यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 9 जुलाई 2018

आज का पंचांग 9 july 2018

.       ।। *ॐ* ।।
  🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.............5120
विक्रम संवत्...........2075
शक संवत्..............1940
मास......................आषाढ़
पक्ष........................कृष्ण
तिथी..................एकादशी
रात्रि 09.21 पर्यंत पश्चात द्वादशी
रवि.................दक्षिणायन
सूर्योदय.......05.52.03 पर
सूर्यास्त.......07.11.59 पर
सूर्य राशि...............मिथुन
चन्द्र राशि.................मेष
नक्षत्र.....................भरणी
प्रातः 06.48 पर्यंत पश्चात रोहिणी
योग..........................शूल
रात्रि 11.35 पर्यंत पश्चात गंड
करण..........................बव
प्रातः 10.30 पर्यन्त पश्चात बालव
ऋतु...........................वर्षा
दिन......................सोमवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
09 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
प्रात: 07.32 से 09.11 तक ।

🚦 *दिशाशूल :-*
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ *शुभ अंक..............9*
🔯 *शुभ रंग.............लाल*

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 05.51 से 07.31 तक अमृत
प्रात: 09.11 से 10.51 तक शुभ
दोप. 02.10 से 03.50 तक चंचल
अप. 03.50 से 05.30 तक लाभ
सायं 05.30 से 07.10 तक अमृत
सायं 07.10 से 08.30 तक चंचल ।

💮 *आज का मंत्र :-*
|| ॐ नीलकंठाय नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
दीर्घा वै जाग्रतो रात्रि: दीर्घं श्रान्तस्य योजनम् ।
दीर्घो बालानां संसार: सद्धर्मम् अविजानताम् ॥
अर्थात :
रातभर जागनेवाले को रात बहुत लंबी मालूम होती है ।
जो चलकर थका है, उसे एक योजन अंतर भी दूर लगता है । सद्धर्म का जिन्हे ज्ञान नही है उन्हे जिन्दगी दीर्घ लगती है ।

🍃 *आरोग्यं :-*
*वर्ष ऋतू में त्वचा की देखभाल के घरेलु उपाय :*

*5. कृत्रिम आभूषणों से दूर -*
मानसून कृत्रिम आभूषणों के साथ प्रयोग करने का समय नहीं है, खासकर यदि आपकी त्वचा संवेदनशील हो। इसमें हवा में ह्यूमिडिटी या आर्द्रता ब्रेकआउट के जोखिम को बढ़ाएगी।

*6. स्टीमिंग हॉट वॉटर -*
स्टीमिंग हॉट वॉटर (steaming hot water) के साथ स्नान मत करें। यह आपकी त्वचा केशिकाओं को कमजोर कर देगा और त्वचा को नुकसान पहुंचाएगा।

⚜ *आज का राशिफल :-*

*राशि फलादेश मेष :-*
अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मसम्मान बढ़ेगा। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। जोखिम बिलकुल न लें।

*राशि फलादेश मिथुन :-*
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। झंझटों में न पड़ें, बाकी सामान्य रहेगा।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
आंखों में रोग व चोट से पीड़ा संभव है। बकाया वसूली होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ होगा।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🏻 *राशि फलादेश कन्या :-*
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। धनार्जन होगा। कुसंगति से बचें।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे। धनार्जन होगा। प्रसन्नता रहेगी। कष्ट संभव है।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। प्रसन्नता रहेगी। झंझटों में न पड़ें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
घर-परिवार की चिंता रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। थकान महसूस होगी।

*राशि फलादेश मीन :-*
प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। धनार्जन होगा। प्रसन्नता रहेगी।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो* ।
                   
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya