यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 28 सितंबर 2020

JIO POS Lite Application से पैसा कमाए

 JIO POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी JIO POS Lite Application से पैसे कैसे कमाना चाहते है और वो भी घर बैठे तो आप सही जगह पर है। क्युकी इस post पर में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि कैसे Jio POS Lite Application को उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो। हां, ये सच बात है कि Jio POS Lite एप्लिकेशन के मदद से आप लाखो रूपए तो कमा नहीं सकते पर अपने pocket money जरूर निकाल सकते हो।
Jio-pos-lite-app-se-paise-kaise-kamaye

अगर आप वास्तव में JIO POS Lite Application से पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

JIO POS Lite Application क्या है?



JIO POS Lite एक तरह की application है। इसके मदद से आप किसी के भी Jio number को रिचार्ज कर सकते है। पहले जैसे हम लोगो को कोई भी recharge करना पड़ता था तो कोई भी mobile recharging shop पर जाना पड़ता था या फिर Paytm या Phonepe जैसे aaplication के मदद से रिचार्ज करना पड़ता था।


पर आज से कोई भी अपने मोबाइल से JIO POS Lite Application को उपयोग करके अपने और दूसरे किसी के भी jio नंबर को recharge कर सकता है। और इस के बदले jio के तरफ से रेकेज करने वाले को 4% की cashback भी मिलता है। 


JIO POS Lite Application से पैसे कैसे कमाए |

JIO ने JIO POS Lite Application को develop किया। इस एप्लिकेशन के मदद से आप घर बैठे किसी का भी रेचेज कर सकते हो बड़े ही आसानी से और इसके बदले हर रिचार्ज के 4% प्रतिशत तक कमीशन मिल जाती है। 

Jio Recharge करके पैसे बड़े आसानी से कमा सकते है।


JIO POS Lite Application से पैसे कमाने केलिए क्या करना पड़ेगा?



Step 1. सबसे पहले play store से Jio POS Lite Application Download करे।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 2. Allow All बटन पर क्लिक करे और उसको contact, location or media का एसेस देदो।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 3. अब JIO associate से पैसे कमाई करने के लिए आपको Sign up बटन पर क्लिक करे।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 4. Sign up करने केलिए अपना Email ID और Jio नंबर डालकर Generate OTP के उपर क्लिक करना होगा।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 5. Generate OTP के उपर क्लिक करने के बाद आपको एक OTP मिलेगा अपने Jio नंबर पर उस OTP को लिख कर Validate OTP के उपर क्लिक करे। 
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 6. एप्लिकेशन आपका full name और Email ID अपने आप show कर देगा खाली आपको नीचे दिए गए दोनों बॉक्स पर क्लिक कर के Countinue बटन पर क्लिक करे।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 7. अब Done बटन पर क्लिक करे।

Step 8. लगभग सारे काम ख़तम हो चुका है। अब आपको Sign In के बटन के उपर क्लिक करे।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?

Step 9. अपना JIO मोबाइल नंबर डाले और Generate OTP के उपर क्लिक करे।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 10. अब के JIO नंबर पे एक OTP आयेगा उसको OTP वाले बॉक्स मे लिख कर Velidate OTP के उपर क्लिक करे।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 11. अपना mPIN set करे Transections Authentication केलिए। और set pin के बटन पर क्लिक करे।
Jio POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
Step 12. Finally, आपका JIO POS Lite Application तैयार है पैसे कमाने केलिए। 

JIO POS Lite Application कैसे Use करे?

JIO POS Lite Application को Use करना बहुत ही आसान है। इसको कोई भी चला सकता है, क्युकी ये एप्लिकेशन कि यूजर इंटरफेस (User Interface or UI) बहुत ही simple है।


इसमें बड़े ही आसानी से पैसे add कर सकते है और किसी का रिचार्ज कर सकते है और वो भी अपने ही मोबाइल से घर बैठे।

Jio POS Lite एप्लिकेशन के कुछ FAQs:


1. Jio नंबर रिचार्ज करके पैसा कैसे कमाएं?


Jio नंबर रिचार्ज करके आप पैसे कमाई कर सकते है, आपको हर रिचार्ज पर कुछ प्रतिशत की कमीशन मिलता है। Jio ने लॉकडाउन के चलते ये सुनेहरा अवसर लाया है।


2. इस एप से कैसे होगी कमाई?


जब आप Jio POS Lite ऐप को अपने मोबाइल पर install करेंगे, तो सबसे पहले ₹2000 रूपए add करना पड़ेगा, उसके बाद ही आप दूसरे जियो नंबर में recharge कर सकते है। जब भी आप किसी भी मोबाइल नंबर मे recharge करते है, तो आपको कुछ प्रतिशत की कमीशन मिलेगा।


इसी तरीके से आप Jio POS Lite एप्लिकेशन से पैसे कमाई कर सकते है।


3. इस एप से कमीशन पाने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है?


जी हां, दोस्तो जदी आप Jio POS Lite एप्लिकेशन के जरिए पैसे या कमीशन पाने केलिए आपको रागिस्टेशन करना आवश्यक है। हालाकि आपको कोई हार्ड कॉपी इसमें देने की जरूरत नहीं है, फिर भी बिना रजिस्टेशन के आपको कमीशन नहीं मिल सकता।


4. Jio POS Lite एप्लिकेशन install कैसे करे?


आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च बार मे Jio POS Lite सर्च करे। आप ऐसे ही इस एप्लिकेशन को install कर सकते है।


5. Jio POS Lite App से कितने प्रतिशत कमीशन मिलता है?


इस एप्लिकेशन से आपको यादा तो नहीं पर लगभग 4 प्रतिशत की कमीशन मिलता है।


6. Jio POS Lite Application मे Cash Add कैसे करे?


JIO POS Lite Application मे Cash Add करने के लिए आपको load money के उपर क्लिक करना होगा उसके बाद जितना पैसे add करना चाहते उतना amount डाल के Devid card, credit card, etc. से Cash Add कर सकते है।

सिर्फ एक केंचुआ एक किसान के बचा देता है 4800 रू,जाने कैसे


👉सिर्फ एक केंचुआ एक किसान के बचा देता है 4800 रू,जाने कैसे
केंचुए मिट्टी को नरम बनाते है पोला बनाते है उपजाऊ बनाते हैं केंचुए का काम क्या है ?? ऊपर से नीचे जाना ,नीचे से ऊपर आना पूरे दिनमे दस वीस  चक्कर वो ऊपर से नीचे ,नीचे से ऊपर लगा देता है !

अब जब केंचुआ नीचे जाता तो एक रास्ता बनाते हुए जाता है और जब फिर ऊपर आता है तो फिर एक रास्ता बनाते हुए ऊपर आता है ! तो इसका परिणाम ये होता है की ये छोटे छोटे छिद्र जब केंचुआ तैयार कर देता है तो बारिश का पानी एक एक बूंद इन छिद्रो से होते हुए तल मे जमा हो जाता है !

साथ ही अगर एक केंचुआ साल भर जिंदा रहे तो एक वर्ष मे 36 मेट्रिक टन मिट्टी को उल्ट पूलट कर देता है और उतनी ही मिट्टी को ट्रैक्टर से उल्ट पलट करना पड़े तो सौ लीटर डीजल लग जाता है 100 लीटर डीजल 4800 का है ! मतलब एक केंचुआ एक किसान का 4800 रूपये बचा रहा है ऐसे करोड़ो केंचुए है सोचो कितना लाभ हो रहा है इस देश को !

👉गोबर खाद डालने से फायदा क्या होता है ?

रसायनिक खाद डालो केंचुआ मर जाता है गोबर का खाद डालो केंचुआ ज़िंदा हो जाता है क्योंकि गोबर केंचुए का भोजन है केंचुए को भोजन मिले वह अपनी जन संख्या बढ़ाता है और इतनी तेज बढ़ाता है की कोई नहीं बढ़ा शकता भारत सरकार कहती है हम दो हमारे दो !

केंचुआ इसे नहीं मानता इसको । एक एक केंचुआ 50 50 हजार बच्चे पैदा करके मरता है एक प्रजाति का केंचुआ तो 1 लाख बच्चे पैदा करता है ! तो वो एक ज़िंदा है तो उसने एक लाख पैदा कर दिये अब वो एक एक लाख आगे एक एक लाख पैदा करेंगे करोड़ो केंचुए हो जाएंगे अगर गोबर डालना शुरू किया !!

ज्यादा केंचुआ होंगे तो ज्यादा मिट्टी उलट पलट होगी तो फिर छिद्र भी ज्यादा होंगे तो बारिश का सारा पानी मिट्टी मे धरती मे चला जाएगा ! पानी मिट्टी मे चला गया तो फालतू पानी नदियो मे नहीं जाएगा ,नदियो मे फालतू पानी नहीं गया तो बाढ़ नहीं आएगी तो समुद्र मे फालतू पानी नहीं जाएगा इस देश का करोड़ो करोड़ो रूपये का फायदा हो जाएगा !! इसलिए आप किसानो को समझाओ की भाई गोबर की खाद डालो एक ग्राम भी उत्पादन कम नहीं होगा

दरअसल गोबर जो है वो बहुत तरह के जीव जन्तुओ का भोजन है और यूरिया भोजन नहीं जहर है ।आपके खेत मे एक जीव होता है जिसे केंचुआ कहते हैं केंचुआ को कभी पकड़ना और उसके ऊपर थोड़ा यूरिया डाल देना आप देखोगे केंचुआ तडपना शुरू हो जाएगा और तुरंत मर जाएगा ! जब हम टनों टन यूरिया खेत मे डालते है करोड़ो केंचुए मार डाले हमने यूरिया डाल डाल के !!

जिस किसान के खेत मे यूरिया डालेगा तो केंचुआ मर जाएगा केंचुआ मर गया तो मिट्टी मे ऊपर नीचे कोई जाएगा नहीं तो मिट्टी कठोर होती जाएगी कड़क होती जाएगी ।मिट्टी और रोटी के बारे एक बात कही जाती है की इन्हे फेरते रहो नहीं तो खत्म हो जाती है रोटी को फेरना बंद किया तो जल जाती है मिट्टी को फेरना बंद करो पत्थर जैसी हो जाती है !मिट्टी को फेरने का मतलब समझते है ?? ऊपर की मिट्टी नीचे ! नीचे की ऊपर !ऊपर की नीचे ,नीचे की ऊपर ये केंचुआ ही करता है ! केंचुआ किसान का सबसे बड़ा दोस्त है

👉

function disabled

Old Post from Sanwariya