यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

जानिए किसको ओर कैसे मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

*जानिए किसको ओर कैसे मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण*                                                नई दिल्ली। बरसों से चली आ रही सवर्ण आरक्षण की ​मांग को लेकर आज केन्द्र की मोदी सरकार ने सवर्ण आरक्षण पर अपनी मुहर लगा दी है। मोदी कैबिनेट में आज सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को मंजूरी दे दी है, जिसके साथ ही सवर्णों की बरसों से चली आ रही आरक्षण की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। ऐसे में अब सभी लोगों में इस बात को लेकर दिलचस्पी है कि इस आरक्षण का लाभ किसे और किस प्रकार से मिलेगा।लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल की ओर से आज एक बड़ा फैसला लिया गया है और आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण को मंजूरी दे दी  गई है। इससे पूर्व जहां आरक्षण का दायरा 50 प्रतिशत के भीतर होना तय है, वहीं अब सवर्ण आरक्षण को लागू किए जाने के लिए केंद्र सरकार कल लोकसभा में संशोधन बिल ला सकती है, जिसमें आरक्षण की सीमा 60 प्रतिशत तक की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि धारा 15 और 16 में बदलाव किया जा सकता है और कल लोकसभा में इस पर केंद्र सरकार की ओर से संशोधन बिल लाया जा सकता है, वहीं सवर्ण आरक्षण के लिए सीमाएं भी तय हो सकती है। इसके तहत सवर्णों को धारा 15 के तहत शिक्षा संस्थानों में आरक्षण और धारा 16 के तहत सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बताया जा रहा है कि वर्तमान में इससे पूर्व ओबीसी एसटी और एससी वर्ग के 49 प्रतिशत आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।
*किसको मिलेगा सवर्ण आरक्षण का लाभ*                     
— आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे गरीब लोगों को दिया जाएगा, जिन्हें अभी आरक्षण का फायदा नहीं मिल रहा है।
— ब्राह्मण, राजपूत और अन्य सवर्ण जातियों को मिलेगा लाभ।
— जिनकी सालाना आमदनी 8 लाख रुपए या इससे कम है।
— जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है।
— जिनके पास 1000 वर्ग फुट से कम जमीन पर मकान है।
— कस्बों में जिनके पास 200 गज जमीन है,वहीं शहरों में 100 गज जमीन वाले हैं।
— राजपूत, भूमिहार, बनिया, जाट, गुर्जर को इस श्रेणी में मिलेगा आरक्षण।
— इस आरक्षण का लाभ शिक्षा (सरकारी अथवा निजी) और सार्वजनिक रोजगार में मिलेगा।

function disabled

Old Post from Sanwariya