे आप अपने आसपास की लोकेशंस को पिनपॉइंट कर सकते हैं। कैमरे में आपको जो जगहें दिख रही होंगी, उनके बारे में जानकारी मिल जाएगी। Yelp ऐप का Monocole फीचर इसी तरह का काम करता है। Wikitude और Layar को भई आप ट्राई कर सकते हैं।

  1. स्रोत:- गूगल स्मार्ट ट्रिक 
  2. स्वतःउपयोग  

पढ़ने के लिए धन्यवाद।

एक ताकतवर पासवर्ड जिसमे कैपिटल अक्षर, स्माल अक्षर, गणितीय अंक और विशेष अक्षर अवश्य हों।


 आज मैं आपको एक ताकतवर पासवर्ड बनाने और उसे आसानी से याद रखने के लिए ट्रिक बताऊंगा।

आज के आधुनिक युग मे बहुत सुरक्षित पासवर्ड उपयोग करना बहुत जरूरी है, और ये भी जरूरी है कि एक पासवर्ड सिर्फ एक ही साइट पर उपयोग किया जाए।

एक ताकतवर पासवर्ड वह होता है जिसमे कैपिटल अक्षर, स्माल अक्षर, गणितीय अंक और विशेष अक्षर अवश्य हों।

जैसे की मेरा एक तरीका ये है जो मैं बहुत पहले इस्तेमाल करता था।

जैसे की मेरा नाम सत्यम है तो मैं इसे ऐसे लिख सकता हूँ।

$@tyaM ध्यान दें इसमें कैपिटल व स्माल दोनो अक्षर के साथ विशेष अक्षर $ और @ हैं।

इसके बाद बारी आती है गणितीय अंक की तो मैं चुनता हूँ 9580 क्योंकि ये मेरा एक सीक्रेट लकी कोड है। जो सिर्फ मुझे पता है।

अब चूंकि हर साइट के लिए अलग अलग पासवर्ड चाहिए। अगर मैं कोरा के लिए बना रहा हूँ तो मैं इसे ऐसे लिख सकता हूँ।

@quora .com या #quora-com

जैसा भी आप को अच्छा लगे।

सब मिला दें तो पासवर्ड बनेगा:-

$@tyaM9580@ quora. com (खाली जगह पर ध्यान न दें)

अब अगर इस पासवर्ड की ताकत चेक करें तो मैंने पाया कि इसको तोड़ने के लिए सामान्य कंप्यूटर को 11 सेप्टीलियन साल लगेंगे।

और एक सेप्टीलियन मतलब 24 ज़ीरो।

यानी 11x1000,000,000,000,000,000,000,000 साल।

मैं सोचता हूँ कि इतनी सिक्योरिटी बहुत है।😂😂

एक्स्ट्रा टिप:-

अब अगर मैं यही पासवर्ड फेसबुक के लिए उपयोग करना चाहूं तो मैं लिख सकता हूँ $@tyaM9580@facebook .com

$@tyaM9580 @ या $ की जगह कुछ और लिख सकते हैं जैसे $ या #। सब कुछ आपके ऊपर है जो आपको हमेशा के लिए याद रह जाये।

$@tyaM1707$$$$ILoveQuora. com इस तरह का भी लिख सकतें हैं। बस याद रहे आपको। आप इसमें अपने अनुसार नाम, नंबर आदि बदल सकतें हैं जो किसी और को सोचना संभव ना हो।

आशा है आपको एक शक्तिशाली पासवर्ड का निर्माण समझ आ गया होगा।

एक तरीका यह है कि आप एक नंबर और अन्य शब्दों का एक ऐसा क्रम बनाएं जिसमें वह निरंतरता हो जो आपको याद रखने में मदद सकती है..

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने एक अंक चुन लिया जो आपकी गाड़ी, मकान, मुहल्ले, कुछ का भी नंबर है. मान लीजिए कि वह है 5783

अब चूँकि आपको पासवर्ड Gmail, Facebook, Twitter, Office का अलग अलग रखना है तो इनके लिए एक अक्षर दे दीजिए

जैसे 57G83 हो गया Gmail के लिए

57F83 हो गया Facebook के लिए

57O83 हो गया Office के लिए

इस तरह आपने एक मुख्य नंबर बना लिया. आप सुविधा से यह मूलाक्षर अपने अंक में आगे-पीछे या बीच में उपयोग करके इसकी आदत बना सकते हैं.

अब रही बात कि इसे एक फ्रेम में फिट किया जाए तो जैसे हुआ

khulja57G83

ऊपर जो आप देख रहे हैं वह एक मजबूत पासवर्ड तो है पर उसमें विशेष अक्षर की कमी है इसलिए आप उसे

#khulja57G83 या khulja57G83! या (khulja57G83) रख सकते हैं. यह एकदम मजबूत पासवर्ड है.

अब जब भी आपको पासवर्ड बदलना हो तो आप यह नंबर बदल कर बाकी ज्यों का त्यों रख सकते हैं. या फिर आगे का फ्रेम बदलकर भी कर सकते हैं. यह इस पर है कि आप के पास चार पांच अच्छे नंबर उपलब्ध हैं जा ऐसे जादुई फ्रेम..


किसी स्मार्ट फोन का लॉक भूल जाने पर कैसे तोड़े?

किसी स्मार्ट फोन का लॉक भूल जाने पर कैसे तोड़े?

अपना मोबाइल बंद करें।

Android बूटलोडर मेनू मिलने तक पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाए रखें।

बूटलोडर मेनू में आप विभिन्न विकल्पों के माध्यम से टॉगल करने के लिए वॉल्यूम बटन का उपयोग करते हैं और प्रवेश / चयन करने के लिए पावर बटन।

विकल्प "रिकवरी मोड" चुनें।

आपको ब्लैक स्क्रीन में "नो कमांड" शब्द देखना चाहिए।

पावर बटन को दबाकर रखें। पावर बटन को दबाए रखें और वॉल्यूम अप बटन को छोड़ दें।

अब आपको डेटा / फ़ैक्टरी रीसेट को वाइप करने के विकल्प के साथ एक सूची मेनू देखना चाहिए।

फ़ैक्टरी रीसेट विकल्प का चयन करने के बाद आपको चेतावनी दी जाएगी कि आप सभी उपयोगकर्ता डेटा मिटा देंगे। यदि आपका मन बना हुआ है, तो हाँ का चयन करें और आपके डिवाइस को उसकी फ़ैक्टरी स्थिति में पुनर्स्थापित किया जाएगा।

और फिर आपका मोबाइल का लॉक भी खुल जाएगा

और यदि आप बिना डाटा खोये अनलॉक करना चाहते है तो

मिनटों में किसी भी Android लॉक स्क्रीन को बायपास करें

यह एंड्रॉइड लॉक स्क्रीन रिमूवल लॉक स्क्रीन को पैटर्न, पिन, पासवर्ड और फिंगरप्रिंट के साथ हटा सकता है।

सैमसंग / एलजी को अनलॉक करें

इस एंड्रॉइड लॉक स्क्रीन को हटाने के साथ, हम अधिकांश सैमसंग और एलजी फोन पर लॉक स्क्रीन को हटा सकते हैं। कुछ मॉडलों के लिए, Dr.Fone डेटा हानि के बिना उन्हें अनलॉक कर सकता है। यह सबसे अलग क्षमता है जो सभी प्रतियोगियों से अलग Dr.Fone सेट करती है।

सर्वप्रथम dr.fone को अपने पीसी में इनस्टॉल करे

फिर स्क्रीन अनलॉक को सेलेक्ट करे

अपने डिवाइस को USB से अपने कंप्यूटर में जोड़े

Android मॉडल विवरण का चयन करें।

फिर अपने मोबाइल को डाउनलोड मोड में लाये

फिर एंड्रॉइड फोन को डाउनलोड मोड में लाने के लिए प्रोग्राम के निर्देशों का पालन करें।

1.फोन को पावर ऑफ करें।

2.एक ही समय में वॉल्यूम डाउन + होम बटन + पावर बटन को दबाए रखें।

3.डाउनलोड मोड में प्रवेश करने के लिए वॉल्यूम अप दबाएं।

अपने डिवाइस को डाउनलोड मोड में लाने के बाद, यह रिकवरी पैकेज डाउनलोड करना शुरू कर देगा। बस पूरा होने तक इंतजार करें।

जब रिकवरी पैकेज डाउनलोडिंग पूरी हो जाए, तो "अभी हटाएं" पर क्लिक करें। यह प्रक्रिया आपके Android डिवाइस के किसी भी डेटा को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

एक बार पूरी प्रगति हो जाने के बाद, आप किसी भी पासवर्ड को दर्ज किए बिना अपने एंड्रॉइड डिवाइस तक पहुंच सकते हैं और डिवाइस पर अपने सभी डेटा को देख सकते हैं।

किसी इमेज से टेक्स्ट कैसे निकाला जा सकता है?


 किसी इमेज से टेक्स्ट कैसे निकाला जा सकता है?

किसी इमेज से टेक्स्ट निकालना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

आज हम आपको 2 स्टेप में बताते हैं कि कैसे किसी छवि/इमेज का टेक्स्ट/कंटेंट बिना किसी परेशानी के आप निकाल सकते हैं।

ऊपर वाली छवि का प्रयोग करके हम आपको समझायेंगे।

  1. गूगल ड्राइव का नाम तो सबने सुना होगा। जो भी इमेज में से आपको टेक्स्ट निकालना है उसको पहले गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दें।

2. जब आपकी इमेज अपलोड हो जाए तो उस फाइल पर राइट क्लिक करें और गूगल डॉक के साथ खोलें। जैसा हमने इस छवि में दिखाया है।


यह लीजिये जादू।

DAY DATE

Hello Quora ! Today I will show how to extract text / content from Image

नमस्ते कोरा। आज में आपको किसी इमेज में से कोई भी टेक्स्ट निकालना बताऊंगा

क्या आप कीबोर्ड में उपयोग होने वाले कुछ शॉर्टकट बता सकते हैं?

जिंदगी में शॉर्टकट्स लेना भले ही अच्छा न होता हो, लेकिन कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करने में आपको संकोच नहीं करना चाहिए।

कीबोर्ड शॉर्टकट्स, कुंजी (key) या कई सारी कुंजियों के मेल से उस काम को करने का एक विकल्प मुहैया कराते हैं—जिसे शायद आप एक माउस की मदद से करते।

कीबोर्ड शॉर्टकट्स माउस से काम करने की तुलना में बेहतर सिद्ध होते हैं।

जितने ज्यादा कीबोर्ड शॉर्टकट आप जानते होंगे, उतनी ही तेज़ी और आसानी से कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं। इसलिए आपको अधिक से अधिक कीबोर्ड शॉर्टकट्स सीखने चाहियें।

'☆' वाले शॉर्टकट्स मुझे पसंद हैं, और '★' शॉर्टकट्स मुझे बहुत-ज्यादा पसंद हैं।



शब्दवाली—आइटम का अर्थ है, एक या एक से अधिक फाइल (दस्तावेज़, चित्र, ऑडियो, वीडियो आदि), फोल्डर, टेक्स्ट आदि।

  • Ctrl + C
    चुने गए आइटम को कॉपी करें
  • Ctrl + X
    चुने गए आइटम को काटें
  • Ctrl + V
    कॉपी किए गए या काटे गए आइटम को चिपकाएँ
  • Ctrl + A
    किसी विंडो या दस्तावेज़ में सभी आइटम्स को चुनें ☆
  • Ctrl + Z
    किए गए बदलावों को पूर्ववत् (पहले जैसा) करें
  • Ctrl + Y
    किए गए बदलावों को फिर-से लाएँ



  • Ctrl + N
    नया दस्तावेज़ या फाइल बनाएँ
  • Ctrl + O
    पहले से सहेजे गए (सेव किए गए) दस्तावेज़ या फाइल को खोलें
  • Ctrl + S
    किए गए बदलावों को सहेजें (सेव करें)
  • Ctrl + P
    प्रिंट करें
  • Ctrl + B
    चुने गए टेक्स्ट या अनुच्छेद (paragraph) को
    बोल्ड करें
  • Ctrl + I
    चुने गए टेक्स्ट या अनुच्छेद को
    इटैलिक करें
  • Ctrl + U
    चुने गए टेक्स्ट या अनुच्छेद को रेखांकित (underline)
    करें
  • Ctrl + L
    पंक्ति (यों) को बायीं  सीध से मिलाएँ
  • Ctrl + E
    पंक्ति (यों) को मध्य  में लाएँ
  • Ctrl + R
    पंक्ति (यों) को दायीं  सीध से मिलाएँ
  • Ctrl + J
    पंक्ति (यों) को बराबर चौड़ाई में व्यवस्थित करें (जस्टिफाई करें)



  • Ctrl + →
    कर्सर ( | ) को अगले शब्द की शुरुआत में लाएँ ☆
  • Ctrl + ←
    कर्सर को पिछले शब्द की शुरुआत में लाएँ
  • Ctrl + ↓
    कर्सर को अगले अनुच्छेद की शुरुआत में लाएँ
  • Ctrl + ↑
    कर्सर को पिछले अनुच्छेद की शुरुआत में लाएँ
  • F1
    सहायता विंडो खोलें
  • F2
    चुने गए आइटम के नाम में बदलाव करें ☆
  • F3
    किसी फाइल या फोल्डर को खोजें (सर्च करें)
  • F4
    विंडोज एक्स्प्लोरर में एड्रेस बार को दिखाएँ
  • F5
    किसी सक्रिय (active) प्रोग्राम को रिफ्रेश करें
  • F6
    स्क्रीन के विभिन्न अवयवों (elements) में साइकिल करें
  • F10
    खोले गए प्रोग्राम में
    मेन्यू बार को सक्रिय (activate) करें
  • F11
    सक्रिय विंडो को पूरी-स्क्रीन पर लाएँ ☆

नोट—कुछ कंप्यूटरों में फंक्शन कुंजियों को द्वितीयक प्राथमिकता दी गई होती है, इसलिए अगर आपके कंप्यूटर में साधारणतः फंक्शन कुंजियाँ काम न करें, तो उन्हें Fn को के साथ दबाएँ।

जैसे, प्रोग्राम को रिफ्रेश करने के लिए Fn + F5

ध्यान दें—इस उत्तर में Windows logo key के स्थान पर ⊞ Win शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

  • ⊞ Win + L
    पीसी को लॉक करें
  • ⊞ Win + D
    डेस्कटॉप को दिखाएँ और छुपाएँ ☆
  • ⊞ Win + period (.)
    इमोजी पैनल खोलें (केवल विंडोज 10 में) ★



  • Alt + ←
    पीछे जाएँ (जैसे — विंडोज एक्स्प्लोरर में पिछली लोकेशन पर)
  • Alt + →
    आगे जाएँ
  • Alt + Page Up
    एक स्क्रीन ऊपर जाएँ
  • Alt + Page Down
    एक स्क्रीन नीचे जाएँ



  • Alt + Esc
    आइटम्स को उसी क्रम में चक्र–क्रम (cycle) करें, जिसमें वे खोले गए थे ★
  • Alt + Tab ↹
    खोले गए आइटम्स को चक्र-क्रम में खोलें (एक आइटम से दूसरे आइटम में जाएँ) ☆
  • Alt + F4
    सक्रिय (active) आइटम को बंद करें, या प्रोग्राम से बाहर जाएँ (एग्जिट करें)
  • Ctrl + F4
    सक्रिय दस्तावेज़ (document) को बंद करें
    • नोट — यह शॉर्टकट उन ऐप्स के लिए है, जो पूरी-स्क्रीन पर कार्य करते हों; और जिनमें बहुत सारे दस्तावेज़ एक साथ खुले हुए हों।


  • ⊞ Win
    स्टार्ट मेन्यू खोलें या बंद करें ☆
  • Ctrl + Esc
    स्टार्ट मेन्यू खोलें
  • ⊞ Win + ⇧ Shift + C
    चार्म्स मेन्यू को ओपन करें



  • ⊞ Win + E
    विंडोज एक्स्प्लोरर खोलें ★
  • Ctrl + ⇧ Shift + Esc
    टास्क मैनेजर को ओपन करें ☆
  • ⊞ Win + R
    रन डायलॉग बॉक्स को ओपन करें ☆



  • ⊞ Win + S
    सर्च करें ☆
  • ⊞ Win + C
    कॉर्टाना वोइस असिस्टेंट को सक्रीय करें
  • ⊞ Win + A
    एक्शन सेण्टर खोलें
  • ⊞ Win + I
    सेटिंग्स ऐप खोलें
  • Ctrl + D
    एड्रेस बार को चुनें
  • Ctrl + F
    सर्च बॉक्स को चुनें
  • Ctrl + N
    नई विंडो खोलें
  • Ctrl + W
    सक्रिय (खुली हुई) विंडो को बंद करें ☆



  • Ctrl + ⇧ Shift + N
    नया फोल्डर बनाएँ ☆
  • ⇧ Shift + Delete
    चुने गए आइटम को बिना
    रिसाइकिल बिन में पहुँचाए (हमेशा के लिए) डिलीट करें ★
  • Alt + ↵ Enter
    चुने गए आइटम की
    प्रॉपर्टीज देखें
  • Alt + P
    प्रीव्यू पेन (preview pane) खोलें ★



  • Alt + ↑
    उस फोल्डर को देखें, जिसमें वह फोल्डर स्थित है ☆
  • Alt + ← या
    Backspace
    पिछले फोल्डर को देखें
  • Alt + →
    अगले फोल्डर को देखें



  • ⇧ Shift + F10
    चुने गए आइटम की शॉर्टकट मेन्यू (राईट-क्लिक करने पर खुलने वाली मेन्यू) को खोलें
  • Ctrl + Mouse scroll wheel
    विंडोज एक्स्प्लोरर में या डेस्कटॉप पर चुने गए आइटम के आइकॉन का आकार बदलें

शब्दावली—विंडो को मैक्सिमाइज करने का मतलब है उसे पूरी स्क्रीन पर लाना; और मिनिमाइज करने का अर्थ है, उसे पूरी स्क्रीन से हटाकर टास्कबार में एक बटन के रूप में सीमित करना।

  • ⊞ Win +  ↑
    सक्रिय विंडो को मैक्सिमाइज करें
  • ⊞ Win + ↓
    सक्रिय विंडो को मिनिमाइज करें ☆
  • ⊞ Win +  ←
    सक्रिय विंडो को स्क्रीन की बायीं ओर मैक्सिमाइज करें
  • ⊞ Win +  →
    सक्रिय विंडो को स्क्रीन की दायीं ओर मैक्सिमाइज करें



  • ⊞ Win + M
    सभी विंडोज को मिनिमाइज करें ★
  • ⊞ Win + Home
    सक्रिय विंडो को छोड़कर सभी विंडोज को मिनिमाइज करें ★
  • ⊞ Win + Tab ↹
    Flip Aero 3-D के उपयोग से खोले गए प्रोग्राम्स को चक्र-क्रम (cycle) करें  (केवल विंडोज 7 में)
  • ⊞ Win + T
    टास्कबार के ऐप्स को साइकिल करें



  • ⊞ Win + number (1 2 3 … 9)
    टास्कबार के वांछित ऐप्स को खोलें/ आएं ★
    • उदहारण के लिए, अगर टास्कबार में आपका पहला प्रोग्राम गूगल क्रोम है, तो उसे खोलने के लिए ⊞ Win + 1 प्रेस करें।
  • Alt + रेखांकित किया गया अक्षर
  • Ctrl + ⇧ Shift + कोई भी एरो कुंजी (→  ←  ↓  ↑)
    टेक्स्ट के एक ब्लॉक को चुनें
    
  • ⇧ Shift + कोई भी एरो कुंजी
    किसी विंडो में या डेस्कटॉप पर एक से अधिक आइटम्स को चुनें, अथवा किसी दस्तावेज़ में टेक्स्ट को चुनें ☆
    
  • Ctrl + कोई भी एरो कुंजी¹ + Spacebar
    किसी विंडो में या डेस्कटॉप पर कई अलग-अलग आइटम्स को चुनें
    • ¹ एरो कुंजी का इस्तेमाल एक आइटम आगे/ पीछे जाने के लिए है।


ये शॉर्टकट्स अन्य वेब ब्राउज़र्स (जैसे—माइक्रोसॉफ्ट एज, मोज़िला फायरफॉक्स आदि) में भी काम करेंगें।

  • Alt + ←
    पिछली लोकेशन पर जाएँ ☆
  • Alt + →
    अगली लोकेशन पर जाएँ
  • Ctrl + R
    पेज को फिर से लोड (reload) करें
  • Ctrl + L
    एड्रेस बार को चुनें



  • Ctrl + T
    नया टैब खोलें ☆
  • Ctrl + N
    नई विंडो खोलें
  • Ctrl + ⇧ Shift + N
    Incognito मोड में नई विंडो खोलें ☆
  • Ctrl + W
    सक्रीय टैब को बंद करें



  • Ctrl + D
    पेज को बुकमार्क करें ☆
  • Ctrl + ⇧ Shift + D
    सभी खुले हुए टैब्स को बुकमार्क करें
  • Ctrl + ⇧ Shift + B
    बुकमार्क्स बार को दिखाएँ और छुपाएँ
  • Ctrl + F
    वेबपेज (या फाइल) में कोई शब्द या वाक्य ढूँढें ☆



  • Ctrl + J
    डाउनलोड्स देखें
  • Ctrl + H
    हाल-ही में देखे गए वेबपेजेस को देखें (हिस्ट्री देखें)
  • Ctrl + ⇧ Shift + T
    हाल-ही में बंद किए गए टैब्स को फिर से खोलें ★
  • Ctrl + ⇧ Shift + Delete
    सारा ब्राउज़िंग डेटा डिलीट करें



  • Ctrl + Plus (+)
    ज़ूम इन
  • Ctrl + Hyphen-minus (-)
    ज़ूम आउट
  • Ctrl + 0
    ज़ूम लेवल को सामान्य (100%) करें
  • Ctrl + O
    कंप्यूटर से किसी फाइल को खोलें
  • Ctrl + P
    प्रिंट करें
  • Ctrl + S
    पेज को सहेजें



  • Ctrl + Enter
    एड्रेस बार में टाइप किए गए टेक्स्ट से पहले www. और बाद में .com लगाएँ और उसे सर्च करें ☆
  • Ctrl + ⇧ Shift + L
    टेक्स्ट चिपकाएँ और सर्च करें, या टेक्स्ट चिपकाएँ और वेबपेज खोलें (यदि यह URL है) ★
  • Ctrl + number (1 2 3 … 9)
    किसी ख़ास टैब पर आएं ★
    • उदहारण के लिए, अगर आपका पहला टैब YouTube है, तो उसमें स्विच करने के लिए Ctrl + 1 प्रेस करें।
  • K
    (विडियो को) चलाएं/ रोकें
  • J
    10 सेकंड पीछे से चलाएं
  • L
    10 सेकंड आगे से चलाएं
  • M
    मूक (म्यूट) करें



  • F
    पूरी-स्क्रीन में देखें
  • T
    थिएटर मोड में देखें (बंद करने के लिए फिर से T दबाएँ)
  • I
    मिनिप्लेयर में देखें ☆
  • Esc
    मिनिप्लेयर या डायलॉग बॉक्स को बंद करें



  • ⇧ Shift + P
    पिछली विडियो चलाएं
  • ⇧ Shift + N
    अगली विडियो चलाएं
  • ⇧ Shift + comma (,)
    विडियो के चलने की गति (प्लेबेक स्पीड) घटाएँ
  • ⇧ Shift + period (.)
    विडियो के चलने की गति बढ़ाएँ
  • 0 … 9
    विडियो को किसी ख़ास लोकेशन से चलाएँ ★
    • उदहारण के लिए, अगर कोई विडियो 1 मिनट की है और आप 5 दबाते हैं, तो विडियो 50% (00:30) से चलेगी।
  • Ctrl + B
    चुने गए टेक्स्ट या अनुच्छेद को
    बोल्ड करें
  • Ctrl + I
    चुने गए टेक्स्ट या अनुच्छेद को
    इटैलिक करें
  • Ctrl + K
    • चुने गए टेक्स्ट में लिंक जोड़ें; या
    • फुटनोट में लिंक जोड़ें ☆



  • Ctrl + ⇧ Shift + 7
    क्रम की (अंकों की) तालिका बनाएं
  • Ctrl + ⇧ Shift + 8
    बिना क्रम की (बुलेट्स की) तालिका बनाएं
  • Ctrl + ⇧ Shift + 9
    उद्धरण (quote) जोड़ें ☆



  • @
    उल्लेख जोड़ें (जिक्र/ टैग करें)
  • Ctrl + ⇧ Shift + K
    कोड लिखें
  • Ctrl + ⇧ Shift + L
    गणित लिखें



  • Ctrl + Z
    किए गए बदलावों को पूर्ववत् (पहले जैसा) करें ★
  • Ctrl + Y
    किए गए बदलावों को फिर–से लाएँ

सौजन्य:

  1. Keyboard shortcuts in Windows – Microsoft Support
Keyboard shortcuts in Microsoft Edge – Microsoft SupportKeyboard Shortcuts – YouTube

function disabled

Old Post from Sanwariya