फोटो खींचने के अलावा ये काम भी कर सकता है स्मार्टफोन का कैमरा
फोटो खींचने के अलावा ये काम भी कर सकता है स्मार्टफोन का कैमरा
कैमरा तस्वीरें लेने के लिए बना है और आप भी अपने स्मार्टफोन के कैमरे से यही काम करते होंगे। मगर कभी आपने सोचा है कि इससे और क्या काम किए जा सकते हैं? हम आपको बता रहे हैं कुछ ट्रिक्स जिनकी मदद से आप अपने कैमरे को और भी उपयोगी बना सकते हैं। आगे देखें...
- अपनी भाषा में अनुवाद करें
कैमरे की मदद से आप अनुवाद भी कर सकते हैं। आप विदेशी भाषा के किसी साइन, मेन्यु या टेक्स्ट का अनुवाद अपनी भाषा में कर सकते हैं। यह काम गूगल ट्रांसलेट की मदद से होगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल ट्रांसलेट ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप को खोलकर फ्रंटपेज पर बने कैमरा आइकॉन पर टैप करें। कैमरा खुलने पर उसे उस सिंबल, मेन्यु या टेक्स्ट वगैरह की तरफ करें, जिसे अनुवाद करना है। गूगल तुरंत यह काम कर देगा।
इसमें आप सभी भाषाओं का तो अनुवाद नहीं कर पाएंगे, मगर बहुत सी भाषाओं को यह ऐप सपॉर्ट करता है। आप पहले से ली हुई तस्वीरों में मौजूद टेक्स्ट को भी अनुवाद कर सकते हैं। इसी तरह के कुछ और ऐप हैं, जो गूगल ट्रांसलेट जैसा ही काम करते हैं। ये हैं - TextGrabber + Translator (Android, iOS) और WayGo (Android, iOS)
- डॉक्युमेंट्स स्कैनिंग
आप अपने फोन को ऐसे स्कैनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं। यही नहीं, आप डॉक्युमेंट्स में मौजूद टेक्स्ट को एडिट किए जा सकने वाला टेक्स्ट में भी बदल सकते हैं।
गूगल ड्राइव के ऐंड्रॉयड ऐप में भी स्कैनिंग फंक्शनैलिटी है और आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। iOS यूजर Evernote's Scannable को इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा CamScanner (Android, iOS) और Scanbot (iOS) को भी ट्राई किया जा सकता है।
- तारे देखना
आप अपने फोन को ऑगमेंटेड या मिक्स्ड रिऐलिटी ऐप्स के साथ और मजेदार बन सकते हैं। SkyView (Android, iOS) जैसा कोई ऐप इंस्टॉल कीजिए और अपने कैमरे को आसमान की तरफ कीजिए। इससे आप तारों को पहचान सकते हैं और टेलिस्कोप के बिना उन्हें देखने का रोमांच उठा सकते हैं। आप इसी तरह के ऐप्स Wikitude (Android, iOS) और Blippar (Android, iOS) को भी ट्राई कर सकते हैं।
- बारकोड स्कैनिंग
आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से बारकोड और QR कोड्स को स्कैन कर सकते हैं। किसी प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी चाहिए तो उसके बारकोड को स्कैन किया जा सकता है। बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं, जो तुरंत बारकोड को स्कैन करके उनमें लिखी जानकारी को टेक्स्ट में बदल देते हैं। इसके लिए Barcode Scanner और QR Code Scan & Barcode Scanner जैसे ऐप्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
- सिक्यॉरिटी कैमरा
आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सिक्यॉरिटी कैमरे में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई Security camera app डाउनलोड करना होगा। उसकी मदद से आप अपने पुराने फोन को वाई-फाई से जोड़कर उसे कहीं पर रख दें। दूसरे स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर आप उस फोन के कैमरे से दिख रही लाइव फीड देख या रेकॉर्ड कर पाएंगे।
- विजुअल सर्च
Google Goggles जैसे कई सारे ऐप्स आपको तस्वीरों को ढूंढने में मदद करते हैं। अगर आपने किसी प्रॉडक्ट की तस्वीर ली है तो वह उसे सर्च करके बताएगा कि वह किस चीज़ की तस्वीर है। साथ ही उस तस्वीर में कोई टेक्स्ट होगा, उसे भी वह हाइलाइट कर देगा। आप पहले से खींची गईं या कहीं और से मिली तस्वीरों को भी सर्च कर सकते हैं।
- जगहों को चिह्नित करें
बहुत सारे ऐप्स हैं, जिनसे आप अपने आसपास की लोकेशंस को पिनपॉइंट कर सकते हैं। कैमरे में आपको जो जगहें दिख रही होंगी, उनके बारे में जानकारी मिल जाएगी। Yelp ऐप का Monocole फीचर इसी तरह का काम करता है। Wikitude और Layar को भई आप ट्राई कर सकते हैं।
- स्रोत:- गूगल स्मार्ट ट्रिक
- स्वतःउपयोग
पढ़ने के लिए धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.