यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

यह अंतिम चुनाव है जब कांग्रेस के अलावा आप किसी को वोट दे सकते हो, यानी BJP को और उसके जीतने की उम्मीद कर सकते हो

*यह अंतिम चुनाव है जब कांग्रेस के अलावा आप किसी को वोट दे सकते हो, यानी BJP को और उसके जीतने की उम्मीद कर सकते हो ।*
क्योंकि अगले 5 सालों में इतने मुस्लिम बच्चे जो आज 13 साल से 17.9 साल के है , कांग्रेस का वोट बन जायेगा जो हिन्दू बच्चो के वोट से ज्यादा हो जाएगा ।

फिर उन हिन्दू बच्चों में से 25 -50 % अपने राज्य से बाहर रह रहे होंगे , किसी कॉलेज में या किसी नोकरी में 

बाकी बच्चे अलग अलग दलों के बीच बंट जाएंगे


लेकिन मुस्लिम बच्चे सभी लोकल में रहेंगे, लोकल धंधे में लगने के कारण और एकजुट रहेंगे वोट देने में ।

फिर कोई हिन्दू BJP को चाहे कितनी ही मन्नते मांग ले , जीता नहीं सकता । लिख कर ले लो ।


फिर अभो जो सिर्फ उदयपुर में हुआ है ,वह हर शहर में होगा ।😓😓😓

बाकी जो अब भी नहीं समझे ,उसे फिर वक्त ही समझायेगा ।

वोट देने से पहले अपने बच्चों की तरफ जरुर देख लेना ।

छबड़ा , टोंक , करोली इत्यादि में तो दंगे की भी  पूरी संभावनाएं रहती है और हुए भी है ।😰😰


सड़क नही बने अपना जीवन चल जाएगा
बिजली नही आये तो भी चल जाएगा
स्कूल भी नही हो तो भी चल जाएगा

(वैसे ऐसा होगा नही , हर सरकार काम करती ही है इन बेसिक सुविधाओं पर)

पर अगर धर्म चला गया तो conversion ही हाथ मे आएगा ।


और हाँ अगले 05 साल में जितने हिन्दू वोटर मरेंगे उतने मुस्लिम वोटर नही 

क्योंकि हिंदुओं की जिस पीढ़ी में सबसे ज्यादा भाई बहन है वह अब 60-70-80 वर्ष की उम्र के हो चुके है ।

इसके बाद वाली पीढ़ी तो गिनती के भाई बहन वाली है ।

राम मंदिर बनने में तो 75 साल लग गए 

लेकिन टूटने में कितने दिन लगेंगे ???m






🙏🙏
 *विलुप्त होता हुआ सनातन समाज उर्फ़ हिंदू समाज*..!!

गम्भीर विषय है । पढियेगा जरूर ।

देश की बात करना राजनीति है, अपने समाज के बारे में बात करना हिंदू-मुस्लिम करना हुआ..!! 

तेरी मानसिकता ही तेरी विनाश का कारण बनेगा..!! वह मानसिकता, जो कि तुम्हें पूरी तरह से ले डूबेगी...

ये व्यापारियों का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें...
ये मोहल्ले का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें...
ये वकीलों का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें...
ये टीचर्स का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें...
ये डॉक्टर्स का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें...
ये समाज का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें...
ये ऑफिस का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें...

और न जाने क्या-क्या...!!

▪️गुड मॉर्निग के अनावश्यक 20-20 और 50-50 मैसेज भेजो, कोई परेशानी नहीं...
▪️पति-पत्नियों के ढेर सारे चुटकुले भेजो, कोई परेशानी नहीं...
▪️नए-नए औषधीय प्रयोग भेजो, कोई परेशानी नहीं...
▪️भगवान के 20-20 पोस्टर भेजो, कोई परेशानी नहीं...
▪️100-200 बधाई संदेश भेजो, कोई परेशानी नहीं...
▪️100-200 शोक संदेश भेजो, कोई परेशानी नहीं...
▪️अपने बच्चों की और पारिवारिक उत्सवों की फोटो और वीडियो भेज दो, कोई परेशानी नहीं...

बस देश की बात बिल्कुल मत करो...! देश की बात करना, यानि राजनीति करना हो गया... !
 
सनातन की बात करना यानि हिंदू-मुस्लिम करना हो गया... !
 
क्योंकि इस तरह के मेसेज में सीधा-सीधा आपका अपना कोई स्वार्थ सिद्ध नहीं हो रहा.. । आपकी इमेज नहीं बन रही... । आपकी पहचान नहीं बन रही... । आपकी जय जयकार नहीं हो रही... । आपकी वाह-वाह नहीं हो रही...।

इन्हीं छोटी-छोटी स्वार्थ लोलुपताओं के चलते हम दुनिया से मिटते जा रहे है हिंदुओं... पर हम सुधरेंगे नहीं...। क्योंकि हमें केवल हमारे खाने कमाने से मतलब है...। जबकि "वे" लोग बचपन से ही अपने बच्चों को यही तालीम दे रहे हैं कि, "हिंदू हमारे दुश्मन नंबर एक हैं और उनको इस देश से खतम करके अपना मज़हब  कायम करना है... यही हमारा पहला और आखिरी मकसद है।"

आप देश के बारे में अपने विचार रखना ही नहीं चाहते... क्योंकि वास्तव में आप देश के लिए सोच ही नहीं रहे हो... इसीलिए आपको उससे भी कष्ट होता है कि कहीं कोई तुम्हारे अंदर की सोती हुई सोच को ना जगा दे...। ऐसा हो गया तो फिर मेरे निजी स्वार्थों का क्या होगा..?

यदि आपको यह लेख चुभा है... कुछ पीड़ा हुई है... तो आप सच में एक स्वार्थी व्यक्ति हैं... 
*और यदि आपको लगता है कि, किसी ने आपको झकझोरने का सटीक प्रयास किया है तो आपके लिए निजी स्वार्थ से बढ़कर आपका राष्ट्र भारत है... सनातन धर्म है*...🚩🙏🏻
*साभार-*

एक दिन संघर्षशील कर्मठ ईमानदारी से प्रयास करने वालों का, अज्ञातवास अवश्य समाप्त होगा।

*समय बड़ा बलवान !*


वह शिखंडी से भीष्म को मात दिला सकता है!
कर्ण के रथ को फंसा सकता है!
द्रौपदी का चीरहरण करा सकता है!
अगर किसी से डरना है तोवह है !....समय !

महाभारत में एक प्रसंग आता है, जब धर्मराज युधिष्ठिर ने विराट के दरबार में पहुँचकर कहा-

“हे राजन! मैं व्याघ्रपाद गोत्र में उत्पन्न हुआ हूँ तथा मेरा नाम 'कंक' है। मैं द्यूत विद्या में निपुण हूँ। आपके पास आपकी सेवा करने की कामना लेकर उपस्थित हुआ हूँ।”

द्यूत ......जुआ ......यानि वह खेल जिसमें धर्मराज अपना सर्वस्व हार बैठे थे। कंक बन कर वही खेल वह राजा विराट को सिखाने लगे।

जिस बाहुबली के लिये रसोइये दिन रात भोजन परोसते रहते थे वह भीम बल्लभ का भेष धारण कर स्वयं रसोइया बन गया।

नकुल और सहदेव पशुओं की देखरेख करने लगे।

दासियों सी घिरी रहने वाली महारानी द्रौपदी .......स्वयं एक दासी सैरंध्री बन गयी।

......और वह धनुर्धर। उस युग का सबसे आकर्षक युवक, वह महाबली योद्धा। वह द्रोण का सबसे प्रिय शिष्य। वह पुरुष जिसके धनुष की प्रत्यंचा पर बाण चढ़ते ही युद्ध का निर्णय हो जाता था।वह अर्जुन पौरुष का प्रतीक अर्जुन। नायकों का महानायक अर्जुन।एक नपुंसक बन गया।

एक नपुंसक ?

उस युग में पौरुष को परिभाषित करने वाला अपना पौरुष त्याग कर होठों पर लाली लगा कर ,आंखों में काजल लगा कर एक नपुंसक "बृह्नला" बन गया।

युधिष्ठिर राजा विराट का अपमान सहते रहे। पौरुष के प्रतीक अर्जुन एक नपुंसक सा व्यवहार करते रहे। नकुल और सहदेव पशुओं की देख रेख करते रहे......भीम रसोई में पकवान पकाते रहे और द्रौपदी.....एक दासी की तरह महारानी की सेवा करती रही।

परिवार पर एक विपदा आयी तो धर्मराज अपने परिवार को बचाने हेतु कंक बन गया। पौरुष का प्रतीक एक नपुंसक बन गया।एक महाबली साधारण रसोईया बन गया।

*पांडवों के लिये वह अज्ञातवास नहीं था। अज्ञातवास का वह काल उनके लिये अपने परिवार के प्रति अपने समर्पण की पराकाष्ठा थी।*

वह जिस रूप में रहे।जो अपमान सहते रहे .......जिस कठिन दौर से गुज़रे .....उसके पीछे उनका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं था। अज्ञातवास का वह काल परिस्थितियों को देखते हुये परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाने का काल था !!

आज भी इस धरती में अज्ञातवास जी रहें ,ना जाने कितने महायोद्धा दिखाई देते हैं। कोई धन्ना सेठ की नौकरी करते हुये, उससे बेवजह गाली खा रहा है, क्योंकि उसे अपनी बिटिया की स्कूल की फीस भरनी है।

बेटी के ब्याह के लिये पैसे इकट्ठे करता बाप, एक सेल्समैन बन कर दर दर धक्के खा कर सामान बेचता दिखाई देता है।

*असंख्य पुरुष निरंतर संघर्ष से हर दिन अपना सुख दुःख छोड़ कर अपने परिवार के अस्तिव की लड़ाई लड़ रहे हैं।*

*रोज़मर्रा के जीवन में किसी संघर्षशील व्यक्ति से रूबरू हों तो उसका आदर कीजिये।*

उसका सम्मान कीजिये।

फैक्ट्री के बाहर खड़ा गार्ड......होटल में रोटी परोसता वेटर.....सेठ की गालियां खाता मुनीम....... वास्तव में कंक .......बल्लभ और बृह्नला हैं।

*क्योंकि कोई भी अपनी मर्ज़ी से संघर्ष या पीड़ा नही चुनता, वे सब यहाँ कर्म करते हैं। वे अज्ञातवास जी रहे हैं......!*

*परंतु वह अपमान के भागी नहीं हैं। वह प्रशंसा के पात्र हैं। यह उनकी हिम्मत है.....उनकी ताकत है ......उनका समर्पण है कि विपरीत परिस्थितियों में भी वह डटे हुये हैं।*

*वह कमजोर नहीं हैं ......उनके हालात कमज़ोर हैं.....उनका वक्त कमज़ोर है।*

*याद रहे......*
🔰
*अज्ञातवास के बाद बृह्नला जब पुनः अर्जुन के रूप में आये तो कौरवों के नाश कर दिया। पुनः अपना यश, अपनी कीर्ति सारे विश्व में फैला दी। वक्त बदलते वक्त नहीं लगता इसलिये जिसका वक्त खराब चल रहा हो,उसका उपहास और अनादर ना करें।*

उसका सम्मान करें, उसका साथ दें।

*क्योंकि एक दिन संघर्षशील कर्मठ ईमानदारी से प्रयास करने वालों का, अज्ञातवास अवश्य समाप्त होगा।*

समय का चक्र घूमेगा और बृह्नला का छद्म रूप त्याग कर धनुर्धर अर्जुन इतिहास में ऐसे अमर हो जायेंगे.. कि पीढ़ियों तक बच्चों के नाम उनके नाम पर रखे जायेंगे। इतिहास बृह्नला को भूल जायेगा। इतिहास अर्जुन को याद रखेगा।

*हर संघर्षशील,लग्नशील और कर्मठ व्यक्ति में बृह्नला को मत देखिये। कंक को मत देखिये। बल्लभ को मत देखिये। हर संघर्षशील व्यक्ति में धनुर्धर अर्जुन को देखिये। धर्मराज युधिष्ठिर और महाबली भीम को देखिये।*

*उसका भरपूर सहयोग करिए उसके ईमानदार प्रयासों को सराहे ! क्योंकि याद रखना एक दिन हर संघर्षशील व्यक्ति का अज्ञातवास खत्म होगा।*

यही नियति है।
यही समय का चक्र है।
यही महाभारत की भी सीख है!
*प्रभु सबका कल्याण करें ....*

function disabled

Old Post from Sanwariya