यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 12 अगस्त 2020

राहत_इंदौरी नही रहे, पर जब तक रहे हिंदुत्व के खिलाफ जहर घोलते रहे और अपना असली रंग दिखाते रहे

*राहत_इंदौरी नही रहे, पर जब तक रहे हिंदुत्व के खिलाफ जहर घोलते रहे और अपना असली रंग दिखाते रहे ।।*

*घटनाक्रम_1*
जिस ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई को उनके घुटनों के ऑपरेशन के समय तंज कसते हुए व अपमानित करते हुए कहा था...

निकाह किया नहीं,
तो फिर यह मर्द कैसा?
घुटनों से काम लिया ही नहीं,
तो फिर दर्द कैसा?

*घटनाक्रम_2*
एक मुशायरा राहत इंदौरी सिर्फ इसलिए छोड़कर भागे क्योंकि बैक स्टेज पर उनकी फोटो एक भगवा बैनर में लगा दी गयी थी..!

*घटनाक्रम_3*
CAA/NRC प्रोटेस्ट के समय उनकी कही गई शायरी..

ये दाड़ियाँ, ये तिलकधारियाँ नहीं चलतीं, 
हमारे अहद में मक्कारियाँ नहीं चलतीं.... 

*यह मुझे आज भी याद है !*

दाढ़ियाँ और तिलकधारियाँ से उनका सीधा हमला मोदी/शाह और हिन्दुओ पर था....!!

*घटनाक्रम_4*
राहत इंदौरी ने लिखा था:-

सभी का खून शामिल, है यहां की मिट्टी में ।
किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़े ही है ।।

यह शेर सुनाने वाले और इससे सीधा हमारे पूर्वजों पर हमला करने वाले भी यही *थोड़े ज्यादा शरीफ* साहब थे....!!! 

खैर....

*राहत की राहत मिटाते हुए आज के दिन दो शब्द हमारी तरफ़ से*
*भारतवासी_सनातनियों_की_आवाज़* 👇🏿👇🏿👇🏿

*मस्जिदें कबूल थी, बस मंदिर खटक गए ।*
*भूमि पूजन से आहत, राहत सटक गए ।।*

*फैला है वायरस तो, आएं हैं चपेट में कई सूरमा ।*
*इस जहां में अकेले, अमित शाह का मकान थोड़े ही है ।।* 

*साँसे टूटेंगी तो जाना तुझे भी पड़ेगा ।*
*ऑक्सीजन किसी के बाप की थोड़े ही है ।।*

*खफा होते हैं तो होने दो, घर के मेहमान थोड़े ही हैं ।*
*जहां भर से लताड़े जा चुके, इनका ईमान थोड़े ही है ।।*

*तुकबन्दी का शायर मरा है, उसे सलाम थोड़े ही है ।*
*टुकड़े गैंग का पोपट था, कोई वाज़िब कलाम थोड़े ही है ।।*

*मांगी थी उसने दुआ, अमित शाह जी के लिए ।*
*क्या करें खुदा ने कुबूल कर दी, राहत साहब के लिए ।।*

*ये कान्हा व राम की धरती है, सज़दा करना ही होगा ।*
*मेरा यह वतन मेरी माँ है, लूट का सामान थोड़े ही है ।।*

*विरले मिलते हैं, सच्चे मुसलमान इस दुनिया में ।*
*क्योंकि हर कोई अब्दुल हमीद और कलाम थोड़े ही है ।।*

*अपने भी कुछ लोग होते हैं, शामिल वतन तोड़ने में ।*
*कुछ हिन्दू भी शामिल हैं, खाली मुसलमान थोड़े ही हैं ।।*

*नहीं शामिल तुम्हारा खून, इस देश की पावन मिट्टी में ।*
*किसी देशद्रोही के बाप का, हिंदुस्तान थोड़े ही है ।।*

*पर हिंदुस्तान का हिन्दू बहुत ही सहिष्णु है वो राहत इंदौरी को माफ जरूर कर देगा.!*

*😎 राहत को बेराहत करने वाला बच्चा 😂*
*🇮🇳 #भारत_माता_की_जय 🇮🇳*

लोग रंग बदलते हैं मुरली वाला वक्त बदलता है

 परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्‌।

धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥


 भक्तों का उद्धार करने,दुष्टों का विनाश करने तथा धर्म की फिर से स्थापना करने के लिए मैं हर युग में प्रकट होता हूँ!


लोग रंग बदलते हैं मुरली वाला वक्त बदलता है


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व, की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई

#जयश्रीकृष्ण🙏 🌺🚩


www.sanwariya.org

www.sanwariyaa.blogspot.com

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

 सांवरिया की तरफ से सभी कृष्ण भक्तो और देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


नन्द के आनन्द भयो जय यशोदा लाल की......

मेरे लिए मेरे नायक, नेता, मार्गदर्शक, ईश्वर
सबकुछ श्री कृष्ण है।
मैं उनके लिए क्या सोचता हूं। दो शब्द......

कृष्ण एक बहुत नटखट बच्चे हैं। वे एक बांसुरी वादक हैं और बहुत अच्छा नाचते भी हैं। वे अपने दुश्मनों के लिए भयंकर योद्धा हैं। कृष्ण एक ऐसे अवतार हैं जिनसे प्रेम करने वाले हर घर में मौजूद हैं। वे एक चतुर राजनेता और महायोगी भी हैं। वो एक सज्जन पुरुष हैं, और ऐसे अवतार हैं जो जीवन के हर रंग को अपने भीतर समाए हुए हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आपको औऱ आपके परिवार को 
मेरे और मेरे परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं..........🙏🙏🙏🙏🙏
www.sanwariya.org
www.sanwariyaa.blogspot.com

function disabled

Old Post from Sanwariya