JIO POS Application क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए?
JIO POS Lite Application क्या है?
JIO POS Lite Application से पैसे कैसे कमाए |
JIO ने JIO POS Lite Application को develop किया। इस एप्लिकेशन के मदद से आप घर बैठे किसी का भी रेचेज कर सकते हो बड़े ही आसानी से और इसके बदले हर रिचार्ज के 4% प्रतिशत तक कमीशन मिल जाती है।JIO POS Lite Application से पैसे कमाने केलिए क्या करना पड़ेगा?
JIO POS Lite Application कैसे Use करे?
Jio POS Lite एप्लिकेशन के कुछ FAQs:
1. Jio नंबर रिचार्ज करके पैसा कैसे कमाएं?
Jio नंबर रिचार्ज करके आप पैसे कमाई कर सकते है, आपको हर रिचार्ज पर कुछ प्रतिशत की कमीशन मिलता है। Jio ने लॉकडाउन के चलते ये सुनेहरा अवसर लाया है।
2. इस एप से कैसे होगी कमाई?
जब आप Jio POS Lite ऐप को अपने मोबाइल पर install करेंगे, तो सबसे पहले ₹2000 रूपए add करना पड़ेगा, उसके बाद ही आप दूसरे जियो नंबर में recharge कर सकते है। जब भी आप किसी भी मोबाइल नंबर मे recharge करते है, तो आपको कुछ प्रतिशत की कमीशन मिलेगा।
इसी तरीके से आप Jio POS Lite एप्लिकेशन से पैसे कमाई कर सकते है।
3. इस एप से कमीशन पाने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है?
जी हां, दोस्तो जदी आप Jio POS Lite एप्लिकेशन के जरिए पैसे या कमीशन पाने केलिए आपको रागिस्टेशन करना आवश्यक है। हालाकि आपको कोई हार्ड कॉपी इसमें देने की जरूरत नहीं है, फिर भी बिना रजिस्टेशन के आपको कमीशन नहीं मिल सकता।
4. Jio POS Lite एप्लिकेशन install कैसे करे?
आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च बार मे Jio POS Lite सर्च करे। आप ऐसे ही इस एप्लिकेशन को install कर सकते है।
5. Jio POS Lite App से कितने प्रतिशत कमीशन मिलता है?
इस एप्लिकेशन से आपको यादा तो नहीं पर लगभग 4 प्रतिशत की कमीशन मिलता है।