यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

किसी इमेज से टेक्स्ट कैसे निकाला जा सकता है?


 किसी इमेज से टेक्स्ट कैसे निकाला जा सकता है?

किसी इमेज से टेक्स्ट निकालना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

आज हम आपको 2 स्टेप में बताते हैं कि कैसे किसी छवि/इमेज का टेक्स्ट/कंटेंट बिना किसी परेशानी के आप निकाल सकते हैं।

ऊपर वाली छवि का प्रयोग करके हम आपको समझायेंगे।

  1. गूगल ड्राइव का नाम तो सबने सुना होगा। जो भी इमेज में से आपको टेक्स्ट निकालना है उसको पहले गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दें।

2. जब आपकी इमेज अपलोड हो जाए तो उस फाइल पर राइट क्लिक करें और गूगल डॉक के साथ खोलें। जैसा हमने इस छवि में दिखाया है।


यह लीजिये जादू।

DAY DATE

Hello Quora ! Today I will show how to extract text / content from Image

नमस्ते कोरा। आज में आपको किसी इमेज में से कोई भी टेक्स्ट निकालना बताऊंगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya