यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 21 जुलाई 2018

धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के नुक्कड़छाप भाषण के बाद जो हुआ, वह लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है! यह तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद के रुतबे को झुकने नहीं दिया, अन्यथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो पूरी कोशिश की थी कि उन्हें अपने इशारे पर सीट से उठाकर देश को यह संदेश दे कि प्रधानमंत्री कोई भी बन जाए, आदेश तो गांधी परिवार का ही चलेगा! लोकतंत्र के चुने हुए प्रधानमंत्री ने राजतंत्र के अहंकारी युवराज को झुका दिया!

झूठ के आधार पर गढ़े हुए अपने भाषण के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर बढ़े, इसे सभी ने लोकसभा चैनल पर देखा। लेकिन जनता और तथाकथित मीडिया बुद्धिजीवियों ने एक बार नोट नहीं किया, या फिर जानबूझ कर उसकी उपेक्षा की। वह एक क्षण था, जिसने साफ-साफ लोकतंत्र और राजतंत्र की मानसिकता के बीच के अंतर को स्पष्ट कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच कर राहुल गांधी ने हाथ से बार-बार इशारा कर उन्हें अपनी सीट से उठने को कहा। एक नहीं, दो नहीं, तीन बार उन्होंने हाथ दिखाकर प्रधानमंत्री को अपनी सीट से उठने को कहा! आश्चर्य कि किसी ने इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया? प्रधानमंत्री पद इस लोकतंत्र का सबसे बड़ा पद है। राजसत्ता की मानसिकता वाला कोई गांधी इसका अपमान नहीं कर सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जिस तरह से सोनिया-राहुल उठ-बैठ कराते थे, वही कोशिश राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से कराना चाहा, लेकिन यह मोदी हैं, जिन्होंने सदन में प्रवेश करने के बाद उसे लोकतंत्र का मंदिर कहा था, उसकी चौखट को चूमा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इशारा किया कि किसलिए उठूं? और क्यों उठूं? मोदी के चेहरे पर उस वक्त की कठोरता नोट करने लायक थी और वह कठोरता प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखने के कारण उत्पन्न हुई थी। राहुल को समझ में आ गया कि यह व्यक्ति मनमोहन सिंह नहीं है जो उसके कहने पर किसी ‘नट’ की तरह नाचे। थक-हार कर राहुल गांधी झुका और जबरदस्ती पीएम मोदी के गले पड़ गया। इसके बाद फिर वह अहंकार पीछे मुड़ कर चलने लगा। गले मिलना उसे कहते हैं, जिसमें सदाशयता हो, उसे नहीं, जिसमें अहंकार हो। अहंकार से गले मिलने को गले पड़ना कहते हैं। राहुल गांधी पीएम से गले नहीं मिला, बल्कि उनक गले पड़ा!

पीएम के गले पड़कर वह मुड़ा और जाने लगा। पीएम मोदी ने उसे आवाज देकर बुलाया और सीट पर बैठे-बैठे ही उससे हाथ मिलाया, मुस्कुराए, उसकी पीठ ठोंकी, उसे शाबासी दी! बिल्कुल एक अभिभावक की तरह!
राहुल गांधी पीएम मोदी से गले मिलने नहीं, बल्कि वह गले पड़ने गया था। उन्हें आदेश देकर अपनी सीट से उठने के लिए कहने गया था। मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी के अलावा खुद भाजपा का भी कोई दूसरा नेता होता तो गांधी परिवार के इस अहंकार उद्दंड राजनेता के कहने पर उठ कर खड़ा हो गया होता! देखा नहीं आपने, जब राहुल गांधी पीएम मोदी के पास आए तो पिछली सीट पर बैठे कितने ही सारे भाजपाई नेता उठ कर खड़े हो गये थे, ताली बजा रहे थे! दरअसल यह सब पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर जीत कर आए हैं, लेकिन बीमारी तो वही कांग्रेस वाली लगी है, किसी वंश या परिवार के चाकरी की!

इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी नोट किया कि राहुल गांधी ने सदन और प्रधानमंत्री पद की गरिमा का हनन करने का प्रयास किया है। सुमित्रा महाजन ने बाद में सदन में कहा, “जिस तरह राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पास पहुंचे, उन्हें उठने को कहा, वह अशोभनीय था। प्रधानमंत्री अपनी सीट पर बैठे थे। वह कोई नरेंद्र मोदी नहीं हैं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं। उस पद की अपनी गरिमा है। इसके बाद राहुल उनके पास से जाकर अपनी सीट पर फिर से भाषण देने लगे और आंख मारा, यह पूरे सदन की गरिमा के खिलाफ था।”

अपने अध्यक्ष की अशोभनीय आचरण को ढंकने के लिए एक गुलाम की भांति कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष के कहे पर आपत्ति दर्ज कराना चाहा। इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, “मैं किसी को गले मिलने से थोड़े न रोक रहीं हूं। मैं भी एक मां हूं। मेरे लिए तो राहुल एक बेटे के समान ही हैं। लेकिन एक मां के नाते उसकी कमजोरियों को ठीक करना भी मेरा दायित्व है। सदन की गरिमा को हम सबको ही बनाए रखनी है।”

इसके उपरांत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने थोड़ा दार्शनिक अंदाज में राहुल की हरकतों पर कटाक्ष कहते हुए कहा, “जिसकी आत्मा संशय में घिर जाती है, उसके अंदर अहंकार पैदा हो जाता है। यही आज सदन में देखने को मिला है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यह लोकतंत्र आपका आभारी है कि आप अपनी सीट पर बैठे रहे। यह हमारे वोट का सम्मान है। हमने लोकतंत्र के लिए अपना प्रधानमंत्री चुना है, कोई कठपुतली नहीं। कोई प्रधानमंत्री यदि राजशाही के अहंकार वाले किसी व्यक्ति के लिए अपनी सीट से उठ जाए तो यह न केवल प्रधानमंत्री पद के सम्मान का और सदन की गरिमा का अपमान होगा, बल्कि देश की उन सभी जनता का अपमान होगा, जिसे लोकतंत्र में आस्था है और जिसने अपने प्रधानमंत्री के लिए मतदान किया है। धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, एक अहंकारी उद्दंड को उसकी औकात दिखाने के लिए! पुनः धन्यवाद!

आज का पंचांग 21 july 2018

.            ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
मास..........................आषाढ़
पक्ष............................शुक्ल
तिथी..........................नवमी
दोप 01.47 पर्यंत पश्चात दशमी
रवि....................दक्षिणायन
सूर्योदय..........05.53.27 पर
सूर्यास्त..........07.13.48 पर
सूर्य राशि.....................कर्क
चन्द्र राशि...................तुला
नक्षत्र........................स्वाति
प्रातः 09.03 पर्यंत पश्चात विशाखा
योग...........................साध्य
प्रातः 07.24 पर्यंत पश्चात शुभ
करण.........................कौलव
दोप 01.47 पर्यंत पश्चत तैतिल
ऋतु.............................वर्षा
दिन........................शनिवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
21 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक......................3
🔯 शुभ रंग....................नीला

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 09.15 से 10.53 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.35 से 09.14 तक शुभ
दोप. 12.32 से 02.11 तक चंचल
दोप. 02.11 से 03.50 तक लाभ
दोप. 03.50 से 05.30 तक अमृत
सायं 07.11 से 08.29 तक लाभ
रात्रि 09.50 से 11.11 तक शुभ।

📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ आंजनेय नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
पापं प्रज्ञा नाशयति क्रियमाणं पुन: पुन: ।
नष्टप्रज्ञ: पापमेव नित्यमारभते नर: ॥
अर्थात :-
बार बार पाप करने से मनुष्य की विवेक बुद्धि नष्ट होती है और जिसकी विवेक बुद्धि नष्ट हो चुकी हो , ऐसी व्यक्ति हमेशा पापही करती है ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*जीभ के छाले में करें परहेज :-*

1. फास्ट फूड, जंक फूड, गरम चीजों को खाने से बचें और तीखा व मसालेदार भोजन से परहेज करें। इसके अलावा खाने में नमक का इसतेमाल भी कम ही करें। इससे छालों में दर्द तो होगा ही, छाले ठीक होने में उतना ही वक्त भी लगेगा।

2. जब तक जीभ पर छाले हैं चाय-कॉफी जैसी चीजों से दूरी बनाए रखें। यह चीजें कब्जियत पैदा करेंगी, जिससे पेट साफ न होने के कारण छालों की समस्या ठीक होने के बजाए बढ़ जाएगी।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चोट, रोग, विवाद व चोरी से बचें। अप्रत्याशित हानि संभव है। नकारात्मकता बढ़ेगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
कानूनी सहायता मिलेगी। धनलाभ होगा। व्यवसाय लाभ देगा। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। प्रमाद न करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। नौकरी में अधिकारों में वृद्धि होगी। मेहमानों पर खर्च होगा। कार्य की प्रशंसा होगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। बौद्धिक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। धनलाभ होगा। कार्यसिद्धि होगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
लाभ के अवसर टलेंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। मेहनत अधिक होगी। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है, धैर्य रखें।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
मेहनत रंग लाएगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। कुसंगति से हानि होगी। प्रमाद न करें। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पुराने संगी-साथियों से भेंट होगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
अच्‍छी खबरें मिलेंगी। प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विवाद न करें।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में पदोन्नति होगी। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
व्ययवृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। चोरी व विवाद से हानि संभव है। अपेक्षित कार्यों में अड़चन आएगी। चोट व रोग से बचें।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। बाहरी सहयोग से कार्य बनेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। अप्रत्याशित लाभ होगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। योजना फलीभूत होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। रुके कार्यों में गति आएगी।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
ज्ञान में वृद्धि होगी। कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। तीर्थयात्रा का लाभ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। बेरोजगारी दूर होगी।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya