यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

हल्दी के धार्मिक एवं ज्योतिष में महत्व

रसोई में सभी मसाले औषधीय महत्व रखते हैं उनमें से भी हल्दी का एक अलग स्थान है वह जितनी सेहत के लिए लाभप्रद है उतना ही धार्मिक कार्यों में भी उसका महत्व है। यहां हम हल्दी के धार्मिक एवं ज्योतिष में महत्व पर चर्चा करेंगे।

हल्दी विशेष प्रकार की औषधि है, जिसमें दैवीय गुण मौजूद होते हैं। विवाह में वर-वधु को हल्दी चढ़ाने के पीछे भी यही महत्व है कि उन्हें बाहरी बाधाओं से बचाया जाए साथ ही सेहत और सुंदरता के लाभ भी उन्हें मिले।


वास्तव में हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। बृहस्पति ग्रह से संबंधित इन उपायों को करने जीवन में सफलता मिलती है।
आइए जानें 11 सरल उपाय :


1. पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है और वाणी में मजबूती आती है।

2. हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है। इससे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है। गुरु ग्रह में अनुकूलता आती है।

3. पूजा के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है।
4. घर की बाउंड्री की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।

5. नहाते समय अगर नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता देती है। करियर में सफलता के लिए भी यह प्रयोग अचूक है।

6. हल्दी की गांठ पर मौली लपेट कर सिरहाने रखा जाए तो बुरे सपने नहीं आते। बाहरी हवा से भी बचाव होता है।

7. प्रति गुरुवार श्री गणेश को मात्र एक चुटकी हल्दी चढ़ाई जाए तो विवाह संबंधी रुकावटें दूर होती हैं।

8. भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रखने से अति शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

9. हल्दी के प्रयोग से जीवन में संपन्नता आती है। यह मानस की नकारात्मकता दूर करती है। इसीलिए इसे हवन में भी इस्तेमाल किया जाता है।

10. सूर्य को हल्दी मिला जल चढ़ाने से कन्या की शादी मनचाहे वर से होती है।

11. हल्दी की माला से कोई भी मंत्र जप किया जाए तो विलक्षण बुद्धि के स्वामी हो सकते हैं।


हल्दी के इन प्रयोगों से कई परेशानियां होंगी दूर

हमारे जीवन में हल्दी कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इससे खाने का स्वाद तो बढ़ता ही, साथ ही यह दवा का भी काम करती है. हल्दी से ग्रहों की समस्याएं भी दूर की जा सकती हैं.
ज्योतिष में हल्दी का महत्व ज्योतिष में हल्दी का महत्व
धर्म हो या ज्योतिष या फिर सामान्य जीवन हल्दी के बिना सब अधूरा है. हल्दी खाने का स्वाद तो बढ़ाती है, साथ ही हर मंगल काम की शोभा होती है. हल्दी का पीला रंग उसे बृहस्पति से जोड़ता है. ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग हैं.

हल्दी का महत्व
- हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधि है, जिसमें दैवीय गुण भी हैं.
- हिन्दू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना गया है.
- हल्दी भोजन में स्वाद के साथ जीवन में संपन्नता भी लाती है.
- यह मुख्य रूप से विषरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है.
- इसलिए हल्दी का प्रयोग हवन और औषधियों में भी किया जाता है.

ज्योतिष में हल्दी का महत्व
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हल्दी के प्रयोग से ग्रहों की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. हल्दी खासतौर पर बृहस्पति से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर सकती है. हल्दी कई रंगों की होती है. यह पीले, नारंगी और काले रंग की होती है. रंगों के आधार पर इसका ग्रहों से संबंध होता है.
- पीली हल्दी का संबंध बृहस्पति से है.
- नारंगी हल्दी मंगल से और काली हल्दी शनि ग्रह से संबंध रखती है.
- ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग होता है.
- बृहस्पति से जुड़ी समस्याओं के हल के लिए पीली हल्दी रामबाण है.

हल्दी से होने वाले लाभ
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हल्दी गुणों की खान है. हल्दी के बिना भोजन पूरा नहीं होता. हल्दी के बिना कोई शुभ काम पूरा नहीं होता है. यहां जानें हल्दी से होने वाले लाभ
- भोजन में संतुलित मात्र में हल्दी का प्रयोग आरोग्यवान बनाता है.
- जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को अर्पित करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
- पेट से जुड़ी या कैंसर जैसी समस्या हो तो हल्दी का दान करना लाभ होता है.
- रोज सुबह हल्दी का तिलक लगाने से वाणी की शक्ति मिलती है.
- हल्दी की माला से मंत्र जाप इंसान को बुद्धिमान और ज्ञानी बनाता है.

हल्दी के प्रयोग से कैसे मज़बूत होगा बृहस्पति
आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर है. इससे आपके जीवन में समस्याएं बढ़ रही हैं तो हल्दी के ज्योतिषीय प्रयोग से आप अपने बृहस्पति को मजबूत कर सकते हैं.
- गांठ वाली पीली हल्दी को पीले धागे में बांधकर गले या बाजू में पहनें.
- यह पीले पुखराज की तरह काम करता है. इससे बृहस्पति को मजबूत होता है.
- गुरुवार को सुबह हल्दी धारण करना अच्छा होगा.

जल्दी शादी के लिए करें हल्दी का प्रयोग
आपकी शादी में लगातार बाधाएं आ रही हैं या किसी कारण रिश्ता तय नहीं हो पा रहा. ऐसे में हल्दी के इन प्रयोगों से जल्दी ही आपकी शादी का प्रयास सफल होगा -
- नहाने वाले पानी में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं.
- रोज सुबह सूर्य से सामने हल्दी मिलाकर जल चढ़ाए.
- जल चढ़ाने के बाद लोटे के किनारों पर लगी हल्दी को माथे और गले पर लगाएं.
- ये प्रयोग लगातार एक माह तक करें.

नकारात्मक शक्तियों को नष्ट करेगी हल्दी
ज्योतिष के अनुसार हल्दी के विशेष प्रयोग से सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. अपनाएं ये प्रयोग -
- मांगलिक कार्यों में हल्दी के प्रयोग से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रोका जाता है.
- हल्दी लगाकर स्नान करने से इंसान का तेज बढ़ता है.
- हल्दी लगाकर स्नान करने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होगा.



Call for Pure Organic and Ayurvedic Products
in in all over India

Kailash Chandra Ladha 9352174466
Hemant Bajpai  9414129498

#organic 
#Sanwariya 
#chemicalfree 
#organicfood 
#organicproducts
#chemicalfreeskincare 
#chemicalfreeliving 
#chemicalfreeproducts 

#ayurveda

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya