जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
वामन जयंती आज भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की बारहवीं तिथि को वामन द्वादशी मनाई जाती है।
प्रदोष व्रत व प्रदोषम व्रत एक प्रसिद्ध हिन्दू व्रत है जो कि भगवान शिव का आर्शीवाद पाने के लिए किया जाता है।
डाक्टर साहब मेरा हिसाब कर दीजिये।
एक महिला भागी भागी डाक्टर के क्लिनिक पर गईं, वी थोड़ी घबराई और सहमी हुई थी।
डाक्टर साहब की नज़र उस खूबसूरत महिला पर पड़ी तो उसे नंबर से पहले बुलवा लिया।
"जी, क्या प्राब्लम है आपकी?" डाक्टर ने पूछा। (डॉक्टर थोड़े दिलफेंक किस्म के थे)
महिला: "जी मुझे कोई प्राब्लम नहीं है.. प्राब्लम मेरे हसबैंड की है मुझे लगता है कि वो मानसिक रोगी होते जा रहे हैं।"
डाक्टर: "अच्छा, क्या करते हैं? आप पर हाथ उठाते हैं या आपके साथ मिसबिहेव करते हैं?"
महिला: "नहीं नहीं, धमकियां देते हैं और ये भी कहते हैं कि "मेरा हिसाब कर दो".. *"मेरा हिसाब कर दो।"*
डाक्टर: "आप परेशान न हों, कहां हैं आपके हसबैंड साथ नहीं लाए आप उनको?"
महिला: "डाक्टर साहब, मैं उनको साथ नहीं ला सकती थी, वो घर पर हैं"।
डाक्टर: "जी, मैं समझ सकता हूँ।"
डाक्टर साहब हर खूबसूरत औरत के साथ गहरा रिश्ता बना लेते थे।
महिला: अगर आप अपनी गाड़ी और ड्राइवर मेरे साथ भिजवा दें तो मैं अपने हसबैंड को आसानी से ले आऊंगी।"
डाक्टर ने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि मैडम के साथ जाओ.. अब महिला क्लिनिक से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं और ड्राइवर से कहा कि फलां ज्वैलरी शाॅप ले चलो।
ज्वैलरी शाॅप आते ही महिला काफी नाज़ो अंदाज से उतरीं और शाॅप में चली गईं.. एक बहुत ही महंगा सा सेट पसंद किया पैक करवाया और जब पेमेंट की बारी आई तो...
महिला बोलींः "मैं फलां डाक्टर की वाइफ हूँ अभी मुझे ये सेट लेना बहुत जरूरी था इसलिये जल्दी में आ गई मेरे पास पूरे पैसे भी नहीं हैं और न ही कार्ड है.. आप मेरे साथ अपने शाॅप के किसी आदमी को भेज दीजिये और डाक्टर साहब पेमेंट दे देंगे।"
ज्वैलरी शाॅप के मालिक ने सोचा कि बड़ा अमाउंट है मुझे ही जाना चाहिए इस बहाने घूम भी लूंगा और वो जाकर गाड़ी में बैठ गये..पर महिला गाड़ी में नहीं बैठीं और ड्राइवर से कहा कि इनको डाक्टर साहब के पास ले जाओ..
ड्राइवर ज्वेलरी शाॅप के मालिक को लेकर क्लिनिक पहुंचा और डाक्टर से बोला कि "मैडम नहीं आईं मगर उन्होंने इन साहब को भेजा है।"
डाक्टर साहब ने धीरज रखते हुए ड्राइवर के साथ आए सज्जन को देखा और इंतज़ार करने को कहा .. जब उनकी बारी आई तो डाक्टर साहब बड़े नरम लहजे में बोलेः "हां तो बताइये जनाब, कैसे हैं आप?
ज्वेलरी शाॅप के मालिक ने जवाब दियाः "जी डाक्टर साहब, मैं ठीक हूँ।"
डाक्टर साहबः "तो क्या परेशानी और तकलीफ है आपको?"
ज्वेलरी शाॅप का मालिक: *"डाक्टर साहब"*
*"मेरा हिसाब कर दीजिये।"*...😎😜..
सुबह आपकी आँख खुलने के बाद अगर आपको पता चलता है की आप राहुल गाँधी है तो आप क्या करेंगे?
सुबह आपकी आँख खुलने के बाद अगर आपको पता चलता है की आप राहुल गाँधी है तो आप क्या करेंगे?
परकाया प्रवेश विद्या के बारे में कल तक सुना ही था, पर क्वेरा से आये एक बाबाजी ने कल इस विद्या का ज्ञान इस तुच्छ प्राणी को अपना सेवक जानकार दे ही दिया| कल जबसे इस विद्या को सीखा कई प्राणियों का जीवन जीकर देख चुका हूँ| कल रात सोते समय राहुल बाबा पर एक टीवी रिपोर्ट देखते हुये सो गया| सुबह उठाते ही अपनी आत्मा को राहुल बाबा के शरीर में फंसा हुआ पाया| फिर क्या था चल पड़ा मैं राहुल गाँधी का जीवन जीने|
बिस्तर से उठते ही मम्मी ने खबर दी कि मुझे पार्टी का प्रेसिडेंट बनना पड़ेगा, वैसे तो पार्टियाँ मुझे बहुत अच्छी लगती है,खूब एन्जॉय करने को मिलता है, पर ये पार्टी प्रेसिडेंट तो कुछ नई सी बात लगी, आखिर मैंने पूछ ही लिया- ओके पर पार्टी है कब? और कहाँ होगी? उसमें झूले और बैलून और आइसक्रीम का तो भरपूर इन्तेजाम होगा ना…… अब ये मत पूछना मम्मी कितनी खुश हुई…
बस मम्मी ये कहकर ना जाने क्यों परेशान सी हो गई…..
मुझे लगा कि फिर वाड्रा जीजाजी ने मम्मी से मेरे पोगो और कार्टून नेटवर्क देखने की शिकायत कर दी है | लगता है कि मुझे भी जीजा को जेलों में ले जाने वाले खेलों की शिकायत मम्मी से करनी होगी….
मम्मी ने बोला पप्पू… संसद भी तो चलना है.. अब जब मैंने जेब फटा वाला कुरता पहन लिया तो फिर से मम्मी की डांट गई— अरे पप्पू अब इलेक्शन ख़तम …. नाटक ख़तम कर 70000 वाली जैकेट पहन और मोदी सरकार को सूट बूट की सरकार बोल….
मै बोला मम्मी जो तूने कहा मैंने सब किया फिर भी हार गया…पर तभी मैंने सोंचा कोई बात नही नेशनल चैम्पियन से हारा हूँ..तो सिल्वर मैडल तो पक्का..
अब संसद जाना मुझे अच्छा तो लगता नही …. बात बात पे लोग मुझे पप्पू बोलते है… अब लोकसभा अध्यक्ष ने जब मेरे एड्रेस की बात की तो मुझे एड्रेस देना ही था…
अब लोकसभा में मैं प्रिया वरियार की नक़ल करू तो बुरा क्या
और अब अगर मेरे चमचे मुझसे भी ज्यादा पप्पू है तो इसमें मैं क्या करू…
मैं तो सालों से कहता ही हूँ कि बहुत हो गई पोलिटिक्स चलो चिडिया उड़ कौवा उड़ खेलते हैं…
पर मेरी सुनते ही नही…
इसीलिये तो कहता हूँ कि राहुल ही बनना है तो राहुल द्रविड़ बनो.. राहुल बजाज बनो…. कुछ भी बनो … पर राहुल gandu…. soooooryyyy… गाँधी.. ना बनना…
सो मैं जल्दी से राहुल बाबा का शरीर छोड़ के जल्दी से भागा…..
उस कुत्ते का क्या हुआ जो अंतरिक्ष में छोड़ा जाने वाला पहला कुत्ता था?
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
लाईका डाइमंड इन द स्काई
जी वह कुत्ता नहीं कुतिया थी, और उसका नाम था - लाईका
अब वह आसमान में हीरा बनकर हमेशा के लिए अमर हो गयी है। उसके नाम पर बच्चे बच्चे की फ़ेवरिट ये पोयम है।
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
लाईका डाइमंड इन द स्काई
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (358)
- ▼ 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)